Bihar si practice set online | Bihar Daroga practice set online
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Daroga Practice Set pdf | Bihar Daroga Question Answer | bihar si set practice in hindi download pdf

Bihar Daroga practice set online :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar si practice set online दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga si Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set pdf In hindi  को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Daroga Practice Set pdf 

1. सक्षम अभियान की शुरुआत निम्न में से किस मंत्रालय के द्वारा की गई है?

(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
(C) पंचायती राज मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय

Show Answer
  Answer :-  (B) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय


2. वर्ष 2020 के लिए डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड किस टेनिस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है?

(A) सेरेना विलियम्स
(B) गरबाइन मुगुरूजा
(C) सोफिया केनिन
(D) विक्टोरिया अजारेंका

Show Answer
  Answer :-  (C) सोफिया केनिन


3. दिसंबर 2020 में भारत और किस देश ने पर्यावरण और जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) भूटान
(B) जर्मनी
(C) मॉरीशस
(D) फिनलैंड

Show Answer
  Answer :-  (D) फिनलैंड


4. किस राज्य की नोंगपोक सीकमाई पुलिस स्टेशन को केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा भारत का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया है?

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :-  (A) मणिपुर


5. पूर्ण रूप से जैविक प्रदेश बनने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश है?

(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान एवं निकोबार
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) चंडीगढ़

Show Answer
  Answer :-  (A) लक्षद्वीप


6. द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग के लेखक कौन है?

(A) रस्किन बॉन्ड
(B) विकास खन्ना
(C) चेतन भगत
(D) शशि थरूर

Show Answer
  Answer :-  (D) शशि थरूर


7. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 की महिला एकल खिताब की विजेता निम्न में से कौन है?

(A) नोजोमी ओकुहारा
(B) पीवी सिंधु
(C) ताई जू यिंग
(D) चेन यूफेई

Show Answer
  Answer :-  (C) ताई जू यिंग


8. अर्जुन पुरस्कार 2020 के विजेता विशेष भृगुवंशी का संबंध किस खेल से है?

(A) बैडमिंटन
(B) एथलेटिक्स
(C) फुटबॉल
(D) बास्केटबॉल

Show Answer
  Answer :-  (D) बास्केटबॉल


9. हाल ही में किसे वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

(A) डैरेन टैंग
(B) फिलिपो ग्रांडी
(C) मार्कोस ट्रायजो
(D) जर्गेन स्टॉक

Show Answer
  Answer :-  (A) डैरेन टैंग


10. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नवंबर 2020 में दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 प्रदान किए गए। इसमें किस राज्य ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-  (B) तमिलनाडु


Bihar Daroga Question Answer 

11. नवंबर 2020 में किस वाद्य यंत्र के मशहूर वादक टी एन कृष्णन का निधन हो गया?

(A) गिटार
(B) वीणा
(C) तबला
(D) वायलिन

Show Answer
  Answer :-  (D) वायलिन


12. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 5 नवंबर
(B) 7 नवंबर
(C) 16 नवंबर
(D) 20 नवंबर

Show Answer
  Answer :-  (A) 5 नवंबर


13. 27 वें भारत – सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास सिम्बेक्स 20 का आयोजन कहां किया गया?

(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अंडमान सागर
(C) अरब सागर
(D) दक्षिणी चीन सागर

Show Answer
  Answer :-  (B) अंडमान सागर


14. हाल ही में कहां भारत-डच संयुक्त कृषि कार्य योजना के तहत सब्जियों एवं फूलों के उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया गया?

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) तेलंगाना

Show Answer
  Answer :-  (A) केरल


15. वैश्विक भूख सूचकांक 2020 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) 91 वां
(B) 94 वां
(C) 101 वां
(D) 102 वां

Show Answer
  Answer :-  (B) 94 वां


16. एशियन पैरा खेल 2022 का शुभंकर होगा—

(A) फेडफर्ड
(B) मिराईतोया
(C) योडली
(D) बोरोबी

Show Answer
  Answer :-  (A) फेडफर्ड


17. हाल ही में किस देश ने हेवी लिफ्ट अंगारा ए- 5 स्पेस रॉकेट का सफल परीक्षण किया है?

(A) इजराइल
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन

Show Answer
  Answer :-  (B) रूस


18. दिसंबर 2020 में किस देश के द्वारा जलवायु आपातकाल की घोषणा की गई?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्रिटेन
(C) मॉरीशस
(D) न्यूजीलैंड

Show Answer
  Answer :-  (D) न्यूजीलैंड


19. यू. एस. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है—

(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) ढाका
(D) काठमांडू

Show Answer
  Answer :-  (B) लाहौर


20. किस राज्य में एशिया की पहली सौर ऊर्जा सक्षम टेक्सटाइल मिल शुरू की जाएगी?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (C) महाराष्ट्र


bihar si set practice in hindi download pdf

21. हाल ही में कस्तूरी नाम से भारत के किस फसल के लिए ब्रांड और लोगो का लोकार्पण किया गया?

(B) कपास
(A) चाय
(C) केसर
(D) कॉफी

Show Answer
  Answer :-  (B) कपास


22. सितंबर 2020 में भारत और किस देश के बीच पहले कार्गो फेरी सेवा की संयुक्त रूप से शुरुआत की गई?

(A) बांग्लादेश
(B) मालदीव
(C) श्रीलंका
(D) इंडोनेशिया

Show Answer
  Answer :-  (B) मालदीव


23. किसने वर्ष 2020 में डेटन लिटरेरी पीस प्राइज लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता है?

(A) मार्गरेट एटवुड
(B) सलमान रश्दी
(C) विकास खन्ना
(D) लुइस ग्लूक

Show Answer
  Answer :-  (A) मार्गरेट एटवुड


24. नीति आयोग द्वारा दिसंबर 2020 के लिए फरवरी 2021 में जारी महत्वाकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष स्थान निम्न में से किस जिले को प्राप्त हुआ है?

(A) रामगढ
(B) धलाई
(C) चंदौली
(D) श्रावस्ती

Show Answer
  Answer :-  (D) श्रावस्ती


25. किस मंत्रालय के द्वारा एक टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन सेवा KIRAN का शुभारंभ किया गया है?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Show Answer
  Answer :-  (B) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय


26. A और B किसी काम को 30 दिनों में कर सकते है। A ने काम को प्रारंभ किया और 16 दिनों के बाद चला गया। शेष काम B ने 44 दिनों में पूरा किया तो B अकेले इस काम को कितने दिनों में कर सकता है?

(A) 75 दिन
(B) 50 दिन
(C) 60 दिन
(D) 70 दिन

Show Answer
  Answer :-  (C) 60 दिन


27. एक दुकानदार अपने सामान का एक-तिहाई भाग को 10% लाभ पर तथा अगले 1/3 भाग को 20% लाभ पर बेचता है, शेष भाग को वह 6% हानि पर बेचता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है

(A) 10%
(B) 12%
(C) 15%
(D) 8%

Show Answer
  Answer :-  (D) 8%


28. एक वर्ग का परिमाप 10 से.मी. लम्बाई एवं 40 से.मी. चौड़ाई वाले आयत का दुगुना है। उस अर्थवृत की परिधि ज्ञात करें। जिसका व्यास वर्ग की भुजा के बराबर है?

(A) 22 से.मी.
(B) 32 से.मी.
(C) 36 से.मी.
(D) 40 से.मी.

Show Answer
  Answer :-  (C) 36 से.मी.


29. यदि दो संख्याओं का अनुपात 3:4 तथा उनका H.C.F. S हो तो, उनका L.C.M. ज्ञात करें?

(A) 24
(B) 32
(C) 48
(D) 96

Show Answer
  Answer :-  (D) 96


30. अमित 6 km/h की चाल से अपने घर से दफ्तर जाता है। तथा 5 km/h की चाल से वापस आता है। आने-जाने में उसे कुल 16 1/2घंटे का समय लगता है तो उसके घर से 2 दफ्तर की दूरी है?

(A) 40 km
(B) 45 km
(C) 50 km
(D) 60km

Show Answer
  Answer :-  (B) 45 km


platform bihar si practice set 

31. यदि कोई व्यक्ति सीढ़ी पर चढ़ता है और चढ़कर उतर जाता है तो किये गए कार्य का मान होगा

(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) उपर्युक्त

Show Answer
  Answer :-  (C) शून्य


32. 1 पारसेक निम्न में से किसके बराबर होता है?

(A) 3.08 x 10¹⁶ मीटर
(B) 3.08 x 10¹⁶ किलोमीटर
(C) 3.08 x 10¹² मीटर
(D) 3.08 x 10¹³ मीटर

Show Answer
  Answer :-  (A) 3.08 x 10¹⁶ मीटर


33. निम्न में से कौन एक अदिश राशि नहीं है?

(A) द्रव्यमान
(B) आयतन
(C) घनत्व
(D) चुंबकीय क्षेत्र

Show Answer
  Answer :-  (D) चुंबकीय क्षेत्र


34. निम्र में से किस स्थिति में ध्वनि का वेग अधिकतम होगा?

(A) 25° C शुष्क वायु
(B) 25°C आर्द्र वायु
(C) 27° C शुष्क वायु
(D) 27° C आर्द्र

Show Answer
  Answer :-  (D) 27° C आर्द्र


35. चुंबकीय क्षेत्र का एस आई मात्रक होता है—

(A) गौस
(B) वेबर
(C) टेसला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) टेसला


36. यदि 200 वाट के बल्ब प्रतिदिन 5 घंटा जलता है तो 10 दिन में कितनी यूनिट बिजली की खपत होगी?

(A) 20 यूनिट
(B) 15 यूनिट
(C) 10 यूनिट
(D) 50 यूनिट

Show Answer
  Answer :-  (C) 10 यूनिट


37. यदि किसी वस्तु को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाया जाए तो उसके द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(A) अपरिवर्तित रहेगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) घट जाएगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) अपरिवर्तित रहेगा


38. जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो उसके क्वथनांक एवं गलनांक बिंदु पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(A) क्वथनांक बढ़ेगा, गलनांक घटेगा
(B) क्वथनांक घटेगा. गलनांक बढ़ेगा
(C) क्वथनांक तथा गलनांक दोनों बढ़ेगा
(D) क्वथनांक तथा गलनांक दोनों घटेगा

Show Answer
  Answer :-  (A) क्वथनांक बढ़ेगा, गलनांक घटेगा


39. निम्नलिखित में वह कौन सी घटना है. जो केवल प्रकाश में होती है, ध्वनि में नहीं?

(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) ध्रुवण

Show Answer
  Answer :-  (D) ध्रुवण


40. स्थिर अनुपात का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया था?

(A) जॉन डाल्टन
(B) रदरफोर्ड
(C) जोसेफ प्राउस्ट
(D) वैवेण्डिस

Show Answer
  Answer :-  (C) जोसेफ प्राउस्ट


best practice set for bihar si 

41. CO₂ में निम्स में से किस प्रकार का प्रसंकरण पाया जाता है?

(A) SP
(B) Sp²
(C) Sp³
(D) Sp⁴

Show Answer
  Answer :-  (A) SP


42. परमाणु रिएक्टर में विमंदक का कार्य करता है—

(A) भारी जल
(B) ग्रेफाइट
(C) कैडमियम
(D) A और B

Show Answer
  Answer :-  (D) A और B


43. निम्न में से कौन ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह व्यवहार करता है?

(A) HNO₃
(B) KMnO₄
(C) HNO₂
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) HNO₂


44. पटाखे में लाल रंग किसके कारण उत्पन्न होता है?

(A) मैग्नीशियम
(B) बेरियम
(C) स्ट्रांशियम
(D) क्रोमियम

Show Answer
  Answer :-  (C) स्ट्रांशियम


45. निम्र में से कौन सा कोशिकांग जंतु कोशिका में नहीं पाया जाता है?

(A) तारककाय
(B) गॉल्जीकाय
(C) रसधानी
(D) लाइसोसोम

Show Answer
  Answer :-  (C) रसधानी


46. कौन सा एंजाइम वसा को वसीय अम्ल तथा ग्लिसरोल में परिवर्तित कर देता है?

(A) एमाइलेज
(B) ट्रिप्सिन
(C) पेप्सिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


47. कॉकरोच में हृदय कोष्ठों की संख्या होती है

(A) 3
(B) 8
(C) 11
(D) 13

Show Answer
  Answer :-  (D) 13


48. रक्त बिम्बाणु का जीवनकाल होता है—

(A) 2 से 4 दिन
(B) 3 से 5 दिन
(C) 4 से 6 दिन
(D) 10 से 12 दिन

Show Answer
  Answer :-  (B) 3 से 5 दिन 


49. अमीबा में किस प्रकार का अलैंगिक जनन पाया जाता है?

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) कायिक जनन
(D) पुनरुदभवन

Show Answer
  Answer :-  (B) विखंडन


50. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से उन्नत जल प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त होता है?

(A) लोथल
(B) धौलावीरा
(C) बनावली
(D) राखीगढ़ी

Show Answer
  Answer :-  (B) धौलावीरा


bihar si practice set online 

51. उत्तर मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक कौन थे?

(A) जैमिनी
(B) कणाद
(C) चार्वाक
(D) बादरायण

Show Answer
  Answer :-  (D) बादरायण


52. हाटक निम्न में से किस महाजनपद की राजधानी थी?

(A) अश्मक
(B) कंबोज
(C) गांधार
(D) शूरसेन

Show Answer
  Answer :-  (B) कंबोज


53. किसने अवंति के शासक चंडप्रद्योत के इलाज के लिए अपने राजवैद्य जीवक को भेजा था?

(A) बिंदुसार
(B) बिंबिसार
(C) अजातशत्रु
(D) उदायिन

Show Answer
  Answer :-  (B) बिंबिसार


54. भारत में कुषाण वंश की स्थापना किसने की ?

(A) विम कडफिसेस
(B) कुजुल कडफिसेस
(C) कनिष्क
(D) हुविष्क

Show Answer
  Answer :-  (B) कुजुल कडफिसेस


55. तुगलकनामा की रचना किसने की?

(A) अबुल फजल
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अब्बास खान शेरवानी
(D) अमीर खुसरो

Show Answer
  Answer :-  (D) अमीर खुसरो


56. दिल्ली सल्तनत के किस शासक को गुलाम का गुलाम कहा जाता है?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) इल्तुतमिश


57. दार-उल- शफा की स्थापना किसने की थी?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer
  Answer :-  (A) फिरोजशाह तुगलक


58. फारसी यात्री अब्दुरज्जाक ने किसके शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की थी?

(A) देवराय प्रथम
(B) देवराय द्वितीय
(C) कृष्णदेव राय
(D) वेंकट द्वितीय

Show Answer
  Answer :-  (B) देवराय द्वितीय


59. शिवाजी ने किस वर्ष छत्रपति की उपाधि धारण की?

(A) 1665
(B) 1666
(C) 1674
(D) 1675

Show Answer
  Answer :-  (C) 1674


60. किस पुर्तगाली गवर्नर ने कोचीन की जगह गोवा को पुर्तगालियों की राजधानी बनाया?

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(C) नीना डी कुन्हा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) नीना डी कुन्हा


bihar daroga free mock test 

61. अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच पेरिस की संधि कब हुई थी?

(A) 1756
(B) 1760
(C) 1761
(D) 1763

Show Answer
  Answer :-  (D) 1763


62. तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किन के द्वारा की गई थी?

(A) राजा राम मोहन राय
(B) केशव चंद्र सेन
(C) देवेंद्रनाथ टैगोर
(D) द्वारकानाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :-  (C) देवेंद्रनाथ टैगोर


63. महात्मा गांधी और बी. आर. अंबेडकर के मध्य पूना समझौता कब हुआ?

(A) अगस्त 1932
(B) सितंबर 1932
(C) अक्टूबर 1932
(D) नवंबर 1932

Show Answer
  Answer :-  (B) सितंबर 1932


64. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम

Show Answer
  Answer :-  (C) त्रिपुरा


65. गॉडविन ऑस्टिन पर्वत शिखर किस पर्वत श्रेणी में स्थित है?

(A) लद्दाख
(B) जास्कर
(C) काराकोरम
(D) कैलाश

Show Answer
  Answer :-  (C) काराकोरम


66. जुकू घाटी किस राज्य में स्थित है?

(A) मिजोरम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :-  (C) नागालैंड


67. निम्न में से किस नदी का प्रवाह केवल भारत में है?

(A) व्यास
(B) झेलम
(C) चिनाब
(D) रावी

Show Answer
  Answer :-  (A) व्यास


68. तवा किस नदी की सहायक नदी है?

(A) महानदी
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती

Show Answer
  Answer :-  (C) नर्मदा


69. उत्तर-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा किस राज्य में होती है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मेघालय
(C) असम
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-  (D) तमिलनाडु


70. परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) शरावती
(B) ताप्ती
(C) कावेरी
(D) टोंस

Show Answer
  Answer :-  (C) कावेरी


bihar si mains online test series 

71. तातीपाका तेल परिशोधनशाला किस राज्य में है?

(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :-  (B) आंध्र प्रदेश


72. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में सबसे अधिक शहरी जनसंख्या निम्न में से किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तरप्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (B) महाराष्ट्र


73. भारत का सबसे बड़ा जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र है—

(A) सुंदरबन
(B) बकरी की
(C) कच्छ का रण
(D) कोल्ड डेजर्ट

Show Answer
  Answer :-  (C) कच्छ का रण


74. लोही एक नस्ल है—

(A) भेंड़ की
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) गाय की
(D) भैंस की

Show Answer
  Answer :-  (A) भेंड़ की


75. भारतीय संविधान मे संशोधन की शक्ति एव प्रक्रिया का वर्णन निम्न में से किस अनुच्छेद में है ?

(A) अनुच्छेद 388
(B) अनुच्छेद 268
(C) अनुच्छेद 378
(D) अनुच्छेद 368

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुच्छेद 368


76. किसी राज्य में यदि राष्ट्रपति शासन लागू है. तो यह अधिकतम कितने समय तक बढ़ाया जा सकता है ?

(A) 6 माह
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (C) 3 वर्ष


77. किसी राज्य मे राष्ट्रपति शासन की घोषणा को मंजूरी देने वाला प्रस्ताव संसद के दोनो सदनी द्वारा निम्न मे से किस बहुमत द्वारा पारित किया जाता है?

(A) साधारण बहुमत
(B) पूर्ण बहुमत
(C) विशेष बहुमत
(D) बहुमत

Show Answer
  Answer :-  (A) साधारण बहुमत


78. संसदीय प्रक्रिया मे शून्यकाल के संदर्भ में निम्नांकित कथनो मे से क्या सही नही है?

(A) संसदीय प्रक्रिया में यह नवाचार भारत की देन है।
(B) यह वर्ष 1962 से जारी है।
(C) यह अनौपचारिक साधन है, जिसमे संसद सदस्य बिना पूर्व सूचना के मामले उठा सकते है।
(D) शून्यकाल प्रश्नकाल के पहले शुरू होता है ।

Show Answer
  Answer :-  (D) शून्यकाल प्रश्नकाल के पहले शुरू होता है ।


79. निन्म मे से कौन सुमेलित नही है ?

(A) निर्वाचन – भाग 15
(B) आपातकालीन उपबंध – भाग 18
(C) संविधान संशोधन – भाग 21
(D) अनुसूचित एवं जनजातीय क्षेत्र – भाग 10

Show Answer
  Answer :-  (C) संविधान संशोधन – भाग 21


80. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) अपनी लेखा परीक्षण रिपोर्ट निम्न मे से किसे सौंपता है?

(A) लोक लेखा समिति
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer
  Answer :-  (C) राष्ट्रपति


Bihar Sub- Inspector Mains Mock Tests 

81. पंचायतो को संवैधानिक आधार प्रदान करने की सर्वप्रथम किस समिति ने की थी?

(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) लक्ष्मीमल सिंघवी समिति
(D) जी. वी. के राव समिति

Show Answer
  Answer :-  (C) लक्ष्मीमल सिंघवी समिति


82. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति किसी मामले मे सर्वोच्च न्यायालय की सलाह ले सकता है?

(A) अनुच्छेद 133
(B) अनुच्छेद 143
(C) अनुच्छेद 142
(D) अनुच्छेद 145

Show Answer
  Answer :-  (B) अनुच्छेद 143


83. वर्त्तमान मे राज्यसभा मे निर्वाचित सदस्यों की संख्या है—

(A) 245
(B) 250
(C) 252
(D) 233

Show Answer
  Answer :-  (B) 250


84. निन्म मे से कौन सा विषय समवर्ती सूची के अंतर्गत नही आता है ?

(A) शिक्षा
(B) वन
(C) परिवार नियोजन
(D) पंचायती राज

Show Answer
  Answer :-  (D) पंचायती राज  


85. ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया जाना अनिवार्य है—

(A) 2 माह में कम से कम एक बार
(B) प्रत्येक माह
(C) 3 माह मे कम से कम एक बार
(D) 6 माह मे कम से कम एक बार

Show Answer
  Answer :-  (A) 2 माह में कम से कम एक बार


86. ग्राम पंचायत की बैठक हेतु कितनी गणपूर्ति (कोरम) आवश्यक है ?

(A) सदस्यों की कुल संख्या की आधी
(B) सदस्यों की कुल संख्या का 10वां भाग
(C) सदस्यों की कुल संख्या का 20वां भाग
(D) सदस्यों की कुल संख्या का एक चौथाई

Show Answer
  Answer :-  (A) सदस्यों की कुल संख्या की आधी


87. भारत मे मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है

(A) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मे सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र का विधमान होना
(B) कृषि और उद्योग दोनों को समान महत्त्व
(C) आर्थिक नियोजन और विकास मे केंद्र और राज्यो की समान भागीदारी
(D) इनमे से कोई नही।

Show Answer
  Answer :-  (A) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मे सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र का विधमान होना


88 . भारत मे राष्ट्रीय आय की गणना करता है –

(A) नीति आयोग
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय


89. निम्न मे से कौन सही है – –

(i) आर्थिक संवृद्धि अर्थव्यवस्था मे मात्रात्मक परिवर्तनो को प्रदर्शित करती है।
(ii) आर्थिक विकास अर्थव्यवस्था मे मात्रात्मक परिवर्तनो के साथ-साथ गुणात्मक परिवर्तनो को भी प्रदर्शित करती है।

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमे से कोई नही

Show Answer
  Answer :-  (C) 1 और 2


90. वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी करता है –

(A) विश्व बैंक
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Show Answer
  Answer :-  (D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष


bihar si online test in hindi 

91. कृष्ण क्रांति (Black Revolution) किससे संबंधित है?

(A) कोयला उत्पादन
(B) पेट्रोलियम उत्पादन
(C) रसायनिक उर्वरक उत्पादन
(D) A और B

Show Answer
  Answer :-  (B) पेट्रोलियम उत्पादन


92. निम्न में से कौन एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जो कृषि से संबंधित उपजों के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करता है?

(A) किसान कॉल सेंटर
(B) TRIFED
(C) NAFED
(D) eNAM

Show Answer
  Answer :-  (D) eNAM


93. स्वतंत्र भारत की प्रथम औधोगिक नीति की घोषणा कब की गई ?

(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1956

Show Answer
  Answer :-  (A) 1948


94. श्रम गहन उधोग वह है जहां—

(A) श्रमिको को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होती है।
(B) श्रमिको को पर्याप्त मजदूरी दी जाती है।
(C) कठिन मानव श्रम की आवश्यकता होती है।
(D) अधिक श्रमिको की आवश्यकता होती है।

Show Answer
  Answer :-  (D) अधिक श्रमिको की आवश्यकता होती है।


95. ग्रेट डिवाइडिंग रेंज किस देश में है?

(A) न्यूजीलैंड
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) मेक्सिको

Show Answer
  Answer :-  (C) ऑस्ट्रेलिया


96. रिगा निम्न में से किस देश की राजधानी है?

(A) लिथुआनिया
(B) कोसोवो
(C) लातविया
(D) मेसिडोनिया

Show Answer
  Answer :-  (C) लातविया


97. निम्न में से कौन एक भू-आवेष्ठित यूरोपीय देश नहीं है?

(A) हंगरी
(B) अज़रबैजान
(C) चेक गणराज्य
(D) लिथुआनिया

Show Answer
  Answer :-  (D) लिथुआनिया


98. यूनिसेफ का मुख्यालय कहां है?

(A) जेनेवा
(B) वाशिंगटन डी सी
(C) न्यूयॉर्क
(D) पेरिस

Show Answer
  Answer :-  (C) न्यूयॉर्क


99. वाकर कप किस खेल से संबंधित है?

(A) बैडमिंटन
(B) टेबल टेनिस
(C) गोल्फ
(D) पोलो

Show Answer
  Answer :-  (C) गोल्फ


100. रेड क्रॉस की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1860
(B) 1863
(C) 1911
(D) 1917

Show Answer
  Answer :-  (B) 1863


Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar SI Practice Set pdf In hindi  के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *