Laws Of Motions Questions And Answers :- दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए भौतिक विज्ञान का गति का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो All Competitive Exam के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े | laws of motion rrb group d questions pdf
Laws Of Motions Questions And Answers
[1]. वह तन्त्र जिसके सापेक्ष किसी गतिमान पिण्ड की अवस्था तथा स्थिति का वर्णन किया जाता है, कहलाता है—
(a) स्थिति तन्त्र
(b) निर्देश तन्त्र
(c) अवरोधक तन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
[2]. जड़त्वीय निर्देश तन्त्र में कण पर आरोपित बल का मान शून्य हो, तो कण का त्वरण होगा—
(a) बल से अधिक
(b) बल से कम
(c) एकांक
(d) शून्य
[3]. सूर्य, ग्रह एवं उपग्रहों के लिए पृथ्वी को माना जाता है—
(a) अजड़त्वीय निर्देश तन्त्र
(b) जड़त्वीय निर्देश तन्त्र
(c) स्थिति निर्देश तन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
[4]. यदि किसी वस्तु की स्थिति समय के सापेक्ष परिवर्तित होती है, तो वस्तु की स्थिति कहलाती है—
(a) विरामावस्था
(b) गत्यावस्था
(c) निर्देश तन्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
[5]. गतिमान रेलगाड़ी में बैठे हुए मनुष्य एक-दूसरे के सापेक्ष होते हैं?
(a) विरामावस्था में
(b) गति की अवस्था में
(c) प्रश्न अधूरा है
(d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
[6]. किसी आनत तल पर वस्तु की गति है।
(a) सरल रेखीय
(b) वृत्तीय
(c) दोलनी
(d) इनमें से कोई नहीं
[7]. घड़ी का दोलक उदाहरण है—
(a) स्थानान्तरीय गति का
(b) वृत्तीय गति का
(c) घूर्णन गति का
(d) कम्पनिक गति का
[8]. पृथ्वी की अपनी अक्ष के परितः गति कहलाती है—
(a) सरल रेखीय गति
(b) घूर्णन गति
(c) दोलनी गति
(d) वृत्तीय गति
[9]. वह भौतिक राशि है, जो कभी भी ऋणात्मक नहीं हो सकती। [RRB 2018]
(a) बल
(b) वेग
(c) त्वरण
(d) दूरी
[10]. A सामने की ओर 10 मी और दाहिनी ओर 10 मी चलता है। तत्पश्चात् प्रत्येक बार अपनी बाई ओर मुड़कर वह क्रमश: 5, 15 और 15 मी चलता है। अब वह अपने आरम्भिक बिन्दु से कितना दूर है? [IAS (Pre) 2019]
(a) 55 मी
(b) 23 मी
(c) 5 मी
(d) इनमें से कोई नहीं
Laws of Motion Physics Practice questions
[11]. एक रेसिंग कार किसी सीधी सड़क पर विरामावस्था से त्वरण लेते हुए 25 सेकण्ड में 50 मी/सेकण्ड की चाल प्राप्त कर लेती है। यह मानते हुए कि कार का त्वरण पूरे समय के दौरान एकसमान है, इस समय में तय की गई दूरी क्या होगी?
(a) 625 मी
(b) 1250 मी
(c) 2500 मी
(d) 50 मी
[12]. 72 किमी/घण्टा की चाल को मीटर/सेकण्ड में दर्शाने के लिए उसे लिखेंगे। [RRB 2018]
(a) 20
(b) 72000
(c) 2.0
(d) 200
[13]. यदि वस्तु समान समय में असमान दूरी तय करती है, तो कहा जाता है कि उसकी गति………..है। [SSC 2018]
(a) एकसमान
(b) सरल रेखीय
(c) असमान
(d) साम्य
[14]. यदि किसी सरल रेखा के अनुदिश गति करने वाली वस्तु की चाल परिवर्तित होती रहती है, तो उस वस्तु की चाल को………..कहा जाता है। [SSC 2017]
(a) एकसमान
(b) आवर्ती
(c) वृत्ताकार
(d) असमान
[15]. किसी वस्तु की……………..सरल रेखीय गति के दौरान किसी भी समयान्तराल में वस्तु के वेग में परिवर्तन शून्य होता है। [SSC 2018]
(a) सरल रेखीय (c) साम्य
(d) एकसमान की एकसमान
(b) सापेक्ष
[16]. किसी वस्तु सरल रेखीय गति के दौरान, समय के साथ नियत रहता है।[SSC 2017]
(a) समय
(b) वेग
(c) त्वरण
(d) दुरी
[17]. समय के साथ विस्थापन में परिवर्तन की दर को कहा जाता है?[RRB 2018]
(a) त्वरण
(b) बल
(c) चाल
(d) वेग
[18]. एक कार बंगलुरु से चलना आरम्भ करती है और दक्षिण की ओर सीधी रेखा में 50 किमी चलती है और तुरन्त मुड़कर वापस बंगलुरु आ जाती है। इस पूरे चक्कर में 2 घण्टे का समय लगता है। इस पूरे चक्कर के लिए कार के औसत वेग का परिमाण है? [NDA 2019]
(a) 0 किमी/घण्टा
(b) 50 किमी/घण्टा
(c) 25 किमी/घण्टा
(d) त्वरण को जाने बिना इसकी गणना नहीं की जा सकती
[19]. समय के किसी निर्दिष्ट क्षण पर किसी वस्तु की चाल कहलाती है—
(a) तात्क्षणिक चाल
(b) औसत चाल
(c) औसत वेग
(d) तात्क्षणिक वेग
[20]. मंदन…………है।
(a) अपरिवर्तनशील त्वरण
(b) धनात्मक त्वरण
(d) ऋणात्मक त्वरण
(c) चर त्वरण
Newton S Laws of Motion Questions and Answers
[21]. यदि एक पिण्ड एकसमान वेग से गतिमान है, तो निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?[NDA 2018]
(a) उसकी गति एक सरल रेखा पर है।
(b) उसकी चाल, समय के साथ बदलती है।
(c) उसका त्वरण शून्य है।
(d) उसका विस्थापन, समय के साथ रैखिक रूप से बढ़ता है।
[22]. यदि वस्तु का त्वरण समान रूप से परिवर्तित हो रहा है, तो इसका अन्तिम वेग………………..के बराबर होता है।[SSC 2018]
(a) औसत वेग – प्रारम्भिक वेग
(b) 2 x औसत वेग – प्रारम्भिक वेग
(c) 2 x औसत वेग – प्रारम्भिक वेग
(d) औसत वेग + प्रारम्भिक वेग
[23]. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? [NDA 2015]
(a) यदि वेग और त्वरण के चिह्न विपरीत हैं, तो वस्तु मन्दित हो रही है।
(b) यदि किसी क्षण पर वेग शून्य है, तो उस क्षण पर त्वरण भी शून्य होगा।
(c) यदि किसी समयान्तराल के लिए वेग शून्य है, उस समयान्तराल में किसी भी क्षण पर त्वरण भी शून्य होगा।
(d) यदि अवस्थिति और वेग के चिह्न विपरीत है, तो वस्तु मूल बिन्दु ओर जा रही है।
[24]. 150 किग्रा. द्रव्यमान की एक वस्तु 5 सेकण्ड में 6 मीटर सेकण्ड से 16 मीटर सेकण्ड के वेग से त्वरित होती है। त्वरण ज्ञात कीजिए। [RRB 2018]
(a) -2 मीटर सेकण्ड
(b) 2 मीटर-सेकण्ड
(c) 10 मीटर सेकण्ड
(d) 10 मीटर सेकण्ड
[25]. गति का द्वितीय समीकरण………….के बीच सम्बन्ध प्रदान करता है।[RRB 2018]
(a) स्थिति वेग
(b) स्थिति-समय
(c) वेग-समय
(d) वेग-संवेग
[26]. गति के समीकरणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है?[CDS 2015]
(a) 2as= u²-v²
(b) 2as = v²-u²
(c) v= u+at
(d) s = ut + at
[27]. पृथ्वी से 2 किलोमीटर ऊपर उड़ते हुए किसी वायुयान से एक ईंट ऊर्ध्वाधर फेंकी जाती है। इंट—[RRB 2018]
(a) स्थिर चाल से गिरेगी।
(b) स्थिर वेग से गिरेगी।
(c) स्थिर त्वरण से गिरेगी।
(d) कुछ समय तक स्थिर चाल से गिरेगी और फिर पृथ्वी के निकट आने पर स्थिर त्वरण से गिरेगी।
[28]. यदि एक वस्तु एक शून्येत्तर नियत त्वरण से किसी निश्चित समयान्तराल के लिए गति करती है, तो उसके द्वारा इस समय में तय की गई दूरी [NDA 2019]
(a) उसके प्रारम्भिक वेग पर निर्भर करती है।
(b) उसके प्रारम्भिक वेग पर निर्भर नहीं करती है।
(c) समय के साथ रैखिक रूप से आगे बढ़ती है।
(d) उसके प्रारम्भिक विस्थापन पर निर्भर करती है।
[29]. एक स्वतन्त्र रूप से गिरते हुए पिण्ड द्वारा तय की गई दूरी निम्नलिखित में से किसके समानुपातिक होती है? [SSC 2017]
(a) पिण्ड के द्रव्यमान
(b) गुरुत्व के कारण त्वरण का वर्ग
(c) गिरने के समय का वर्ग
(d) गिरने का समय
[30]. एक गेंद धरातल से 25:2 मी/से के वेग से सीधे ऊपर की तरफ फेंकी गई है। गेंद अपनी यात्रा के उच्चतम बिन्दु पर कितने समय में पहुँचेगी? [NDA 2016]
(a) 5 14 सेकण्ड
(b) 3.57 सेकण्ड
(c) 2.57 सेकण्ड
(d) 1.29 सेकण्ड
laws of motion ssc questions pdf
[31]. किसी गेंद को यदि ऊपर की ओर 25 मी/से के प्रारम्भिक वेग से फेंका जाए, तो इसे अपने उच्चतम बिन्दु तक पहुँचने में कितना समय लगेगा का मान 10 मी/से लिया जा सकता है/ [RRB 2018]
(a) 2.5 सेकण्ड
(b) 5 सेकण्ड
(c) 50 सेकण्ड
(d) 10 सेकण्ड
[32]. ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर की ओर फेंकी गई एक गेंद 125 सेकण्ड के बाद जमीन पर वापस आती है। वह वेग ज्ञात कीजिए, जिसके साथ इसे फेंका गया था ? [RRB 2018]
(a) 125 मी/से
(b) 62.5 मी/से
(c) 10 मी/से
(d) 12.5 मी/से
[33]. एक वस्तु को ऊपर की ओर 14 मी/सेकण्ड की चाल से फेंका गया और वह 10 मीटर ऊंची उड़ी। उच्चतम बिन्दु तक पहुँचने के लिए वस्तु द्वारा लिए गए समय की गणना कीजिए।[RRB 2018]
(a) 1.63 सेकण्ड
(b) 1.43 सेकण्ड
(c) 1.53 सेकण्ड
(d) 1.33 सेकण्ड
[34]. दो रेलगाड़ी समान्तर पटरियों पर एक ही दिशा में 80 किमी / घण्टा तथा 20 किमी/घण्टा के वेग से गतिमान है। दूसरी रेलगाड़ी के सापेक्ष पहली गाड़ी का वेग होगा
(a) 100 fanit/uver
(b) 40 किमी / घण्टा
(c) 30 किमी / घण्टा
(d) 20 किमी / घण्टा
[35]. एक व्यक्ति 60 किमी/घण्टा के वेग से गतिमान रेलगाड़ी में बैठा है। रेलगाड़ी के सापेक्ष उसकी चाल क्या है? [NDA 2015)
(a) 10/3 मी/से
(b) 60 मी/से
(c) अनन्त
(d) शून्य
[36]. नियत चाल से गति करने वाली वस्तु का दूरी समय ग्राफ एक…………होता है। [SSC 2017]
(a) बिन्दु
(b) वृत्त
(c) सरल रेखा
(d) पक्र
[37]. यदि कोई पिण्ड विरामावस्था में है, तो समय (X-अक्ष) के प्रति दूरी (y-अक्ष) का ग्राफ—[NDA 2019]
(a) ऊर्ध्वाधर होता है।
(b) क्षैतिज होता है।
(c) 45° घनात्मक प्रवणता वाला होता है।
(d) 45° ऋणात्मक प्रवणता वाला होता है।
[38]. किसी वस्तु के लिए दूरी-समय ग्राफ नीचे दर्शाया गया है। इस वस्तु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?[CDS 2014]
(a) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है
(b) वस्तु विरामावस्था में है
(c) वस्तु की गति अरेखीय है
(d) वस्तु असमान चाल से चल रही है
[39]. वेग-समय ग्राफ पर रेखा का ढलान ……………….कहलाता है। [RRB 2018]
(a) दूरी
(b) संवेग
(c) त्वरण
(d) बल
[40]. जब कोई पिण्ड गुरुत्वीय क्षेत्र के अधीन ऊर्ध्वाधर तल में एक वक्र पथ पर गति करता है, तो उस पिण्ड की गति कहलाती है?
(a) समान गति
(b) वृत्तीय गति
(c) घूर्णन गति
(d) प्रक्षेप्य गति
mcq on motion for competitive exams pdf
[41]. प्रक्षेप्य गति करते हुए पिण्ड का प्रक्षेप्य पथ परवलयकार होता है?
(a) जब इसका वेग बहुत अधिक होता है।
(b) जब इसका येग बहुत अधिक नहीं होता है।
(c) इसके द्वारा तय की गई ऊँचाई अधिक होती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
[42]. किसी पिण्ड का प्रारम्भिक वेग का मान बढ़ा देने पर पिण्ड के उड्डयन काल पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है?
(a) बढ़ जाता है।
(b) समान रहता है।
(c) घट जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
[43]. यदि एक प्रक्षेपक का क्षैतिज परास उसकी अधिकतम ऊँचाई का चार गुना है, तो प्रक्षेपण का कोण है? [SSC 2014]
(a) 30°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 180°
[44]. वृत्ताकार पथ के चारों ओर पिण्ड की गति किसका उदाहरण है? [SSC 2014]
(a) समान वेग, परिवर्ती त्वरण
(b) समान चाल, समान वेग
(c) समान चाल, परिवर्ती वेग
(d) समान चाल परिवर्ती त्वरण
[45]. असमान वृत्तीय पथ गति में गतिमान कण की चाल वृत्तीय पथ पर किस प्रकार की होती है?
(a) परिवर्ती
(b) नियत
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
[46]. कोई कार एकसमान वर्तुल गति से गुजरती है। कार का त्वरण है? [CDS 2019]
(a) शून्य
(b) एक शून्योत्तर स्थिरांक
(c) एक शून्योत्तर, किन्तु एक स्थिरांक नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
[47]. यदि किसी वृत्तीय पथ पर कण के नियंत कोणीय वेग के लिए पथ की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाए, तो रेखीय वेग होगा-
(a) दो गुना
(b) तीन गुना
(c) चार गुना
(d) शून्य
[48]. कोई पिण्ड एक वर्तुल पथ पर नियत चाल से गतिमान है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [NDA 2017]
(a) तीक्ष्ण वक्र (अर्थात् छोटी त्रिज्या वाला वक्र) की तुलना में मन्द वक्र (अर्थात् बड़ी त्रिज्या वाला वक्र) के लिए पिण्ड का अभिकेन्द्र त्वरण कम होता है।
(b) तीक्ष्ण वक्र की तुलना में मन्द वक्र के लिए अभिकेन्द्र त्वरण अधिक होता है।
(c) मन्द और तीक्ष्ण दोनों वक्रों के लिए अभिकेन्द्र त्वरण एकसमान होता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का तैयारी करते है तो निचे दिए गए का अध्ययन जरूर करें —
Laws Of Motions Questions And Answers :- Friends, here is an important objective question of physics of motion for all of you, which is very important for All Competitive Exam, so read it from beginning to end. Laws Of Motions Questions And Answers
physics chapter wise mcq for competitive exams | physics gati mcq for competitive exams | physics mcqs with answer pdf for competitive exams | physics mcqs for competitive exams pdf free download | physics mcq for competitive exams pdf | Laws Of Motions Questions And Answers | Laws of Motion Physics Practice questions | questions on laws of motion for competitive exam | गति के Questions and Answer PDF Download