RRB Group D Chemistry Objective Question Paper
Railway Group D Chemistry Model Set

RRB Group D chemistry प्रैक्टिस सेट 1 | RRB Group D Chemistry Objective Question Paper | क्या आप जानते है रसायन विज्ञान के इन सवालों का जबाब

RRB Group D Chemistry Objective Question Paper 2022 : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRB Group D Chemistry Objective Question Paper 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए “रसायन विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। RRB Group D Chemistry Objective Question Paper जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।  


RRB Group D Chemistry Objective Question Paper

[1]. परमाणु प्रस्फोटन किसके द्वारा प्रेरित होता है ? [SSC-2018]

(a) तापीय न्यूक्लियर अभिक्रिया

(b) रासायनिक अभिक्रिया

(C) नियंत श्रृंखला अभिक्रिया

(d) अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया

Show Answer
Answer :- (d) अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया 


[2]. कार्बन तिथि निर्धारण में कार्बन का कौन-सा/से समस्थानिक प्रयुक्त होता है होते हैं? [BPSC-2016, CDS-2017]

(a) केवल ₆C¹⁴

(c) केवल ₆C¹³

(b) केवल ₆C¹²

(d) ₆C¹² व ₆C¹⁴

Show Answer
Answer :- (a) केवल ₆C¹⁴ 


[3]. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है ? [CDS-2017]

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) परिवर्तनशील

Show Answer
Answer :- (d) परिवर्तनशील 


[4] सामान्यतः द्रव्य की अवस्थाओं के भौतिक वर्गीकरण में………………अवस्था शामिल नहीं होती है? [RRB NTPC-2017]

(a) कोलाइडल

(b) गैसीय

(c) द्रव

(d) ठोस

Show Answer
Answer :- (a) कोलाइडल


[5]. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है ? [RRB NTPC-2017]

(a) इसको संरचना नियत होती है

(b) यह दो या अधिक तत्त्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है

(C) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है

(d) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाए रखते हैं

Show Answer
Answer :- (a) इसको संरचना नियत होती है 


[6]. किसी परमाणु के लिए ‘प्लम पुडिंग मॉडल’ किसके द्वारा दिया गया था ? [CDS-2017]

(a) एन्टोनी लवोइसिएर

(b) जे. जे. थॉमसन

(C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(d) रॉबर्ट वॉयल

Show Answer
Answer :- (b) जे. जे. थॉमसन 


[7]. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? [RRB NTPC-2017]

(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) नील्स बोहर

(c) अलर्ट

(d) जे. जे. थॉमसन

Show Answer
Answer :- (d) जे. जे. थॉमसन


[8]. सोडियम-23 के 46g में परमाणुओं की संख्या कितनी है (N आवोगाद्रो नियतांक) ? [CDS-2017]

(a) N/2

(b) N

(c) 2N

(d) 23N

Show Answer
Answer :- (c) 2N 


[9]. नाभिकीय रिएक्टरों की मूल प्रक्रिया क्या है ? [SSC-2017]
(a) संलयन

(b) रेडियोसक्रियता

(c) विखंडन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) विखंडन 


[10]. आसुत जल के एक नमूने का pH मान है? [CDS-2017]

(a) शून्य

(b) 14

(c) शून्य के अतिनिकट

(d) सात के अतिनिकट

Show Answer
Answer :- (d) सात के अतिनिकट 


[11]. मानव रक्त के pH का अनुमानित मान क्या है ? [RRB NTPC-2017]

(a) 7.4

(b) 7.9

(c) 6.7

(d) 8.1

Show Answer
Answer :- (a) 7.4 


[12]. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबल विद्युत अपघट्य है ? [SSC-2017]

(a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

(b) ऑक्जैलिक एसिड

(c) ऐसीटिक एसिड

(d) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer
Answer :- (a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड


[13]. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विद्युत चालक है ? (SSC-2016, RRB NTPC-2017)

(a) ग्रेफाइट

(b) लकड़ी का कोयला

(c) पीट

(d) हीरा

Show Answer
Answer :- (a) ग्रेफाइट 


[14]. भू-पर्पटी में दूसरा सर्वाधिक पाया जानेवाला तत्त्व है—[SSC-2016, RRB NTPC-2017|

(a) कार्बन

(b) सिलिकॉन

(c) ऑक्सीजन

(d) हाइड्रोजन

Show Answer
Answer :- (b) सिलिकॉन 


RRB Group D Exam 2022 Chemistry Model Paper

[15]. किसके द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के कारण अम्लीय वर्षा होती है ? [SSC-2015, 2016, 2017]

(a) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन डाइऑक्साइड

(d) फार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन

Show Answer
Answer :- (b) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड 


[16]. निम्नलिखित प्रकार के काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है ? [UPPCS 2017]

(a) सोडा काँच

(b) पाइरेक्स काँच

(c) जेना काँच

(d) कुक्स काँच

Show Answer
Answer :- (d) कुक्स काँच 


[17]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बायो गैस का घटक नहीं है ?[CDS-2017]

(a) मिथेन

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) हाइड्रोजन

(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 


[18]. चींटी के काटने पर किसका अन्तः क्षेपण होता है ?[CDS-2017]

(a) फॉर्मिक अम्ल

(b) ऐसीटिक अम्ल

(C) ऑक्जैलिक अम्ल

(d) टार्टरिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (a) फॉर्मिक अम्ल 


[19]. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक’ किसे माना जाता है ?[RRB NTPC-2016]

(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(b) ओटो हॉन

(c) मेंडलीफ

(d) एंटोनी लवोइसिएर

Show Answer
Answer :- (d) एंटोनी लवोइसिएर 


[20]……………पदार्थ को उन अवस्थाओं में से एक है, जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है?[RRB NTPC-2016]

(a) प्लाज्मा घनीभूत

(b) प्लाज्मा

(c) बोस आइंस्टीन घनीभूत

(d) गैस

Show Answer
Answer :- (c) बोस आइंस्टीन घनीभूत 


[21]. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है ?[RRB NTPC-2015]

(a) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है

(b) पानी नाइड्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है

(c) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है

(d) पानी एक मूल तत्त्व है

Show Answer
Answer :- (c) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है 


[22]. हवा एक ……..है? [RRB -2016]

(a) शुद्ध मिश्रण

(b) केवल यौगिकों का मिश्रण

(C) केवल तत्त्वों का मिश्रण

(d) दोनों तत्त्वों और यौगिकों का मिश्रण

Show Answer
Answer :- (d) दोनों तत्त्वों और यौगिकों का मिश्रण 


[23]. किसी तत्त्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्त्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है?[RRB NTPC-2016]

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन

(d) कार्बन

Show Answer
Answer :- (d) कार्बन


[24]. CO₂ के होते हैं—[BPSC-2010]

(a) 6 10 – 10²³ O परमाणु

(b) 18 x 10²³ Co अणु

(d) 16 × 10²³ CO₂ परमाणु

(d) 18 × 10²³ CO₂ परमाणु

Show Answer
Answer :- (d) 18 × 10²³ CO₂ परमाणु


[25]. एक इलेक्ट्रॉन क्या है—[RRB NTPC-2010)

(a) नेट के आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो उदासीन है

(b) नेट के आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो सकारात्मक है

(c) नेट के आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है

(d) नेट के आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो शून्य है

Show Answer
Answer :- (c) नेट के आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है 


[26]. इलेक्ट्रॉन का एन्टी पार्टिकल क्या है?

(a) पॉजिट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) एल्फा-पार्टिकल

(d) बिटा-पार्टिकल

Show Answer
Answer :- (a) पॉजिट्रॉन


[27]. निम्नलिखित कथनों से कौन सा एक सही नहीं है?

(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ समान हो सकती है.

(b) किसी के तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ भिन्न भिन्न हो सकती है

(c) किसी के तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान नहीं होती हैं

(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है

Show Answer
Answer :- (d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है 


[28]. किसी परमाणु की परमाण्विक संख्या से निम्नलिखित में से किसकी संख्या का पता चलता है ?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

Show Answer
Answer :- (b) प्रोटॉन 


[29] निम्नलिखित तवों में से किसकी परमाणु संख्या मैग्नीशियम की तुलना में अधिक है ?[NDA- 2013]

(a) नियॉन

(b) फ्लोरीन

(c) सोडियम

(d) ऐलुमिनियम

Show Answer
Answer :- (d) ऐलुमिनियम 


Railway group D Chemistry question in hindi pdf

[30]. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है, जिसमें 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते हैं?

(a) 1

(b) 10

(c) 11

(d) 21

Show Answer
Answer :- (b) 10 


[31]. कार्बन के एक परमाणु में 6 प्रोटॉन होते हैं. इसकी द्रव्यमान संख्या 12 होती है, कार्बन के एक परमाणु में कितने न्यूट्रॉन होते हैं?

(a) 12

(b) 6

(c) 10

(d) 14

Show Answer
Answer :- (b) 6


[32]. Fe के न्युक्लियस में 26 प्रोटॉन होते हैं. Fe² (II) आयन में इलेक्ट्रोनों की संख्या कितनी होती है ? [SSC-2016]

(a) 24

(b) 26

(c) 28

(d) 13

Show Answer
Answer :- (a) 24 


[33]. कितने प्रकार की क्वांटम संख्याएँ होती है ?

(a) 5

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Show Answer
Answer :- (d) 4 


[34]. चक्रण क्वांटम संख्या के कितने मान संभव है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Show Answer
Answer :- (a) 2


[35]. जब किसी तत्त्व के परमाणु को एक से ज्यादा द्रव्यमान संख्या होती है, लेकिन प्रोटॉन की संख्या समान होती है, तो उसे क्या कहते हैं ?

(a) आइसोबार

(b) आइसोटोप

(c) आइसोटोन

(d) आइसोमर

Show Answer
Answer :- (b) आइसोटोप 


[36]. आइसोटोप्स के रसायनिक सुत्र—

(a) समान होने चाहिए

(b) भिन्न-भिन्न होने चाहिये

(c) समान होना आवश्यक नहीं है

(d) भिन्न-भिन्न होना आवश्यक नहीं

Show Answer
Answer :- (a) समान होने चाहिए 


[37]. समभारकों मे…………..होती हैं—[SSC-2016]

(a) समान भार संख्याएँ, किंतु विभिन्न परमाणु संख्याएँ

(b) विभिन्न भार संख्याएँ, किंतु समान परमाणु संख्याएँ

(c) समान भार और परमाणु संख्याएँ

(d) विभिन्न भार एवं परमाणु संख्याएँ

Show Answer
Answer :- (a) समान भार संख्याएँ, किंतु विभिन्न परमाणु संख्याएँ 


[38]. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ?[SSC-2015, RRB NTPC-2016]

(a) मेरी क्यूरी

(b) पियरे क्यूरी

(C) हेनरी बेकरल

(d) जे. जे. थॉमसन

Show Answer
Answer :- (C) हेनरी बेकरल


[39] अल्फा कण में दो धनात्मक आवेश (चार्ज) होते हैं। इसका द्रव्यमान निम्न में से किस एक के लगभग बराबर होता है ?

(a) दो प्रोट्रॉन का द्रव्यमान

(b) हीलियम के एक परमाणु का द्रव्यमान

(c) दो पॉजिट्रॉन तथा दो न्यूट्रॉन के द्रव्यमानों का योग

(d) दो पॉजिट्रॉन का द्रव्यमान, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में एकल धनात्मक आवेश होता है

Show Answer
Answer :- (b) हीलियम के एक परमाणु का द्रव्यमान 


[40]. रेडियोएक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरण क्या है ?[SSC-2016]

(a) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण

(b) उदासीन कण

(c) विद्युत चुम्बकीय विकिरण

(d) केवल न्यूक्लिअस के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन

Show Answer
Answer :- (d) केवल न्यूक्लिअस के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन 


[41]. किसी नाभिक के गामा क्षय से क्या होता है ? [CDS-2016]

(a) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या बदलती है, जबकि इसका परमाणु क्रमांक नहीं बदलता है

(b) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या नहीं बदलती है, जबकि इसका परमाणु-क्रमांक बदलता है

(c) नाभिक की द्रव्यमान-संख्या और परमाणु-क्रमांक दोनों बदलते हैं

(d) न तो नाभिक की द्रव्यमान संख्या बदलती है और न ही परमाणु क्रमांक बदलता है

Show Answer
Answer :- (d) न तो नाभिक की द्रव्यमान संख्या बदलती है और न ही परमाणु क्रमांक बदलता है 


[42]. जापान पर गिराए गये परमाणु बमों के नाम क्या थे?[SSC-2016]

(a) लिटिल बॉय और फैट मैन

(b) लिटिल मेन और फैट बॉय

(c) लिटिल गर्ल और फैट वुमन

(d) लिटिल वुमन और फैट गर्ल

Show Answer
Answer :- (a) लिटिल बॉय और फैट मैन


[43]. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर ऊर्जा का स्रोत है ?[SSC-2013, RRB NTPC-2016]

(a) नाभिकीय विखंडन

(b) नाभिकीय संलयन

(c) कृत्रिम रेडियोधर्मिता

(d) X किरण उत्सर्जन

Show Answer
Answer :- (b) नाभिकीय संलयन


[44]. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?[SSC-2011 BPSC-2016]

(a) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया

(b) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया

(C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया

(d) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

Show Answer
Answer :- (d) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया 


group d Chemistry syllabus in hindi

[45]. परमाणु रिएक्टर में विखंडन प्रतिक्रिया की दर को नियंत्रित करने के लिए………….…का प्रयोग किया जाता है, जो खुद में ही विखंडन के बिना न्यूट्रॉन अवशोषित करता है?[RRB NTPC-2016]

(a) भारी पानी

(b) ग्रेफाइट

(c) पानी

(d) कैडमियम

Show Answer
Answer :- (d) कैडमियम 


[46]. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने पदार्थ है?[UPPSC-2010]

(a) साधारण पानी

(b) द्रव हाइड्रोजन

(c) द्रव अमोनिया

(d) भारी पानी

Show Answer
Answer :- (d) भारी पानी


[47]. आयनिक यौगिकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए—[RPSC-2016]

(I) आयनिक यौगिक ऐल्कॉहॉल में अघुलनशील होते हैं.

(II) आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत के सुचालक होते हैं.

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है ?

(a) केवल I

(b) केवल II

(c) I और II दोनों

(d) न तो I और न ही II

Show Answer
Answer :- (a) केवल I 


[48]. दो परमाणुओं के बीच बंध की………….प्रकृति अधिक होती है, यदि उनकी विद्युत ऋणात्मकता का अंतर कम होता है?[SSC-2016]

(a) ध्रुवीय

(b) धात्विक

(c) आयनिक

(d) सहसंयोजक

Show Answer
Answer :- (d) सहसंयोजक 


[49]………. बंध पानी के अणु के भीतर परमाणओं को बाँधकर रखता है?[SSC-2018]

(a) अध्रुवीय सहसंयोजक

(b) ध्रुवीय सहसंयोजक

(c) आयनिक

(d) निर्देशांक

Show Answer
Answer :- (b) ध्रुवीय सहसंयोजक 


[50]. यदि एक पदार्थ का pH मान 7 से कम होता है तो इसे माना जाएगा—[RRB NTPC-2016]

(a) न्यूट्रल-निष्पक्ष

(b) आयन

(c) एसिड-तेजाब

(d) क्षार

Show Answer
Answer :- (c) एसिड-तेजाब 


physics model paper railway exam 2022

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here

RRB Group D Chemistry Objective Question Paper

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *