Bihar Daroga Exam Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga si Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set pdf In hindi को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023
Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Daroga Practice set In Hindi
1. किसी समबाहु त्रिभुज की ऊँचाई 8/3 cm है, तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।
(A) 64 cm²
(B) 32√3 cm²
(C) 64√3 cm²
(D) 128 cm²
2. 13,590 रु० को 3 भागो में इस प्रकार विभाजित किय गया कि पहला भाग तीसरे भाग का 2/3 है और दूसरे तथा तीसरे भाग का अनुपात 5:6 है। तो पहला भाग का मान ज्ञात करें।
(A) 2364 रु०
(B) 6324 रु०
(C) 4236 रु०
(D) 3624 रु०
3. कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष में 3 गुनी हो जाती है तो कितने वर्षों में यह धनराशि 5 गुनी हो जाएगी?
(A) 16 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 32 वर्ष
4. एक व्यक्ति दो मेजों को 960 रु० की दर से बेचता है। पहली पर वह 20% लाभ प्राप्त करता है, वहीं दूसरी पर उसे 20% की हानि होती है। तो कुल लाभ या हानि ज्ञात करें।
(A) 80 रु० लाभ
(B) 100 रु० हानि
(C) न लाभ न हानि
(D) 80 रु० हानि
5. एक नल किसी टंकी को 6 घंटे में भर देता है परंतु टंकी में छेद होने के कारण 3 घंटे अधिक लगते हैं। तो भरी टंकी को खाली करने में यह छेद कितना समय लेगा?
(A) 18 घंटा
(B) 9 घंटा
(C) 12 घंटा
(D) 15 घंटा
6. अक्टूबर 2020 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी भारतीय पर्यटन सांख्यिकी 2020 के अनुसार साल 2019 में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
7. शेखरसेल इंटरनेशनल एयर राइफल चैंपियनशिप 2020 की महिलाओं की स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता?
(A) इलावेनील वलारीवन
(B) शाहु तुषार माने
(C) शिओरी हिराता
(D) विद्या तोयिबा
8. अक्टूबर 2020 में शोभा नायडू का निधन हो गया । वह प्रसिद्व नृत्यांगना थी-
(A) मोहिनीअट्टम की
(B) भरतनाट्यम की
(C) कुचिपुड़ी
(D) कत्थक की
9. 13 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी निम्न में से किस देश के द्वारा की जाएगी?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) दक्षिण अफ्रीका
10. October 2020 में किसके द्वारा SERB- POWER योजना की शुरुआत की गई ?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) डॉक्टर हर्षवर्धन
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
Bihar Si Practice set In Hindi
11. निम्नलिखित में से कौन सा जोवियन ग्रह नहीं है?
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) यूरेनस
12. बिग बैंग की घटना कितने वर्ष पूर्व हुई ?
(A) 4.6 वर्ष अरब पूर्व
(B) 6.7 वर्ष अरब पूर्व
(C) 13.7 करोड़ वर्ष पूर्व
(D) 13.7 अरब वर्ष पूर्व
13. कोयला निम में से किस प्रकार की शैल का उदाहरण है?
(A) आग्रेयसैल
(B) अवसादी शैल
(C) कार्यातरित शैल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. वायुमंडल में हीलियम गैस का आयतन के अनुसार प्रतिशत है—
(A) 0.004
(B) 0.05
(C) 0.0005
(D) 0.0018
15. सारगैसो सागर किस महासागर का भाग है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
16. अंडमान और निकोबार को कौन सा जल क्षेत्र अलग करता है?
(A) 9 डिग्री चैनल
(B) अंडमान सागर
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. कश्मीर घाटी निम्र में से किन दो पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित है?
(A) जास्कर एवं वृहत हिमालय
(B) वृहत हिमालय एवं पीरपंजाल
(C) लद्दाख एवं जास्कर
(D) काराकोरम एवं लद्दाख
18. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) चंबल
(D) नर्मदा
19. इंद्रावती किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
20. पंपा सरोवर निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) मणिपुर
Bihar Daroga Question Paper In Hindi
21. पोचम्पाद परियोजना किस नदी पर स्थापित की गई है?
(A) माही
(B) तापी
(C) पेरियार
(D) गोदावरी
22. भारत में टीन का अधिकांश उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक
23. भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है—
(A) सूरत
(B) अहमदाबाद
(C) मुंबई
(D) कोयंबटूर
24. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की सीमा भूटान से नहीं लगती है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. महावीर ने अपना उपदेश किस भाषा में दिया?
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) अपभ्रंश
26. द्वितीय बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में आयोजित की गई थी?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) अजातशत्रु
(D) उदायिन
27. शुंग शासकों ने अपनी राजधानी कहां स्थापित की थी?
(A) वैशाली
(B) विदिशा
(C) राजगृह
(D) प्रतिष्ठान
28. चेदि वंश का संस्थापक कौन था?
(A) खारवेल
(B) महामेघवाहन
(C) वसुदेव
(D) सिमुक
29. प्रथम हूण आक्रमण किसके समय में हुआ?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) स्कंद गुप्म
(D) समुद्रगुप्त
30. महमूद गज़नवी ने सोमनाथ मंदिर पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1015 ई०
(B) 1019 ईο
(C) 1021 ई०
(D) 1025 ई०
bihar si exam model paper
31. अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज़शाह तुगलक
32. जबतूता किसके काल में भारत आया था?
(A) बलवन
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
33. सरहिंद का युद्ध कब हुआ था?
(A) 1537 ई०
(B) 1530 ई०
(C) 1541 ई०
(D) 1555 ई०
34. पंचतंत्र का अनवार ए सुहेली नाम से फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया?
(A) हुसैन इस अली वैज
(B) बदायूँनी
(C) अब्दुल रहीम खानखाना
(D) इब्राहिम सरहिंदी
35. निम्नलिखित में से किसे मुगल बादशाह द्वारा निजाम- उल-मुल्क की उपाधि प्रदान की गई?
(A) सआदत खानु
(B) चिनकिलिच खा
(C) सरफराज जंग
(D) सादतुल्लाह
36. स्थायी बंदोबस्त व्यवस्था किस वर्ष लागू की गई थी?
(A) 1786 ई०
(B) 1790 ई०
(C) 1791 ई०
(D) 1793 ई०
37. सार्वजनिक समाज की स्थापना किनके द्वारा की गई थी?
(A) महादेव गोविंद रानाडे
(B) आत्माराम पांडुरंग
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) महात्मा गांधी
38. मद्रास की संधि किनके बीच हुई थी?
(A) अंग्रेज एवं हैदर अली
(B) अंग्रेज एवं टीपू सुल्तान
(C) हैदर अली एवं मराठा
(D) निजाम तथा हैदर अली
39. नवजीवन समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
(A) लाला लाजपत राय
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) महात्मा गांधी.
(D) मोतीलाल नेहरू
40. यू. के. सिन्हा समिति निम्न में से किससे सबंधित है|
(A) कर सुधार
(B) कृषि
(C) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग
(D) बैंकिंग
bihar si model paper in hindi
41. कागजी मुद्रा या कृत्रिम मुद्रा (Artificial money) है –
(A) डॉलर
(B) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(C) विशेष आहरण अधिकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
42. केंद्रीय बजट में पूंजीगत प्राप्तियों के अंतर्गत निम्र में से कौन नहीं शामिल होता है?
(A) निवेश
(B) विनिवेश
(C) विदेशी ऋण उधारी
(D) आंतरिक बाजार
43. राजकोषीय घाटा है –
(A) कुल बजट प्राप्तियां कुल बजट व्यय
(B) राजस्व व्यय राजस्व प्राप्तियाँ
(C) बजटेरी घाटा उधार एवं अन्य देयताएँ
(D) इनमे से कोई नहीं
44. जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है तो इसका प्रभाव होता है—
(A) आयात सस्ता हो जाता है।
(B) निर्यात सस्ता हो जाता है
(C) आयात महँगा हो जाता है
(D) निर्यात महँगा हो जाता है
(A) 1 और 2
(B) 1 और 4
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4
45. आजादी के बाद से अब तक कितनी बार भारतीय रूपये का अवमूल्यन (devaluation) किया गया है?
(A) दो बार
(B) तीन बार
(C) एक बार
(D) चार बार
46. विदेशी मुद्रा भंडार (foreign Eexchange reserves) के अंतर्गत शामिल होते हैं –
(1) विशेष आहरण अधिकार ( SDR)
(2) IMF के पास रिजर्व कोष
(3) स्वर्ण भंडार
(4) विदेशी परिसंपत्तियाँ
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
47. डॉ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के निम मे से किस समिति के अध्यक्ष थे?
(A) प्रक्रिया नियम समिति
(B) संचालन समिति
(C) वित्त एवं कर्मचारी समिति
(D) उपर्युक्त सभी
48. संसदीय शासन प्रणाली की प्रमुख विशेषता है।
(i) शक्तियों का कठोर पृथक्करण
(ii) दोहरी कार्यपालिका
(iii) विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य सामंजस्यपूर्ण संबंध
(A) केवल (i)
(B) केवल (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)
49. निम्न में से कौन सा कथन मूल अधिकारों के संबंध में सही नही हैं—
i. असीमित नही है।
ii. ये स्थायी नही है।
iii. ये वादयोग्य होते है।
(A) केवल
(B) केवल ii
(C) (i) और (ii)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. ‘एक अनुच्छेद जिसके बिना संविधान अर्थविहीन है, यह संविधान की आत्मा और हृदय है’ बी. आर. अंबेदकर का यह कथन किस अनुच्छेद से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 40
Bihar Si Full Set in Hindi
51. लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक बुला सकता है—
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
52. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?
(A) अनुच्छेद 76
(B) अनुच्छेद 148
(C) अनुच्छेद 142
(D) अनुच्छेद 152
53. लोकसभा मे केंद्रशासित क्षेत्रों का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व हो सकता है –
(A) 20
(B) 30
(C) 22
(D) 28
54. राज्यसभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए—
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 21 वर्ष
55. भारत की संचित निधि से धन निकालने के लिए निम्न में से किसका अनुमोदन अनिवार्य है?
(A) लोकसभाध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद
56. संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करता है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
57. चिराग शेट्टी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(A) बैडमिंटन
(B) शतरंज
(C) निशानेबाजी
(D) बॉक्सिंग
58. भारतीय दूरसंचार नियामक के वर्तमान अध्यक्ष हैं—
(A) एम राजेश्वर राव
(B) दिनेश कुमार खारा
(C) पी. डी. वाघेला
(D) राजीव बंसल
59. किस राज्य के काजी नेमू को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) सिक्किम
60. हाल ही में आसन संरक्षण रिजर्व को रामसर स्थल घोषित किया गया यह किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
bihar daroga model paper pdf download
61. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के अध्यक्षता कौन हैं?
(A) माइकल मार्टिन
(B) अमीना मोहम्मद
(C) वोल्कन वोज्किर
(D) जोरान जेव
62. अगस्त 2020 में ड्रैगनफ्लाई फेस्टिवल कहां मनाया गया?
(A) मेघालय
(B) केरल
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
63. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 72 वां
(B) 73 वां
(C) 74 वां
(D) 76 वां
64. पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स-2020 में बड़े राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है-
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
65. ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया?
(A) सिंगापुर
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) चीन
66. किस खिलाड़ी को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया?
(A) दीपिका ठाकुर
(B) अजीत सिंह
(C) रानी रामपाल
(D) आकाशदीप सिंह
67. जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2020 के विजेता हैं –
(A) माधुरी विजय
(B) एस. हरीश
(C) शशि थरूर
(D) मनीषा कुलश्रेष्ठ
68. 23 वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
69. वर्ष 2020 में टायलर पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया?
(A) वी प्रवीण राव
(B) गीता सेन
(C) पवन सुखदेव
(D) सोनम वांगचुक
70. कोविड-19 को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन था?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) राजस्थान
bihar daroga full practice set
71. 25 वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी किस देश के द्वारा की जाएगी?
(A) कनाडा
(B) मेक्सिको
(C) ऑस्ट्रिया
(D) इटली
72. दुनिया के सबसे बड़े जिंक स्मेल्टर परियोजना का निर्माण किस राज्य में किया जाएगा?
(A) गुजरात
(B) मेक्सिको
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
73. दी एंड गेम पुस्तक किन के द्वारा लिखी गई है?
(A) एस हुसैन जैदी
(B) एस जयशंकर
(C) यतीश यादव
(D) आर सी भार्गव
74. भारत सरकार ने किस वर्ष तक डिजिटल रेडियो लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2023
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2026
75. किस वरिष्ठ वैज्ञानिक को डीआरडीओ के साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) के. सिवन
(B) हेमंत पांडे
(C) टेसी थॉमस
(D) डॉ. अभिजीत मुखर्जी
76. हाल ही में सदर जापरोव को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?
(A) किर्गिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) कजाकिस्तान
(D) उज़्बेकिस्तान
77. देश का पहला परागणकर्ता पार्क विकसित किया गया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
78. निम्न में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?
(A) चुंबकीय क्षेत्र
(B) चाल प्रवणता
(C) विद्युत धारा
(D) बल-आघूर्ण
79. ताप के बढ़ने से द्रवों की श्यानता—
(A) घट जाती है।
(B) बढ़ जाती है।
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) पहले बढ़ती है फिर घटती है।
80. निम्न में से कौन अनुचुंबकीय पदार्थ है?
(A) कोबाल्ट
(B) जस्ता
(C) पारा
(D) एल्युमीनियम
Bihar Daroga question Paper pdf in hindi 2023
81. प्रकाश का तरंग सिद्धांत किसने दिया था?
(A) आइंस्टीन
(B) रोमर
(C) हाईस
(D) न्यूटन
82. सोलर कुकर में उपयोग किया जाता है—
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उत्तल लेंस
83. निम्नलिखित में से कौन जर्मन सिल्वर मिश्रधातु के अवयव हे?
(A) तांबा, जस्ता, चांदी
(B) तांबा, टिन, चांदी
(C) तांबा, जस्ता, टिन
(D) तांबा, जस्ता, निकेल
84. अग्निरोधक वस्त्र बनाने में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
(A) फेरस सल्फेट
(B) मैग्नीशियम सल्फेट
(C) एल्युमिनियम सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट
85. कार्नेलाइट किस धातु का अयस्क है?
(A) कैल्शियम
(B) मैग्रीज
(C) मैग्नीशियम
(D) सोडियम
86. स्टार फिश किस संघ का जंतु है?
(A) इकाइनोडर्मेटा
(B) मोलस्का
(C) आर्थोपोडा
(D) सीलेंट्रेटा
87.निम्न में से कौन सबसे बड़ा कोशिकांग है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) राइबोसोम
(D) न्यूक्लियस
88. यदि माता का रक्त समूह 0 एवं पिता का रक्त समूह AB हो तो बच्चों में संभावित रक्त समूह होगा
(A)A,B,O,AB
(B) A, B
(C) A, B, AB
(D) O. AB
89. एंथ्रेक्स रोग किसके कारण होता है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
90. निम्न में से कौन सा विटामिन घाव भरने में सहायक होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K
si practice set pdf in hindi pdf download
91. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है?
(A) सेरेबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) स्पाइनल कॉर्ड
(D) मेडुला
92. निम्र में से कौन सा हार्मोन वृद्विरोधक पादप हार्मोन है?
(A) ऑक्सिन
(B) जिब्बेरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एब्सेसिक अम्ल
93. प्रोटीन का पाचन शरीर के किस अंग से आरंभ होता है?
(A) मुख
(B) ग्रासनली
(C) अमाशय
(D) छोटी आंत
94. नतांगकी नेशनल पार्क किस राज्य में है?
(A) सिक्किम
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर
95. ऊर्जा पिरामिड होता है—
(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उल्टा
(C) सीधा तथा उल्टा दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. वेनेजुएला की राजधानी कराकास निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) अमेज़न
(B) डेन्यूब
(C) ओरीनिको
(D) पराना
97. 38 वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा
(B) जर्मनी और पोलैंड
(C) फ्रांस और जर्मनी
(D) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
98. इकोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग निम्न में से किन के द्वारा किया गया?
(A) टान्सले
(B) हेकेल
(C) कोपेन
(D) डार्विन
99. स्टोटिंग किस देश की संसद है?
(A) स्वीडन
(B) नार्वे
(C) ब्राजील
(D) डेनमार्क
100. युद्ध नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मिजोरम
Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar SI Practice Set pdf In hindi के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf
- Bihar Police GK Question Paper || Bihar Police GK Question Answer || Bihar Police General Knowledge Question
- Bihar Police Science Question Pdf Download | Bihar Police Exam Science Question Answer | Bihar Police Science Question Answer