upssc pet exam date 2022
JOB NEWS

UPSSSC PET EXAM 2022 : लखनऊ का परीक्षा केंद्र बदला गया, यहां नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक upsssc.gov.in

UPSSC PET Admit Card 2022 :- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC PET) का परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को होने वाला है इसी को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वैसे मैं अगर आप भी इस परीक्षा को देने वाले हैं तो इस पूरी जानकारी को जरूर एक बार पढ़ ले। upssc pet exam date 2022

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

up pet exam date 2022

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने किसी अज्ञात कारणों से लखनऊ में परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है जिसमें से कुछ परीक्षा केंद्र को इस प्रकार से बदला गया है जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा केंद्र में सेंटर गया था वह देख सकते हैं। बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज बाला कादर रोड केसर बाग लखनऊ से बदलकर उनका केंद्र KAM पब्लिक इंटर कॉलेज block-b सेक्टर 9 वृंदावन योजना आवास विकास कॉलोनी लखनऊ में उपस्थित किया गया है।


जैसा की आप सभी को पता है कि इस परीक्षा को लेकर काफी ज्यादा प्रदर्शन हो रहा है क्योंकि काफी स्टूडेंट का सेंटर बहुत दूर दिया गया है। वैसे में आपको बता दे की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सूचना से पता चला है कि कोई भी छात्र एवं छात्रा का सेंटर नहीं बदला जाएगा।

upssc pet exam time table 2022

आयोग के अनुसार यह परीक्षा 15 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को दो पारियों में निश्चित किया गया है वही प्रथम पाली 10:00 AM से 12:00 AM के बीच होगा। वहीं अगर हम दूसरी पाली की बात करें तो दूसरी पाली 3:00 PM से 5 PM में आयोजित किया गया है। upssc pet exam date 2022


UPSSSC PET Admit card Download 2022

यूपीएससी पीईटी परीक्षा का अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार से एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपना पंजीयन संख्या दर्ज करना होगा इसके अलावा आपको जन्म तिथि भी दर्ज करना होगा
3. इसके बाद आपको समिट का विकल्प दिखेगा वहां से आप सम्मिट करके UPSSSC PET का admit card Download कर सकते हैं। इसके लिए हमने नीचे लिंक भी दे दी है–

Download New Admit  Click Here   
Exam centre Changed  Click Here   
 Jion Telegram Now   Click Here   
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *