Bihar Daroga si Question Paper | bihar si practice set in hindi pdf
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Daroga Question Paper In HIndi Pdf | Bihar SI Question Paper In HIndi Pdf | Bihar Daroga Ka Question Answer

Bihar Daroga Question Pdf :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar si Daroga Question Paper  दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Question Paper In Hindi 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Daroga Important Question Answer को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga si Question Answer 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Daroga mock test 2023

1. निम्नलिखित में कौन कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करता है?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) ट्राइफेड
(C) सी० ए० सी० पी०
(D) नीति आयोग

Show Answer
  Answer :- (C) सी० ए० सी० पी०


2. भारत में दूध की उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से ऑपरेशन फ्लड की शुरूआत किस वर्ष की गई थी?

(A) 1967
(B) 1970
(C) 1975
(D) 1984

Show Answer
  Answer :-  (B) 1970


3. भारतीय जीएसटी मॉडल किस देश के उपभोग वैट मॉडल पर आधारित है?

(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) रूस

Show Answer
  Answer :-  (C) कनाडा


4. निम्न में से मुद्रा के किस रूप को संकीर्ण मुद्रा कहा जाता है?

(A) M₁
(B) M₂
(C) M₃
(D) M₄

Show Answer
  Answer :-  (A) M₁


5. सेट (SET) निम्न में से किस देश के स्टॉक एक्सचेंज का नाम है?

(A) थाईलैंड
(B) ताइवान
(C) जर्मनी
(D) ब्राजील

Show Answer
  Answer :-  (A) थाईलैंड


6. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया था?

(A) 18 अप्रैल 1974
(B) 28 अप्रैल 1974
(C) 18 मई 1974
(D) 28 अप्रैल 1974

Show Answer
  Answer :-  (C) 18 मई 1974


7. विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 2 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 21 सितम्बर
(D) 1 अक्टूबर

Show Answer
  Answer :-  (B) 21 मार्च


8. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) मणिपुर
(B) असम
(C) केरल
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
  Answer :-  (D) छत्तीसगढ़


9. निम्न में से कौन संकटापन्न जातियाँ (Endangered Species) के उदाहरण नहीं हैं?

(A) कस्तूरी मृग
(B) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(C) डोडो पक्षी
(D) बाघ

Show Answer
  Answer :-  (C) डोडो पक्षी


10. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) न्यूयार्क
(B) जेनेवा
(C) नैरोबी
(D) विएना

Show Answer
  Answer :-  (C) नैरोबी


Bihar si Daroga Question Paper 

11. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के 22 वें तीर्थकर थे?

(A) पार्श्वनाथ
(B) नेमिनाथ
(C) अरिष्टनेमि
(D) सुमतिनाथ

Show Answer
  Answer :- (C) अरिष्टनेमि 


12. अशोक ने बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार श्रीलंका में भी किया था इसका प्रमाण किस साहित्य से प्राप्त होता है?

(A) दीपवंश
(B) महावंश
(C) बुद्धचरित्र
(D) A + B दोनों

Show Answer
  Answer :-  (D) A + B दोनों


13. धनवंतरी तथा कालिदास निम्न में से किसके दरबार में रहते थे?

(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) कनिष्क
(D) समुदग्रगुप्त

Show Answer
  Answer :- (B) चन्द्रगुप्त II


14. किस इतिहासकार ने बहादुरशाह को शाह-ए-बेखबर कहकर पुकारा था?

(A) बदांयूनी
(B) खफी खाँ
(C) इनायत खाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) खफी खाँ


15. चौसा का युद्ध कब हुआ था?

(A) 15 मई 1538
(B) 26 जून 1538
(C) 26 जून 1539
(D) 25 मई 1539

Show Answer
  Answer :-  (C) 26 जून 1539


16. बंगाली भाषा में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र निम्न में से कौन था?

(A) बंग बंधु
(B) दिग्दर्शन
(C) बंगाली पत्र
(D) उदण्ड मार्तण्ड

Show Answer
  Answer :-  (B) दिग्दर्शन


17. रैले कमीशन का गठन किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान किया गया था?

(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड लिटन

Show Answer
  Answer :-  (C) लार्ड कर्जन


18. ब्रोकन विंग पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) चितरंजन दास
(B) सरोजनी नायडू
(C) दीनबंधु मित्र
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :-  (B) सरोजनी नायडू


19. अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल के बाद मिल मालिकों के द्वारा कितने प्रतिशत बोनस देना स्वीकार किया गया था?

(A) 15%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 35%

Show Answer
  Answer :-  (D) 35%


20. इंडियन सोसाइटी संगठन की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?

(A) दादा भाई नौरोजी
(B) आनंद मोहन बोस
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) द्वारिका नाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :-  (B) आनंद मोहन बोस


Bihar si Practice set in hindi 

21. निम्नलिखित में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कौन सा अधिवेशन गांव में सम्पन्न प्रथम अधिवेश था?

(A) 48 वां
(B) 49 वां
(C) 50 वां
(D) 52 वां

Show Answer
  Answer :- (C) 50 वां


22. किस संधि के द्वारा तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध समाप्त किया गया था?

(A) मंगलौर की संघि
(B) श्री रंगपट्टनम की संधि
(C) मद्रास की संघि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) श्री रंगपट्टनम की संधि


23. किस वर्ष जजिया कर को पुनः लागू किया गया था? 

(A) 1668
(B) 1679
(C) 1682
(D) 1685

Show Answer
  Answer :-  (B) 1679


24. 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व इलाहाबाद में किसके द्वारा किया गया था?

(A) खान बहादुर खाँ
(B) लियाकत अली
(C) मोलवी अहमदुल्ला
(D) B+ C दोनों

Show Answer
  Answer :-  (B) लियाकत अली


25. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद किसने नाइट की उपाधि को वापस कर दिया था?

(A) शंकर नायर
(B) महात्मा गांधी
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) सरदार पटेल

Show Answer
  Answer :-  (C) रवीन्द्र नाथ टैगोर


26. प्रथम विश्व कप हॉकी का आयोजन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1949
(B) 1961
(C) 1971
(D) 1975

Show Answer
  Answer :- (C) 1971


27. संयुक्त राष्ट्र के प्रथम महासचिव ट्रीगवेली का संबंध कि देश से था?

(A) स्वीडेन
(B) घाना
(C) नावें
(D) मिश्र

Show Answer
  Answer :-  (C) नावें


28. प्रसिद्ध अभिनेत्री बैजयंतीमाला का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से था?

(A) कुचीपुड़ी
(B) कथकली
(C) मोहनीअट्टम
(D) भरतनाट्यम

Show Answer
  Answer :-  (D) भरतनाट्यम


29. निम्नलिखित में किसका मिलान सही नहीं है?

व्यक्ति समाधि              स्थल
(A) महात्मा गांधी    –    राजघाट
(B) ज्ञानी जैल सिंह  –    एकता स्थल
(C) मोरारजी देसाई –    अभय घाट
(D) शंकर दयाल शर्मा  –  चैत्रा भूमि

Show Answer
  Answer :-  (D) शंकर दयाल शर्मा  –  चैत्रा भूमि


30. भारत ने मंगलयान का सफल प्रक्षेपण किस लांच वाहन के द्वारा किया था?

(A) PSLV-18
(B) PSLV-XL C₂₅
(C) PSLV-C₂₄
(D) PSLV-XL C₂₇

Show Answer
  Answer :-  (B) PSLV-XL C₂₅


bihar daroga question paper pdf 

31. अधिकतम जैव-विविधता वाला प्रदेश निम्नलिखित में से किस प्रकार का होता है?

(A) ध्रुवीय
(B) शीतोष्ण
(C) मानसूनी
(D) उष्णकटिबंधीय

Show Answer
  Answer :-  (D) उष्णकटिबंधीय


32. “ग्रीन हाउस प्रभाव” का अर्थ है?

(A) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) प्रदूषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (A) वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन


33. निम्नलिखित में से कौन गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत नहीं है?

(A) परमाणु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) ज्वारीय शक्ति
(D) पवन ऊर्जा

Show Answer
  Answer :- (A) परमाणु ऊर्जा 


34. देशों के विभिन्न समूहों में किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं लगती हैं?

(A) भूटान, बांग्लादेश, चीन
(B) म्यांमार, बांग्लादेश, चीन
(C) भूटान, चीन, म्यांमार
(D) भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार

Show Answer
  Answer :-  (C) भूटान, चीन, म्यांमार


35. निम्नलिखित में से भारत का प्रमुख जलयान निर्माण केन्द्र कौन सा है?

(A) पारादीप
(B) कोचिन
(C) कांडला
(D) तूतीकोरिन

Show Answer
  Answer :-  (B) कोचिन


36 छिबरो पन बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) तवा
(B) घाघरा
(C) बेतवा
(D) चिनाब

Show Answer
  Answer :-  (B) घाघरा


37. कपास के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में कौन सा है?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पांचवा

Show Answer
  Answer :-  (B) द्वितीय


38 भरत में सीमा सड़क संगठन की स्थापना किस वर्ष किया गया था?

(A) 1956
(B) 1960
(C) 1962
(D) 1968

Show Answer
  Answer :-  (C) 1962


39. शिपकीला दर्रा किस राज्य में स्थित है?

(A) सिक्किम
(B) उत्तराखण्ड
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (D) हिमाचल प्रदेश


40. नेपाल हिमालय का विस्तार किन दो नदियों के बीच तक—

(A) तिस्ता से दिहांग
(B) काली से तीस्ता
(C) सतलज से काली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) काली से तीस्ता


bihar si question paper with answer 

41. भारतीय संविधान के संवैधानिक उपचारों के अधिकार को भारतीय संविधान की आत्मा और हृदय किसने कहा था?

(A) के० सी० व्हीयर
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


42. पंचायत ‘चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(A) चुनाव आयोग
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) राष्ट्रपति

Show Answer
  Answer :-  (C) राज्य सरकार


43. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?

(A) केन्द्र सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) समवर्ती सूची


44. अशोक मेहता कमिटी जिसने पंचायती राज की कार्यप्रणाली का पुनरीक्षण किया, ने किस व्यवस्था की संस्तुति की थी?

(A) एक-स्तरीय
(B) द्वि-स्तरीय
(C) त्रि-स्तरीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) द्वि-स्तरीय


45. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

Show Answer
  Answer :-  (A) अमेरिका


46. संविधान के किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबंध है?

(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पांचवीं
(D) छठी

Show Answer
  Answer :-  (C) पांचवीं


47. लोकसभा में केंद्रशासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटे आरक्षित हैं?

(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 28

Show Answer
  Answer :-  (B) 20


48. बंधुआ मजदूर अधिनियम को संसद ने किस वर्ष पारित किया था?

(A) 1960
(B) 1972
(C) 1976
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 1976


49. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?

भाग                विषय
(A) भाग ॥      नागरिकता
(B) भाग IIi     मौलिक कर्तव्य
(C) भाग IV    नीति निर्देशक तत्व
(D) भाग XV   निर्वाचन

Show Answer
  Answer :-  (B) भाग IIi     मौलिक कर्तव्य


50. वर्ष में लोकसभा के कम से कम कितने सत्र बुलाए जाना अनिवार्य है?

(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) वर्ष में दो बार


bihar daroga practice set pdf download 

51.व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए उच्च न्यायालय कौन सा रिट जारी करता है?

(A) प्रतिषेध
(B) अधिकार पृच्छा
(C) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(D) परमादेश

Show Answer
  Answer :-  (C) बंदी प्रत्यक्षीकरण


52. सम्पत्ति के अधिकार को किस वर्ष मौलिक अधिकार से हटाया गया था?

(A) 1976
(B) 1978
(C) 1980
(D) 1986

Show Answer
  Answer :-  (B) 1978


53. “ए रिवर सूत्र” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) वी०एस० नायपॉल
(B) नीरद सी चौधरी
(C) गीता मेहता
(D) जार्ज बर्नाड शॉ

Show Answer
  Answer :-  (C) गीता मेहता


54. एमनेस्टी इंटरनेशनल को किस वर्ष शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था?

(A) 1962
(B) 1968
(C) 1970
(D) 1977

Show Answer
  Answer :-  (D) 1977


55. ENIAC था-

(A) एक इलेक्ट्रॉनिक कैल्कुलेटर
(B) एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर
(C) एक इंजन
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर


56. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना की शुरुआत की है?

(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :-  (B) राजस्थान


57. BCCI ने खेल इतिहास में पहली बार किस ट्रॉफी के 2020 21 सत्र को रद्द करने का फैसला किया है?

(A) दिलीप ट्रॉफी
(B) ईरानी ट्रॉफी
(C) रणजी ट्रॉफी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) रणजी ट्रॉफी


58. हाल ही में किस राज्य ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतू वोट बंदी अभियान की शुरुआत की है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम

Show Answer
  Answer :-  (A) केरल


59. किस भारतीय मुक्केबाज को AIBA की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समितिका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) अमित पंघाल
(B) विजेंद्र सिंह
(C) मैरी कॉम
(D) विकास कृष्णन

Show Answer
  Answer :-  (C) मैरी कॉम


60. दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में इज ऑफ लिविंग 2020 की सूची में कौन सा शहर पहले स्थान पर है ?

(A) शिमला
(B) देहरादून
(C) भुवनेश्वर
(D) कोच्चि

Show Answer
  Answer :-  (A) शिमला


bihar si mock test in hindi 

61. हाल ही में किस देश ने बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग’ की मेजबानी की है?

(A) सऊदी अरब
(B) यूएई
(C) यू. एस. ए.
(D) इज़राइल

Show Answer
  Answer :-  (B) यूएई


62. रॉबर्ट इरविन ने वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2020 का पुरस्कार जीता है। उनकी तस्वीर का शीर्षक क्या था?

(A) डेड्रीमिंग
(B) बुशफायर
(C) द लास्ट गुडबाय
(D) क्लोज एनकाउंटर

Show Answer
  Answer :-  (B) बुशफायर


63. 30वां बिहारी पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) मोहन कृष्ण वोहरा
(B) राम मोहन झा
(C) श्याम मोहपात्रा
(D) संजय झा

Show Answer
  Answer :-  (A) मोहन कृष्ण वोहरा


64. चर्चित पुस्तक ‘VAHANA MASTERCLASS’ के लेखक कौन है ?

(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) रस्किन बॉन्ड
(C) श्रीधरन पिल्लई
(D) अल्फ्रेडो कोवेल्ली

Show Answer
  Answer :-  (D) अल्फ्रेडो कोवेल्ली


65. हाल ही में श्री तुलपति कुटुम्बा राव का निधन हो गया,इनका संबंध था

(A) तमिल पत्रकार
(B) कन्नड़ पत्रकार
(C) मलयालम पत्रकार
(D) बंगाली पत्रकार

Show Answer
  Answer :-  (A) तमिल पत्रकार


66. किस राज्य सरकार ने पानी और मिट्टी की टेस्टिंग करने के लिए ‘कृषि संजीवनी वैन’ की शुरुआत की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :-  (D) कर्नाटक


67. दावोस संवाद- 2021 का आयोजन किस संस्था द्वारा किया गया है?

(A) विश्व बैंक
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) IMF
(D) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

Show Answer
  Answer :-  (B) विश्व आर्थिक मंच


68 आर्थिक समीक्षा 2020-21 से संबंधित तथ्य पर विचार करें।

1. कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर 3.4% रही
2. राजकोषीय धारा 3.5% रहा
3. इसका विषय जीवन और अभिव्यक्ति की सुरक्षा है।

उपरोक्त में कौन-सा कथन सत्य है?

(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 12 और 3

Show Answer
  Answer :- (A) केवल 1 और 2


69. RBI ने मार्च 2021 में किस बैंक पर 2 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है ?

(A) HDFC
(B) SBI
(C) Axis
(D) ICICI

Show Answer
  Answer :-  (B) SBI


70. हाल ही में किसे दुनिया की सबसे प्रदुषित राजधानी घोषित किया गया है?

(A) इस्लामाबाद
(B) बीजींग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो

Show Answer
  Answer :-  (C) नई दिल्ली


bihar si important quetsion answer 

71. हाल ही में किस राज्य ने फल उत्पादन को बढ़ाने के लिए फ्रेश फ्रूट मेक मूवमेंट की शुरूआत की है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-  (D) महाराष्ट्र


72 . महिलाओं के सुरक्षा हेतु किस राज्य सरकार ने ‘अभयम’ एप लांच किया है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-  (A) आन्ध्र प्रदेश


73. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का थीम क्या है?

(A) End Gender Bias
(B) Challenge comes from Change During Covid-19
(C) Women Empowerment During Lockdown
(D) Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world

Show Answer
  Answer :-  (D) Women in leadership: an equal future in a COVID-19 world


74. हाल ही में दुनिया के सबसे पुराने जानवर का जीवाश्म किस राज्य से प्राप्त हुआ है?

(A) गुजरात
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम

Show Answer
  Answer :-  (C) मध्य प्रदेश


75. वर्ष 2020 में FDI का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश कौन बना?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) सिंगापुर

Show Answer
  Answer :-  (C) चीन


76. पद्म अवार्ड-2021 के तहत कितने लोगों को पद्मश्री देने की घोषणा की गई ?

(A) 101
(B) 102
(C) 103
(D) 104

Show Answer
  Answer :-  (B) 102


77. प्रतिवर्ष World Sleep Day कब मनाया जाता है ?

(A) 15 मार्च
(B) 19 मार्च
(C) 2 अप्रैल
(D) 8 अप्रैल

Show Answer
  Answer :-  (B) 19 मार्च


78. निम्न में से किस पर ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है?

(A) वेग
(B) आवृति
(C) आयाम
(D) तीव्रता

Show Answer
  Answer :-  (B) आवृति


79. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पृथ्वी के लिए कौन-सा बल जिम्मेदार है?

(A) चुम्बकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) अनुदैर्ध्य बल
(D) नाभिकीय बल

Show Answer
  Answer :-  (B) गुरुत्वाकर्षण बल


80. जब कोई वस्तु पृथ्वी से चंद्रमा पर स्थानांतरित किया जाता है, तो द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) अपरिवर्तित रहता है


bihar si question pdf download 

81. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमानित स्वर कितना होना चाहिए?

(A) 45 db
(B) 60 db
(C) 75 db
(D) 90 db

Show Answer
  Answer :-  (A) 45 db


82. निम्नलिखित में से किसका तरंग दैर्ध्य सबसे कम होता है?

(A) x किरणें
(B) α – किरणें
(C) B – किरणें
(D) y – किरणें

Show Answer
  Answer :-  (D) y – किरणें


83. 6Ω के तीन प्रतिरोधों को 6v की सप्लाई पर समानांतर क्रम में जोड़ा जाता है। परिपथ का कुल प्रतिरोध कितना होगा?

(A) 2Ω
(B) 6Ω
(C) 3Ω
(D) 12Ω

Show Answer
  Answer :- (A) 2Ω


84 आवर्त सारणी के वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर विद्युत ऋणात्मकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) घटता है


85. शराब का pH मान निम्न में से कितना होता है?

(A) 6.5
(B) 2.8
(C) 6.2
(D) 2.2

Show Answer
  Answer :-  (B) 2.8


86. कीसेराइट निम्न में से किस धातु का प्रमुख अयस्क है?

(A) पोटैशियम
(B) कैल्शियम
(C) सोडियम
(D) मैग्नेशियम

Show Answer
  Answer :-  (D) मैग्नेशियम


87. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है –

(A) 2, 8, 10
(B) 2, 8, 8, 2
(C) 12, 10, 8
(D) 2, 6, 8, 4

Show Answer
  Answer :-  (B) 2, 8, 8, 2


88. निम्न में से कौन ठोस स्नेहक का उदाहरण है?

(A) गंधक
(B) ग्रेफाइट
(C) इंडियम
(D) B+ C दोनों

Show Answer
  Answer :-  (B) ग्रेफाइट


89. निम्न विकल्पों में किसका ज्वलन ताप सबसे कम है?

(A) लकड़ी
(B) कागज
(C) प्लास्टिक
(D) पेट्रोल

Show Answer
  Answer :-  (D) पेट्रोल


90. निम्न में से कौन जड़ का उदाहरण नहीं है?

(A) गाजर
(B) मूली
(C) आलू
(D) A + C दोनों

Show Answer
  Answer :-  (C) आलू


bihar si practice set in hindi pdf 

91. टिक्का रोग का संबंध किस फसल से है?

(A) चावल
(B) आलू
(C) गन्ना
(D) मूंगफली

Show Answer
  Answer :-  (D) मूंगफली


92. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या कितनी होती—

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) शून्य

Show Answer
  Answer :-  (D) शून्य


93. निम्न में से किस कोशिकाओं के द्वारा इंसुलिन का रिसाव होता है? :

(A) x कोशिका
(B) β कोशिका
(C) y कोशिका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) β कोशिका


94. मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि है?

(A) उरु-अस्थि
(B) अंत – प्रोष्ठिका
(C) प्रंगरिका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) उरु-अस्थि


95. निम्न में से कौन एक प्रकार का रेशेदार प्रोटीन का उदारहरण है?

(A) एल्ब्यूमिन
(B) एन्जाइम
(C) किरेटिन
(D) हीमोग्लोबिन

Show Answer
  Answer :-  (C) किरेटिन 


96. 3087 में किस छोटी से छोटी संख्या से गुणा करने पर प्राप्त संख्या एक पूर्ण घन होगी ?

(A) 3
(B) 4
(C) 7
(D) 9

Show Answer
  Answer :-  (A) 3


97. यदि a+1/b= 1 तथा b+1/c=1 तो c+1/a= ?

(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 1/2

Show Answer
  Answer :- (B) 2 


98. एक दुकानदार 2 कुर्सी में से प्रत्येक को 400 में बेचा एक कुर्सी पर उसे 20% का लाभ तथा दूसरे पर 20% की हानि हुई कुल सौदे में उसे कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई ?

(A) 4% लाभ
(B) 4% हानि
(C) 8% लाभ
(D) 8% हानि

Show Answer
  Answer :- (B) 4% हानि


99. किसी धन राशि पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज क्रमश: ₹800 तथा ₹840 है वह धनराशि कितनी है?

(A) ₹4000
(B) ₹8000
(C) ₹12000
(D) ₹10000

Show Answer
  Answer :-  (A) ₹4000


100. एक शंकु तथा एक गोले की की त्रिज्या एवं आयतन समान है तो गोले का व्यास और शंकु की ऊंचाई का अनुपात क्या होगा?

(A) 3 : 1
(B) 2 : 1
(C) 4 : 1
(D) 1 : 2

Show Answer
  Answer :-  (D) 1 : 2


Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar Daroga Practice Set 2023  के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *