bssc cgl mock test in hindi | bssc cgl practice set pdf download
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

Bihar CGL Important Question | Bihar ssc cgl question paper pdf | Bihar SSC CGL Practice set | BSSC CGL Practice set 2022

Bihar ssc cgl question pdf Download :-  दोस्तों इस पोस्ट में Bihar SSC CGL Exam 2022 के लिए TOP 50 GK GS Question लेकर आया हूँ।  अगर आप भी इस बार Bihar SSC Combined Graduate level का फॉर्म भरे है और तयारी में लगे है तो BSSC 3rd CGL GK GS Set को जरूर पढ़े। बिहार सचिवालय  सहायक GK Practice  सेट BSSC CGL Question Paper | bssc cgl mock test in hindi  बिहार सचिवालय  सहायक तीसरा लेवल सामान्य अध्ययन  प्रैक्टिस सेट | अगर आप  Bihar SSC CGL previous year  Question Paper With Answer in Hindi Download  करना कहते है तो हमारे वेबसाइट पे मिल जायेगा।

⇒ अगर बिहार सचिवालय सहायक के पिछले वर्ष जो परीक्षा हुई है BSSC Previous Year question paper pdf in hindi उसका प्रशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के लास्ट में उसका नीचे लिंक दिया हुआ है वहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  PDF DOWNLOAD करने के लिए क्लिक करें  

bssc cgl mock test in hindi

1. निम्नलिखित में से कौन सा एक बुद्ध की शिक्षाओं का संग्रह है ?

(A) अगामा

(B) ब्राह्मण

(C) पुराण

(D) त्रिपिटक

Show Answer
Answer :- (D) त्रिपिटक 


2. कालें की बौद्ध गुफाएं किस राज्य में स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तरांचल आजादी

Show Answer
Answer :- (A) महाराष्ट्र 


3. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें दूंगा’ किसने कहा था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) भगत सिंह

Show Answer
Answer :- (C) सुभाष चन्द्र बोस 


4. ‘दीन-ए-इलाही’ किस राजा के द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) दारा शिकोह

(B) अकबर

(C) शेरशाह सूरी

(D) शाहजहाँ

Show Answer
Answer :- (B) अकबर 


5. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) श्रवण बेलगोला में

(B) पार्श्वनाथ पहाड़ियों में

(C) इन्दौर में

(D) माउन्ट आबू में

Show Answer
Answer :- (D) माउन्ट आबू में 


6. कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) राजकुमारी अमृत कौर

(B) ऐनी बेसेन्ट

(C) विजयालक्ष्मी पंडित

(D) अमृग शेरगिल

Show Answer
Answer :- (B) ऐनी बेसेन्ट 


7. निम्नांकित में से कौन-सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीवि निर्देशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ?

(A) शोषण से युवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा

(B) समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह

(C) सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहिता

(D) उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी

Show Answer
Answer :- (C) सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहिता 


8. भारत में विदेशी मुद्रा भण्डार में सबसे बड़ा हिस्सा जिसका है, वह है—

(A) निर्यात से प्राप्ति की बचतें

(B) अनिवासी भारतीयों की जमा

(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष व विश्व बैंक द्वारा दिया गया अनुदान

(D) स्टॉक बाजार में पोर्टफोलियो निवेश

Show Answer
Answer :- (D) स्टॉक बाजार में पोर्टफोलियो निवेश 


9. राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्यतः सम्बन्ध होता है?

(A) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से

(B) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से

(C) विकास परियोजनाओं के निर्माण से

(D) केन्द्र-राज्य वित्तीय सम्बन्ध से

Show Answer
Answer :- (A) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से 


10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल है?

(A) अनुच्छेद 50 क

(B) अनुच्छेद 50 ख

(C) अनुच्छेद 51 क

(D) अनुच्छेद 51 ख

Show Answer
Answer :- (C) अनुच्छेद 51 क 


11. तेजाब वर्षा पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन

(C) ओजोन तथा कार्बन डाइऑक्साइड

(D) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (D) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड 


12. निम्न में से कौन सीमेंट का मुख्य संघटक (Ingredients) है ?

(A) जिप्सम (Gypsum)

(B) चूनापत्थर (Limestone)

(C) राख (Ash)

(D) मटियार (Clay)

Show Answer
Answer :- (B) चूनापत्थर (Limestone) 


13. जब एक व्यक्ति वृद्ध होता जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब—

(A) घट जाता है

(B) बढ़ जाता है

(C) उतना ही रहता है,

(D) बदलता रहता है

Show Answer
Answer :- (A) घट जाता है 


14. कोयला का उदाहरण है?

(A) आग्नेय शैलों (Igneous rocks) का

(B) रूपान्तरित शैलों (Metamorphic rocks) का

(C) परतदार चट्टानों (Sedimentary rocks) का

(D) उपर्युक्त सभी का

Show Answer
Answer :- (C) परतदार चट्टानों (Sedimentary rocks) का 


bssc cgl practice set pdf

15. पायरोमीटर (Pyrometer) का प्रयोग करते हैं?

(A) गहराई (Depth) नापने में

(B) आर्द्रता (Humidity) नापने में

(C) तापक्रम (Temperature) नापने में

(D) ऊँचाई (Altitudes) नापने में

Show Answer
Answer :- (C) तापक्रम (Temperature) नापने में 


16. कोलेस्टेरोल है?

(A) पर्णहरित का प्रकार

(B) क्लोरोफार्म का एक यौगिक

(C) जन्तु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहॉल

(D) क्रोमियम लवण

Show Answer
Answer :- (C) जन्तु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहॉल 


17. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं?

(A) ग्लुटोनिक चट्टाने

(B) बाल्केनिक चट्टाने

(C) रूपान्तरित ( Metamorphic) चट्टानें

(D) पर्तदार (Sedimentary) चट्टानें

Show Answer
Answer :- (A) ग्लुटोनिक चट्टाने 


18. पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं?

(A) लावा

(B) बैसाल्ट

(C) सोडिय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Show Answer
Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 


19. संगमरमर (Marble) है?

(A) पुवीकृत (Re-crystallised) चुना पत्थर

(B) एक आग्नेय शैल (Ignous rock).

(C) बलुआ पत्थर (Sand stone)

(D) कार्बनिक पदार्थ से अकार्बनिक पदार्थ में परिवर्तित होने से निर्मित

Show Answer
Answer :- (A) पुवीकृत (Re-crystallised) चुना पत्थर 


20. मूल निवेश निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है?

(A) हार्ड डिस्क पर

(B) यादृच्छिक अभिगम स्मृति (RAM)

(C) केवल पाठन स्मृति (ROM) में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) यादृच्छिक अभिगम स्मृति (RAM) 


21. पद एम• बी प्रयोग किया जाता है—

(A) मैगनेटिक बिट्स के लिए

(B) मेगा बाइट्स के लिए

(C) मेगाबिट्स के लिए

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) मेगा बाइट्स के लिए 


22. ‘रूपे डेबिट कार्ड’ को किस संस्था ने जारी किया है ?

(A) डिस्कवर

(B) वीसा

(C) मास्टर

(D) एनपीसीआई

Show Answer
Answer :- (D) एनपीसीआई 


23. निम्नलिखित में से बृहस्पति (Jupiter) का चंद्रमा कौन सा नहीं है ?

(A) आई ओ (lo)

(B) टाइटन (Titan)

(C) यूरोप (Europa)

(D) गेनीमेड (Ganymede)

Show Answer
Answer :- (B) टाइटन (Titan) 


24. स्वर्णित प्रतिभूति बाजार (Gilt edged market) का अर्थ होता है।

(A) बुलियन मार्केट

(B) मार्केट आफ गवर्नमेंट सिक्यूरिटीज

(C) मार्केट ऑफ प्योर मेटल

(D) मार्केट ऑफ प्योर मेटल

Show Answer
Answer :- (B) मार्केट आफ गवर्नमेंट सिक्यूरिटीज 


25. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसे है ?

(A) संसद

(B) विधान सभा

(C) राष्ट्रपति

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer
Answer :- (C) राष्ट्रपति 


26. चालुक्य राजा पुलकेशिन II को किसने पराजित किया था ?

(A) महेन्द्रवर्मन I

(B) नरसिंहवर्मन I

(C) परमेश्वर वर्मन I

(D) परांतक I

Show Answer
Answer :- (B) नरसिंहवर्मन I 


27. राज्य सभा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) न्यायपालिका

(D) लोकसभा

Show Answer
Answer :- (A) राष्ट्रपति 


28. किस वाद्ययंत्र वादक को पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक के सभी राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है ?

(A) पंडित रविशंकर

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) शिव कुमार शर्मा

(D) हरिप्रसाद चौरसिया

Show Answer
Answer :- (B) बिस्मिल्ला खाँ 


29. हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलह-ए-कुल उत्सव आयोजित किया जाता है?

(A) अलीगढ़ में

(B) आगरा में

(C) इटावा में

(D) बाराबंकी में

Show Answer
Answer :- (B) आगरा में 


BSSC CGL Practice Set 

30. कार्बन मोनो ऑक्साइड को अभिक्रिया 300°C पर H½ से कराने पर बनती है?

(A) ईथेन

(B) प्रोपेन

(C) इथिलीन

(D) मिथेन

Show Answer
Answer :- (D) मिथेन 


31. सेल (कोशिका) का ‘पावर प्लाण्ट’ किसे कहा जाता है ?

(A) राइबोसोम

(B) लाइसोसोम

(C) माइटोकॉण्डिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) माइटोकॉण्डिया 


32. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है ?

(A) विटामिन B1

(B) विटामिन B2

(C) विटामिन B6

(D) विटामिन B12

Show Answer
Answer :- (D) विटामिन B12 


33. निम्नलिखित में से वह सागर कौनसा है, जो भूबद्ध (Landlocked) है ?

(A) तिमोर सागर

(B) अराफुरा सागर

(C) ग्रीनलैण्ड सागर

(D) अरल सागर

Show Answer
Answer :- (D) अरल सागर 


34. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) कैल्सिफेरॉल

(B) रेटिनॉल

(C) फिलोक्विनोन

(D) टोकोफेरॉल

Show Answer
Answer :- (D) टोकोफेरॉल 


35. अंशत: पानी में डूबी हुई छड़ी टूटी हुई प्रतीत क्यों होती है ?

(A) विवर्तन के कारण

(B) परावर्तन के कारण

(C) अपवर्तन के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) अपवर्तन के कारण 


36. गंगैकोण्ड चोलपुरम का मंदिर बनवाया गया था?

(A) रामराज प्रथम द्वारा

(B) राजेन्द्र प्रथम द्वारा

(C) कुलोतुंग-1 द्वारा

(D) आदित्य-1 द्वारा

Show Answer
Answer :- (B) राजेन्द्र प्रथम द्वारा 


37. सीसा संचायकों में प्रयुक्त अम्ल होता है?

(A) HCI

(B) HNO3

(C) H2SO4

(D) CH3COOH

Show Answer
Answer :- (C) H2SO4 


38. दुर्गापुर, भिलाई तथा राउरकेला इस्पात कारखानों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के तहत हुई ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Show Answer
Answer :- (B) द्वितीय 


39. हिपैरिन का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

(A) वृक्क कोशिका

(B) दण्ड कोशिका

(C) रक्त कोशिका

(D) अस्थि मज्जा

Show Answer
Answer :- (D) अस्थि मज्जा 


40. राज्य के कर भाग को निर्धारित करने का अधिकार किसके पास है?

(A) संघ मंत्रिमंडल

(B) योजना आयोग

(C) वित्त मंत्री

(D) वित्त आयोग

Show Answer
Answer :- (C) वित्त मंत्री 


41. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एकबाइट बना होता है?

(A) आठ द्विआधारी अंकों की

(B) दो द्विआधारी अंकों की

(C) आठ दशमलव अंकों की

(D) दो दशमलव अंकों की

Show Answer
Answer :- (A) आठ द्विआधारी अंकों की 


42. समूह 20 देश दुनिया की अर्थव्यवस्था का लगभग…………..प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं ।

(A) 45

(B) 55

(C) 65

(D) 85

Show Answer
Answer :- (D) 85 


43. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि—

(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

(B) हवा में नमी कम होती है।

(C) तापमान ऊँचा रहता है

(D) आसमान साफ नहीं होता है।

Show Answer
Answer :- (A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है। 


44. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?

(A) प्रीस्टले को

(B) शीले को

(C) केवेन्डिस को

(D) रैम्जे को

Show Answer
Answer :- (D) रैम्जे को 


bssc cgl practice set pdf download

45. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर रघुराम राजन के स्थान पर किसकी नियुक्ति हुई है?

(A) आर.एस. खान

(B) उर्जित आर पटेल

(C) डी. सुब्बाराव

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) उर्जित आर पटेल 


46. निम्न में से किस कल्याण योजना का आरंभ भारत सरकार ने नहीं किया है ?

(A) सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य

(B) आम आदमी बीमा योजना

(C) अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति

(D) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

Show Answer
Answer :- (A) सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य 


47. भारत के उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने मौलाना हसरत मोहानी के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। वह कौन थे ?

(A) कवि

(B) गायक

(C) स्वतंत्रता सेनानी

(D) (A) और (C) दोनों

Show Answer
Answer :- (D) (A) और (C) दोनों 


48. कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
Answer :- (C) केरल 


49. राज्य का आधार शक्ति नहीं है’ यह किसका कथन है?

(A) टी एच ग्रीन

(B) ओपेनहीमर

(C) जिल क्राइस्ट

(D) लास्की

Show Answer
Answer :- (B) ओपेनहीमर 


50. विजयनगर में शासन करने वाले वंशों का सही क्रम क्या है ?

(A) तुलुव सालुव अरविदु संगम

(B) संगम अरविदु- सालुव तुलुव

(C) संगम सालुव तुलुव अरविदु

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) संगम सालुव तुलुव अरविदु 


दोस्तों आप सभी को नीचे सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है जो Bihar SSC CGL 3rd Exam 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप इस बार Bihar SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इससे अवश्य पढ़ें। bihar ssc cgl science question | bssc cgl gk question | bihar cgl bihar question

Bihar CGL GK/GS Practices Set

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11

12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15
16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20

Bihar ssc cgl in hindi, Bihar CGL Important Question | BSSC CGL Objective Question in hindi | Bihar CGL Objective question Answer |  bihar cgl previous year question paper | Bihar SSC CGL Previous Year Question Answer | BSSC Previous Year Question pdf | Bihar SSC graduate level question paper 2015 | bihar ssc cgl model paper
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *