Biology model paper railway exam | General Biology Objective Question
Railway Group D Biology Model Set

Biology model paper railway exam 2022 : प्रैक्टिस सेट 4 | General Biology Objective Question Paper download | रेलवे के इन जिव विज्ञान के पूछे गए प्रशन का अध्ययन जरूर कर लें

Biology model paper railway exam : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Biology model paper railway exam

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए “जिव विज्ञान” से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। General Physics Objective Question Paper download जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।


Biology model paper railway exam

[1]. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी जानवर अंडे देता है ?[SSC-2014, 2016]

(a) चमगादड़

(b) ब्लू व्हेल

(c) नेवला

(d) प्लेटीपस

Show Answer
Answer :- (d) प्लेटीपस 


[2]. निम्नलिखित में से विशालतम स्तनधारी कौन-सा है ? [SSC-2011, RRB NTPC-2016]

(a) हाथी

(b) ब्लू व्हेल

(c) डायनासोर

(d) गैंडा

Show Answer
Answer :- (b) ब्लू व्हेल


[3]. पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है?[RRB NTPC-2016]

(a) डॉल्फिन

(b) हाथी

(c) हिरण

(d) हप्पोस

Show Answer
Answer :- (a) डॉल्फिन


[4]. साइबेरियाई आईबेक्स (Siberian Ibex) क्या है ? [RRB NTPC-2016]

(a) पहाड़ी शेर

(b) बड़ी और भारी बकरियाँ

(c) पहाड़ी हिरण

(d) एक प्रकार का घोड़ा

Show Answer
Answer :- (b) बड़ी और भारी बकरियाँ


[5]. मानव सदृश लघुतम कपि है—[UPPS-2016]

(a) गिबन

(b) चिम्पैंजी

(c) गोरिल्ला

(d) ऑरन्गुटान

Show Answer
Answer :- (a) गिबन 


[6]. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मासूंपियल्स का उदाहरण है ?[RRB NTPC-2016]

(a) कंगारू

(b) ब्लू व्हेल

(c) जिराफ

(d) रूस्टर

Show Answer
Answer :- (a) कंगारू


[7]. मनुष्यों के वैज्ञानिक नाम हीमो सेंपियन्स का अर्थ क्या है ?[RRB NTPC-2016]

(a) एरेक्ट होमिनिड 

(b) लार्ज ब्रेड होमिनिड

(c) बाइपोडल होमिनिड

(d) वाइज होमिनिड

Show Answer
Answer :- (d) वाइज होमिनिड 


[8]. होमो सेपियन्स के रूप में वर्गीकृत किए जाने वाले प्रारंभिक होमिनॉइड्स……… थे?[RRB NTPC-2016]

(a) अर्गेस्टर लाइन

(b) क्रो-मैग्नन

(c) निएंडरथल

(d) प्राकसल

Show Answer
Answer :- (b) क्रो-मैग्नन 


[9]. निम्न में से कौन-सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है ?[RRB NTPC-2016]

(a) एपिडर्मिस

(b) नर्व फाइबर

(c) हाइपोडर्मिस

(d) डर्मिस

Show Answer
Answer :- (a) एपिडर्मिस


[10]. मानव शरीर में त्वचा की सबसे ऊपरी खुली परत को कहा जाता है—[RRB NTPC-2016]

(a) अध्यस्तवक

(b) श्वेत पटल

(c) बाह्य त्वचा

(d) अंत: त्वचा 

Show Answer
Answer :- (c) बाह्य त्वचा


[11] निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक ऊतक नहीं है ?[SSC-2016]

(a) अस्थि

(b) उपास्थि

(c) रक्त

(d) कंकाल पेशी

Show Answer
Answer :- (d) कंकाल पेशी [/su_spoiler


Biology Question For Railway group D in hindi

[12]. लसिका इसमें उपस्थित होती है—[BSSC-2016]

(a) संवहन ऊतक

(b) उपास्थि

(c) शल्की

(d) तंत्रिका तंतु

Show Answer
Answer :- (a) संवहन ऊतक


[13]. रक्तोत्पत्ति कहाँ होती है ?[SSC-2016]

(a) फेफड़े

(b) अग्न्याशय

(C) जिगर

(d) अस्थि मज्जा

Show Answer
Answer :- (d) अस्थि मज्जा


[14]. वह आयन जो रूधिर प्लाज्मा में उपस्थित नहीं होता—[BSSC-2016]

(a) Na*

(b) Ca*

(c) Mg*

(d) Cu*

Show Answer
Answer :- (d) Cu* 


[15]. श्वेत रक्त कणिकाएँ कितने प्रकार की होती है ?[BSSC-2016]

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Show Answer
Answer :- (c) 5


[16]. रक्त का रंग निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण लाला होता है?[UPPCS-1990, SSC-2016]

(a) साइटोक्रोम

(b) क्लोरोफिल

(c) हीमोसायानीन

(d) हीमोग्लोबिन

Show Answer
Answer :- (d) हीमोग्लोबिन


[17]. हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—[RRB NTPC-2016]

1. यह रक्त में ऑक्सीजन का संचार करता है,

2. यह लौह युक्त यौगिक है.

3. यह कुछ रोगों के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है.

4. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है.

इनमें से सही कथन है

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 3 और 4

(c) 2, 3 और 4

(d) 1, 2 और 4

Show Answer
Answer :- (d) 1, 2 और 4


[18]. मानव रक्त प्लेटलेट्स..............छोड़ते हैं, जो रक्त के थक्के बनाने (Clotting) में मदद करता है? [UPPCS 2016] 

(a) प्रोथ्रोमबिन

(b) फाइब्रिन

(c) फ्रुक्टोज

(d) सुक्रोज

Show Answer
Answer :- (a) प्रोथ्रोमबिन  


[19]. सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमश:.........और............होता है?[RRB NTPC 2016]

(a) 23 और 46 मिनट

(b) 210 और 5-15 मिनट

(c) 27 और 3-10 मिनट

(d) 5-15 और 10-20 मिनट

Show Answer
Answer :- (c) 27 और 3-10 मिनट


[20]. ABO खून ग्रूप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?[RRB NTPC 2016]

(a) कार्ल कोल्लर 

(b) मॉरिस हिल्लेमन

(C) कार्ल लैंडस्टीनर

(d) एडवर्ड जेनर

Show Answer
Answer :- (C) कार्ल लैंडस्टीनर


[21]. AB रक्त समूह में—[SSC-2016]

(a) ऐन्टीजन नहीं रहते

(b) ऐन्टीबॉडी नहीं रहते

(C) ना तो ऐन्टीजन और न ही ऐन्टीबॉडी पाए जाते हैं

(d) ऍटीजन तथा ऍटोबॉडी दोनों पाए जाते हैं 

Show Answer
Answer :- (b) ऐन्टीबॉडी नहीं रहते


[22]. AB रक्त वर्ग वाला एक व्यक्ति—[RRB NTPC 2018]

(a) A, B और O रक्त वर्ग वाले लोगों को रक्त दान कर सकता है

(b) सार्वभौमिक रक्त दाता कहा जाता है.

(c) किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है.

(d) न तो एक सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता है, और न ही एक सार्वभौमिक दाता है.

Show Answer
Answer :- (c) किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है. 


[23]. यदि दोनों जनकों का रूधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों को संभावित रूधिर वर्ग होंगे—[BSSC-2016 ]

(a) A, B, AB और O

(b) A, B और AB

(c) A और B

(d) A, B और O

Show Answer
Answer :- (b) A, B और AB 


[24]. रक्त समूह 'O' वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है ?[SSC-2016]

(a) केवल A और B 

(b) A, B और O

(C) O और AB

(d) केवल O

Show Answer
Answer :- (d) केवल O


[25]. मानव रक्ताधान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?[UPPCS-2016, SSC-2016]

(a) B समूह

(b) O समूह

(c) AB समूह

(d) A समूह

Show Answer
Answer :- (b) O समूह 


[26]. दूध में पाया जानेवाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है ?[SSC-2016] 

(a) एल्ब्यूमिन

(b) ग्लोब्युमिन

(c) ग्लोबिन

(d) कैसीन

Show Answer
Answer :- (d) कैसीन


[27]. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है ?[CgPCS-2012, BSSC-2016, SSC-2016] 

(a) विटामिन A और विटामिन B

(b) विटामिन B और विटामिन C

(c) विटामिन C और विटामिन D

(d) विटामिन A और विटामिन K

Show Answer
Answer :- (b) विटामिन B और विटामिन C  


[28]. विटामिन A को के नाम से भी जाना जाता है?[RRB NTPC 2016, SSC-2016]

(a) थायमिन

(b) राइबोफ्लेविन

(c) रेटिनॉल

(d) केल्सिफेरॉल 

Show Answer
Answer :- (c) रेटिनॉल 


[29]. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन A का उच्चतम स्रोत है? [BSSC-2015, RRB NTPC-2016]

(a) संतरा

(b) फूलगोभी

(c) गाजर

(d) गन्ना

Show Answer
Answer :- (c) गाजर 


Biology model paper railway exam

[30]. विटामिन A  (Vitamin A) की कमी से कौन सा रोग होता है ?[Utt, PCS-2010, SSC-2015, RRB NTPC 2016]

(a) रतौंधी

(b) बेरीबेरी 

(c) एनीमिया

(d) ट्यूबरकुलोसिस

Show Answer
Answer :- (a) रतौंधी 


[31]. निम्नलिखित में से किस विटामिन में नाइट्रोजन होती है ?[SSC-2016]

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) विटामिन D 

Show Answer
Answer :- (b) विटामिन B  


[32]. नियासीन जो विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स ग्रुप का एक विटामिन है, की कमी से कौन-सा रोग होता है ?[SSC-2016]

(a) मराम्पस

(b) पेलाग्रा

(c) रिकेट्स

(d) रतौंधी

Show Answer
Answer :- (b) पेलाग्रा


[33]. पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमशः कौन से विटामिनों की कमी के कारण होते हैं?[SSC-2016]

(a) विटामिन C और विटामिन D

(b) विटामिन B और विटामिन C

(c) विटामिन A और विटामिन B

(d) विटामिन A और विटामिन B

Show Answer
Answer :- (b) विटामिन B और विटामिन C 


[34]. मसूड़ों से रक्तस्राव, दाँतो का गिरना, अस्थियों का भंगुर होना एवं घाव भरने में देरी निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से होती है ?[SSC-2015, RRB NTPC 2016]

(a) विटामिन C

(b) विटामिन K

(c) विटामिन D

(d) विटामिन B

Show Answer
Answer :- (a) विटामिन C  


[35]. किस विटामिन की कमी से स्कर्वी (Scurvy) रोग होता है ?[SSC-2015, RRB NTPC 2016] 

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन K

(d) विटामिन C 

Show Answer
Answer :- (d) विटामिन C


[36]. निम्नलिखित में से किस विटामिन को अर्गाकेल्सिफेरॉल कहते हैं ?[BPSC-2016]

(a) विटामिन D

(b) विटामिन D

(d) विटामिन B

(c) विटामिन B

Show Answer
Answer :- (a) विटामिन D


[37]. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन कैल्सियम के अवशोषण में सहायक है ?[SSC 2016]

(a) विटामिन A

(b) विटामिन D

(c) विटामिन B

(d) विटामिन C 

Show Answer
Answer :- (b) विटामिन D


[38]. अगर एक व्यक्ति रिकेट्स से पीड़ित है, तो व्यक्ति में की कमी है?[RRB NTPC-2016]

(a) विटामिन K

(b) विटामिन D

(c) विटामिन A

(d) विटामिन B

Show Answer
Answer :- (b) विटामिन D


[39]....................में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है?[RRB NTPC-2016]

(a) बिनौला का तेल

(b) जैतून का तेल

(c) कॉड लिवर तेल

(d) सूरजमुखी का तेल

Show Answer
Answer :- (c) कॉड लिवर तेल 


General Biology Objective Question Paper

[40]. मछली से प्राप्त होने वाला कॉड लिवर तेल किस विटामिन से समृद्ध होता है ?[SSC-2016]

(a) विटामिन E

(b) विटामिन D

(c) विटामिन C

(d) विटामिन B

Show Answer
Answer :- (b) विटामिन D


[41]. ऐसा कौन-सा विटामिन है, जिसको अत्यधिक मात्रा के सेवन से वे शरीर में संग्रहित हो जाते हैं और घातक प्रभाव डालते हैं ?[SSC-2010]

(a) B फॉम्पलैक्स

(b) E  तथा C

(c) B तथा C

(d) A तथा D

Show Answer
Answer :- (d) A तथा D 


[42]. यह विटामिन टोकाफेरॉल  होता है—[SSC-2016]

(a) A

(b) B

(c) D 

(d) E

Show Answer
Answer :- (d) E


[43]. विटामिन K विशिष्ट भूमिका किसके संश्लेषण में है?[SSC-2016]

(a) एल्यूमिन

(b) प्रतिरक्षी

(C) ग्लन

(d) प्रोधोम्बिन

Show Answer
Answer :- (d) प्रोधोम्बिन 


[44]. निम्नलिखित विटामिनों में से कौन-सा एक रक्त के स्कंदन में कार्य करता है ?[CDS-2016]

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन D

(d) विटामिन K

Show Answer
Answer :- (d) विटामिन K 


[45]. हमारे शरीर में नमक की मात्रा कितनी होती है ?[RRB NTPC-2016]

(a) 19

(b) 2%

(c) 0.4%

(d) 0.6%

Show Answer
Answer :- (c) 0.4%


[46]. आयोडीन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?[RRB NTPC-2016]

(a) रतौंधी

(b) मण्डमाला

(C) रूसी

(d) सुखंडी 

Show Answer
Answer :- (b) मण्डमाला 


[47]. रक्ताल्पता स्थिति किसकी वजह से होती है ?[RRB NTPC-2016]

(a) प्लेटलेट्स की कमी 

(b) आर.बी.सी. की कमी

(C) डब्ल्यू.बी.सी. की कमी

(d) ऑक्सीडेंट की कमी

Show Answer
Answer :- (b) आर.बी.सी. की कमी


[48]. लौह की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?[SSC-2016]

(a) पबेरी

(b) टेटनी

(C) क्वाशियोरकार

(d) रक्ताल्पता

Show Answer
Answer :- (d) रक्ताल्पता


[49]. लोहमयता एक रोग है, जो श्वास के साथ निम्नलिखित में से क्या अंदर लेने से होता है ?[SSC-2016]

(a) सिलिका धूल

(b) लौह-धूल

(c) जस्ता (जिंक) धूल

(d) कोयला धूल

Show Answer
Answer :- (b) लौह-धूल


[50]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कैल्सियम का समृद्ध स्रोत नहीं है ? [BSSC-2016]

(a) पनीर

(b) कोलाई ग्रीन्स

(c) अंजीर

(d) गाजर

Show Answer
Answer :- (d) गाजर


Chemistry model paper railway exam 2022

SN RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET
1. RRB CHEMISTRY MODEL SET - 1
2. RRB CHEMISTRY MODEL SET - 2
3. RRB CHEMISTRY MODEL SET - 3
4. RRB CHEMISTRY MODEL SET - 4
5. RRB CHEMISTRY MODEL SET - 5

Biology model paper railway exam

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *