Chemistry Question For Railway group D in hindi : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Chemistry Question For Railway group D in hindi
यहाँ पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए “रसायन विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। Chemistry Question For Railway group D in hindi जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।
Chemistry Question For Railway group D in hindi
[1]. निम्न में से कौन पानी में घुलनशील है ? [SSC-2018 ]
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) लीथियम ब्रोमाइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
[2]. मार्बल का प्रयोग भवन-निर्माण सामग्री के रूप में भी किया जाता है और मूर्ति बनाने के लिए भी इसका रासायनिक नाम क्या है ? [SSC-2016]
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम हाइड्राक्साइड
(d) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
[3]. लोहा अयस्क से लोहा विनिर्मित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? [SSC-2016]
(a) ऑक्सीकरण
(b) उभजी आसवन
(c) विद्युत अपघटन
(d) अपचयन
[4]. लोहा का शुद्ध रूप क्या है ?[BSSC-2016]
(a) कच्चा लोहा
(b) पिटवां लोहा
(c) ढलवा लोहा
(d) स्टील
[5]. लोहे की जंग………. होती है?[RRB NTPC-2016]
(a) भौतिक प्रक्रिया
(b) रासायनिक प्रक्रिया
(c) प्रतिवर्ती प्रक्रिया
(d) मिश्रण
[6]. जब लोहे में जंग लग जाता है, तो उसका वजन -[SSC-2016]
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) वही रहता है
(d) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
[7]. जब लोहे की कील में जंग लगती है, तब आयरन ऑक्साइड बनता है ऐसी स्थिति निर्मित होती है।[BPSC-2016]
(a) कोल के भार में बिना कोई परिवर्तन हुए
(b) फील के भार में कमी के साथ
(c) फोल के भार व रंग में बिना कोई परिवर्तन हुए
(d) कील के भार की बढ़त के साथ
[8]. गैल्वनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें लोहे की वस्तुओं पर बचाने के लिए जिंक की परत चढ़ाई जाती है?[RRB NTPC-2016]
(a) विघटित होने
(b) जंग लगने
(c) संरक्षित होने
(d) मुड़ने
[9]. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उत्कृष्ट (नोबेल) धातु है ?[RRB NTPC-2016]
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) ऐलुमिनियम
(d) कांस्य
[10]. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सर्वोत्तम चालक है?[UPPCS 2015, SSC 2016]
(a) माइका
(b) ताँबा
(c) स्वर्ण
(d) चाँदी
[11]. ‘जर्मन सिल्वर’ का उपयोग सजावटी वस्तुओं, मुद्रा धातु, आभूषण आदि के बनाने में होता है. इसको यह नाम देने का कारण क्या है?[CDS-2016]
(a) यह ताम्र की मिश्र धातु है और इसमें चाँदी एक घटक के रूप में होती है?
(b) चाँदी का उपयोग सर्वप्रथम जर्मनों ने किया
(c) यह देखने में चाँदी जैसी होती है
(d) यह चाँदी की मिश्रधातु है
[12]. सोने को घोला जा सकता है—[BPSC-2005, NTPC-2016]
(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा एक भाग नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में
[13]. क्विक सिल्वर (Quick silver) कही जाने वाली धातु है?[SSC-2008, RRB NTPC-2018]
(a) सिल्वर
(b) ऐलुमिनियम
(c) पारा
(d) सीसा
[14]. कमरे के ताप पर कौन-सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है ?[BPSC-2001, SSC-2016]
(a) पारद
(b) प्लैटिनम
(c) सीसा
(d) जिंक
Chemistry Question For Railway group D in hindi
[15]. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु पारद धातु मिश्रण का गठन करती है, जब इसे किसी धातु के साथ मिश्रित किया जाता है ?[RRB NTPC-2016]
(a) ऐलुमिनियम
(b) सोना
(c) थोरियम
(d) पारा
[16]. मोनाजाइट बालू में निम्न में कौन-सा खनिज पाया जाता है ?[SSC-2010, BSSC-2016 RRB NTPC-2016]
(a) पोटैशियम
(b) यूरेनियम
(C) थोरियम
(d) सोडियम
[17]. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है ?[Utt. PCS-2008, SSC-2016]
(a) चीन
(b) यू.एस.ए.
(c) भारत
(d) फ्रांस
[18]. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है ?[SSC-2016]
(a) कैल्सियम
(b) रेडियम
(C) थोरियम
(d) मैंगनीज
[19]. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाला गैस है।[BPSC-2010]
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
[20]. निम्नलिखित मे से कौन सी गैस ग्रीनहाउस नहीं है—[RRB NTPC-2016]
(a) ओजोन
(b) नाइट्स ऑक्साइड
(c) जलवाष्प
(d) हाइड्रोजन
[21]. प्रकृति में पानी सबसे शुद्ध रूप क्या ?[SSC-2016]
(a) वर्षा का जल
(b) झील का जल
(c) नदी का जल
(d) समुद्र का जल
[22] पानी से हाइड्रोजन को अलग करने को प्रक्रिया कहा जाता है?
(a) विद्युत
(b) ओसमोसिस
(c) ओजोनीकरण
(d) ऑक्सीकरण
[23]. शुद्ध पानी किस प्रकार का विद्युतीय चालक (Conductor) है?[RRB NTPC-2016]
(a) औसत
(b) अच्छा
(c) खराब
(d) सुपर
[24]. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा ?[BSSC-2015, RRB NTPC-2016]
(a) 0°C
(b) 4°C
(c) 39°C
(d) 110°C
[25]. पानी का घनत्वं क्या है ?[RRB NTPC-2016]
(a) 1000 किलो/घन मीटर
(b) 10 किलो घन मीटर
(C) 1 किलो/घन मीटर
(d) 100 किलो/घन मीटर
[26]. पानी का क्वथनांक (Bolling Poing)…….है—[RRB NTPC-2016]
(a) 210°F
(b) 212°F
(c) 214°F
(d) 208°F
[27]. पानी का हिमांक बिन्दु………….है—[RRB NTPC-2016]
(a) 40°F
(b) 42°F
(c) 34°F
(d) 32°F
[28]. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने लिए किया सकता है?[SSC-2011, RRB NTPC-2016]
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम परमैंगनेट
(c) क्लोरीन
(d) एलम
[29]. पानी की कठोरता की जाँच करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है?[SSC-2016]
(a) क्वथन
(b) आसवन
(c) साबुन से झाग बनाना
(d) इनमें से कोई नहीं
General Chemistry Objective Question Paper download
[30]. कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए निम्नलिखित में से सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है?[SSC-2016]
(a) हल्के सल्फ्यूरिक एसिड का
(b) ग्लूकोज आइसोमेक्सास का
(c) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का
(d) आयोडीन व पानी का
[31]. भारी जल का रासायनिक नाम है—
(a) क्यूटीरियम मोनोक्साइड
(b) डयूटीरियम ऑक्साइड
(c) टेटियम ऑक्साइड
(d) ट्रिटियम मोनोक्साइड
[32]……………कार्बन का एक रूप नहीं है—[RRB NTPC-2016]
(a) हीरा
(b) सिलिकॉन
(c) फुलरीन
(d) ग्राफीन
[33]. हीरा निम्नलिखित का सख्त रूप है—[RRB NTPC-2016]
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) पारा
(d) कार्बन
[34]. निम्नलिखित में से हीरे की चमक में किसका योगदान नहीं है ? [SSC-2011, RRB NTPC-2016]
(a) कुल आंतरिक प्रतिबिंब
(b) हीरे का उच्च अपवर्तक सूचकांक
(c) विखराब
(d) होरे का निम्न अपवर्तक सूचकांक
[35]. निम्न में कौन ‘हरित गृह प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है?[RRB NTPC-2016]
(a) ओजोन
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) जलवाष्प
[36]. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर ग्रीन हाउस गैस के प्रभाव के लिए जिम्मेदार है ?[RRB NTPC-2016]
(a) जलवाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
(d) ओजोन और मिथेन
[37]. अग्निशमन के लिए हम किसका प्रयोग करते हैं ?[SSC-2016, RRB NTPC-2016]
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मार्श गैस
[38]. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि निम्न में से किसके कारण होती है ? [RRB NTPC-2016]
(a) जीवाश्म ईंधन के ज्यादा इस्तेमाल से
(b) वनों की कटाई
(c) वाहनों की संख्या में वृद्धि
(d) सौर हीटरों के ज्यादा इस्तेमाल से
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
[39]. मीठे शीतल पेय (Soft Drink) का प्रमुख घटक है: [RRB NTPC-2016]
(a) कार्बोनेटड पानी
(b) हाइड्राक्लोरिक एसिड
(c) फॉस्फोरिक एसिड
(d) कैफीन
[40]. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है ?[UPPCS-2016]
(a) पैन (PAN)
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) ओजोन
[41]. कोयले के किस रूप में अधिकतम प्रतिशत कार्बन पाया जाता है ?[UPPCS- 1999, SSC-2016]
(a) एनथ्रासाइट
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) डोलोमाइट
[42]. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सक्रिय काष्ठकोयला का प्रयोग करते हुए शुद्ध तत्त्वों में से रंजक पदार्थों को दूर किया जाता है ?[SSC-2016]
(a) विरंजन
(b) उपचयन
(c) अधिपोषण
(d) न्यूनीकरण
[43]. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अच्छा अधिशोषक है ?[SSC-2016]
(a) काष्ठ कोयला
(b) सक्रियित काष्ठ कोयला
(C) सक्रियित नारियल काष्ठ कोयला
(d) कार्बन कम्बल
[44]. सूखी बर्फ (Dry Ice) क्या है ?[SSC-2015, RRB NTPC-2016]
(a) सूखी हुई बर्फ
(b) रेगिस्तान (Deserts) में जमी हुई बर्फ
(C) कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप
(d) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का ठोस रूप
group d physics syllabus in hindi
[45]. चारकोल घर में क्या जलाकर बनाया जा सकता है ?[SSC-2016]
(a) हवा की अनुपस्थिति में लकड़ी को
(b) हवा की अनुपस्थिति में कोयले को
(C) हवा की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर कोयले को
(d) हवा की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर लकड़ी को
[46]. कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है ?[RAC/RTS 2012, RRB NTPC 2016]
(a) तांबा
(b) सिलिकॉन
(C) स्टील
(d) प्लास्टिक
[47]. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?[SSC-2011, BSSC-2016]
(a) सिलिकॉन
(b) सीरियम
(c) ऐस्टैटीन
(d) वैनेडियम
[48]. घड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला क्वार्ट्ज…………है?[RRB NTPC-2016]
(a) नाइट्रोल सिलिकेट
(b) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
(c) सोडियम सिलिकेट
(d) कैल्सियम
[49]. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाये जाने वाला तत्त्व कौन-सा है ?[RRC-2011, SSC-2016]
(a) ऑर्गन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) क्रिप्टॉन
[50]. नाइट्रोजन यौगिकीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें—[SSC-2016]
(a) नाइट्रेट का स्वांगीकरण होता है
(b) नाइट्रोजन गैस का उपयोग होता है
(C) ऑर्गेनिक नाइट्रोजन प्रोटीन में रूपांतरित होता है
(d) आण्विक नाइट्रोजन अमोनिया में रूपांतरित होता है
Railway group D Physics Model Set
SN | RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET |
1. | RRB PHYSICS MODEL SET – 1 |
2. | RRB PHYSICS MODEL SET – 2 |
3. | RRB PHYSICS MODEL SET – 3 |
4. | RRB PHYSICS MODEL SET – 4 |
5. | RRB PHYSICS MODEL SET – 5 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |
Railway Chemistry Objective Question Paper | Group D Chemistry Objective Question | Chemistry Objective Question Paper RRB Group D 2022 | RRB Group D Exam 2022 Chemistry Model Paper | Railway group D Chemistry question in hindi pdf | Chemistry Question For Railway group D in hindi | group d physics syllabus in hindi