OnePlus Nord 3 5G Phone , oneplus nord 3 5g launch date in india , oneplus nord 3 review , oneplus nord 3 review , oneplus nord 3 review in hindi , oneplus nord 3 release date india , oneplus nord 3 price in india flipkart , oneplus nord 3 official website , oneplus nord ce 3
Tech News Viral News

OnePlus Nord 3 5G Phone : iPhone को टक्कर देने के लिए OnePlus ने लांच किया धाकड़ स्मार्टफोन , जाने पूरी जानकारी

OnePlus Nord 3 5G Phone : iPhone को टक्कर देने के लिए OnePlus ने लांच किया धाकड़ स्मार्टफोन , जाने पूरी जानकारी

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

OnePlus Nord 3 5G Phone : यदि आप इस समय 30 से 40000 के बीच में एक शानदार फोन को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बाजार में एक शानदार स्मार्टफोन आ चुका है। क्योंकि हाल ही में वनप्लस मोबाइल कंपनी द्वारा एक ऐसे स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है जिसके फीचर्स को जानने के बाद आपको या फोन जरूर पसंद आ जाएगा। यदि आप इस फोन के बारे में विस्तार से जानना चाह रहे हैं तो कृपया हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Design : OnePlus Nord 3 फ्लैट डिजाईन पर बनाया गया है जिसे 2.8डी silk glass से कवर किया गया है। इस फोन का मोटाई 8.15एमएम की है तथा इसका वज़न 193.5 gm है। यह फोन Tempest Gray और Misty Green Colour में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
OnePlus Nord 3 5G Phone , oneplus nord 3 5g launch date in india , oneplus nord 3 review , oneplus nord 3 review , oneplus nord 3 review in hindi , oneplus nord 3 release date india , oneplus nord 3 price in india flipkart , oneplus nord 3 official website , oneplus nord ce 3

OnePlus Nord 3 5G In India

OnePlus Nord 3 5G All Featurs

Display : OnePlus Nord 3 5G smartphone में 2772 x 1240 पिक्सेल रेगुलेशन वाली 6.79 का फुल एचडी डिस्प्ले है। साथ में यह पूरी तरह से सुपर फिलिंग अमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 है टच और 1450 निट्स ब्राइटनेस है वही 450 पीपीआई जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है ‌

प्रोसेसर : OnePlus Nord 3 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित आक्सिजन ओएस 13.1 दिया गया है। यह फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Diamoncity 9000 Octa Core प्रोसेसर सपोर्ट करता है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। Graphics के लिए इसमें एआरएम माली G710 जीपीयू दिया गया है।

मैमोरी : OnePlus Nord 3 5G फोन को LPDDR5X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है। इसके बेस variant में 8जीबी RAM + 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 16GB RAM + 256GB storage सपोर्ट करता है। यह फोन RAM-Vita रैम management features से लैस है जो प्रोसेसिंग को आसान बनाने का काम करता है।

बैक कैमरा : वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन triple camera सपोर्ट करता है। इसके Back panel पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP सोनी आईएमएक्स890 sensor दिया गया है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही camera setup में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 MP mono sensor भी मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : OnePlus Nord 3 5G फोन 32 MP selfie camera के साथ लॉन्च हुआ है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। Selfie और Video Calling के लिए वनप्लस नोर्ड 3 5जी Phone में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह डुअल-सेल बैटरी है जिसमें प्रत्येक सेल को 2,500mAH की पावर प्राप्त है। ओपो रेनो 10 प्रो 5जी फोन की बात करें तो यह मोबाइल फोन 4,600mAH बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें 80 वाट SUPERVOOC का चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसके कारण फोन बहुत तेजी फुल चार्ज हो जाता।

कनेक्टिविटी : ओपो मोबाइल और वनप्लस स्मार्टफोन दोनों में ब्लूटूथ, वाईफाई व जीपीएस जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एनएफसी भी दिया गया है। 5G Bands की बात करें तो वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन 9 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है जब्कि ओपो रेनो 10 प्रो 5जी मोबाइल में 14 5जी बैंड्स मिलते हैं। यह अंतर काफी बड़ा है।

OnePlus Nord 3 5G प्राइस

8GB RAM + 128GB Storage = ₹33,999
16GB RAM + 256GB Storage = ₹37,999

यदि हम ओप्पो नोट 35 जी के प्राइस की बात करें तो आप को 8GB RAM + 128GB Storage वाला फोन ₹33999 में मिलने वाला है। वही 16GB RAM + 256GB Storage वाला फोन आपको ₹37999 में मिलेगा। हालांकि के कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड के द्वारा इसे खरीदते हैं तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट में मिल जाएगा।

 OnePlus Nord 3 5G Phone Price Book Now
 Official Website Click Here

Redmi Note 14 Pro Max 5G Review : Redmi लॉन्च किया सबसे धाकड़ स्मार्टफोन , जाने इसके Features And Specifications

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *