Bihar Police Previous Question in Hindi | bihar police previous question
Bihar Police Practice Set Bihar Police Previous Question

bihar police previous year question paper pdf in hindi || bihar police constable previous year question pdf || bihar police previous year question in hindi

Bihar Police Previous paper pdf Download  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Previous question दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Previous set को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Previous Question in Hindi को जरुर पढ़िए।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Previous pdf in hindi  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Previous Question in Hindi

1. ‘पाठ + शाला = पाठशाला’ के मेल को कहा जाएगा—

(A) संधि
(B) समास
(C) द्वित्व
(D) संयोग

Show Answer
Answer :- (D) 18


2. ‘बहुव्रीहि समास में—

(A) पूर्वपद प्रधान होता है
(B) उत्तर (द्वितीय) पद प्रधान होता है
(C) तृतीय पद प्रधान होता है
(D) दोनों पद प्रधान होते हैं

Show Answer
Answer :- (D) 18


3. सही उत्तर छांटें—
शयनागार, कातर, हिमालय संरचना के आधार पर क्रमशः इनका परिचय है—

(A) योगरूढ़, यौगिक, रूढ़
(B) रूढ़, यौगिक, योगरूढ़
(C) रूढ़, यौगिक, यौगिक
(D) यौगिक, रूड, योगरूढ़

Show Answer
Answer :- (D) 18


4. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित क्रियाविशेषण शब्दों के भेदों का सही विकल्प चुनकर लिखें—
तुम जितना खाओगे, उतने ही ताकतवर बनोगे ।

(A) रीति वाचक क्रियाविशेषण
(B) स्थान वाचक क्रियाविशेषण
(C) परिमाण वाचक क्रियाविशेषण
(D) काल वाचक क्रियाविशेषण

Show Answer
Answer :- (D) 18


5. ‘शांति से बैठकर अपना कार्य कीजिए’ में रेखांकित शब्द का किस क्रियाविशेषण का प्रकार है ?

(A) काल वाचक
(B) स्थान वाचक
(C) रीति वाचक
(D) परिमाण वाचक

Show Answer
Answer :- (D) 18


6. “जिसके हृदय में ममता नहीं है” के लिए एक शब्द है?

(A) निर्मम
(B) निर्दय
(C) निष्ठुर
(D) नि:स्वार्थ

Show Answer
Answer :- (D) 18


7. ‘यह घर मेरा है और वह तुम्हारा’ रेखांकित शब्द क्या है ?

(A) संज्ञा
(B) प्रविशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) सर्वनाम

Show Answer
Answer :- (D) 18


8. शुद्ध वाक्य छोटे—

(A) मेरे दोस्त के पिताजी तंबाकू के पुराने व्यापारी हैं
(B) मेरे पुराने दोस्त के पिताजी तंबाकू के व्यापारी हैं
(C) मेरे दोस्त के पुराने पिताजी तंबाकू के व्यापारी हैं
(D) मेरे दोस्त के पिताजी पुराने तंबाकू के व्यापारी हैं

Show Answer
Answer :- (D) 18


9. Fill in the blank by choosing the right option—
Neither New Year’s Eve nor Valentine’s Day……….. a national holiday in India.

(A) were
(B) are
(C) is
(D) be

Show Answer
Answer :- (D) 18


10. Which one of the following pairs in incorrect?

(A) rooster-hen
(B) patriarch-matriarch
(C) stag-hind
(D) boar-dame

Show Answer
Answer :- (D) 18


bihar police previous year question

11. In the following sentence, one word is underlined. Choose the word which means most nearly the same as the underlined word He did not know that Raman was a treacherous friend.

(A) sincere
(B) truthful
(C) brave
(D) false and disloyal

Show Answer
Answer :- (D) 18


12. The young one of a goat is kid and that of a hen is—

(A) Foal
(B) Chick
(C) Puppy
(D) Baby

Show Answer
Answer :- (D) 18


13. Identify the word which is always used as singular—

(A) Spectacles
(B) Scissors
(C) Measles
(D) Trousers

Show Answer
Answer :- (D) 18


14. Choose the correct option to complete the following sentence—
I bought all these books ……. only Rs. 700.

(A) in
(B) by
(C) with
(D) for

Show Answer
Answer :- (D) 18


15. Fill in the blank by choosing the right option—
Either historical occasions or distinguished persons commemorated on secular holidays.

(A) has
(B) is
(C) have
(D) are

Show Answer
Answer :- (D) 18


16. डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर निम्न में से किसके साथ संबंधित नहीं थे ?

(A) शिड्यूल्ड कास्ट फेडेरेशन
(B) बौद्ध धर्म
(C) राज्य पुनर्गठन आयोग
(D) संविधान निर्माण प्रक्रिया

Show Answer
Answer :- (D) 18


17. महिलाओं के मताधिकार से संबंधित सफ्रागेट्स मुवमेन्ट किस देश में चलाया गया ?

(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) फ्रांस

Show Answer
Answer :- (D) 18


18. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Show Answer
Answer :- (D) 18


19. पंचायत समिति के सदस्य अक्सर………… वर्ष के लिए चुने जाते हैं।

(A) सात वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) दस वर्ष
(D) ढाई वर्ष

Show Answer
Answer :- (D) 18


20. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का उद्देश्य क्या नहीं है?

(A) राष्ट्र के विकास के लिए उच्च स्तर की शिक्षा ही एकमात्र मार्ग है।
(B) शिक्षा समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को मजबूत बनाता है
(C) शिक्षा सिर्फ उनके लिये है जो इसमें रूचि रखते हैं
(D) पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा की सही व्यवस्था होनी चाहिए

Show Answer
Answer :- (D) 18


bihar si previous year question

21. लोकतंत्र को सफल बनाने के लिये क्या करना चाहिए ?

(i) बेरोजगारों को रोजगार
(ii) सिर्फ शिक्षित लोगों को मतदान का अधिकार
(iii) सुदृढ़ पंचायती राज
(iv) नागरिकों को ईमानदार और उत्तरदायी होना चाहिए

(A) (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iii), (iv)
(C) (ii), (iii), (iv)
(D) (ii), (i), (iii)

Show Answer
Answer :- (D) 18


22. नस्लवाद का अर्थ होता है?

(A) रंगभेद
(B) अलगाववाद
(C) साम्प्रदायिकत
(D) समानता

Show Answer
Answer :- (D) 18


23. इनमें से राष्ट्रीय राजनीतिक दल कौन है ?

(A) नेशनल कांफ्रेंस
(B) तेलुगु देशम
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) अकाली दल

Show Answer
Answer :- (D) 18


24. लोकतंत्र-“जनता का, जनता के लिए एवं जनता के द्वारा” है-किसने कहा था ?

(A) थॉमस जेफरसन
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महात्मा गाँधी
(D) अब्राहम लिंकन

Show Answer
Answer :- (D) 18


25. “संघवाद’ का अर्थ है?

(A) संघ और राज्य के बीच सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(B) सत्ता का केन्द्रीकरण
(C) सिर्फ राज्य सरकारों के पास सभी शक्तियों का होना
(D) अधिकारी तंत्र के पास समस्त अधिकार होना

Show Answer
Answer :- (D) 18


26. भारत एक…………….राष्ट्र है।

(A) धर्म-निरपेक्ष
(B) धर्मपंथी
(C) तानाशाह
(D) राजतंत्र

Show Answer
Answer :- (D) 18


27. भारत में “दल विहीन जनतंत्र” की परिकल्पना किसने प्रस्तावित की थी ?

(A) आचार्य विनोबा भावे
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) राममनोहर लोहिया
(D) आचार्य नरेन्द्र देव

Show Answer
Answer :- (D) 18


28. भारत के किस प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना भेजी थी ?

(A) इंदिरा गांधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गाँधी
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह

Show Answer
Answer :- (D) 18


29. इनमें से कौन-सा देश द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान धुरी राष्ट्र गुट का सदस्य नहीं था ?

(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) इटली

Show Answer
Answer :- (D) 18


30. गाँधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर होने वाला वर्ष—

(A) 1930 ईο
(B) 1931 ई०
(C) 1929 ई०
(D) 1935 ई०

Show Answer
Answer :- (D) 18


bihar police question paper in hindi pdf

31. फ्रांस में आतंक का  राज्य’ किसके शासन काल को कहते हैं ?

(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) लुई XVI
(C) रॉब्सपियर
(D) मिराव्यो

Show Answer
Answer :- (D) 18


32. ‘प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं’ का नारा किस घटना का परिणाम है ?

(A) बोस्टन टी पार्टी
(B) अमेरिकी स्वतंत्रता का घोषणा पत्र
(C) स्टॉप एक्ट
(D) पहला महादेशीय सम्मेलन

Show Answer
Answer :- (D) 18


33. इनमें से कौन-सी घटना द्वितीय विश्वयुद्ध का परिणाम नहीं है ?

(A) औपनिवेशिक साम्राज्यों का अंत
(B) इंग्लैंड की शक्ति में हास
(C) राष्ट्रसंघ का गठन
(D) रूस और अमेरिका के प्रभुत्व में वृद्धि

Show Answer
Answer :- (D) 18


34. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटें ?

(A) 1920 ई. में
(B) 1912 ई. में
(C) 1915 ई. में
(D) 1916 ई. में

Show Answer
Answer :- (D) 18


35. संयुक्त राष्ट्र का चार्टर कहाँ तैयार हुआ था ?

(A) सेन फ्रांसिसको
(B) अटलांटा
(C) याल्टा
(D) वाशिंगटन

Show Answer
Answer :- (D) 18


36. इनमें से कौन राष्ट्रसंघ का अंग नहीं है ?

(A) सभा
(B) परिषद्
(C) सचिवालय
(D) विश्व स्वास्थ्य संघ

Show Answer
Answer :- (D) 18


37. औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात् किस नेता के नेतृत्व में जाट काफी शक्तिशाली हुए ?

(A) राजा भारमल
(B) हैदर आली
(C) चुडामन
(D) शिवाजी

Show Answer
Answer :- (D) 18


38. सही सुमेलित है—

(A) गाँधी युग-1916-1947 ई०
(B) मोपला विद्रोह 1918 ई०
(C) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना- 1925 ई०
(D) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन 1921 ई०

Show Answer
Answer :- (D) 18


39. मानव और नागरिकों के अधिकार’ के घोषणापत्र के बारे में क्या गलत है ?

(A) इसे पुरातन व्यवस्था की मृत्यु प्रमाण-पत्र कहा जाता है
(B) इसमें स्वतंत्रता, समानता तथा बन्धुत्व को अपनाया गया
(C) सभी वयस्कों को मताधिकार दिया गया
(D) अपनी इच्छानुसार धर्मपालन करने का अधिकार मिला

Show Answer
Answer :- (D) 18


40. नदी जो ‘बिहार का शोक’ कहलाती है?

(A) गंगा
(B) बागमती
(C) कोसी
(D) महानन्दा

Show Answer
Answer :- (D) 18


बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2022

41. वनस्पति, जो विषुवत् रेखीय वनों से संबंधित नहीं है, वह है—

(A) महोगनी
(B) पेजवुड
(C) अकेसिया
(D) आयरनवुड

Show Answer
Answer :- (D) 18


42. “नाथू ला दर्रा “………………राज्य में स्थित है।

(A) सिक्किम
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer
Answer :- (D) 18


43. ‘फर’ वनस्पति निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) मैंग्रोव वन
(B) मानसूनी वन
(C) अल्पाइन वन
(D) पतझड़ वन

Show Answer
Answer :- (D) 18


44. पेशावर एवं काबुल किसके माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं?

(A) खैबर दर्रा
(B) बोलन दर्श
(C) मैक मोहन मार्ग
(D) हो चि मिन्ह मार्ग

Show Answer
Answer :- (D) 18


45. भारत में रेल मंडलों की वर्तमान में संख्या है?

(A) 12
(B) 14
(C) 17
(D) 16

Show Answer
Answer :- (D) 18


46. वर्ष, जिसमें प्रथम पृथ्वी सम्मेलन आयोजित हुआ, वह है‰

(A) 2001 ई०
(B) 1982 ई०
(C) 1992 ई०
(D) 2011 ई०

Show Answer
Answer :- (D) 18


47. भारत में दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात है?

(A) केम्पटी
(B) धुंआधार
(C) जोग
(D) शिवासमुद्रम

Show Answer
Answer :- (D) 18


48. तमिलनाडु में शीतकालीन वर्षा का कारण है—

(A) उत्तर-पूर्व मानसून से
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(C) पश्चिम विक्षोभ से
(D) टोरनेडो से

Show Answer
Answer :- (D) 18


49. चन्द्रमा की घूर्णन अवधि है?

(A) 24 घंटा
(B) 28 दिन
(C) 12 घंटा
(D) 1 वर्ष

Show Answer
Answer :- (D) 18


50. जनगणना 2001 के अनुसार किस व्यावसायिक वर्ग में भारत की कार्यशील जनसंख्या की संलग्नता द्वितीय सर्वाधिक रही है?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक

Show Answer
Answer :- (D) 18


बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष का प्रश्न

51. कारक, जो जलवायु को प्रभावित नहीं करता, वह है?

(A) अक्षांश
(B) समुद्र से दूरी
(C) पृथ्वी की परिक्रमण गति
(D) पृथ्वी की परिभ्रमण गति

Show Answer
Answer :- (D) 18


52. भारतीय राज्य जिससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है, वह है?

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम

Show Answer
Answer :- (D) 18


53. राऊरकेला लौह एवं इस्पात संयंत्र जिस राज्य में अवस्थित है, वह है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) बिहार

Show Answer
Answer :- (D) 18


54. संयुक्त राष्ट्र दिवस’ मनाया जाता है?

(A) 24 अक्टूबर
(B) 14 नवम्बर
(C) 10 दिसम्बर
(D) 23 दिसम्बर

Show Answer
Answer :- (D) 18


55. कंगारू कहाँ का मुख्य पशु है?

(A) केन्या
(B) मेक्सिको
(C) कनाडा
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer
Answer :- (D) 18


56. सन् 2014 में फुटबॉल विश्व कप………..में होगा—

(A) कतर
(B) ब्राजील
(C) रूस
(D) भारत

Show Answer
Answer :- (D) 18


57. निम्न में से कौन शरीर में विटामिन डी बनाता है ?

(A) यकृत
(B) आमाशय
(C) त्वचा
(D) मस्तिष्क

Show Answer
Answer :- (D) 18


58. जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer
Answer :- (D) 18


59. संतोष ट्रॉफी किससे संबंधित है ?

(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) टेनिस

Show Answer
Answer :- (D) 18


60. यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) रोम में
(B) जेनेवा में
(C) पेरिस में
(D) न्यूयॉर्क में

Show Answer
Answer :- (D) 18


bihar police exam time duration

61. खाद्य श्रृंखला में उत्पादक, प्रकाश (सौर) ऊर्जा को बदलते हैं?

(A) ऊष्मीय ऊर्जा में
(B) भौतिक ऊर्जा में
(C) गतिज ऊर्जा में
(D) रासायनिक ऊर्जा में

Show Answer
Answer :- (D) 18


62. प्रोटीन संश्लेषण होता है?

(A) राइबोसोम में
(B) माइटोकॉन्ड्रिया में
(C) कोशिकाभित्ति में
(D) एण्डोप्लाकि रेट में

Show Answer
Answer :- (D) 18


63. जैव-मण्डल में रासायनिक पोषकों का चक्रण होता है?

(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) भूमि द्वारा
(D) इन सभी के द्वारा

Show Answer
Answer :- (D) 18


64. भारत में खरीफ फसल का मौसम होता है?

(A) जनवरी से मार्च
(B) अप्रैल से जून
(C) जुलाई से अक्टूबर
(D) दिसम्बर से मार्च

Show Answer
Answer :- (D) 18


65. दिसम्बर, 1984 में घटी भोपाल गैस दुर्घटना में किस जहरीली गैस का रिसाव हुआ था ?

(A) हाइड्रोजन सायनायड
(B) मिथाइल आइसोसायनेट
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) मीथेन

Show Answer
Answer :- (D) 18


66. आहार श्रृंखला में मौजूद मेढक, टिड्डा, घास और साँप में यदि घास प्रथम पोषी स्तर पर है, तो तृतीय पोषी स्तर पर होगा?

(A) मेढ़क
(B) सांप
(C) टिड्डा
(D) दोनों, मेढक और साँप

Show Answer
Answer :- (D) 18


67. पुनरुद्भवन की विशेष क्षमता पायी जाती है?

(A) मोलस्का में
(B) पॉरीफेरा में
(C) कॉर्डेटा में
(D) इकाइनोडर्मेटा में

Show Answer
Answer :- (D) 18


68. 2-4-D है—

(A) एक खर-पतवार नाशक
(B) चूहा नाशक
(C) रसायनिक खाद
(D) नई किस्म का बीज

Show Answer
Answer :- (D) 18


69. आपतन का कोण इनके बीच का कोण हैं?

(A) आपतित किरण तथा दर्पण की सतह
(B) परावर्तित किरण तथा दर्पण की सतह
(C) सतह पर अभिलम्ब तथा आपतित किरण
(D) सतह पर अभिलम्ब तथा परावर्तित किरण

Show Answer
Answer :- (D) 18


70. कैक्टस में पाये जाने वाले अनुकूलन है?

(A) पर्णशूल एवं पर्णाभ स्तम्भ
(B) पर्णप्रतान एवं पर्णाभ पर्व
(C) पण पर्व एवं पर्णशुल
(D) पर्णशूल एवं पर्णप्रतान

Show Answer
Answer :- (D) 18


Bihar police previous year Hindi question pdf

71. एक खाद्य श्रृंखला के कुछ ही चरण होते हैं क्योंकि हर चरण पर ऊर्जा—

(A) पटती है
(B) बढ़ती है
(C) पहले पटती है फिर बढ़ती है।
(D) पहले बढ़ती है फिर घटती है।

Show Answer
Answer :- (D) 18


72. कपास उत्पादन के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयोगी है ?

(A) लेटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) मिट्टी

Show Answer
Answer :- (D) 18


73. विभिन्न रंगों के समूह को—

(A) वर्णपट्टी कहा जाता है
(B) प्रकाश परिक्षेपण कहा जाता है
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन कहा जाता है।
(D) प्रकाश का परावर्तन कहा जाता है।

Show Answer
Answer :- (D) 18


74. प्रत्यावर्ती धारा में—

(A) विद्युत् धारा का मान नियत रहता है
(B) सिर्फ धारा की दिशा बदलती है।
(C) धारा के दिशा और धारा का मान दोनों बदलते हैं
(D) धारा की दिशा और धारा का मान दोनों समान रहते हैं

Show Answer
Answer :- (D) 18


75. प्रकाश की एक किरण एक माध्यम, जिसका अपवर्तनांक μ1 से चलकर दूसरे माध्यम जिसका अपवर्तनांक μ2 है में प्रवेश करती है। अगर आपतन कोण i तथा अपवर्तन कोण r हो तब sini/sinr का मान होता है?

(A) μ1
(B) μ2
(C) μ1/μ2
(D) μ2/μ1

Show Answer
Answer :- (D) 18


76. किसी प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली विद्युत् धारा के कारण उत्पन्न ऊष्मा—

(A) विद्युत् धारा के वर्ग के समानुपाती होती है।
(B) विद्युत् धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(C) विद्युत् धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(D) समय के व्युत्क्रमानुपाती होती है

Show Answer
Answer :- (D) 18


77. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे, तो अश्वारोही के पीछे की तरफ गिरने की आशंका का करण है?

(A) जड़त्व आघूर्ण
(B) द्रव्यमान का संरक्षण
(C) विश्राम जड़त्व
(D) गति का तीसरा नियम

Show Answer
Answer :- (D) 18


78. जब दो समानान्तर तारों से एक ही दिशा में विद्युत् प्रवाहित हो तो—

(A) वे एक दूसरे को आकर्षित करते हैं
(B) वे एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं
(C) उनमें चुंबकीय बल एक-दूसरे के लंबवत् होगा
(D) ये दोनों कोई बल का अनुभव नहीं करते हैं

Show Answer
Answer :- (D) 18


79. कोई स्थिर बल किसी वस्तु पर 100 सेकेण्ड के लिए काम कर रहा है, तो वेग का मान 18 किमी./घंटा से 36 किमी./घंटा कर देता है। बल का मान है?

(A) 25 न्यूटन
(B) 2.5 न्यूटन
(C) 2.500 न्यूटन
(D) 0.25 न्यूटन

Show Answer
Answer :- (D) 18


80. किसी भी अपराधी को कितने समय के अन्दर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है ?

(A) 12 घंटा
(B) 42 घंटा
(C) 40 घंटय
(D) 24 घंटा,,,,,,,,,,,,,

Show Answer
Answer :- (D) 18


bihar police previous year paper

81. एक विलयन जिसका pH 3 है, तो उस विलयन में OH की सान्द्रता होगी—

(A) 10-11
(B) 10-3
(C) 10-7
(D) 10
-14

Show Answer
Answer :- (D) 18


82. एक इलेक्ट्रॉन का भार एवं आवेश है—

(A) 1/1838 वाँ प्रोटॉन का भार तथा धन आवेश
(B) प्रोटॉन का भार तथा धन आवेश
(C) 1838 वाँ प्रोटॉन का भार तथा ऋण आवेश
(D) प्रोटॉन का भार तथा ऋण आवेश

Show Answer
Answer :- (D) 18


83. ग्रेफाइट को पेंसिल में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि—

(A) यह कागज पर चिह्न अंकित कर सकता है
(B) यह कार्बन का अपररूप है
(C) यह सस्ता है
(D) यह मुलायम तथा भंगुर है।

Show Answer
Answer :- (D) 18


84. निम्न अभिक्रिया में—
H2S + Cl2 + 2HCl + S

(A) Cl2 ऑक्सीकारक की तरह व्यवहार कर रहा है
(B) CI2 अपचायक की तरह व्यवहार कर रहा है
(C) H2S ऑक्सीकारक की तरह व्यवहार कर रहा है
(D) H2S का अपचयन सल्फर में हो रहा है

Show Answer
Answer :- (D) 18


85. नाइट्रोजन गैस के अणु में निम्न आबंध है—

(A) आयोनिक आबन्ध
(B) एकल सहसंयोगी
(C) द्विसहसंयोगी
(D) त्रि सहसंयोगी

Show Answer
Answer :- (D) 18


86. इस अभिक्रिया में—
2Al + 6H+→2Al3+ +3H2 किसका आक्सीकरण हो रहा है ?

(A) Al
(B) H+
(C) Al3+
(D) H2

Show Answer
Answer :- (D) 18


87. ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन है?

(A) सजात
(B) समावयव
(C) अपरूप
(D) सैम संरचनायुक्त

Show Answer
Answer :- (D) 18


88. नाभिकीय रिएक्टर में कौन-सी ऊर्जा उत्पन्न होती है ?

(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) विद्युत् ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) ऊष्मा ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (D) 18


89. बायोगैस के अवयव हैं?

(A) CH4, H2 एवं Co2
(B) CH4, H2S एवं O2
(C) Co2,  O2 एवं H2S
(D) CH4. CH6 एवं O

Show Answer
Answer :- (D) 18


90. न्यूक्लियोन का मान होता है?

(A) इलेक्ट्रॉन संख्या
(B) न्यूट्रॉन संख्या
(C) प्रोटॉन संख्या
(D) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन संख्या

Show Answer
Answer :- (D) 18


bihar police previous question answer 

91. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 6 सेमी ० है। इसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी० में) है?

(A) 9
(B) 12
(C) 15
(D) 18

Show Answer
Answer :- (D) 18


92. इनमें से किस परिमेय संख्या को सतत दशमलव के रूप में व्यक्त किया जा सकता है?

(A) 124/165
(B) 131/30
(C) 2027/625
(D) 1625/462

Show Answer
Answer :- (D) 18


93. यदि किसी द्विमात समीकरण के मूलों का योग एवं गुणनफल क्रमश: 6 और 3 है, तो समीकरण है

(A) x² – 6x + 3 = 0
(B) x² + 6x – 3 = 0
(C) x² – 3x + 6 = 0
(D) x² + 3x – 6 = 0

Show Answer
Answer :- (D) 18


94. एक वृत्त की जीवा केन्द्र 45° का कोण बनाती है। यदि वृत्त के त्रिज्या की लम्बाई 28 सेमी. है तो लघु-खण्ड का क्षेत्रफल है?

(A) 30.256 सेमी. 2
(B) 30.356 सेमी. 2
(C) 30.856 सेमी. 2
(D) 30.456 सेमी. 2

Show Answer
Answer :- (D) 18


95. दिया हुआ है कि म० स० (253,240) = 11 और ल० स० (253. 440 ) = 253 x R तो R का मान है?

(A) 400
(B) 40
(C) 440
(D) 253

Show Answer
Answer :- (D) 18


96. 15,000 रुपए के एक बिल पर 50% की एक कटौती देने में अथवा 30% तथा 20% की दो क्रमिक कटौतियाँ देने में अन्तर है?

(A) 0 रु०
(B) 450 रु०
(C) 900 रु०,,,,,,,,,,,,,,,,
(D) 1000 रु०

Show Answer
Answer :- (D) 18


97. एक व्यापारी ने किसी वस्तु को 20% की हानि पर बेच दिया। यदि उसने उस वस्तु को 100 रु० अधिक में बेचा होता तो उसे 5% का लाभ होता । उस वस्तु का क्रय मूल्य था?

(A) 360 रु०
(B) 400 रु०
(C) 425 रु०
(D) 450 रु०

Show Answer
Answer :- (D) 18


98. 16 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। सौदे में प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात कीजिए—

(A) 33% हानि
(B) 23% हानि %
(C) 99/3% लाभ,,,,,,,,,,,,,,,
(D) 23-% लाभ

Show Answer
Answer :- (D) 18


99. गुणनफल 81 x 82 x 83 x………..x 89 में इकाई का अंक होगा—

(A) 0
(B) 2
(C) 6
(D) 8

Show Answer
Answer :- (D) 18


100. यदि एक त्रिभुज के शीर्षाभिमुख कोण 130° है, तो उसके आधार के समद्विभातकों के बीच का कोण—

(A) 659°
(B) 100°
(C) 130°
(D) 155°

Show Answer
Answer :- (D) 18


Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police previous year question pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य 

Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
 bihar police Excise Constable question | bihar police question answer | bihar police question bank pdf | bihar police previous paper 2016 | bihar police previous question bank | bihar police previous year question bank | Bihar Police Previous Question in Hindi | bihar police previous year question paper pdf in hindi | bihar police constable previous year question | Bihar police previous year Hindi question pdf | bihar police exam time duration

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *