railway-group-d-previous-years-question-paper
RRB RRB Group D

Railway Group D Previous Years Question Paper | Railway Group D Previous Years Question Paper in Hindi : रेलवे में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रशनों एक बार अध्ययन जरूर करें

Railway Group D Previous Years Question Paper :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिएसामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
RRB GROUP-D [ REVISION SET – 25 ] 

Railway Group D Previous Years Question Paper

[1]. मध्यावधि चुनाव कब करवाया जाता है ?

उत्तर – समय के पूर्ण होने से पहले ही जब लोकसभा को विसर्जित किया जाता है

[2]. किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?

उत्तर – पुर्तगाली

[3]. अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?

उत्तर – बहादुरशाह-II

[4]. आर्य समाज मूलत: किसके विरूद्ध है ?

उत्तर – धार्मिक अनुष्ठान और मूर्ति पूजा

[5]. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा निवृत्त होते हैं ?

उत्तर – 65 वर्ष की आयु में

[6]. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे ?

उत्तर – लॉर्ड मॉउन्टबेटन

[7]. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए ?

उत्तर – 1 महीने में

[8]. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?

उत्तर – कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए

[9]. किस मुगल सम्राट ने सैयद भाइयों को गिराया ?

उत्तर – रफी-उद्-दउलाह

[10]. कृषि का व्यापारीकरण किसे सूचित करता है ?

उत्तर – विक्रय के लिए सस्य का उत्पादन

Railway Group D Previous Years Question Paper in Hindi

[11]. 1909 ई० का मार्ले-मिन्टो सुधार किस कारण से विख्यात है?

उत्तर – पृथक् निर्वाचन मण्डल

[12]. कुद्रेमुख की खानों से उत्पादित लौह-अयस्क कहाँ से निर्यात होता है ?

उत्तर – मंगलौर

[13]. दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं ?

उत्तर – जलडमरूमध्य

[14]. 1940-46 ई० के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद

[15]. निष्क्रिय प्रतिरोध सिद्धान्त का प्रथम प्रवर्तक कौन था ?

उत्तर – गोपालकृष्ण गोखले

[16]. डाण्डी अभियान (यात्रा) कब प्रारम्भ किया गया था ?

उत्तर – 12 मार्च, 1930 ई० को

[17]. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

उत्तर – डब्ल्यू० सी० बनर्जी

[18]. तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में कब स्वीकार किया गया ?

उत्तर – लाहौर कांग्रेस में

[19]. निलंबी घाटी साधारणत: कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर – हिमनदित क्षेत्रों

[20]. रणथंभौर वन्य जीव विहार किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर – राजस्थान

Railway Group D Previous Years Question Paper pdf

[21]. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

उत्तर – ब्राजील

[22]. ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे में और शीतकाल में अधिक गरम होने का क्या कारण है ?

उत्तर – जल वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरमाई हो जाती है

[23]. लम्बी अवधि के उपयोग के बाद बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है, इसका क्या कारण है ?

उत्तर – टंगस्टन तन्तु की वाप्प बनकर वहाँ एकत्रित हो जाती है।

[24]. शब्द ‘दुमाकृतिक’ किसके साथ जुड़ा हुआ है ?

उत्तर – लहरें

[25]. जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है, तो इसे क्या कहा जाता है ?

उत्तर – सूर्योच्च

[26]. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है ?

उत्तर – अवरक्त

[27]. एड्स, गलसुआ और पोलियो में समान तत्व क्या है ?

उत्तर – ये सब विषाणुओं द्वारा फैलते हैं

[28]. कौन-सा प्रकिण्व (एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?

उत्तर – पेप्सिन

[29]. मनुष्य के शरीर में लौह की कमी का क्या परिणाम हो सकता है ?

उत्तर – अरक्तता

[30]. किस प्रोटीन के कारण एक कोशिका में विषाणुओं द्वारा आक्रमण पर आशुप्रभावित होने में कमी आती है ?

उत्तर – क्लोरोमाइसेटिन

Railway Group D Previous Years Question Paper download

[31]. प्रतिदिन सामान्यतः हमारे हृदय के कपाट (वाल्व) लगभग कितनी बार खुलते और बन्द होते हैं ?

उत्तर – 1,00,000 बार

[32]. वर्साय की संधि द्वारा किसका मान-मर्दन किया गया ?

उत्तर – जर्मनी का

[33]. अंग्रेजी शासन के समय ‘भारत के लिए सचिव’ से क्या अभिप्राय था ?

उत्तर – ब्रिटेन का एक मंत्री जिसके नियंत्रण में भारत सरकार काम करती थी

[34]. ‘लखनऊ समझौता’ किनके मध्य तथा किस विषय पर हुआ था ?

उत्तर – हिन्दुओं तथा मुसलमानों के बीच, विधानसभाओं के स्थानों के बंटवारे के बारे में

[35]. 1916 ई० में कांग्रेस और मुस्लिम लीग का संयुक्त अधिवेशन कहाँ पर हुआ था ?

उत्तर – लखनऊ

[36]. 1920 ई० में अखिल भारतीय दलित वर्ग महासंघ की स्थापना किसने किया था ?

उत्तर – भीमराव अम्बेदकर

[37]. अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम व्यापार केन्द्र कहाँ था ?

उत्तर – सूरत में

[38]. मुगल सम्राटों का ‘मीर बख्शी’ किस विभाग की अध्यक्षता करता था ?

उत्तर – सेना संगठन

[39]. बिन्दुसार किस वंश का एक शासक था ?

उत्तर – मौर्य वंश

[40]. कब और किस महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया ?

उत्तर – 1835 ई० में लॉर्ड विलियम बैंटिक ने

RRB Group D Question Answer in hindi 2022

[41]. भारत में स्थानीय स्वशासन का अग्रगामी कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड रिपन

[42]. ईख (गन्ना) के पौधे को प्रायः कायिक प्रवर्धन द्वारा संवर्धित करने का क्या कारण है ?

उत्तर – क्योंकि इनमें बीज पैदा नहीं होते

[43]. मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?

उत्तर – 80/120 मिमी० पारा

[44]. किस व्यक्ति को लोकप्रियता के कारण ‘परियार’ कहा जाता है ?

उत्तर – ई० वी० रामास्वामी नैय्यर

[45]. संगम युग का संबंध कहाँ के इतिहास से है ?

उत्तर – तमिलनाडु

[46]. प्रकाश-संश्लेषी क्रिया में कौन-सा वर्णक पिग्मेंट का कार्य करता है ?

उत्तर – क्लोरोफिल

[47]. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितने दिनों का होता है ?

उत्तर – छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

[48]. भारतीय संघ राज्य क्षेत्र का दैनिक प्रशासन किसके द्वारा संचालित होता है ?

उत्तर – उपराज्यपाल

[49]. भारत के किन दो राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय है ?

उत्तर – हरियाणा व पंजाब

[50]. मुक्तजीवी नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्म जीवों का क्या नाम है ?

उत्तर – राइजोबिया

RRB Group D Previous Years Question Papers

SN RRB GROUP D REVISION SET
1. RRB GROUP D REVISION SET – 1
2. RRB GROUP D REVISION SET – 2
3. RRB GROUP D REVISION SET – 3
4. RRB GROUP D REVISION SET – 4
5. RRB GROUP D REVISION SET – 5
6. RRB GROUP D REVISION SET – 6
7. RRB GROUP D REVISION SET – 7
8. RRB GROUP D REVISION SET – 8
9. RRB GROUP D REVISION SET – 9
10. RRB GROUP D REVISION SET – 10
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *