विधुत क्षेत्र तथा विधुत आवेश का महत्वपूर्ण प्रश्न 2022 के के लिए
12th Physics Electrostatics

Electric Field and Electric Charge [ विधुत क्षेत्र तथा विधुत आवेश ]

Electric Field and Electric Charge
Electric Field and Electric Charge ka question answer, electrostatics ka objective question, Inter Exam 2022, Physics objective question 2022, Physics objective question answer 2022, Physics objective Question answer 2022, Physics ka model paper 2022, Inter Exam 2022 विधुत क्षेत्र 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

[1] P⃗ आघूर्ण वाला एक विद्युतीय द्विध्रुव क्षेत्र E⃗ में के साथ 90° का कोण बनाता है, तब इस पर लगा बल आघूर्ण?

(A) pE ,,

(B) शून्य

(C) 1/2pE

(D) 2pE

   Answer ⇒ A

[2] E⃗ तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में P⃗ द्विध्रुव आघूर्ण वाले विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाला बल आघूर्ण है :

(A) p⃗ x E⃗

(B) p⃗.E⃗

(C) E⃗ x p⃗

(D) p/E

               Answer ⇒ A

[3] किसी विद्युत् द्विध्रुव के अक्ष से r दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती है?

(A) E समानुपाती r²

(B) E समानुपाती 1/r²

(C) E समानुपाती r³

(D) E समानुपाती 1/r³

Answer ⇒ D

[4] विद्युत् तीव्रता की विमा है?

(A) [ MLT⁻² I⁻¹]

(B) [ MLT⁻³I⁻¹]

(C) [ ML²T⁻³I⁻²]

(D) [ML²T²I²]

Answer ⇒ B

[5] किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है?

(A) विधुतशिलता के बराबर

(B) 1/2

(C) Zero

(D) 1 से कम

Answer ⇒ C


[6] किसी अचालक पदार्थ के गोले को आवेश देने पर वह वितरित होता है?

(A) सतह पर

(B) सतह के अलावा अंदर भी

(C) केवल भीतर

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ D

[7] किसी दी गई दूरी पर स्थित दो इलेक्ट्रॉनों के बीच क्रियाशील गुरुत्वाकर्षण बल एवं विद्युतीय बल का अनुपात होगा?

(A) 9.8

(B) 10⁹

(C) 10⁴²

(D) 10⁻⁴²

Answer ⇒ D

[8] विद्युत-क्षेत्र E और विभव v के बीच सम्बन्ध होता है?

(A) E= -dv/dx 

(B) E= dv/dx

(C) V= dE/dx

(D) V= -DE/dx

Answer ⇒ B

[9] यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव:

(A) शून्य होगा

(B) धनात्मक और समरूप होगा

(C) धनात्मक और असमरूप होगा

(D) ऋणात्मक और समरूप होगा

Answer ⇒ B

[10] साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है, तो उसकी त्रिज्या

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) शून्य हो जाता है

Answer ⇒ A

[11] विद्युत द्वि-धुव आघूर्ण का S.i मात्रक होता है।

(A) कूलम्ब x मी

(B) कूलम्ब/मीटर

(C) कूलम्ब मी²

(D) कूलम्ब²x मोटर

Answer ⇒ A

[12] विद्युत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक इलेक्ट्रॉन का प्रारम्भिक वेग विद्युत क्षेत्र से भिन्न दिशा में है। विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा:

(A) सरल रेखीय

(B) वृत्त

(C) दीर्घ वृत्त

(D) परिवलय

Answer ⇒ D

[13] विधुतशिलता की विमाएँ है?

(A) M⁻¹L⁻³T³A

(B) M⁻¹L⁻³T⁴A²

(C) M⁰L⁰T⁰A⁰

(D) M³L⁻³T³A³

Answer ⇒ B

[14] दो सजातीय व बराबर आवेश Q को मिलाने वाली रेखा के बीच में एक अन्य आवेश q रखने पर निकाय संतुलित हो जाता है। q का मान है?

(A) Q/2

(B) -Q/2

(C) Q/4

(D) -Q/4

Answer ⇒ D

[15] एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है?

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनो

(D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता

Answer ⇒ A

[16] निम्नलिखित में किसका अस्तित्व संभव नहीं है?

(A) 3.2×10⁻¹⁹c

(B) 6.4 x 10⁻¹⁹C

(C) 2.4×10⁻¹⁹C

(D) 1.6 x 10⁻¹⁹C

Answer ⇒ C

[17] मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता होती है?

(A) 9x 10 Fm⁻¹

(B) 1.6 x 10⁻¹⁹c

(C) 8.85 x 10⁻¹² Fm⁻¹

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

[18] यदि दो आवेशो के बीच दूरी दुगनी की कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाता है?

(A)1/2 गुना

(B) 2 गुना

(C) 1/4 गुना

(D) 4 गुना

Answer ⇒ C

[19] कूलम्ब बल है?

(A) केन्द्रीय बल

(B) विद्युत बल

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों 

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

[20] यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो समविभव होगा:

(A)XY-तल की दिशा में

(B) XZ-तल की दिशा में

(C) YZ-तल की दिशा में 

(D) कहीं भी

Answer ⇒ C


[21] विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है?

(A) 4.78 x 10⁻¹⁰

(B) 1.6x 10- ⁻¹⁹

(C) 2.99 x 10⁹

(D)- 1.6 x 10⁻¹⁹

Answer ⇒ A

[22] स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है?

(A) संरक्षी

(B) असंरक्षी

(C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[23] एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है?

(A) कुल आवेश/विभव

(B) दिया गया आवेश/विभवांतर

(C) कुल आवेश विभवांतर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[24] 1 कूलॉम आवेश=………..e.s.u

(A) 3×10⁹

(B) 9×10⁹

(C) 8.85×10⁻¹²

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[25] एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता :

(A) शून्य होती है

(B) सतह के लम्बवत् होती है

(C) सतह के स्पर्शीय होती है

(D) सतह पर 45° पर होती है

Answer ⇒ B

[26] आवेश का विमा होता है?

(B) AT

(B)AT⁻¹

(C) A⁻¹T

(D) AT²

Answer ⇒ A

[27] विधुतशिलता का मात्रक है?

(A) Nm⁻¹

(B) Fm⁻¹

(C) CV⁻¹

(D) F.m

Answer ⇒ B

[28] किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो विद्युत बल का मान होगा:

(A) 4F

(B) 2F

(C) 1/4F

(D) 1/2F

Answer ⇒ A

[29] जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान :

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) अचर रहता है

(D) बढ़ या घट सकता है

Answer ⇒ D

[30] विद्युत् शीलता का S.i. मात्रक होता है?

(A) N⁻¹m⁻²C²

(B)Nm²C²

(C) N⁻¹M²C⁻²

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A

[31] एक विद्युतीय द्विध्रुव दो विपरीत आवेशों से बना है जिनके परिणाम एवं है और उनके बीच की दूरी है विद्युतीय द्विध्रुव का आघूर्ण है?

(A) 7.68 × 10⁻²⁷cm

(B) 7.68 × 10⁻²⁹ cm

(C) 7.68 × 10²⁹ cm

(D) 7.68 × 10⁻²⁷ cm

Answer ⇒ B

[32] दो बिंदु आवेश पहले वायु में तथा फिर k परावैधुतांक वाले माध्यम में उतनी परस्पर दूरी पर रखे जाते हैं दोनों दशाओं में आवेशों के बीच लगने वाले बल का अनुपात है?

(A) 1 : k

(B) k : 1

(C) 1 : k²

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[33] किसी विद्युतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक Er हो सकता है?

(A) -1

(B) 0

(C) 0.5

(D) 5

Answer ⇒ D

[34] दो बिंदु आवेश वायु में परस्पर r दूरी पर स्थित होने पर एक दूसरे पर F लगाते हैं। k परावैद्युतांक वाले माध्यम में R दूरी पर रखने पर भी वह उतना ही बन अनुभव करते हैं। R का मान है? विधुत क्षेत्र 

(A) r × k

(B) r/k

(C) r/√k

(D) r × √k

Answer ⇒ C

[35] समरूप विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन एवं एक प्रोटोन स्थित है। उनके त्वरणों के अनुपात है? विधुत क्षेत्र 

(A) 0

(B) 1

(C) mp/me

(D) me/mp

Answer ⇒ C

[36] एक प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन को समान विद्युत क्षेत्र में रखा जाता है?

(A) उन पर लगा विद्युत बल बराबर होंगे

(B) विद्युत बलों के परिणाम बराबर होंगे

(C) उनके त्वरण बराबर होंगे

(D) उनके त्वरण के परिणाम बराबर होंगे

Answer ⇒ B

[37] समान त्रिज्या के दो छोटे सुचालक गोलू पर क्रमशः +10 माइक्रो कूलाॅम तथा -20 माइक्रो कूलाॅम आवेश है। एक दूसरे से आर दूरी पर रखने पर वे एक दूसरे पर बल लगाते हैं। यदि उन्हें परस्पर संपर्क में लाने के बाद पुनः उतनी ही दूरी पर रखने पर हुए बल लगाते हैं। तो का मान है। विधुत क्षेत्र 

(A) 1:8

(B) -8:1

(C) 1:2

(D) -2:1

Answer ⇒ B

[38] तिन 4q, Q तथा q एक सीधी रेखा में क्रमश: 0, x/2 तथा x स्थितियों में रखे हैं। q पर परिणामी बल शुन्य होगा यदि Q=

(A) -q

(B) -2q

(C) -q/2

(D) 4q

Answer ⇒ A

[39] विद्युत आवेशों के बीच, बल का नियम दिया जाता है निम्नलिखित नाम से

(A) गॉस

(B) किरचॉफ

(C) कुलम्ब

(D) फैराडे

Answer ⇒ C

[40] एक वस्तु पर एक कूलाॅम का ऋणावेश है। उस पर इलेक्ट्रॉनों की संख्या है सामान्य अवस्था में

(A) 6.25 × 10⁻¹⁸ अधिक

(B) 6.25 × 10¹⁸ अधिक

(C) 6.25 × 10⁻¹⁹ अधिक

(D) 6.25 × 10¹⁸ अधिक

Answer ⇒ D


[41] विद्युत आवेश के बीच लगने वाला बल दिया जाता है?

(A) फैराडे के नियम से

(B) कूलाॅम के नियम से

(C) लाप्लास के नियम से

(D) गाॅस के नियम से

Answer ⇒ B

[42] इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है? विधुत क्षेत्र 

(A) 2 × 10⁻²¹

(B) 1.6 × 10⁻¹⁹

(C) 1.6 × 10⁻⁹

(D) 9.1 × 10⁻³¹

Answer ⇒ B

[43] यदि एक विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय रेखा पर स्थित किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E₁ है और उतनी ही दूरी पर अनुप्रस्थ स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E₂ है,तो 

(A) E₁ = 2E₂

(B) E₂ = 2E₁

(C) E₁ = E₂

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[44] एक आवेश Q को दो भागों q तथा (Q-q) में विभक्त करके दोनों भागों को एक दूसरे से कुछ दूरी पर रख दिया जाता है। उनके बीच लगने वाला विद्युत बल अधिकतम होगा यदि: विधुत क्षेत्र 

(A) Q/q= 4/1

(B) Q/q= 2/1

(C) Q/q= 3/1

(D) Q/q= 3/2

Answer ⇒ B

[45] आवेश का एसआई मात्रक होता है?

(A) एम्पीयर (A)

(B) फैराडे (F)

(C) वोल्ट (V)

(D) कुलम्ब (C)

Answer ⇒ 

 

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *