OnePlus Nord 3 5G Phone Price , oneplus nord 3 5g price in india , oneplus nord 3 price in india flipkart , oneplus nord 3 official website , oneplus nord 3 launch date in india , oneplus nord 5g release date , oneplus nord 3 5g release date
Tech News Viral News

OnePlus Nord 3 5G Phone Price : iPhone को धूल चटाने के लिए OnePlus लांच किया धाकड़ स्मार्टफोन , 12GB RAM + 5000mAh Battery

OnePlus Nord 3 5G Phone Price : iPhone को धूल चटाने के लिए OnePlus लांच किया धाकड़ स्मार्टफोन , 12GB RAM + 5000mAh Battery

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

OnePlus Nord 3 5G Phone Price : वनप्लस मोबाइल कंपनी बहुत जल्द एक ऐसा फोन लांच करने जा रहे है। जिसकी चर्चा काफी लंबे समय से बनी हुई है। हालांकि अभी तक वनप्लस कंपनी द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन इंटरनेट पर इस फोन को लेकर काफी सारे खबरें एवं तस्वीर लीक हो चुकी है। इसी के कारण लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं , कि बहुत जल्द OnePlus का यह फोन भारत के बाजार में आ सकता है ‌। आज हम आपको इन्हें लिक खबरों के मुताबिक इस फोन से संबंधित सारी जानकारी एवं फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

तो यदि आप वनप्लस द्वारा लांच किए गए स्मार्टफोन के फीचर एवं स्पेसिफिकेशन को पूरे विस्तार में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज हम इस आर्टिकल में OnePlus के जिस फोन के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम OnePlus Nord 3 5G है।
OnePlus Nord 3 5G Phone Price , oneplus nord 3 5g price in india , oneplus nord 3 price in india flipkart , oneplus nord 3 official website , oneplus nord 3 launch date in india , oneplus nord 5g release date , oneplus nord 3 5g release date

 

OnePlus Nord 3 5G Smartphone Specifications details ( leaked )

Display 
6.7″ 1.5K AMOLED

120Hz Refresh rate

सबसे पहले वनप्लस की इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की बात करें तो लिक खबरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इसमें आपको 6.7 इंच का बड़ी डिस्प्ले मिलने जा रही जो 1.5 के रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगा । मिली जानकारी के अनुसार इसका डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है।

प्रोसेसर
12GB RAM
MediaTek Dimensity 9000

OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Diamoncity 9000 Octa Core के processor मिलने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका चिपसेट 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बनाया गया है। जिस पर तीन गीगाहर्टज तक का क्लॉक स्पीड के साथ का LPDDR5X RAM मिलने वाला है।

अभी तक मिली खबरों के मुताबिक वनप्लस नोर्ड 3 5G स्मार्टफोन में हो सकता है कि आपको इसमें Operating system 13 OAS दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑक्सीजन ओएस के लेयर भी देखने को मिल सकती है।

कैमरा
64 Rear Camera
16MP Selfie Camera

धाकड़ फोटो के लिए OnePlus Nord स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इंटरनेट पर लीक खबरों के मुताबिक इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा को दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में 8 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी मिल सकता है। दावा यह किया जा रहा है कि इसमें आप अल्ट्रा वाइड एंगल, टेलिफोटो और माइक्रो मोड में अपने फोटो को ले सकते हैं।
इसकी सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल के शानदार फ्रंट कैमरा भेजने वाला है।

बैटरी
5,000mAh Battery
80W Fast Charging

शानदार बैकअप के लिए OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में आपको 5000mh का धाकड़ बैटरी मिलने वाला है। वहीं कई खबरों की माने तो इसमें आपको डुअल सेल बैटरी सपोर्ट भी मिल सकता है। दोनों बेटियों को मिलाकर 5000mh के पावर मिल सकता है। इन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए आपको 80 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया जा रहा।

वनप्लस अब भारत में तेजी से फैलने जा रहा है जिसका असर OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में भी देखने को मिल रहा है। क्योंकि इसका दाम बहुत ही सस्ता हो चुका है। साथ में इस स्मार्टफोन में ऐसे ऐसे फीचर्स को दिए गए हैं जिसके मुताबिक इसका दाम बहुत ही सस्ता है। इसलिए यदि आप वनप्लस स्माटफोन के फोन का इस्तेमाल करना चाह रहे थे तो अब आपके लिए सुनहरा मौका आ चुका है।

OnePlus नोर्ड 3 इंडिया में कब लॉन्च होगा

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस समय वनप्लस मोबाइल कंपनी द्वारा OnePlus Nord 3 फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिया गया है, पर अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद OnePlus का यह स्मार्टफोन अगले महीने तक भारत में लॉन्च हो जाए। इसी महीने के अंत तक इस फोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो सकती है।

वनप्लस नोर्ड 3 इंडिया प्राइस क्या होगा

वनप्लस के इस स्मार्टफोन  कीमत की बात करें तो यह आपको मिड बजट में मिल सकता है। शुरुआत में यह तीन वैरीअंट में लांच किया जा सकता है। इसके वेज वैरीअंट में आपको 8GB रैम तथा सबसे बड़े वैरीअंट में 12gb रैम मिलने का संभावना है। वहीं भारतीय बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरीअंट के कीमत ₹30000 के आसपास हो सकता है वही सबसे बड़े मॉडल का कीमत ₹40000 के करीब होने की संभावना है।

 OnePlus Nord 3 5G Phone Price In India Book Now
 Official Site Click Here

OnePlus Nord 3 5G Mobile Price : OnePlus ने निकाला 108MP वाला पावरफुल स्मार्टफोन , 6500mAh बैटरी के साथ, जाने कीमत— 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *