What To Do After Class 10th, after 10th courses list for girl, Commerce में कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ना होता है, professional courses after 10th, Class 10th के बाद क्या करें, कक्षा 10वीं के बाद क्या करें, polytechnic courses after 10th, best courses after 10th with high salary, Class 10th ke badd kaun sa course kare, Class 10th ke bad kya kare, 10th ke baad kya kare Job, bihar board class 10th ke bad kya kare, class 10th ke bad kya kare in hindi, 10th ke baad konsa course kare
Knowledge Latest News

What To Do After Class 10th [ 2023 ] | कक्षा 10वीं के बाद क्या करें—

What To Do After Class 10th [ 2023 ] | कक्षा 10वीं के बाद क्या करें—

What To Do After Class 10th :- हर छात्र अपने इंटरेस्ट के हिसाब से विषयों को पढ़ना चाहता है ऐसे में अगर खुद का इंटरेस्ट का विषय ना हो उसे अपने करियर बनाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है आपको अपने आगे की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट का सिलेक्शन करना या किसी कोर्स का सिलेक्शन करना आपके अपने इंटरेस्ट पर निर्भर करता है। तो दोस्तों आज हम आप सभी को यह बताने वाले हैं कि 10th के बाद क्या करें।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

तो दोस्तों वैसे छात्र एवं छात्राएं जो इस बार कक्षा दसवीं की परीक्षा को पास कर चुके हैं या अभी वह पास करने वाले हैं तो पोस्ट उनके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा। 10th के बाद अगर किसी छात्र को लगता है कि वह वह केवल 12वीं की परीक्षा दे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपके पास बहुत सारे विकल्प कक्षा दसवीं के बाद खुल जाते हैं।
What To Do After Class 10th, after 10th courses list for girl, Commerce में कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ना होता है, professional courses after 10th, Class 10th के बाद क्या करें, कक्षा 10वीं के बाद क्या करें, polytechnic courses after 10th, best courses after 10th with high salary, Class 10th ke badd kaun sa course kare, Class 10th ke bad kya kare, 10th ke baad kya kare Job, bihar board class 10th ke bad kya kare, class 10th ke bad kya kare in hindi, 10th ke baad konsa course kare

Class 10th के बाद क्या करें।

कक्षा दसवीं के परीक्षा को पास करने के बाद आप जनरल कोर्स की तैयारी कर सकते हैं। जिसमें आप Arts, Commerce और Science लेकर अपने कक्षा बारहवीं के तैयारी को आगे कर सकते हैं। यदि आपको इन तीनों कोर्स की पढ़ाई नहीं करना है तो आप इसके अलावा कक्षा दसवीं पर प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं जिसमें Polytecnic, ITI और Paramedical की कोर्स आता है। यदि आप प्रोफेशनल कोर्स को भी नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास एक और विकल्प मौजूद है। Short Term Course

Class 10th के बाद General Course कर सकते हैं-

1. Arts
2. Commerce
3. Science

Class 10th के बाद Arts लेकर पढ़े-

अगर आपका इंटरेस्ट Arts के स्ट्रीम में है। तो आप इस स्ट्रीम को लेकर कक्षा 12वीं की तैयारी को कर सकते हैं। बहुत सारे छात्र एवं छात्राओं को लगता है कि आर्ट्स सब्जेक्ट बहुत ही हल्का होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसमें भी बहुत सारा चैप्टर पढ़ना होता है। ज्यादातर आर्ट्स के स्टूडेंट ही गोरमेंट जॉब लेते हैं। अगर हम भारत के सबसे बड़े परीक्षा के बारे में बात करें तो Arts सब्जेक्ट से ही प्रश्न ज्यादा पूछे जाता है। UPSC या State PCS परीक्षा या फिर एसएससी एग्जाम के परीक्षा में बहुत सारे प्रश्न आर्ट्स के सब्जेक्ट से पूछे जाते हैं।

Arts में कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ना होता है-

1. History
2. Geography
3. Political Science
4. English
5. Economic
6. Phychology
7. Fine Arts
8. Sociology
9. Physical Education
10. Literature

Class 10th के बाद Commerce लेकर पढ़े-

दोस्तों यदि आप एक अकाउंटेंट बनना चाहते हैं और आप उसमें बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो आपको हमेशा कॉमर्स का स्ट्रीम लेकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई करना चाहिए। कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों का कैरियर काफी अच्छा होता है। इस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों का खासकर प्राइवेट सेक्टर में कैरियर ज्यादा बढ़ता है। इसमें आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं बिजनेस एक्सपोर्ट बन सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कॉमर्स एक ऐसा स्ट्रीम है जिसमें बिजनेस और ट्रेड के विषय में पढ़ना होता है। वह सारी बातों को ध्यान में रखना होता है जो कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन में हो रहा होता है।

Commerce में कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ना होता है?

1. Accountancy
2. Business Studies
3. Economics
4. Mathematics
5. English

Class 10th के बाद Science लेकर पढ़े।

दोस्तों यदि आपको डॉक्टर और इंजीनियर बनना है तो आपको कक्षा दसवीं के बाद साइंस का स्ट्रीम लेना चाहिए साइंस से कक्षा 12वीं करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में आसानी से जा सकते हैं। और यह दूसरे स्ट्रीम के साथ बिल्कुल नहीं होता है। यह लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद करने वाला स्ट्रीम माना जाता है। यदि आप साइंस लेकर डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको जीव विज्ञान लेना चाहिए। वहीं अगर आप साइंस लेकर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको मैथ लेना चाहिए।

Science Stream मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है एक है। Medical और दूसरा है। Non medical, मेडिकल में आता है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान, वहीं Non medical में आता है फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ-

Class 10th के बाद प्रोफेशनल कोर्स करें।

दोस्तों यदि आप कक्षा 12वीं की परीक्षा की तैयारी को नहीं करना चाहते हैं तो आप प्रोफेशनल कोर्स लेकर पढ़ाई करें। क्योंकि यह प्रोफेशनल कोर्स में दो डिप्लोमा कोर्स होते हैं।

Class 10th के बाद Polytecnic Course करें?

दोस्तों आप यदि कक्षा दसवीं की परीक्षा पास कर गए हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छा प्रोफेशनल कोर्स पॉलिटेक्निक कोर्स का आता है। यह कोर्स 3 वर्ष का होता है यदि आप पॉलिटेक्निक कोर्स करते हैं तो आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपको राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की जाने वाली इंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। अगर आप उस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो आप किसी प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पॉलिटेक्निक कोर्स एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है जो कि 3 वर्षों का होता है अगर आप 3 वर्षों का पॉलिटेक्निक कोर्स कर लेते हैं तो आप डायरेक्ट बीटेक कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। मतलब यह कि आप डायरेक्ट सीनियर इंजीनियर बन सकते हैं।

Class 10th के बाद ITI Course करें?

दोस्तों यदि आप कक्षा दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद आप कम समय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो आपको आईटीआई कोर्स करना चाहिए। आईटीआई का फुल फॉर्म होता इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है जिसे पूरा करने के बाद आपको सीधी जॉब लग जाती है। इसके अलावा आईटीआई बहुत सारे वोकेशनल कोर्स भी आयोजित करवाती है। जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, प्रोग्राम, ग्रैफिक्स एंड मल्टीमीडिया, और भी बहुत सारे वोकेशनल कोर्स आईटीआई के द्वारा करवाए जाते हैं।

Class 10th के बाद Paramedical Course करें?

दोस्तों यदि आप कक्षा दसवीं के बाद आप एक मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप पारा मेडिकल कोर्स जरूर करें आपको जानकारी के लिए बता दूं कि पैरामेडिकल कोर्स दो प्रकार के होते हैं एक सर्टिफिकेट कोर्स और दूसरा डिप्लोमा कोर्स होता है। सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है इसकी अवधि एक महीने से लेकर एक साल तक की होती है। जबकि डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल से लेकर दो साल तक की होती है।

अगर आप पारा मेडिकल कोर्स को कर लेते हैं तो आप नर्सिंग केयर असिस्टेंट बन सकते हैं। एक्सरे टेक्नीशियन बन सकते हैं साथ ही बहुत सारे कोर्स इसमें मौजूद है जो आप आसानी से कर सकते हैं।

Class 10th के बाद Short Term Course कर सकते हैं?

दोस्तों यदि आप कक्षा दसवीं के बाद बहुत ही कम समय में एक प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं यानी 6 महीने से लेकर 2 साल के कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको शॉर्ट टर्म के कोर्स को करना बहुत जरूरी है शॉर्ट टर्म के कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट आते हैं।

1. Diploma in Cyber Security
2. Diploma in Hotel Management and Catering Management
3. Diploma in Architectural Engineering or Architectural
4. Assistantship
5. Diplomas in Photography
6. Diploma in Event Management
7. Diploma in Data Entry
8. Beauty Culture Courses
9. Diploma in Dental Mechanics
10. Diploma in Poultry Farming etc.

Note :- यदि आप अभी कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास कर गए हैं और आपको अपने कैरियर के चुनने के बारे में सोच रहे थे तो आज आपको कक्षा दसवीं के कैरियर चुनने का पूरा विस्तार से जानकारी को हम बताने का प्रयास किए हैं अगर आपको यह जानकारी समझ में आया है। या अगर आपको इस जानकारी में किसी प्रकार का त्रुटि दिखाए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं जिसे हम जल्द से जल्द सुधारने का प्रयास करेंगे।

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *