Bihar Daroga Question Paper Pdf Download :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga si Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set pdf In hindi को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023
Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Daroga Exam Question Paper
1. निम्न में से किसे विधि के समक्ष समानता से छूट प्रदान की गई है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) A और B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत निम्न में से कौन शामिल है ?
1. प्रेस की स्वतंत्रता
ii. प्रदर्शन एवं विरोध का अधिकार
iii. चुप रहने की स्वतंत्रता
iv. हड़ताल का अधिकार
(A) i और ii
(B) ii और iii
(C) i, ii और iv
(D) i, ii और iii
3. संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि राज्य न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करेगा?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 50
(D) अनुच्छेद 51
4. भारत के राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत पद धारण करते हैं –
(A) प्रधानमंत्री
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) राज्यपाल
(D) उपरोक्त सभी
5. भारत की संसद निम्न में से किस से मिलकर बनती है?
i. लोकसभा
ii. राज्यसभा
iii. राष्ट्रपति
iv. उपराष्ट्रप
(A) केवल i
(B) i और ii
(C) i, ii और iii
(D) i, ii, iii और iv
6. संविधान सभा के मूल अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातियों तथा बहिष्कृत प्रभावित क्षेत्रों के लिए परामर्शदाता समिति के अध्यक्ष थे
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जे बी कृपलानी
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद
7. संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे?
(A) सात
(B) पाँच
(C) आठ
(D) नै
8. निम्न में से कौन सा कथन प्रस्तावना के संदर्भ में सही है?
i. प्रस्तावना संविधान का एक भाग है
ii. प्रस्तावना को संशोधित नहीं किया जा सकता है
(A) केवल i
(B) केवल ii
(C) i और ii
(D) न तो i न तो ii
9. “देश के शासन में मूलभूत है और विधि बनाने में इन तत्वों को लागू करना राज्य का कर्तव्य होगा । ” यह निम्न में से किस के संबंध में कहा गया है
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(C) मूल कर्तव्य
(D) A और B
10. केंद्र राज्य संबंधों के अध्ययन के लिए सरकारिया आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1985
Bihar Daroga Practice set pdf in Hindi
11. क्षेत्रीय परिषदों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. क्षेत्रीय परिषदें संवैधानिक निकाय है।
II. इनका गठन राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के आधार पर किया गया है।
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I और II
(D) न तो I और न II
12.किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा यह प्रावधान किया गया कि राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा केवल मंत्रिमंडल की लिखित सिफारिश प्राप्त होने पर ही कर सकता है?
(A) 42 वें
(B) 44 वें
(C) 76 वें
(D) 78 वें
13. भारतीय संविधान में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया की संकल्पना किस देश के संविधान से गृहीत की गई हैं?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) कनाडा
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती है?
(A) अनुच्छेद 76
(B) अनुच्छेद 148
(C) अनुच्छेद 142
(D) अनुच्छेद 152
15. निम्न में से कौन तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है?
(A) बैंकिंग
(B) बीमा
(C) शिक्षा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया था?
(A) पहली
(B) तीसरी
(C) पांचवी
(D) छठी
17. मुद्रास्फीति तथा बेरोजगारी के मध्य के संबंधों को दर्शाता है?
(A) फिलिप्स वक्र
(B) लॉरेंज वक्र
(C) लाफर वक्र
(D) कुनेट्स वर्क
18. घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) मुद्रा आपूर्ति की कमी
(B) मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि
(C) करो में कमी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. भारत में मुद्रास्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप है?
(A) थोक मूल्य सूचकांक
(B) औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) इनमें से सभी
20. ‘निर्धनता का दुखक’ की अवधारणा निम्न में से किसके द्वारा दी गयी थी?
(A) एडम स्मिथ
(B) रेनर नक्स
(C) कार्ल मार्क्स
(D) कीन्स
Bihar Daroga PT Question Paper Pdf
21. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) डी पी धर मॉडल
(B) हेरोड – डोमर मॉडल
(C) नेहरू महालनोबिस मॉडल
(D) आगत- निर्गत मॉडल
22. निम्न में से कौन व्यापक मुद्रा कहलाती है ?
(A) M₃
(B) M₂
(C) M₄
(D) Mₒ
23. निम्न में कौन मौद्रिक नीति का गुणात्मक उपकरण नही है?
(A) साख राशनिंग
(B) नैतिक दबाव
(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(D) खुले बाजार की क्रिया
24. RBI का लेखा वर्ष है?
(A) 1 जुलाई – 30 जून
(B) 1 जून – 30 जुलाई
(C) 1 मार्च – 30 अप्रैल
(D) 1 अप्रैल 31 मार्च
25.यदि प्राथमिक घाटे मे ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए तो यह निम्न के बराबर होता है?
(A) राजकोषीय घाटा
(B) राजस्व घाटा
(C) बजट घाटा.
(D) मौद्रिक घाटा
26. निम्न में से भारत में किस समूह की चट्टाने धात्विक खनिजों का प्रमुख स्त्रोत है—
(A) धारवाड़ समूह
(B) गोंडवाना समूह
(C) टर्शियरी समूह
(D) विंध्यन समूह
27.निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है—
(A) कुद्रेमुख लौह अयस्क
(B) कोलार – सोना
(C) कोडरमा- चांदी
(D) जावर सीसा जस्ता
28. निम्न में से कौन पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
29.असम राज्य की राजधानी कहां है?
(A) गुवाहाटी
(B) अगरतला
(C) शिलांग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में कौन सी जलधारा प्रशांत महासागर की ठंडी जलधारा है—
(A) हंबोल्ट
(B) बेंगुएला
(C) फ़ॉकलैंड
(D) लैब्राडोर
Bihar Daroga Objective Question
31. निम्न में से कौन सा देश स्थलबद्ध है ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) स्वीटजरलैंड
(D) इटली
32. निम्न में से कौन सी नदी हिमालय की पूर्ववर्ती नदी नहीं है?
i. सिंधु
ii. सतलज
iii. ब्रह्मपुत्र
(A) i एवं ii
(B) ii एवं iii
(C) i,ii,एवं iii
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किस महासागर से होकर गुजरती—
(A) हिंद महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) B और C
34. कर्क रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(A) बहामास
(B) लीबिया
(C) ब्राजील
(D) यू.ए.ई
35. इनमें से कौन सी नदी अरब सागर में नहीं गिरती है?
(A) गंगावेली
(B) पेरियार
(C) साबरमती
(D) गोदावरी
36.भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
(A) माही
(B) कच्छ
(C) लद्दाख
(D) सूरत
37. निम्न में से कौन सा राज्य तीन देशों के साथ सीमा रेखा नहीं बनाता है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) मिजोरम
(D) पश्चिम बंगाल
38. प्रति चक्रवात की विशेषता होती है?
(A) तापमान में वृद्वि
(B) तेज हवा
(C) तेज बारिश
(D) स्वच्छ आसमान
39. लाइकेन सबसे अच्छे सूचक है—
(A) वायु प्रदूषण के
(B) जल प्रदूषण के
(C) ध्वनि प्रदूषण के
(D) मृदा प्रदूषण के
40. प्लासी का युद्ध कब हुआ था?
(A) 20 जून 1747
(B) 25 जून 1750
(C) 22 जून 1760
(D) 23 जून 1757
Bihar Daroga Question Set
41. सहायक सन्धि करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन था?
(A) अवध
(B) मैसूर
(C) हैदराबाद
(D) तंजोर
42. भारत में नागरिक सेवा का जनक किसे माना जाता है ?
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड आकलैंड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
43. महालवाड़ी भू-राजस्व व्यवस्था किसके द्वारा लागू लागू की गई थी ?
(A) थॉमस मुनरो
(B) कर्नल स्लीमन
(C) हाल्ट मैकेंजी
(D) कार्नवालिस
44. किताब – उल -हिंद की रचना किसने की ?
(A) फिरदौसी
(B) उत्बी
(C) अलबरूनी
(D) फारुखी
45. निम्नलिखित में से कौन सिकंदर का समकालीन था ?
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) उदयन
(D) घनानन्द
46. “अष्टदिग्गज ” किसके दरबार में रहते थे ?
(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) हर्षवर्धन
47. पहली बार किसी के सती होने का प्रमाण कहाँ से प्राप्त होता है।
(A) समुद्र गुप्त के प्रयाग प्रशस्ति से
(B) भानुगुप्त के एरण अभिलेख से
(C) हाथीगुम्फा अभिलेख से
(D) कौशांबी अभिलेख से
48. किस युद्ध के पश्चात बाबर ने गाजी’ की उपाधि धारण की?
(A) पानीपत का प्रथम युद्ध
(B) खानवा का युद्ध
(C) चंदेरी का युद्ध
(D) घाघरा का युद्ध
49. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस गवर्नर जनरल के काल में पारित हुआ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड वेलेजली
50. किस बौद्ध संगीति के दौरान ‘अभिधम्मपिटक की रचना की गई?
(A) प्रथम बौद्ध संगीति
(B) द्वितीय बौद्ध संगीति
(C) तृतीय बौद्ध संगीति
(D) चतुर्थ बौद्ध संगीति
Bihar Daroga Question Paper In Hindi Pdf
51. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम है—
i. क्रिप्स मिशन
ii. अगस्त प्रस्ताव
iii. भारत छोड़ो आंदोलन
iv. व्यक्तिगत सत्याग्रह
(A) ii, iv, i, ii
(B) ii, iv. iii, i
(C) Iv, IL, Lili
(D) iv. ii, ill, i
52. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने ‘इक्ता प्रणाली’ की शुरुआत की ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश
53. निम्नलिखित में कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) जॉन लॉरेंस
54. निम्नलिखित में किस सिख गुरु ने ‘अकालतख्त की स्थापना की थी?
(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु हरगोविंद
55. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) जमनालाल बजाज
(C) शंकरन नायर
(D) सत्येंद्र प्रसाद
56. ‘प्रथम दिल्ली दरबार’ का आयोजन किस गवर्नर जनरल के काल में किया गया था ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
(D) लॉर्ड रिपन
57. शक्ति का विमीय सूत्र है –
(A) M°L²T¯²
(B) M¯¹L²T⁰
(C) ML²T¯³
(D) M⁰L¯¹T¯³
58. निम्नलिखित में से किस रंग के प्रकाश का पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है ?
(A) बैंगनी एवं नारंगी
(B) पीला एवं बैंगनी
(C) नीला एवं लाल
(D) लाल एवं बैंगनी
59. गन मेटल किसका मिश्रधातु है?
(A) Cu + Sn+ Zn
(B) Cu + Fe + Zn
(C) Cu+ Fe+ Sn
(D) Cu + Fe + Ni
60.चश्मे के लेंस किस कांच से बनाए जाते हैं?
(A) फ्लिंट कांच
(B) पाईरेक्स कांच
(C) क्रुक्स कांच
(D) मृदु कांच
Bihar Si Question Paper In Hindi Pdf
61. नेत्रदान में कौन सा भाग दान दिया जाता है?
(A) रेटिना
(B) पुतली
(C) कॉर्निया
(D) उपरोक्त सभी
62. निम्न से कौन सही नहीं है?
(A) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है
(B) वायु में ध्वनि का वेग, दाब पर निर्भर नहीं करता है
(C) आर्द्रता के बढ़ने से वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है
(D) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि का वेग प्रभावित नहीं होता है
63. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तन करने युक्ति को कहते है?
(A) इनवर्टर
(B) रेक्टिफायर
(C) ट्रांसफॉर्मर
(D) ट्रांसमीटर
64. जब बर्फ पिघलती है तब—
(A) आयतन बढ़ता है
(B) आयतन घटता है
(C) द्रव्यमान बढ़ता है
(D) द्रव्यमान घटता है
65.सिल्वेनाइट निम्न में से किसका अयस्क है?
(A) सोना
(B) चाँटी
(C) तांबा
(D) पारा
66. सुमेलित कीजिए—
सूचि – 1 सूचि – 2
a. लाइपेज 1. कार्बोहाइड्रेट का पाचन
b. ट्रिप्सिन 2. पॉलीपेप्टाइड को अमीनो अम्ल में
c. एमाइलेज 3. प्रोटीन का पाचन
d. इरेप्सिन 4. वसा विघटन एंजाइम
(A) a-4 b-3 C-1 d-2
(B) a-3 b-4 C-1 d-2
(C) a-4 b-3 C-2 d-1
(D) a-4 b-1 C-3 d-2
67. किस उत्प्रेरक की उपस्थिति में खाद्य वनस्पति तेल वसा मे परिवर्तित किए जाते है?
(A) हाइड्रोजन
(B) निकेल
(C) ऑक्सीजन
(D) मैग्निशियम
68. अर्जुन पुरस्कार- 2020 से सम्मानित मनीष नरवाल का संबंध निम्न में से किस खेल से है ?
(A) पैरातैराकी
(B) गोल्फ
(C) पैराशूटिंग
(D) टेनिस
69. अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2020 निम्न में से किसे प्रदान किया गया?
(A) सर डेविड एटनबरी
(B) एन. एस धर्मशक्तु
(C) ग्रेटा थनबर्ग
(D) आर रामानुजम
70. 13 वें इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में किसे मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार मिला?
(A) किरोन पोलार्ड
(B) के एल राहुल
(C) देवदत्त पडीक्कल
(D) जोफ्रा आर्चर
बिहार दरोगा का क्वेश्चन पेपर
71. 14 वां विश्व कप क्रिकेट किस देश में आयोजित किया जाएगा?
(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) इंग्लैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया
72. स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के लेखक हैं-
(A) सौरव गांगुली
(B) स्टीव वॉ
(C) ब्रेट ली
(D) ब्रायन लारा
73. नवंबर 2020 में शंघाई सहयोग संगठन का 20 वां शिखर सम्मेलन किस देश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) कजाकिस्तान
74. किस वर्ष तक भारत से पूर्ण रूप से मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2028
(D) 2030
75. अक्टूबर 2020 में निम्न में से कौन युद्ध सेवा मेडल पाने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं?
(A) शिवानी कपूर
(B) मिंटी अग्रवाल
(C) हिना जायसवाल
(D) गीता कपूर
76. फ्रेंच ओपन 2020 के महिला एकल खिताब की उपविजेता कौन हैं?
(A) ईगा स्वेतेक
(B) सेरेना विलियम्स
(C) विक्टोरिया अजारेंका
(D) सोफिया केनिन
77. एशिया पावर इंडेक्स 2020 में किस देश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
78. जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं—
(A) 44 वां
(B) 45 वां
(C) 46 वां
(D) 47 वां
79. 38 वां आसियान शिखर सम्मेलन किस देश में प्रस्तावित है?
(A) वियतनाम
(B) ब्रूनेई
(C) सिंगापुर
(D) इंडोनेशिया
80. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के संदर्भ में सत्य नहीं है?
1. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पहली बार वर्ष 1969 में प्रदान किया गया।
2. इलिनार ओस्ट्राम अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (2009) पाने वाली पहली महिला हैं।
3. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2020 संयुक्त रूप से दो ब्रिटिश अर्थशास्त्रियों पॉल आर मिलग्रोम एवं रॉबर्ट बी विल्सन को प्रदान किया गया।
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
Bihar Daroga ka Question Paper
81. किस मंत्रालय के द्वारा ASSEM पोर्टल की शुरुआत की गई है?
(A) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय
(B) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(C) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय
(D) कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय
82. आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल हैं?
(A) वजूभाई वाला
(B) आरिफ मोहम्मद खान
(C) विश्व भूषण हरिचंदन
(D) डॉ. मिलिसाई सुंदराजन
83. भारत सरकार के वर्तमान मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कौन है?
(A) अजीत डोभाल
(B) के सिवन
(C) के विजयराघवन
(D) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
84. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के महासचिव हैं—
(A) आकार पटेल
(B) इसाला रुवन वीराकुन
(C) क्यूं डोंग्यू
(D) इल्हाम अलीयेब
85. नंबर 2020 में भारत ने खगोल विज्ञान में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(A) स्पेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
86. दिसंबर 2020 में बुरेवी चक्रवात से कौन सा राज्य प्रभावित हुआ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
87. दिसंबर 2020 में आदि महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
88. वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक 2020 में भारत का स्थान है
(A) 49वां
(B) 53वां
(C) 59वां
(D) 61वां
89. KAPILA अभियान का संबंध निम्न में से किस मंत्रालय से है?
(A) संस्कृति मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) पंचायती राज मंत्रालय
(D) केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय
90. हाल ही में किस राज्य के सूर सरोवर झील को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया है—
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
bihar si practice set pdf in hindi
91. सहयोग-काजीन सैन्य अभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के मध्य किया जाता है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन
92. किस राज्य की प्रसिद्ध मिर्च डल्ले खुरसानी को भौगोलिक संकेतक का दर्जा प्राप्त हुआ है—
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) गोवा
(D) नागालैंड
93. एक विज्ञापन कंपनी किसी मुहल्ले के प्रत्येक मकान में उतने उत्पाद पेश करती है, जितने उस मुहल्ले में मकान है फिर भी उसके पास 5 उत्पाद बच जाते है यदि मुहल्ले में कुल 25 मकान हो तो उसके कुल उत्पाद कितने थे?
(A) 650
(B) 640
(C) 630
(D) 625
94. एक भवन निर्माता ने 2550 उधार लिए और उसे 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर दो वर्षों के अंतराल से दो बराबर की वार्षिक किश्तों में लौटाने थे, तब प्रत्येक किश्त कितने रुपये की होगी?
(A) रु1352
(B) रु 1500
(C) रु 1625
(D) रु 1025
95. एक त्रिभुज की भुजाएँ 1/4, 1/6, 1/8 अनुपात में है और उसका परिमाप 91 सेमी है, तदनुसार उसकी सबसे लम्बी और सबसे छोटी भुजाओं की लम्बाई का अंतर कितना
है?
(A) 19
(B) 20
(C) 23
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. एक व्यक्ति ने 250 पुस्तकें बेचीं और उन पर 50 पुस्तकों विक्रयमूल्य के बराबर लाभ प्राप्त किया, तदनुसार, उसके लाभ का प्रतिशत कितना था?
(A) 20%
(B) 162%
(C) 12-2%
(D) 25%
97. तीन दोस्त क्रमशः रु 1500, रु 1800 तथा रु 2100 भिन्न – भिन्न समय के लिए निवेशित करते है, और प्राप्त कुल लाभ को बराबर बाँटते है बताएँ कि समय के किस अनुपात में उन्होंने अपनी पूंजी निवेशित की?
(A) 21 : 35 : 15
(B) 42 : 35 : 30
(C) 14 : 21 : 32
(D) 7 : 5 : 4
98. असंसियन किस देश की राजधानी है?
(A) उरुग्वे
(B) पराग्वे
(C) बारबाडोस
(D) क्रोएशिया
99. मुखौटा नृत्य किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मणिपुर
100. राइडर कप किस खेल से संबंधित है?
(A) बैडमिंटन
(B) गोल्फ
(C) लॉन टेनिस
(D) टेबल टेनिस
Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar SI Practice Set pdf In hindi के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf
- Bihar Police GK Question Paper || Bihar Police GK Question Answer || Bihar Police General Knowledge Question
- Bihar Police Science Question Pdf Download | Bihar Police Exam Science Question Answer | Bihar Police Science Question Answer