RRB Group D GK Question in Hindi | Group d gk question
RRB RRB Group D Study Material

RRB Group D Gk Questions In Hindi | Practice Set For Railway Group D | Railway Group D Gk Question

Railway Group D Gk Question And Answer In Hind:- हेल्लो फ्रेंड्स, जैसा की आपलोग जानते है की Railway Group D Exam बहुत जल्द होने वाली है। अगर आप Railway Group D Exam 2022 की तैयारी करना चाहते है तो  RRB Group D Gk जरुर पढ़े। इस क्वेश्चन पेपर ( Question Paper ) में Railway Group D Gk Question And Answer In Hindi दिया गया है जो इस बार परीक्षा में जरुर पूछे जाएंगे। Railway Group D Gk Question

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Railway group d gk question answer

1. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ फसल है ?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) चना

(D) मटर

उत्तर ⇒ (A) चावल

2. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं—

(A) जिनेवा

(B) वाशिंगटन डी. सी.

(C) लन्दन

(D) पेरिस

उत्तर ⇒ (B) वाशिंगटन डी. सी.

3. गांधीजी ने सर्वप्रथम ‘सत्याग्रह’ शब्द किस वर्ष गढ़ा था ?

(A) 1905 

(B) 1906 

(C) 1907

(D) 1908

उत्तर ⇒ (D) 1908

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महात्मा गांधी द्वारा (पूर्ण स्वराज के लिए) प्रस्तावित रचनात्मक कार्यक्रम में शामिल नहीं है ?

(A) कौमी एकता

(B) अस्पृश्यता निवारण

(C) राष्ट्रभाषा

(D) विदेशी भाषाओं के लिए सम्मान

उत्तर ⇒ (D) विदेशी भाषाओं के लिए सम्मान

5. ‘मेटाजीनोमिक्स’ विज्ञान की एक अत्याधुनिक शाखा है, इसमें प्रायः किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) माइक्रोब्स के जीनोम का

(B) मानवीय जीनोम का

(C) पशुओं के जीनोम का

(D) इनमें से किसी का नहीं

उत्तर ⇒ (A) माइक्रोब्स के जीनोम का

6. इंडिया इंडिपेंडेंस लीग की स्थापना किसने की थी ?

(A) रास बिहारी बोस 

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(D) बिपीन चन्द्र पाल

उत्तर ⇒ (A) रास बिहारी बोस 

7. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है ?

(A) निजीकरण नीति को

(B) वैश्वीकरण नीति को

(C) उदारीकरण नीति को

(D) इस सभी नीतियों को 

उत्तर ⇒ (B) वैश्वीकरण नीति को

8. ‘शुद्धाद्वैतवाद’ का सूत्रधार कौन था ?

(A) रामानुजाचार्य 

(B) माध्वाचार्य

(C) वल्लभाचार्य

(D) रामानंद

उत्तर ⇒ (C) वल्लभाचार्य

9. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआ था

(A) यूगोस्लाविया

(B) मिस्र (इजिप्ट)

(C) यू. एस. ए.

(D) स्विट्जरलैंड

उत्तर ⇒ (C) यू. एस. ए.

10. क्लोरोफिल प्रकाश के किन अवयवों को अवशोषित कर लेती है?

(A) बैंगनी तथा लाल

(B) इन्डिगो तथा ऑरेन्ज

(C) नीला तथा लाल

(D) बैंगनी तथा पीला

उत्तर ⇒ (C) नीला तथा लाल

11. एक वायुयान ऊपर की ओर उठता है

(A) हवा की प्रतिक्रिया ऊपर की ओर होने के कारण

(B) हवा का घनत्व वायुयान के नीचे से ऊपर की ओर कम होने में कम के कारण

(C) इसके पंखों पर ऊपर दबाव नीचे के दबाव की तुलना होने के कारण

(D) वायुयान की नासिका ऊपर की ओर उठी होने के कारण

उत्तर ⇒ (C) इसके पंखों पर ऊपर दबाव नीचे के दबाव की तुलना होने के कारण

12. X-किरणें वास्तव में है—

(B) तीव्र गतिमान इलेक्ट्रॉन 

(A) मंद गतिमान इलेक्ट्रॉन

(C) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

(D) मंद गतिमान न्यूट्रॉन

उत्तर ⇒ (C) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सन् 1889 में एक ब्रिटिश समिति का गठन किया था, इस समिति ने एक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था ? इस पत्रिका का क्या नाम था ?

(A) हमारी आवाज़

(B) जागरण

(C) इण्डिया

(D) ध्रुवतारा

उत्तर ⇒ (C) इण्डिया

14. स्पीकर के पद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है

(B) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो

(C) यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाता है, तो उसे अपना पद छोड़ना होगा

(D) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सम्बोधित करना होगा ।

उत्तर ⇒ (D) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सम्बोधित करना होगा ।

15. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) वे सकारात्मक है।

(B) उन्हें न्यायालयों द्वारा लागू किया जा सकता है

(C) वे भारत को एक कल्याणकारी राज्य बनाते हैं

(D) उन्हें लागू करना राज्य का कर्तव्य है

उत्तर ⇒ (B) उन्हें न्यायालयों द्वारा लागू किया जा सकता है

16. जनरल डायर के हुक्म से किये गये जलियाँवाला बाग गोलीकाण्ड में कितने लोग मारे गये थे ?

(A) 269

(B) 384

(C) 307

(D) 379

उत्तर ⇒ (D) 379

RRB group d gk question and answer in hindi

17. लन्दन में तीन गोल मेज कान्फ्रेंस हुई

(A) 1929, 1930, 1931 में

(B) 1930, 1931, 1931 में

(C) 1930, 1931, 1932 में

(D) 1931, 1932, 1932 में

उत्तर ⇒ (C) 1930, 1931, 1932 में

18. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?

(A) ऐम्प्लीफायर

(B) रेगुलंटर

(C) स्विच

(D) रेक्टिफायर

उत्तर ⇒ (A) ऐम्प्लीफायर

19. नामछापा नेशनल पार्क है?

(A) मिजोरम में 

(B) मणिपुर में

(C) त्रिपुरा में

(D) अरुणाचल प्रदेश में

उत्तर ⇒ (D) अरुणाचल प्रदेश में

20. MCA का पूरा रूप है-

(A) मिनिस्ट्री ऑफ कम्पनी अफेयर्स

(B) मास्टर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन

(C) मेम्बर चार्टर्ड अकाउण्टेंट

(D) मास्टर ऑफ कॉमर्स एण्ड आर्ट्स

उत्तर ⇒ (B) मास्टर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन

21. राष्ट्रपति भवन का डिजाइन बनाया था

(A) एडवर्ड स्टोन ने

(B) ले० काजे ने

(C) एडविन लुटियंस ने

(D) तरुण दल ने

उत्तर ⇒ (C) एडविन लुटियंस ने

22. ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन 1942 में किस महीने में शुरू किया गया था ?

(A) जनवरी

(B) मार्च

(C) अगस्त

(D) दिसम्बर

उत्तर ⇒ (C) अगस्त

23. ‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई थी ?

(A) कलकत्ता

(B) लाहौर 

(C) इलाहाबाद

(D) मद्रास

उत्तर ⇒ (B) लाहौर 

24. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(B) श्री आर वेंकटरमण

(C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा

(D) श्री बी. वी. गिरि

उत्तर ⇒ (A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

25. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द ‘समाजवादी’ (Socialist) और ‘धर्मनिरपेक्ष’ (Secular) जोड़े गए थे ?

(B) 40वें

(A) 28वें

(C) 42वें

(D) 52वें

उत्तर ⇒ (C) 42वें

26. कुहरा (Fog) एक उदाहरण है—

(A) गैस में परिक्षिप्त गैस का

(B) गैस में परिक्षिप्त द्रव का

(C) गैस में परिक्षिप्त ठोस का

(D) द्रव में परिक्षिप्त ठोस का

उत्तर ⇒ (B) गैस में परिक्षिप्त द्रव का

27. विषुक्त (Equator) रेखा है

(A) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों को जोड़ने वाली रेखा

(B) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वों के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा

(C) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला

(D) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष

उत्तर ⇒ (B) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वों के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा

28. वैश्विक तापन (Global Warming) के फलस्वरूप हो सकता है

(A) समुद्र तल में वृद्धि

(B) फसल के स्वरूप में परविर्तन

(C) तट रेखा में परिवर्तन

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

29. यदि दो वस्तुएँ पूरक हो, तो उनकी क्रॉस-कीमत प्रत्यास्थता (Cross price elasticity) होती है?

(A) शून्य (Zero)

(B) धनात्मक (Positive)

(C) ऋणात्मक (Negative)

(D) काल्पनिक संख्या (Imaginary number)

उत्तर ⇒ (C) ऋणात्मक (Negative)

Question paper railway group d

30. किसी वस्तु के उत्पादन को अवसर लागत होती है

(A) वह लागत जो कोई भिन्न तकनीक अपनाने पर फर्म उठा सकती थी

(B) वह लागत जो उत्पादन की किसी भिन्न विधि के अन्तर्गत फर्म उठा सकती थी

 (C) उठाई गई वास्तविक लागत

(D) त्यागा गया अगला सर्वोत्तम वैकल्पिक उत्पादन

उत्तर ⇒  (C) उठाई गई वास्तविक लागत

31. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है ?

(A) योजना और विकास मंत्री

(B) वित्त मंत्री

(C) प्रधानमंत्री

(D) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री

उत्तर ⇒ (C) प्रधानमंत्री

32. निम्नलिखित में से उस स्थिति में कौन-सी बात सही नहीं है, जब अर्थव्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है ? RRB Group D GK Question in Hindi

(A) बचत बढ़ जाती है

(B) उधार देना कम हो जाता है.

(C) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है

(D) पूँजी का प्रतिफल बढ़ जाता है।

उत्तर ⇒ (D) पूँजी का प्रतिफल बढ़ जाता है।

33. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक क्रिया नहीं बनेगी ?

(A) अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक

(B) सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक

(C) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक

(D) अपने निवास से परामर्श सेवाएँ उपलब्ध करा रहा अध्यापक

उत्तर ⇒ (C) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक

34. पीलिया (Jaundice) किसके संक्रमण के कारण होता है ?

(A) मस्तिष्क (Brain) 

(B) यकृत (Liver)

(C) वृक्क (Kidney)

(D) प्लीहा (Spleen)

उत्तर ⇒ (B) यकृत (Liver)

35. ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ?

(A) हृदय (Heart)

(B) फेफड़े (Lungs)

(C) मस्तिष्क (Brain)

(D) मांसपेशियाँ (Muscles)

उत्तर ⇒ (C) मस्तिष्क (Brain)

36. अरक्तता (Anaemia) में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा कम हो जाती है ?

(A) हीमोग्लोबिन

(B) कोलेजन

(C) हाइओग्लोबिन

(D) मायोसिन

उत्तर ⇒ (A) हीमोग्लोबिन

37. बेवक (Small Pox) होने का कारण है?

(A) रुविओला वाइरस

(B) वैरिओला वाइरस

(C) वैरिसेला 

(D) मिक्सोवाइरस

उत्तर ⇒ (C) वैरिसेला 

38. कार्बन मोनोक्साइड एक ज्वलनशील गैस (Inflammable gas) है, निम्नलिखित में से और कौन-सी गैस ज्वलनशील है ?

(A) हीलियम

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन

उत्तर ⇒ (D) हाइड्रोजन

39. वायवीय श्वसन (Aerobic Respiration) प्रक्रिया को चाहिए-

(A) ऊष्मा (Heat)

(B) जल (Water)  

(C) ऑक्सीजन (Oxygen)

(D) सूर्य की रोशनी (Sunlight)

उत्तर ⇒ (C) ऑक्सीजन (Oxygen)

40. ओजोन में होती है?

(A) केवल ऑक्सीजन

(B) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन और कार्बन

(D) ऑक्सीजन और कार्बन

उत्तर ⇒ (A) केवल ऑक्सीजन

Question paper railway group d

41. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है. 

(A) स्वच्छ जल (Fresh water)

(B) नमकीन जल (Salt water)

(C) पेट्रोल (Petrol)

(D) मर्करी (Mercury)

उत्तर ⇒ (C) पेट्रोल (Petrol)

42. पल्सर होते हैं-

(A) पृथ्वी की ओर जा रहे वारे

(B) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे

(C) तेजी से घूमने वाले तारे

(D) उच्च तापमान वाले तारे

उत्तर ⇒ (C) तेजी से घूमने वाले तारे

43. ‘तीन बीघा कॉरिडोर’ जोड़ता है—

(A) भारत और पाकिस्तान को

(B) भारत और चीन को

(C) बांग्लादेश और पाकिस्तान को

(D) बांग्लादेश और भारत को

उत्तर ⇒ (D) बांग्लादेश और भारत को

44. चित्तौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था ? 

(A) महाराणा प्रताप

(B) राणा संग्राम सिंह

(C) राणा कुम्भा

(D) राणा रतन सिंह

उत्तर ⇒ (C) राणा कुम्भा

45. गांधीजी ने किस धार्मिक ग्रन्थ को अपनी ‘माता’ कहा था ?

(A) रामायण

(B) द न्यू टेस्टामेंट 

(C) भगवद्गीता

(D) कुरान शरीफ

उत्तर ⇒ (C) भगवद्गीता

46. भारत में पंचायती राज प्रणाली कब शुरू की गई थी ?

(A) 1950 ईस्वी 

(B) 1945 ईस्वी

(C) 1959 ईस्वी

(D) 1962 ईस्वी

उत्तर ⇒ (C) 1959 ईस्वी

47. स्मैलटाइड किस धातु का अयस्क है।

(A) कोबाल्ट

(B) निकेल

(C) क्रोमियम

(D) विस्मथ

उत्तर ⇒ (A) कोबाल्ट

48. WTO की स्थापना कब की गई थी ? 

(A) 1988 

(B) 1962

(C) 1968

(D) 1995

उत्तर ⇒ (D) 1995

49. वर्ष………………में वैश्विक पर्यटन में भारत का हिस्सा वर्तमान 0. 6 प्रतिशत से बढ़कर 1.0 प्रतिशत तक पहुँच जाएगा । RRB Group D GK Question in Hindi

(A) 2014

(B) 2015

(C) 2016

(D) 2017

उत्तर ⇒ (C) 2016

50. निम्नलिखित में से किस संधि से प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध की समाप्ति हुई ?

(A) तालेगांव की संधि 

(B) बेसन की संधि

(C) पूना की संधि

(D) सालाबाई की संधि

उत्तर ⇒ (D) सालाबाई की संधि


Railway group d gk question in hindi

Railway Group D Gk Mock Test : हेल्लो फ्रेंड्स, यहाँ पर Railway Group D Ka Gk Question दिया गया है। अगर आपलोग भी Railway Group D Exam की तैयारी कर रहे है तो Railway Group D Gk Question And Answer In Hindi को निचे दिए गये Link पर Click कर जरुर पढ़े। यह सभी Railway Group D Gk Question Answer इस बार परीक्षा में जरुर पूछे जाएंगे।

SN RRB GROUP D REVISION SET
1. RRB GROUP D REVISION SET – 1
2. RRB GROUP D REVISION SET – 2
3. RRB GROUP D REVISION SET – 3
4. RRB GROUP D REVISION SET – 4
5. RRB GROUP D REVISION SET – 5
6. RRB GROUP D REVISION SET – 6
7. RRB GROUP D REVISION SET – 7
8. RRB GROUP D REVISION SET – 8
9. RRB GROUP D REVISION SET – 9
10. RRB GROUP D REVISION SET – 10

railway group d practice set pdf download | railway group d practice set pdf free download | railway group d practice set pdf | railway group d question answer in hindi | railway group d practice set download | railway group d practice set pdf 2022 | railway group d science practice set | railway group d practice set in hindi | railway group d question answer pdf in hindi | railway group d question and answer | railway group d practice set pdf 2022 | group d exam practice set pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *