RRB Group D Gk Question 2022 | RRB Group D gk Question paper 2022
Railway Group D GK Question Answer RRB

RRB Group D Gk Question 2022 | Group D Gk Objective Question paper : प्रैक्टिस सेट 15 : सामान्य ज्ञान के इन 50 प्रशन का अध्ययन जरूर करें

RRB Group D Gk Question 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। RRB Group D Gk Question 2022

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” सामान्य ज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

 RRB Group D Gk Question 2022

[1]. राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी ?

(A) रानी पद्मिनी ने

(B) रानी कर्णावती ने

(C) रानी कृष्ण कुमारी ने

(D) रानी हंसाबाई ने

Show Answer
Answer :- (B) रानी कर्णावती ने


[2]. शिवाजी को औरंगजेब का बंदी निम्नलिखित में से किस राजदूत ने बनाया था ?

(A) अमरसिंह राठौर

(B) राजा जयसिंह

(C) राजा मानसिंह

(D) राजा भारमल

Show Answer
Answer :- (B) राजा जयसिंह 


[3]. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह भारत के पश्चिमी तट पर नहीं है ?

(A) कोचीन

(B) काण्डला

(D) पाराद्वीप

(C) मार्मागोआ

Show Answer
Answer :- (C) मार्मागोआ 


[4]. किसी पिन (PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है—

(A) डाकघर से संबद्ध पोस्टल जोन की संख्या

(B) सम्बद्ध डाक छंटाई इकाई

(C) डाकघर के सूचक

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :- (A) डाकघर से संबद्ध पोस्टल जोन की संख्या


[5]. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है—

(A) नीलगिरि पर्वत

(B) अमरकंटक

(C) पंचमढ़ी

(D) हिमालय पर्वत

Show Answer
Answer :- (B) अमरकंटक 


[6]. ‘पेन्टागन’ क्या है ?

(A) एक विशेष प्रकार की चाइनीज गन

(B) रूस की जासूसी संस्था

(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय

(D) ब्रिटिश प्रधानमंत्री का निवास

Show Answer
Answer :- (C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय 


[7]. आस्वान बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) पद्मा नदी पर

(B) अमेजन नदी पर

(C) दजला नदी पर

(D) नील नदी पर

Show Answer
Answer :- (D) नील नदी पर 


[8]. ‘रेड स्क्वायर’ कहाँ स्थित है—

(A) बीजोंग में

(B) वाशिंगटन डी० सी० में

(C) मास्को में

(D) बॉन में

Show Answer
Answer :- (C) मास्को में 


[9]. सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

(A) महानदी पर

(B) गोदावरी पर

(C) नर्मदा पर

(D) ताप्ती पर

Show Answer
Answer :- (C) नर्मदा पर


[10]. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था?

(A) जून 1947 में

(B) जुलाई 1947 में

(C) अगस्त 1947 में

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) जुलाई 1947 में 


[11]. भारत विभाजन परिषद् के अध्यक्ष लॉर्ड माउण्टबेटन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ?

(A) 14 अगस्त, 1947

(B) 15 अगस्त, 1947

(C) 3 जून, 1947

(D) 3 जुलाई 1947

Show Answer
Answer :- (C) 3 जून, 1947 


[12]. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी ?

(A) मुहम्मद इकबाल ने

(B) सर सैय्यद अहमद खाँ ने

(C) अली बन्धुओं ने

(D) मुहम्मद अली जिन्ना ने

Show Answer
Answer :- (A) मुहम्मद इकबाल ने 


[13]. गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था ?

(A) 1939 में

(B) 1938 में

(C) 1937 में

(D) 1936 में

Show Answer
Answer :- (A) 1939 में 


[14]. 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड निम्नलिखित में से किसकी गिरफ्तारी का विरोध करने के कारण हुआ था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू

(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
Answer :- (C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू 


RRB Group D Gk Question

[15]. सन् 1885 में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था ?

(A) कोलकाता में

(B) लाहौर में

(C) मुम्बई में

(D) दिल्ली में

Show Answer
Answer :- (C) मुम्बई में 


[16]. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी ?

(A) लॉर्ड कैनिंग ने

(B) लॉर्ड कार्नवालिस ने

(C) लॉर्ड कर्जन ने

(D) लॉर्ड डलहौजी ने

Show Answer
Answer :- (C) लॉर्ड कर्जन ने 


[17]. निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट हर्षवर्द्धन को पराजित किया था ?

(A) महेन्द्र वर्मन ने

(B) शशांक ने

(C) नरसिंह वर्मन ने

(D) पुलकेशिन द्वितीय ने

Show Answer
Answer :- (D) पुलकेशिन द्वितीय ने


[18]. प्लासी की लड़ाई में लॉर्ड क्लाइव ने किसको हराया था ?

(A) आसिफुद्दौला को

(B) सिराजुद्दौला को

(C) बहादुरशाह जफर को

(D) मीर कासिम को

Show Answer
Answer :- (B) सिराजुद्दौला को 


[19]. निम्नलिखित में से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है ?

(A) मद्रास

(B) दिल्ली

(C) इलाहाबाद

(D) भोपाल

Show Answer
Answer :- (C) इलाहाबाद 


[20]. ’10-डाउनिंग स्ट्रीट’ है—

(A) अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास

(B) इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री का निवास

(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय

(D) इंगलैंड की महारानी का महल

Show Answer
Answer :- (B) इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री का निवास 


[21]. निम्नलिखित में कौन-सी बहुद्देशीय परियोजना नहीं है ?

(A) दामोदर नदी घाटी परियोजना

(B) तुंगभद्रा परियोजना

(C) हीराकुंड परियोजना

(D) शिवसुंद्रम परियोजना

Show Answer
Answer :- (D) शिवसुंद्रम परियोजना 


[22]. भारतीय थल सेना कितने कमाण्डों में संगठित है—

(A) चार

(B) पाँच

(C) तीन

(D) सात

Show Answer
Answer :- (B) पाँच 


[23]. जोरास्ट्रियन (Zorastrian) कहलाते हैं—

(A) बौद्ध धर्म के अनुयायी

(B) अग्नि पूजक जाति के लोग

(C) खिरगीज जाति के लोग

(D) यहूदी जाति के लोग

Show Answer
Answer :- (B) अग्नि पूजक जाति के लोग 


24. संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) पेरिस में

(B) रोम में

(C) जेनेवा में

(D) वियना में

Show Answer
Answer :- (A) पेरिस में 


[25]. होर्मूज जल-सन्धि निम्नलिखित में से किन दो देशों को अलग करती है ?

(A) बहरीन एवं कतर

(B) ईरान एवं संयुक्त अरब अमीरात

(C) ओमान एवं संयुक्त अरब अमीरात

(D) ईरान व ओमान

Show Answer
Answer :- (D) ईरान व ओमान 


[26]. शक संवत् जो 78 ई० से प्रारंभ होता है, प्रकट करता है—

(A) कनिष्क का शासन

(B) हर्ष की समृद्धि

(C) शिवाजी का शासन

(D) चन्द्रगुप्त का शासन

Show Answer
Answer :- (A) कनिष्क का शासन


[27]. ‘क्यूबिज्म’ की चित्रण पद्धति का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स दुवान

(B) चॉर्ज ब्रोक

(C) पाब्लो पिकासो

(D) लियोनाद्रो दाविसी

Show Answer
Answer :- (C) पाब्लो पिकासो 


[28]. तंजीर के बृहद् मंदिर का निर्माण ने किया—

(A) कुलोतुंग चोल

(B) राजराजा चोल

(C) राजेन्द्र चोल

(D) सुंदर चोल

Show Answer
Answer :- (B) राजराजा चोल 


[29]. एक परमाणु में दो K, आठ L इलेक्ट्रॉन हैं। परमाणु के S और P ऑर्बिटलों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्ञात करें।

(A) 4

(C) 2

(B) 6

(D) 8

Show Answer
Answer :- (C) 2 


Gk Most Important Question Answer 2022

[30]. कोणीय वेग का विमीय सूत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) M°L¹T⁻¹

(B) M°L°T⁻¹

(C) M¹L°T⁻¹

(D) M°L¹T⁻¹

Show Answer
Answer :- (B) M°L°T⁻¹ 


[31]. ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है—

(A) आयाम से

(B) आवृति से

(C) तरंगदैर्घ्य से

(D) चाल से

Show Answer
Answer :- (A) आयाम से


[32]. एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) रक्तचाप बढ़ाने के लिए

(B) रक्तचाप घटाने के लिए

(C) गठिया निवारण के लिए

(D) दर्द निवारण के लिए

Show Answer
Answer :- (B) रक्तचाप घटाने के लिए


[33]. शरीर में आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है—

(A) स्कर्वी

(B) तपेदिक

(C) सुखा रोग

(D) घेघा

Show Answer
Answer :- (D) घेघा 


[34]. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को निम्न पर देखा जा सकता है ?

(A) स्तम्भ आलेख

(B) चट्टान आलेख

(C) उत्खनन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) चट्टान आलेख 


[35]. गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं ?

(A) सतपुड़ा

(B) हिमालय

(C) पश्चिमी घाट

(D) पूर्वी घाट

Show Answer
Answer :- (D) पूर्वी घाट 


[36]. ‘ग्रीन पीस’ क्या है ?

(A) ब्रिटेन में एक राजनीतिक दल

(B) लॉबी

(C) एक प्रकार का रासायनिक उर्वरक

(D) पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन से जुड़ा एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन

Show Answer
Answer :- (D) पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन से जुड़ा एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन 


[37]. व्यक्तियों को कर राहत की दृष्टि से निम्न में से कौन अन्य तीन से भिन्न है ?

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र

(B) सार्वजनिक भविष्य निधि

(C) इन्दिरा विकास पत्र

(D) राष्ट्रीय बचत योजना

Show Answer
Answer :- (B) सार्वजनिक भविष्य निधि 


[38]. कर्नाटक संगीत का जनक’ के नाम से प्रसिद्ध संत कौन है ?

(A) संत कनकदास

(B) संत पुरंदरदास

(C) संत त्यागराज

(D) संत दीक्षितर

Show Answer
Answer :- (B) संत पुरंदरदास


[39]. जब कोई व्यक्ति ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर आता है, तब—

(A) पादपों और पशुओं की भिन्नता घटती है।

(B) पादपों की भिन्नता घटती है, लेकिन पशुओं की भिन्नता बढ़ती है

(C) पादप और पशु जातियाँ समरूप रहती हैं

(D) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है।

Show Answer
Answer :- (D) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है। 


[40]. ‘गोलकुण्डा’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) बीजापुर

(B) हैदराबाद

(C) मैसूर

(D) चेन्नई

Show Answer
Answer :- (B) हैदराबाद 


[41]. विश्व में लिखित संविधान किस देश का सबसे विस्तृत है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) भारत

Show Answer
Answer :- (D) भारत 


[42]. भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी ?

(A) जनवरी 1969 ई० में

(B) मार्च 1932 ई० में

(C) अगस्त 1893 ई० में

(D) फरवरी 1952 ई० में

Show Answer
Answer :- (A) जनवरी 1969 ई० में


[43]. कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

(A) 07

(B) 11

(C) 09

(D) 05

Show Answer
Answer :- (A) 07 


[44]. महात्मा गाँधी ‘जल विद्युत् उत्पादन प्लांट’ कहाँ स्थित है ?

(A) जोग प्रपात

(B) शिवसमुद्रम

(C) गोकक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) जोग प्रपात 


gk Important Question For Railway Exam

[45]. राष्ट्रीय आय से निजी आय प्राप्त करने के लिए निम्न में से कौन घटाया जाता है ?

(A) निगम लाभ कर

(B) परिवारों द्वारा भुगतान किया गया प्रत्यक्ष कर

(C) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर

(D) लाभांश

Show Answer
Answer :- (A) निगम लाभ कर 


[46]. किस संवैधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों ने के ऊपर निदेशक सिद्धान्त का आधिपत्य दिया ?

(A) 42वाँ संशोधन

(B) 16वाँ संशोधन

(C) 44वाँ संशोधन

(D) 25वाँ संशोधन

Show Answer
Answer :- (A) 42वाँ संशोधन 


[47]. पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट का मिलन बिन्दु है—

(A) इलायची की पहाड़ियाँ

(B) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ

(C) पलानी की पहाड़ियाँ

(D) नीलगिरि की पहाड़ियाँ

Show Answer
Answer :- (D) नीलगिरि की पहाड़ियाँ 


[48]. ‘गैल्वेनोमीटर’ का उपयोग किया जाता है ?

(A) विद्युत् धारा ज्ञात करने में

(B) प्रतिरोध मापने में

(C) ऊँचाई मापने में

(D) कोणीय वेग मापने में

Show Answer
Answer :- (A) विद्युत् धारा ज्ञात करने में 


[49]. ‘उत्प्रेरक’ एक पदार्थ है, जो है—

(A) अभिक्रिया की दर बढ़ाता

(B) अभिक्रिया की दर घटता है

(C) अभिक्रिया की दर बदल देता है

(D) अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है।

Show Answer
Answer :- (C) अभिक्रिया की दर बदल देता है 


[50]. यकृत (Liver) का कार्य है—

(A) भोजन का पाचन बढ़ाना

(B) श्वसन बढ़ाना

(C) ग्लूकोज को ग्लूकोजन के रूप में संचित करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ग्लूकोज को ग्लूकोजन के रूप में संचित करना 


 RRB Group D Gk Question 2022

SN. RRB GROUP PRACTICE SET GK
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10
11. RRB GROUP PRACTICE SET – 11
12. RRB GROUP PRACTICE SET – 12
13. RRB GROUP PRACTICE SET – 13
14. RRB GROUP PRACTICE SET – 14
15. RRB GROUP PRACTICE SET – 15

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *