Railway Group D General Science Question | RRB Group D Exam : परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य विज्ञान के यह सवाल
Railway Group d RRB

Railway Group D General Science Question | RRB Group D Exam : परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य विज्ञान के यह सवाल

Railway Group D General Science Question  :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य विज्ञान के यह सवाल— General Science Questions For RRB Group D Exam 2022


Railway Group D General Science Question 2022

1. पृथ्वी के तल से तुल्यकाली (Geostationary) उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी है ?

(A) 981 km

(B) 15000 km

(C) 36,000km

(D) 55,000km

उत्तर ⇒ (C) 36,000km

2. निम्न रोगों में से कौन-सा एक जल में आर्सेनिक की बहुलता के कारणवश होता है ?

(A) अल्जाइमर रोग

(B) पर्किन्सन्स रोग 

(C) त्वचा कैंसर 

(D) मंदाग्नि

उत्तर ⇒ (C) त्वचा कैंसर 

3. मेरी क्यूरो ने दो भिन्न नोबेल पुरस्कार कौन सी श्रेणियों में प्राप्त किए?

(A) भौतिकी और रसायन शास्त्र

(B) रसायनशास्त्र और चिकित्साशास्त्र

(C) भौतिकी और चिकित्साशास्त्र

(D) रसायन शास्त्र और चिकित्सा

उत्तर ⇒ (A) भौतिकी और रसायन शास्त्र

4. फ्रियॉन का, जिसका प्रयोग प्रशीतक (Refrigerant) द्रव्य के रूप में किया जाता है, रासायनिक नाम क्या है ?

(A) क्लोरीनित हाइड्रोकार्बन

(B) फ्लोरीनित हाइड्रोकार्बन

(C) क्लोरोफ्लोरो हाइड्रोकार्बन

(D) फ्लोरीनित एरोमैटिक यौगिक

उत्तर ⇒ (C) क्लोरोफ्लोरो हाइड्रोकार्बन

5. पेंट उद्योग के श्रमिकों को निम्न जोखिमों में से किस एक का सामना करना पड़ता है?

(A) निकेल प्रदूषण

(B) कैडमियम प्रदूषण

(C) स्ट्रॉन्शियम प्रदूषण

(D) सीमा प्रदूषण

उत्तर ⇒ (D) सीमा प्रदूषण

6. निम्न में से कौन सा एक “ब्लू बेबी” संलक्षण (syndrome) का कारण है ?

(A) फ्लोराइड 

(B) नाइट्रेट

(C) आर्सेनिक

(D) सीसा

उत्तर ⇒ (B) नाइट्रेट

7. जब एक बाह्य बल न लगाया जाए, ऐसा कौन सा गुण है जिसके कारण किसी पिंड का वेग स्थिर रहता है ?

(A) संवेग

(B) प्रत्यास्थता

(C) पृष्ठ तनाव

(D) जडत्व

उत्तर ⇒ (D) जडत्व

8. खतरा संकेतों के लिए लाल रंग का प्रकाश क्यों प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) लाल रंग नेत्र के लिए शामक (soothing) है

(B) मानव नेत्र लाल रंग के लिए सर्वाधिक सुग्राही है

(C) लाल प्रकाश का सबसे कम प्रकीर्णन होता है

(D) लाल प्रकाश का सबसे अधिक प्रकीर्णन होता है।

उत्तर ⇒ (C) लाल प्रकाश का सबसे कम प्रकीर्णन होता है

9. निम्न में से कौन बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था ?

(A) रॉबर्ट क्लाइव

(B) विलियम बैंटिक 

(C) वेलेजली

(D) वारेन हेस्टिंग्ज

उत्तर ⇒ (A) रॉबर्ट क्लाइव

10. प्रकृति में पौधे के विकास के लिए वायुमण्डल से नाइट्रोजन उन्हें कैसे उपलब्ध होती है?

(A) कवक (Fungi) की क्रिया के द्वारा

(B) विषाणुओं (Virus) की क्रिया द्वारा

(C) केंचुआ (Earthworms) की क्रिया द्वारा

(D) जीवाणु (Bacteria) की क्रिया द्वारा

उत्तर ⇒ (D) जीवाणु (Bacteria) की क्रिया द्वारा

Railway Group D General Science Question Answer Pdf 

11. निम्न में से किसकी तरंगदैध्यं (Wavelength) दीर्घतम है ?

(A) पराबैंगनी किरण

(B) γ – विकिरण

(C) दृश्य (Visible) विकिरण

(D) अवरक्त विकिरण

उत्तर ⇒ (D) अवरक्त विकिरण

12. स्टेनलेस इस्पात से बने खाना पकाने वाले बर्तनों के निर्माण में तारों के पंदे प्रयोग में क्यों लाए जाते है ?

(A) ताँबा सस्ता होता है

(B) ताँबा की चालकता स्टेनलेस इस्पात को बालकता से अधिक होती है

(C) ताँबा खाना पकाने वाले बर्तन का टिकाऊपन चढ़ता है

(D) ताँबा ऊष्मा का अच्छा परावर्तक है

उत्तर ⇒ (B) ताँबा की चालकता स्टेनलेस इस्पात को बालकता से अधिक होती है

13. वाहनों में स्नेहक तेल का प्रयोग किया जाता है—

(A) ईंधन दहन के लिए

(B) प्रवाह को धारारेखी बनाने के लिए

(C) घर्षण बढ़ाने के लिए

(D) घर्षण कम करने के लिए

उत्तर ⇒ (D) घर्षण कम करने के लिए

14. एक सामान्य पेंसिल में होता है—

(A) लेड सल्फाइड

(B) लेड (सीसा)

(C) सीसा और सिलिका का मिश्रण

(D) ग्रेफाइट

उत्तर ⇒ (D) ग्रेफाइट

15. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है।

(A) वेग 

(B) काल

(C) खगोलीय दूरी

(D) प्रकाश की तीव्रता

उत्तर ⇒ (C) खगोलीय दूरी

16. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है?

(A) एथानॉल 

(B) एथानल

(C) मेथेनॉल

(D) मेचैनल

उत्तर ⇒ (A) एथानॉल 

17. कांसा किसकी मिश्र धातु है ?

(A) ताँबा और टिन 

(B) ताँबा और जिंक

(C) ताँबा और निकेल

(D) ताँबा और लोहा

उत्तर ⇒ (A) ताँबा और टिन 

18. फ्रीऑन का प्रयोग निम्नलिखित में से किस रूप में किया जाता है ?

(A) कीटनाशी 

(B) शाकनाशी

(C) प्रशीतक

(D) कवकनाशी

उत्तर ⇒ (C) प्रशीतक

19. होमोग्लोबिन निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण घटक है ? 

(A) लाल रुधिर कोशिकाएँ

(B) श्वेत रुधिर कोशिकाएँ 

(C) पटिकाणु

(D) जीवद्रव्य (प्लाज्मा)

उत्तर ⇒ (A) लाल रुधिर कोशिकाएँ

20. निम्नलिखित में से वह अंतःस्रावी ग्रंथि कौन-सी है जिसे ‘मास्टर ग्रंथि कहा जाता है ?

(A) पीयूष

(B) अधिवृक्क

(C) अवटू 

(D) परवदु

उत्तर ⇒ (A) पीयूष

 Railway Group D Science Gk Question

21. कौन-सा वैज्ञानिक खाद्य अनाज क्रांति से संबंधित है जिसने शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ?

(A) डॉ. एम. एस. स्वामिनाथन

(B) डॉ. एन. ई. बोरलॉग

(C) डॉ. सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर

(D) विली ब्रान्ट

उत्तर ⇒ (B) डॉ. एन. ई. बोरलॉग

22. अधिक पैदावारवाले पौधे तैयार किए जा सकते हैं—

(A) सस्यावर्तन द्वारा

(B) संकरण द्वारा

(C) अंतरा सस्थन द्वारा

(D) मिश्रसस्यन द्वारा

उत्तर ⇒ (B) संकरण द्वारा

23. कम्प्यूटर के निर्माता/उपयोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद, निम्नलिखित में से किसे संशोधित नहीं किया जा सकता है?

(A) EPROM

(B) RAM 

(C) EEPROM

(D) ROM

उत्तर ⇒ (D) ROM

24. CRISPR का क्या अभिप्राय है?

(A) कैटेगरिकली रेगुलर्ली इंटरस्पेस्ड शार्ट पैलिंड्रोमिक रिजर्व (Categorically regularty-interspaced short palindromic reserve)

(B) कैटेगरिकली रेगुलर्ली इंटरस्पेस्ड शट पैलिड्रोमिक रिपीट्स (Categorically regularly Interspaced shunt palindromic repeats)

(C) क्लस्टर्ड रेगुलर्ली इंटरस्पेस्ड शार्ट पैलिड्रोमिक रिपीट्स (Clustered regularly interspaced short palindronic repeats)

(D) कैटेगरिकली रेगुलर्ली शार्ट पैलिड्रोमिक रिपीट्स (Categorically regularly interspaced short palindromic repeats)

उत्तर ⇒ (C) क्लस्टर्ड रेगुलर्ली इंटरस्पेस्ड शार्ट पैलिड्रोमिक रिपीट्स (Clustered regularly interspaced short palindronic repeats)

25. जब कंप्यूटर स्विच ऑन किया जाता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड डिस्क से मेन मेमोरी में लोड होता है, तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(A) बूटिंग (Booting)

(B) फेचिंग (Fetching)

(C) प्रोसेसिंग (Processing)

(D) मल्टी- प्रोसेसिंग (Multi-Processing)

उत्तर ⇒ (A) बूटिंग (Booting)


Group d chemistry important question set :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” रसायन विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Chemistry Most Important Question Answer | rrb group d model set 2022

SN RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET
1. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 1
2. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 2
3. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 3
4. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 4
5. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 5

Railway Group D General Science Question | Railway Group D General Science Question Answer Pdf | Railway Group D Science Question in hindi | Railway Group D Science Gk Question | Railway group d gk/gs question answer | Railway Group D General science Question And Answer | Railway Group D General Science Pdf |

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *