bihar police constable question paper | Bihar Police full set
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Full Practice Set In hindi || Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf || Bihar Police Question Answer || Bihar Police Question Paper

Bihar Police Question Answer pdf  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police question Paper pdf दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Practice Set Pdf Download को जरुर पढ़िए।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Science pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Full Practice Set In hindi | bihar police question paper in hindi pdf बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf

1. निम्नलिखित में से कौन ‘पुष्प’ का पयार्यवाची नहीं है ?

(A) सुमन
(B) कुसुम
(C) रश्मि
(D) प्रसून

Show Answer
Answer :- (C) रश्मि


2. ‘अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानीआँचल में है दूध और आँखों में पानी ।।” इस पंक्ति के रचनाकार कौन हैं ?

(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) मैथिलीशरण गुप्त

Show Answer
Answer :- (D) मैथिलीशरण गुप्त


3. ‘ऊँट चढ़े पर कुत्ता काटे’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(A) अपना काम निकालना
(B) कोई काम पूरा न हो पाना
(C) दुस्साहस करके पछताना
(D) विपत्ति सब जगह पीछा करती है।

Show Answer
Answer :- (C) दुस्साहस करके पछताना


4. निम्नलिखित में से किसमें ‘इया’ प्रत्यय है ? ‘

(A) पहिया
(B) चुहिया
(C) खटिया
(D) तिपहिया

Show Answer
Answer :- (C) खटिया


5. ‘मजदूरी और प्रेम’ किसका निबन्ध है ?

(A) महादेवी वर्मा
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) पूर्ण सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट

Show Answer
Answer :- (C) पूर्ण सिंह


6. ‘अंगारों पर लोटना’ मुहावरे का सही अर्थ है—

(A) दुःख सहना
(B) आग पर लेटना
(C) दूसरों को दुःखी करना
(D) आग से खेलना

Show Answer
Answer :- (A) दुःख सहना


7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध लिखा गया है ?

(A) सपष्ट
(B) सूक्षम
(C) बाहय
(D) सात्विक

Show Answer
Answer :- (D) सात्विक


8. ‘जिसे पार करना कठिन हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द चुनिए—

(A) निगम
(B) दुर्गम
(C) आगम
(D) अगम्य

Show Answer
Answer :- (B) दुर्गम


9. यह घोड़ा अच्छा है-वाक्य में ‘यह’ क्या है ?

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer
Answer :- (B) सर्वनाम


10. निम्नलिखित शब्दों में सदा स्त्रीलिंग वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) पक्षी
(B) बाज
(C) मकड़ी
(D) गैंडा

Show Answer
Answer :- (A) पक्षी


11. Find out which part of a sentence has an error—

(A) He had no right
(B) to vote in the coming election
(C)  since he has not yet
(D) attained the age of

Show Answer
Answer :- (A) He had no right 


12. Find out which part of a sentence has—

(A)an error I want you to
(B) pick up the box
(C) of eggs gently and
(D) kept it carefully.

Show Answer
Answer :- (D) kept it carefully.


13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word ‘Diligent’—

(A) Incompetent
(B) Extravagant
(C) Negligent
(D) Frugal

Show Answer
Answer :- (C) Negligent


14. Fill in the blanks—
That story would make a good subject a novel.

(A) for
(B) to
(C) in
(D) of

Show Answer
Answer :- (A) for


Bihar Police Question Answer pdf

15. One who can use either of his hands with ease—

(A) Glutonous
(B) Amateur
(C) Expert
(D) Ambidextrous

Show Answer
Answer :- (D) Ambidextrous


16. बांग्लादेश की सीमा निम्नलिखित किस राज्य से नहीं लगती है ?

(A) मेघालय से
(B) त्रिपुरा से
(C) असम से
(D) मणिपुर से

Show Answer
Answer :- (D) मणिपुर से


17. भारत में सबसे कम वर्षा कहाँ होती है ?

(A) मासिनराम में
(B) कच्छ में
(C) उदयपुर में
(D) लद्दाख में

Show Answer
Answer :- (D) लद्दाख में


18. निम्नलिखित में से कौन एक देवनृत्य है ?

(A) कथकली
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कुचिपुड़ी
(D) भांगड़ा

Show Answer
Answer :- (C) कुचिपुड़ी


19. एल. पी. जी. (I. PG) सिलेण्डर का वजन कितना होता है ?

(A) 16.2 किग्रा
(B) 14.2 किग्रा
(C) 14.5 किग्रा
(D) 12.4 किग्रा

Show Answer
Answer :- (B) 14.2 किग्रा


20. सिराजुदौला के बाद बंगाल की गद्दी पर कौन बैठा ?

(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
(C) अलीवर्दी खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) मीर जाफर


21. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भगवान बुद्ध को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी ?

(A) बोधगया
(B) कुशीनगर
(C) सारनाथ
(D) लुम्बिनी

Show Answer
Answer :- (B) कुशीनगर


22. सर्वप्रथम चन्द्रमा पर मानव को पहुंचाने वाला यान है?

(A) सूना-9
(B) इंगल
(C) वाइकिंग-1
(D) अपोलो-11

Show Answer
Answer :- (D) अपोलो-11


23. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कीन थे ?

(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) लार्ड माउन्टबेटन
(C) लार्ड विलियम बैंटिक
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer
Answer :- (B) लार्ड माउन्टबेटन


24. निम्नलिखित में से कौन फॉर्मूला वन से संबंधित खिलाड़ी है?

(A) विश्वनाथन आनन्द
(B) पंकज आडवाणी
(C) दिलीप तिकी
(D) नारायण कार्तिकेयन

Show Answer
Answer :- (D) नारायण कार्तिकेयन 


25. निम्नलिखित में से किस उद्योग को ‘धुरी उद्योग’ या ‘उद्योगों का आधार’ कहा जाता है?

(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) लौह-इस्पात उद्योग
(C) कृषि यंत्र
(D) उर्वरक उद्योग

Show Answer
Answer :- (D) नारायण कार्तिकेयन


26. ‘ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मुल्कराज आनन्द

Show Answer
Answer :- (C) जवाहरलाल नेहरू


27. ‘रंगास्वामी कप’ किस खेल में दिया जाता है ?

(A) हॉकी
(B) शतरंज
(C) फुटबॉल
(D) बैडमिंटन

Show Answer
Answer :- (A) हॉकी


28. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) हुमायूँ

Show Answer
Answer :- (B) शाहजहाँ


29. भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) तारापुर में
(B) सम्बे (महाराष्ट्र) में
(C) चांदीपुर में
(D) बंगलौर में

Show Answer
Answer :- (B) सम्बे (महाराष्ट्र) में


Bihar Police Full Practice Set In hindi

30. विश्व प्रसिद्ध कामाख्या मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) जोरहट में
(B) पुरी में
(C) गुवाहाटी में
(D) भुवनेश्वर में

Show Answer
Answer :- (C) गुवाहाटी में


31. पालघाट दर्रा निम्न में से किन दो राज्यों को जोड़ता है ?

(A) केरल तमिलनाडु
(B) कर्नाटक-तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश- तमिलनाडु
(D) कर्नाटक केरल

Show Answer
Answer :- (A) केरल तमिलनाडु


32. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल कितने वर्षों की आयु तक रहता है ?

(A) 65 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Show Answer
Answer :- (A) 65 वर्ष


33. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?

(A) 18
(B) 22
(C) 16
(D) 20

Show Answer
Answer :- (B) 22


34. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज कम फहराया जाता है ?”

(A) 8AM से 5P.M के बीच
(B) 7AM से 4PM के बीच
(C) 8AM से 6PM के बीच
(D) 8AM से 4PM के बीच

Show Answer
Answer :- (A) 8AM से 5P.M के बीच


35. संघ सूची आधारित है?

(A) विदेश नीति पर
(B) गृह नीति पर
(C) आर्थिक नीति पर
(D) मौद्रिक नीति पर

Show Answer
Answer :-(A) विदेश नीति पर


36. इनमें से कौन कृत्रिम झील नहीं है ?

(A) पुलिकट
(B) हुसैन सागर
(C) लोकटक
(D) बेम्बानाड

Show Answer
Answer :- (A) पुलिकट


37. ‘एलीफैंट पास’ कहाँ स्थित है ?

(A) श्रीलंका में
(B) थाइलैण्ड में
(C) भारत में
(D) इण्डोनेशिया में

Show Answer
Answer :- (A) श्रीलंका में


38. शब्द ‘टाई ब्रेकर’ किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) डॉकी
(D) (B) और (C) दोनो

Show Answer
Answer :- (D) (B) और (C) दोनो


39. इलाम धर्म के प्रवर्तक मुहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) मक्का में
(B) मोना में
(C) अरेबिया में
(D) बगदाद में

Show Answer
Answer :- (A) मक्का में


40. मुहम्मद साहब का जन्म किस शताब्दी में हुआ था ?

(A) छठी शताब्दी
(B) चौथी शताब्दी
(C) पांचवीं शताब्दी
(D) सातवीं शताब्दी

Show Answer
Answer :- (A) छठी शताब्दी


41. बिहार में सबसे अधिक कौन-सा खनिज पाया जाता है ?

(A) कोयला
(B) अवरण
(C) एल्यूमीनियम
(D) जस्ता

Show Answer
Answer :- (B) अवरण


42. नरसिंह अवतार से कौन सम्बन्धित है?

(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) काली

Show Answer
Answer :- (B) विष्णु


43. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन कौन करता है ?

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) केन्द्रीय सख्यिकी संगठन
(C) योजना आयोग
(D) चित्त मंत्री

Show Answer
Answer :- (A) राष्ट्रीय विकास परिषद


44. झारखण्ड के पूर्व में कौन-सा राज्य स्थित है?

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
Answer :- (B) पश्चिम बंगाल


Bihar Police Question Answer 

45. तमिलनाडु में स्थित नटराज की मूर्ति किसको समर्पित है?

(A) विष्णु
(B) शिव
(C) कृष्ण
(D) इन्द्र

Show Answer
Answer :- (B) शिव


46. मौलिक अधिकारों का हनन होने पर निम्न में से कहाँ अपील की जा सकती है ?

(A) उच्च न्यायालय में
(B) सर्वोच्च न्यायालय में
(C) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में


47. मिजोरम को राजधानी कहाँ है ?

(A) कावारती
(B) पोर्टब्लेयर
(C) आइजोल
(D) ईटा नगर

Show Answer
Answer :- (C) आइजोल


48. चीनी यात्री फाहियान किसके दरबार में भारत आया था ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(D) अशोक

Show Answer
Answer :- (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय


49. ‘योगदर्शन’ के प्रतिपादक कौन थे ?

(A) चार्याक
(B) भगवान बुद्ध
(C) शंकराचार्य
(D) पतंजलि

Show Answer
Answer :- (D) पतंजलि


50. भारत की स्थिति ग्लोब पर क्या है?

(A) 68°7′ पूर्वी देशान्तर से 97°25′ पूर्वी देशान्तर के मध्य
(B) 8°4′ उत्तरी अक्षांस से 37°6′ उत्तरी अक्षांश के मध्य
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) उपरोक्त दोनों


51. दक्षिण भारत के मंदिर किस शैली में बने हैं?

(A) विमान शैली में
(B) द्रविड़ शैली में
(C) नागर शैली में
(D) बेसर शैली में

Show Answer
Answer :- (B) द्रविड़ शैली में


52. सूर्य से दूरस्थ ग्रह है—

(A) यूना
(B) नेपच्यून
(C) बुध
(D) मंगल

Show Answer
Answer :- (B) नेपच्यून


53. निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘मक्का’ नहीं होता है ?

(A) उ० प्रदेश में
(B) बिहार में
(C) प० बंगाल में
(D) जम्मू-कश्मीर में

Show Answer
Answer :- (D) जम्मू-कश्मीर में


54. पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है ?

(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) चम्बल
(D) नर्मदा

Show Answer
Answer :- (B) यमुना


55. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थेन —

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा
(C) भीम राव अम्बेदकर
(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

Show Answer
Answer :- (A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद


56. निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है ?

(A) उड़ीसा

(B) पश्चिम बंगाल

(C) पश्चिम बंगाल

(D) पंजाब

Show Answer
Answer :- (C) पश्चिम बंगाल


57. U.T.I. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में
(B) नई दिल्ली में
(C) कोलकाता में
(D) अहमदाबाद में

Show Answer
Answer :- (D) अहमदाबाद में


58. “जारवा आदिवासी’ किस राज्य से संबंधित है?

(A) मध्य प्रदेश से
(B) मेघालय से
(C) असम से
(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह से

Show Answer
Answer :- (D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह से


59. राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण कौन कराता है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत का उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
Answer :- (A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश


Bihar Police Question Paper

60. सांसद बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा है?

(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Show Answer
Answer :- (B) 25 वर्ष


61. ‘चिली साल्टपीटर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) KNO3
(B) NaHCO3
(C) AgNO3
(D) NaNO3

Show Answer
Answer :- (D) NaNO3


62. क्वथनांक (Boiling Point) बढ़ता है—

(A) दबाव घटाने से
(B) दबाव बढ़ाने से
(C) आर्द्रता घटाने से
(D) आर्द्रता बढ़ाने से

Show Answer
Answer :- (B) दबाव बढ़ाने से


63. किस बीमारी में मस्तिष्क (Bmin) में सूजन हो जाती है ?

(A) अर्थराइटिस
(B) हाइपरटेंशन
(C) मेनेन्जाइटिस
(D) हिपेटाइटिस

Show Answer
Answer :- (C) मेनेन्जाइटिस


64. निम्नलिखित में से कौन द्रव अवस्था में पाया जाता है ?

(A) ब्यूटेन
(B) पेन्टेन
(C) हेक्सेन
(D) मिथेन

Show Answer
Answer :- (A) ब्यूटेन


65. चाल (Speed) बराबर होता है?

(A) दूरी/ समय
(B) दूरी / समय
(C) समय / दूरी
(D) वेग x विस्थापन

Show Answer
Answer :- (B) दूरी / समय


66. गर्भवती महिलाओं में निम्नलिखित में से किस तत्त्व की कमी देखने को मिलती है ?

(A) सल्फर
(B) कार्बन
(C) कैल्सियम
(D) आयरन

Show Answer
Answer :- (D) आयरन


67. मेढ़क में निम्नलिखित में से किस प्रकार का निषेचन होता है ?

(A) बाह्य
(B) अंत:
(C) अंतः एवं बाह्य दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) बाह्य


68. सबसे ज्यादा रोग निम्नलिखित में से किससे फैलता है ?

(A) मच्छर
(B) मक्खी
(C) कीट
(D) चूहा

Show Answer
Answer :- (A) मच्छर


69. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तन होता है?

(A) डायनेमो में
(B) इलेक्ट्रिकल हीटर में
(C) बैटरी में
(D) परमाणु बम में

Show Answer
Answer :- (C) बैटरी में


70. नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है?

(A) प्रवाल
(B) शैवाल
(C) फंगस
(D) अमीबा

Show Answer
Answer :- (B) शैवाल


71. भ्रूण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है ?

(A) माता को धमनियों से
(B) गर्भाशय द्वारा
(C) गर्भनाल द्वारा
(D) एम्नियोटिक शेक द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) गर्भनाल द्वारा


72. पृथ्वी के वायुमण्डल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस है—

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
Answer :- (D) नाइट्रोजन


73. कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है?

(A) Ba(OH)2
(B) Na2SO3
(C) NaOH
(D) NaCl

Show Answer
Answer :- (C) NaOH


74. ‘लक्स” निम्नलिखित की इकाई होती है—

(A) चुम्बकीय फ्लक्स
(B) आवृत्ति
(C) ध्वनि तीव्रता
(D) प्रदीप्ति का स्तर

Show Answer
Answer :- (D) प्रदीप्ति का स्तर


Bihar Police Practice Set 2022

75. रक्त में ‘ब्लूरूबिन’ की अधिकता से होता है?

(A) जॉण्डिश
(B) मलेरिया
(C) टाइफाइड
(D) रैबीज

Show Answer
Answer :- (A) जॉण्डिश


76. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है?

(A) विटामिन-E
(B) विटामिन-D
(C) विटामिन-K
(D) विटामिन-B

Show Answer
Answer :- (C) विटामिन-K


77. प्रकाश की चाल किलोमीटर प्रति सेकण्ड में है—

(A) 3 लाख किमी० /से०
(B) 2 लाख किमी०/से०
(C) 2.5 लाख किमी0/से०
(D) 3.5 लाख किमी०/से०

Show Answer
Answer :- (A) 3 लाख किमी० /से०


78. ‘कार्य’ का SI मात्रक है—

(A) वाट
(B) जूल
(C) अर्ग
(D) वाट घंटा

Show Answer
Answer :- (B) जूल


79. ‘बॉक्साइट’ अयस्क है?

(A) लोहा का
(B) एल्यूमीनियम का
(C) ताँबा का
(D) मैग्नेशियम का

Show Answer
Answer :- (B) एल्यूमीनियम का


80. ‘पेरीस्कोप’ में कौन-सा दर्पण उपर्युक्त होता है?

(A) उत्तल दर्पण
(B) अवत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) साधारण दर्पण

Show Answer
Answer :- (A) उत्तल दर्पण


81. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है?

(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) स्ट्रेपी
(D) अमाशय

Show Answer
Answer :- (A) लीवर


82. वायुमंडल में सर्वाधिक कौन-सी गैस है ?

(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) हीलियम

Show Answer
Answer :- (A) नाइट्रोजन


83. निम्न में से अवश्रव्य तरंगें कौन हैं—

(A) 10 Hz
(B) 20 Hz से ऊपर
(C) 2001z
(D) 200001z

Show Answer
Answer :- (B) 20 Hz से ऊपर


84. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है ?

(A) लैक्टोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) वेत्र गेज

Show Answer
Answer :- (A) लैक्टोमीटर


85. ऊष्मा के स्थानान्तरण का कारण क्या है ?

(A) निक्षेपण
(B) विस्थापन
(C) तापान्तर
(D) विघटन

Show Answer
Answer :- (C) तापान्तर


86. जेनर ने किस रोग का टीका सर्वप्रथम बनाया था—

(A) चेचक
(B) कॉल
(C) तपेदिक
(D) पोलियो

Show Answer
Answer :- (A) चेचक


87. हल्दी पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है ?

(A) जड़
(B) तना
(C) फल
(D) बीज

Show Answer
Answer :- (B) तना


88. AIDS रोग किसके द्वारा फैलता है ?

(A) बैक्टीरिया
(B) कवक
(C) वाइरस
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer
Answer :- (C) वाइरस


89. दक्षिण गंगोत्री कहाँ स्थित है?

(A) तमिलनाडु
(B) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(C) हिमालय की तराई
(D) अंटार्कटिका

Show Answer
Answer :- (D) अंटार्कटिका


Bihar Police Practice Set Pdf Download

90. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर कहाँ स्थापित किया गया ?

(A) कोटा
(B) ट्रॉम्बे
(C) कलपक्कम
(D) नरौरा

Show Answer
Answer :- (B) ट्रॉम्बे


91.अंधेरे में देखने की आंख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है

(A) कैरोटीन
(B) रोडोप्सिन
(C) आयोडॉप्सिन
(D) रेटिनीन

Show Answer
Answer :- (B) रोडोप्सिन


92. एक पानी के टैंक (Tank) की क्षमता 18 बाल्टी पानी है, जबकि प्रत्येक बाल्टी में 9 लीटर पानी आता है, यदि बाल्टी की क्षमता 13.5 लीटर हो तो उसी टैंक को भरने के लिए पानी की कितनी बाल्टियाँ चाहिए ?

(A) 13.5
(B) 24
(C) 12
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer
Answer :- (C) 12  


93 (362+5×7)- (2x + 3×2) का मान होगा—

(A) 3/2
(B) 5/6
(C) 4/5
(D) 8/9

Show Answer
Answer :- (A) 3/2


94. एक नाव धारा की दिशा में 150 किमी० /घंटे तथा धारा के विपरीत दिशा में 100 किमी०/घंटे की चाल से चलती है। नाव की औसत चाल क्या है ?

(A) 125 किमी० / घंटा
(B) 250 किमी० / घंटा
(C) 120 किमी/घंटा
(D) 50 किमी/घंटा

Show Answer
Answer :- (C) 120 किमी/घंटा


95. एक कैम्प में 1200 स्काउटों के लिए 20 दिन की भण्डार व्यवस्था थी। 5 दिन बाद 300 स्काउट चले गए अब भण्डार कितने दिन में समाप्त होगा ?

(A) 15 दिन
(B) 20 दिन
(C) 25 दिन
(D) 28 दिन

Show Answer
Answer :- (B) 20 दिन


96. 3 मेज और 9 कुर्सियों का मूल्य 306 रु० है, जबकि 2 मेजों और 8 कुर्सियों का मूल्य 246 रु० है, तो मेज और 6 कुर्सियों का मूल्य होगा—

(A) 164 रु०
(B) 165 रु०
(C) 166 रु०
(D) 186 To

Show Answer
Answer :- (B) 165 रु०


97. एक कक्षा में 40 विद्यार्थी हैं। एक दिन 7/10 विद्यार्थी उपस्थित थे उस दिन अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या क्या होगी ?

(A) 15
(B) 20
(C) 17
(D) 12

Show Answer
Answer :- (D) 12


98. दो अंकों की संख्या अपने अंकों के योग के 7 गुनी है। इसके अंक पलटने से जो संख्या बनती है, वह मूल संख्या से 18 कम है, तो संख्या कौन-सी है ?

(A) 52
(B) 42
(C) 62
(D) 72

Show Answer
Answer :- (B) 42 


99. तीन क्रमागत संख्याओं का योग 18 है, तो अगली तीन क्रमागत संख्याओं का योग ज्ञात करें।

(A) 24
(B) 30
(C) 27
(D) 35

Show Answer
Answer :- (C) 27


100. आम के दाम में 10% कमी कर दी गई। पुनः इस कम किये गये दाम में 10% की वृद्धि कर दी गई, तो आम के दाम में कितने प्रतिशत कमी हुई?

(A) 2%
(B) 1%
(C) 3%
(D) 6%

Show Answer
Answer :- (D) 6%


Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police Practice Set

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
bihar police question answer pdf download | bihar police question paper in hindi pdf | bihar police question | bihar police practice set pdf download | bihar police exam practice set pdf | Bihar Police Science set | Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf | bihar police si practice set in hindi | bihar police question answer | bihar police question bank pdf in hindi | bihar police question answer pdf

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *