Bihar Si PT Exam Model Practice Set :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बारबिहार पुलिस दरोगा मॉडल पेपर की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Si PT Exam Model Practice Set को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023
Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Si PT Exam Model Practice Set
1. भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत कुल कितने देश आते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) सात
2. भारत का सबसे दक्षिणतम बिंदु “इंदिरा प्वाइंट” की दूरी भूमध्य रेखा से कितनी है?
(A) 720 किमी.
(B) 767 किमी.
(C) 876 किमी.
(D) 920 किमी.
3. विश्व प्रसिद्ध सांग्ला घाटी किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) मणिपुर
4. निम्नलिखित में से कौन कुमायूं हिमालय की सबसे ऊंची चोटी है?
(A) बद्रीनाथ
(B) गंगोत्री
(C) कामेत
(D) नन्दा देवी
5. अरुणाचल प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित दर्रा निम्न में से कौन सा है?
(A) बोमडिला
(B) यांग्याप
(C) दिफू
(D) पांगसाउ
6. कोपेन की योजना के अनुसार भारत के कोरोमंडल तट को किस वर्ण संकेत द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?
(A) Amw
(B) As
(C) Aw
(D) Cwg
7. वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है?
(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
8. भारत में वन महोत्सव की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1950
(B) 1956
(C) 1972
(D) 1980
9. ब्राह्मणी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) माही
(D) चम्बल
10. विटीकल्चर का संबंध किसके उत्पादन को बढ़ाने से है?
(A) फूल
(B) सब्जी
(C) अंगूर
(D) उपर्युक्त सभी
Bihar Daroga Practice Set 2023
11. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना का मॉडल प्रणव मुखर्जी ने तैयार किया था?
(A) पांचवी
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) आठवीं
12. ग्रामीण युवा रोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम (TRYSEM) की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1979
(D) 1993
13. भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्वति को निम्नलिखित में क्या कहा जाता है?
(A) नियत रिजर्व अनुपात
(B) न्यूनतम रिजर्व अनुपात
(C) आनुपातिक रिजर्व अनुपात
(D) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
14. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है—
(A) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
(B) कच्चे माल की कमी
(C) भारी उद्योग अभिनती
(D) अवस्फीति की अवस्था
15. बैंक दर में कमी का ऋण की उपलब्धता पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) ऋण कम हो जाएगा
(B) ऋण बढ़ जाएगा
(C) ऋण नहीं बढ़ेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. “ Promise Me Dad” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) बराक ओबामा
(B) मिशेल ओबामा
(C) सलमान रश्द
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. तीरंदाजी निम्न में से किस देश के राष्ट्रीय खेल का नाम है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) भूटान
(D) मलेशिया
18. ‘कोर्ट’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित खेल परिसर का नाम नही है ?
(A) टेनिस
(B) खो-खो
(C) कबड्डी
(D) पोलो
19. फिल्म क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रसिद्ध ऑस्कर पुरस्कार की शुरूआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 1901
(B) 1914
(C) 1929
(D) 1951
20. मेहंदी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक कला है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उपर्युक्त सभी
21. बिस्मिल्ला खां का संबंध किस वाद्य यंत्र से था?
(A) सरोद
(B) तबला
(C) सितार
(D) शहनाई
22. भारतीय थल सेना के पूर्वी कमाण्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) शिलांग
(C) कोलकाता
(D) भुवनेश्वर
23. विश्व आदिवासी दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 1 अगस्त
(B) 9 अगस्त
(C) 12 अक्टूबर
(D) 23 अक्टूबर
24. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) विएना
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) लंदन
25. मेनरहीम रेखा किन दो देशो के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
(A) जर्मनी-फ्रांस
(B) जर्मनी – पोलैण्ड
(C) रूस- फिनलैण्ड
(D) फ्रांस- पोलैण्ड
26. वर्ष 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन का अयोजन कहां किया गया था?
(A) नैरोबी
(B) न्यूयार्क
(C) लंदन
(D) क्योटो
27.ओजोन परत मुख्यत: कहां स्थित है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर
28. राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार, कौन सा वन का संवर्ग नहीं है?
(A) राष्ट्रीय उद्यान
(B) संरक्षित वन
(C) राष्ट्रीय वन
(D) उपर्युक्त सभी
29. त्रिलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) बांदीपुर कर्नाटक
(B) राजाजी उत्तराखण्ड
(C) सिमलीपाल ओडिशा
(D) पिन वैली सिक्किम
30. निम्नलिखित में कौन-सा जैव निम्नकरणीय है?
(A) रबर
(B) प्लास्टिक
(C) पॉलिथीन
(D) सभी
Bihar Si PT Exam Model Paper 2023 in Hindi
31. किस वेद के ऋचनाओं को पढ़ने वाले ऋषि को ” होतृ” कहा जाता है?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) अर्थर्वेद
(D) ऋग्वेद
32. निम्नलिखित में से कौन वेदांग नहीं है?
(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) ज्ञान
(D) निरुक्त
33. फाहियान ने किस प्रदेश की जनता को सुखी एवं समृद्ध बताया था?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) गोवा
34. निम्नलिखित दर्शन तथा उनके प्रवर्तक में कौन सुमेलित नहीं है?
दर्शन प्रवर्तक
(A) न्याय गौतम
(B) सांख्य कपिल
(C) उत्तरमीमांसा जैमिनी
(D) वैशेषिक उलूक
35. 16 महाजनपदों में कम्बोज महाजनपद की राजधानी कहां थी?
(A) मधुरा
(B) विराटनगर
(C) हाटक
(D) श्रावस्ती
36. तुर्कान-ए-चिहलगानी का विनाश किस शासक ने किया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
37. प्रसिद्ध यात्री निकोलो कोंटी किसके शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की थी?
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय द्वितीय
(C) अच्युत राय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. अकबर ने अपनी राजधानी को आगरा से फतेहपुर सीकरी किस वर्ष स्थानान्तरित किया था?
(A) 1562
(B) 1570
(C) 1571
(D) 1579
39. झलकी की संधि निम्न में से किनके मध्य हुई थी?
(A) निजाम एवं बालाजी बाजीराव
(B) निजाम एवं बाजीराव प्रथम
(C) निजामुल मुल्क एवं बाजीराव द्वितीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. चार्ल्स मेटकॉफ तथा रणजीत सिंह के मध्य अमृतसर की संधि किस वर्ष हुई थी?
(A) 1798
(B) 1809
(C) 1815
(D) 1829
बिहार पुलिस दरोगा प्रैक्टिस सेट
41. 1857 की क्रान्ति को किसने पूर्णतया सिपाही विद्रोह कहा था?
(A) डिजरायली
(B) टी०आर० होम्स
(C) लॉरेन्स एवं सीले
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. फरायजी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) अली मुसलियार
(B) शरीयातुल्ला मियां
(C) सीताराम राजू
(D) दुर्जन सिंह
43 किस गवर्नर जनरल ने सिविल सेवा में प्रवेश की आयु 19 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दिया था? को
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड डफरिन
44. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मंडल में कितने सदस्य क्रमश: प्रस्तावक एवं अनुमोदक होते हैं?
(A) 25 एवं 25
(B) 25 एवं 50
(C) 50 एवं 25
(D) 50 एवं 50
45. जनसंख्या नियंत्रण निम्न में से किस सूची का विषय है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. परिसीमन आयोग 2002 के अनुसार अनुसूचित जातियों के लिए लोकसभा में आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है?
(A) 47
(B) 52
(C) 84
(D) 88
47. प्राक्कलन समिति के सदस्यों की कार्य अवधि होती है—
(A) मार्च – फरवरी
(B) मई – अप्रैल
(C) जुलाई-जून
(D) अप्रैल-मार्च )
48. जवाहर लाल नेहरू ने संविधान सभा के समक्ष उद्देश्य प्रस्ताव को कब प्रस्तुत किया था?
(A) 9 दिसम्बर 1946
(B) 11 जनवरी 1947
(C) 13 दिसम्बर 1946
(D) 22 जनवरी 1947
49. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री निम्न में से कौन थे?
(A) लियाकत अली
(B) आसफ अली
(C) आर. के. षणमुगम शेट्टी
(D) जॉन मथाई
50. विधि निर्माण की प्रक्रिया भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है।
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन
Bihar Daroga Practice Set online PT Exam
51. किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को संविधान का अंग नहीं माना था?
(A) गोपालवाद
(B) बेल्बाड़ी वाद
(C) केशवानंद भारतीवाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनुच्छेद 27
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 30
(D) अनुच्छेद 33
53. अभी तक कितने अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय संसद को संबोधित किया है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
54. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(C) विधि के समक्ष समानता
(D) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
55. केंद्र तथा राज्यों के मध्य वित्त का विभाजन निम्न में से किसकी संस्तुतियों के आधार पर किया जाता है?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्रकाश संश्लेषण के दौरान अपचयित होता है?
(A) जल
(B) ग्लूकोज
(C) ऑक्सीजन
(D) CO₂
57. नाइट्रोजन द्वारा बनने वाले विभिन्न ऑक्साइड की कितनी होती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) छ:
58. सार्वजनिक मूत्रालय से गंध किस गैस के प्रभाव के कारण आता है?
(A) क्लोरीन
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) अमोनिया
(D) A+ C दोनों
59. निम्न में से कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है?
(A) इथेन
(B) ब्यूटेन
(C) मीथेन
(D) बेंजीन
60. गति के नियम को निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादित किया था?
(A) न्यूटन
(B) डार्विन
(C) आर्किमिडीज
(D) आइन्स्टीन
Bihar Si PT Exam Model Practice Set Pdf
61. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा की इकाई नहीं है?
(A) कैलोरी
(B) किलो कैलोरी
(C) किलो जूल
(D) वॉट
62. ध्वनि तरंगों का नहीं होता है—
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवण
63. एक सुरंग में 100 वाट क्षमता वाले पाँच लगातार बल्ब 20 15 घंटे तक जलाये जाते है। कुल विद्युत लागत कितनी होगी?
(A) 1 यूनिट
(B) 10 यूनिट
(C) 5 यूनिट
(D) 20 यूनिट
64. लोहे पर जंग लगने से उसमें भार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. कोशिका में सर्वाधिक पाये जाने वाला पदार्थ है—
(A) न्यूक्लिक अम्ल
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) प्रोटीन
66. निम्न में से सूत्र – विभाजन की सबसे लम्बी स्टेज कौन-सी है?
(A) प्रोफेज
(B) मेटाफेज
(C) एवाफेज
(D) टीलोफेज
67. सूत्री विभाजन (Mitosis) के चरण का नाम बताएँ जिसके दौरान विभाजित सेल के गुणसूत्र मध्य रेखा पर स्थित होते है?
(A) एनाफेज
(B) टेलोफेज
(C) मेटाफेज
(D) प्रोफेज
68. ग्लाइकोजन का संग्रह शरीर के किस अंग में होता है?
(A) यकृत
(B) तिल्ली
(C) यकृत तथा पेशियों
(D) A एवं B दोनों
69. शरीर के लिए एन्जाइम बहुत आवश्यक है, क्योंकि –
(A) शरीर का रचनात्मक भाग है।
(B) ऊर्जा प्रदान करता है।
(C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक (Catalyst)
(D) तंत्रिका क्रियाओं का नियन्त्रण करता है।
70. पाचनतंत्र के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनों अम्लों में निम्नीकरण (Degradation) होता है?
(A) छोटी आँत
(B) बड़ी आँत
(C) कोलन
(D) अग्न्याशय
बिहार पुलिस दरोगा PT Exam Model Practice Set
71. कार्बोहाइड्रेट पाचन के अंतिम उत्पाद क्या होता है?
(A) ग्लिसरॉल
(B) ग्लाइकोजन
(C) मोनोसैकराइड्स
(D) डाइसैकेराइड्स
72. यूरिया का निर्माण शरीर के किस अंग में होता है?
(A) वृक्क
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) छोटी आंत
73. अग्न्याशय से निकलने वाले रस में कौन-कौन सा एन्जाइम होता है?
(A) ट्रिप्सिन
(B) एमाइलेज
(C) लाइपेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. सार ग्रंथों से कौन सा एन्जाइम स्त्रावित होता है?
(A) पेप्सिन
(B) टायलिन
(C) ट्रिप्सिन
(D) लाइपेज
75. विद्युत मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत ने 2030 तक कितने गीगावाट तक अक्षय ऊर्जा क्षमता उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 100 गीगावाट
(B) 150 गीगावाट
(C) 300 गीगावाट
(D) 450 गीगावाट
76. हाल ही में भारत की पहली श्रमिक आंदोलन संग्रहालय किस राज्य में स्थापित किये जाने की घोषणा की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B)तेलंगाना
(C) केरल
(D) बिहार
77. लौह अयस्क नीति-2021 की घोषणा किस मंत्रालय—
(A) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(B) भारी उद्योग मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) रेलवे मंत्रालय
78. अक्टूबर 2020 को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हाल ही में कौन-सा राज्य प्रत्येक पहला ‘हर घर जल’ राज्य बना है? ग्रामीण घर में नल कनेक्शन उपलब्ध करने वाला देश का
(A) सिक्किम
(B) गोवा
(C) मणिपुर
(D) बिहार
79. केंद्र सरकार ने किसे देश का नया मुख्य सांख्यिकीविद नियुक्त किया है?
(A) डॉ. क्षत्रपति शिवाजी
(B) डॉ. राकेश मंडल
(C) डॉ. उर्जित पटेल
(D) डॉ. जी.पी सामंत
80. अंग्रेजी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) हरीश मीनाक्षु
(B) अरूंधति सुब्रमण्यम
(C) आर. एस. भाष्कर
(D) नंदा खरे
bihar si practice set in hindi exam 2022-23
81. जनवरी 2021 में किस राज्य सरकार ने ‘किसान कल्याण मिशन’ की शुरुआत की?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
82. पुस्तक ‘द खालिस्तान कॉन्सपेरेसी’ के लेखक कौन हैं?
(A) जीबीएस सिद्धू
(B) आलोक जोशी
(C) राजेंद्र खन्त्रा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. संयुक्त राष्ट्र निर्वहनीय विकास समाधान नेटवर्क (UNSDSN) द्वारा जारी ‘विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2021 में भारत का स्थान क्या रहा है ?
(A) 144 वां
(B) 141 वां
(C) 139 वां
(D) 137 वां
84. हाल ही में विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना चढ़ने वाले नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही अंग रीता शेरपा का निधन हो गया। उन्होंने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के कितनी बार इस पर्वत के शिखर पर चढ़ाई की है?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
85. हाल ही में एशिया के सबसे बड़े कैटल पार्क का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
86. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) डेनियल मेदवेदेव
(B) नोवाक जोकोविचं
(C) रोजर फेडरर
(D) राफेल नडाल
87. किस फिल्म को 14 वें एशियाई फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) पैरासाइट
(B) गली ब्वाय
(C) बेटर डेज
(D) द मैन स्टैंडिंग नेक्स्ट
88. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा ‘धरणी’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?
(A) तेलंगाना
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
89. देश का पहला कोरोना मुक्त घोषित होने वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना है?
(A) लद्दाख
(B) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(C) पुडुचेरी
(D) लक्षद्वीप
90. हाल ही में किसने तेलंगाना उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया है?
(A) न्यायमूर्ति दीपा चौधरी
(B) न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा
(C) न्यायमूर्ति हिमा कोहली
(D) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
बिहार पुलिस दरोगा मॉडल पेपर
91. हाल ही में किस देश ने महिला नागरिकों को सेना में प्रवेश की अनुमति दी है?
(A) सीरिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) सऊदी अरब
(D) यूएई
92. हाल ही में किस देश द्वारा भारी वजन ले जाने में सक्षम अंगारा-ए-5 रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया है?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) अमेरिका
93. किन देशों की नौसेनाओं के मध्य संयुक्त द्विपक्षीय समुद्रीय अभ्यास ‘सिम्बेक्स 2020’ का आयोजन किया गया है?
(A) भारत और जापान
(B) भारत और ओमान
(C) भारत और सिंगापुर
(D) भारत और श्रीलंका
94. “मिशन भागीरथ ” के ब्रांड नाम से पैकेज्ड पेयजल किस राज्य द्वारा लांच किया गया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
95. किस देश ने पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंडोनेशिया
96. 31वें व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) संजू नारायण
(B) अनिल बाजवा
(C) प्रो. शरद पगारे
(D) डॉ शरणकुमार लिम्बाले
97. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2021 का विषय है –
(A) Forest restoration: path to recovery and well-being
(B) Forest for future – Forest for health
(C) Forest the source of life
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
98. भारत की पहली चेस अकादमी किस राज्य में स्थापित की जाने की घोषणा की गयी है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) कर्णाटक
99. हाल ही में स्लोवाकिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एडवर्ड हेगर
(B) मारियो द्राघी
(C) मार्क रुट्ट
(D) रिचर्ड वेग्नेर
100. बजट 2021 के घोषणा के अनुसार कोविड वैक्सीन के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गयी है ?
(A) 25 हजार करोड़
(B) 30 हजार करोड़
(C) 35 हजार करोड़
(D) 40 हजार करोड़
Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar Si PT Exam Model Practice Set के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।Bihar Si PT Exam Model Practice Set pdf
- Bihar Police GK Question Paper || Bihar Police GK Question Answer || Bihar Police General Knowledge Question
- Bihar Police Science Question Pdf Download | Bihar Police Exam Science Question Answer | Bihar Police Science Question Answer