Railway Group D online test
RRB RRB Group D

Railway Group D online test | Railway Group d free mock test : क्या आप जानते हैं? ‘Static GK’ कि इन सवालों के सही जवाब यहां देखें

Railway Group D online test : भारतीय रेलवे में Group-D के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी l बता दें कि इस परीक्षा में देश भर के करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है , संभावना है कि इस बार के ग्रुप डी परीक्षा में ऐसा ही प्रशन देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही माह का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर मार्क्स प्राप्त हो सके। यहां पर हम आपके लिए जनरल साइंस पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं। Static GK For Railway Group D

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिएसामान्य ज्ञान से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। Railway Group D online test जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।

ग्रुप डी परीक्षा लिए स्टैटिक जीके की इन प्रशनों को पढ़े— RRB Group D Static GK Multiple Choice Questions  


Railway Group D online test 2022

1. अकसर हम अखबारों में विशेष आहरण अधिकार ( SDR) के बारे में पढ़ते हैं। इसकी परिभाषा के अनुसार SDR निम्नलिखित में से किस संगठनों/एजेंसियों की आरक्षित परिसम्पत्तियों का मौद्रिक यूनिट है ?

(A) विश्व बैंक

(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

(C) एशियाई विकास बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर ⇒ (B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

2. निम्नलिखित में से कौन ठंडी समुद्री धारा है ?

(A) गल्फ स्ट्रीम

(B) लैब्राडोर

(C) क्यूरोशिओ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (B) लैब्राडोर

3. माउंट कोटोपैक्सी (विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी) कहाँ स्थित है ?

(A) इक्वेडोर

(B) पेरू

(C) तनजानिया

(D) जापान

उत्तर ⇒ (A) इक्वेडोर

4. एल नीनो किससे सम्बन्धित है ?.

(A) जलवायु (Climate)

(B) जंगल (Forest )

(C) फिल्म ( Film)

(D) पादप (Plant)

उत्तर ⇒ (A) जलवायु (Climate)

5. ‘यारडंग’ बनने का कारण है-

(A) वायु द्वारा अपरदन (Erosion)

(B) वायु द्वारा निक्षेपण (Deposition)

(C) वायु द्वारा परिवहन (Transportation)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) वायु द्वारा अपरदन (Erosion)

6. भूमध्य सागर कहाँ स्थित है ?

(A) अफ्रीका व यूरोप के मध्य में

(B) उत्तरी अमरीका व दक्षिणी अमरीका के मध्य में

(C) एशिया व जापान के मध्य में

(D) यू. के और फ्रांस के मध्य में

उत्तर ⇒ (A) अफ्रीका व यूरोप के मध्य में

7. यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देता है, तो वह अपना त्यागपत्र सम्बोधित करेगा

(A) उप-राष्ट्रपति को 

(B) लोकसभा के अध्यक्ष को

(C) प्रधानमंत्री को

(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश का

उत्तर ⇒ (A) उप-राष्ट्रपति को 

8. निम्नलिखित में से वह कौन सा मौलिक अधिकार है जिसे आपातकाल के दौरान भी निलम्बित नहीं किया जा सकता है ?

(A) समानता का अधिकार

(B) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार

(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(D) जीवन और दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार

उत्तर ⇒ (D) जीवन और दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार

9. खुले बाजार की क्रियाएँ एक हिस्सा है

(A) मौद्रिक नीति का

(B) राजकोषीय नीति का

(C) विदेशी व्यापार नीति का

(D) औद्योगिक नीति का

उत्तर ⇒ (A) मौद्रिक नीति का

10. राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) सम्बन्धित है

(A) निर्यात व आयात से

(B) सार्वजनिक आय व व्यय से

(C) करेन्सी जारी करने से

(D) जनसंख्या नियन्त्रण से ।

उत्तर ⇒ (B) सार्वजनिक आय व व्यय से

Railway Group d free mock test 

11. निम्न में से एक केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है।

(A) आयकर (Income Tax)

(B) सीमा शुल्क (Custom Tax)

(C) भू-राजस्व (Land Revenue)

(D) सेन्ट्रल एक्साइज (Central Excise)

उत्तर ⇒ (C) भू-राजस्व (Land Revenue)

12. भारत का विदेशी विनिमय कोष किसके अधिकार क्षेत्र में रखे जाते हैं ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक के

(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के

(C) सरकारी खजाने के

(D) भारतीय रिजर्व बैंक के

उत्तर ⇒ (D) भारतीय रिजर्व बैंक के

13. “गुरु नानक ” का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A) पटना

(B) चण्डीगढ़

(C) तलवंडी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) तलवंडी

14. निम्न में से किस देश से मकर रेखा नहीं गुजरती है ?

(A) बोलिविया से

(B) परागुए से

(C) अर्जेंटीना से

(D) ब्राजील से

उत्तर ⇒ (A) बोलिविया से

15. किस संविधान संशोधन के द्वारा 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के “शिक्षा के अधिकार” को मौलिक अधिकार मनाया गया ?

(A) 84वां

(B) 85वां

(C) 86वां

(D) 87वां

उत्तर ⇒ (C) 86वां

16. किसने घोषित किया “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूँगा ?”

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) के. टी. वैलंग

उत्तर ⇒ (B) बाल गंगाधर तिलक

17. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदाई था

(A) बीरबल

(B) टोडरमल

(C) अवसिंह

(D) बिहारीमल

उत्तर ⇒ (B) टोडरमल

18. भारत में वन-विस्तार को लगभग कितनी प्रविशतता होगी

(A) 10%

(B) 8.5%

(C) 25%

(D) 19.5%

उत्तर ⇒ (B) 8.5%

19. खरीफ और रबी से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा ठोक नहीं है ?

(A) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के प्रारंभ में आता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है,

(B) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के आरंभ में आता है और शरद ऋतु में फसल काटी जाती है

(C) रबी महीना वर्षा के बाद शरद ऋतु में प्रारंभ होता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है

(D) खरीफ के मुख्य धान्य है: चावल, बाजरा, पटसन, मक्का और कपास, रबी के अप्रधान धान्य हैं: गेहूँ, चना, जौ और अलसी

उत्तर ⇒ (A) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के प्रारंभ में आता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है,

20. दीर्घावधि वाली साम्यावस्था में कोई प्रतियोगी फर्म क्या अर्जित करती है ?

(A) अधि- सामान्य लाभ

(B) अन्य फर्मों के बराबर लाभ

(C) सामान्य लाभ

(D) कोई लाभ नहीं

उत्तर ⇒ (A) अधि- सामान्य लाभ

rrb group d mock test gradeup

21. क्लासिकी प्रणाली के अनुसार, बचत किसका प्रकार्य है ?

(A) आय का

(B) ब्याज दर का

(C) वास्तविक मजदूरी का

(D) कीमत स्तर का

उत्तर ⇒ (B) ब्याज दर का

22. ‘कराधान के अभिनियमों’ (Canons of Taxation) का प्रवर्तक था

(A) एडविन कैनन 

(B) एडम स्मिथ

(C) जे. एम. कीन्स

(D) डाल्टन

उत्तर ⇒ (B) एडम स्मिथ

23. ‘संरक्षण’ (PROTECTION) से तात्पर्य है?

(A) आयात व्यापार पर लगाई गई रोक

(B) घरेलू उद्योगों का संरक्षण

(C) दो देशों के बीच माल और सेवाओं के मुद्रा विनिमय का न होना

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (B) घरेलू उद्योगों का संरक्षण

24. भारत का संविधान देश को इस रूप में वर्णित करता है-

(A) राज्यों का संघ

(B) महासंघ 

(C) एकात्मक राज्य

(D) राज्यमंडल

उत्तर ⇒ (A) राज्यों का संघ

25. भारतीय संविधान में राज्य को शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार विभाजित किए गए हैं ?

(A) दो सूचियों में

(B) तीन सूचियों में

(C) चार सूचियों में

(D) पाँच सूचियों में

उत्तर ⇒ (B) तीन सूचियों में


Group D Physics Objective Question :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

rrb group d practice set arihant | railway group d ka practice set | rrb group d exam practice set in hindi | railway group d exam practice set | practice set for railway group d | gk questions railway group d | rail group d math practice set | railway group d practice set paper | railway group d reasoning practice set | rrb railway group d practice set | railway group d set practice 2022

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *