General Science Model Paper In Hindi Question Download 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। General Science Model Paper In Hindi Question Download 2022 उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRb Group D Science Question and answer pdf | RRb Group D Previous Year question paper with solution | General Science Model Paper In Hindi Question Download 2022 | rrb group d question answer 2022
RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। RRb Group D Science Question and answer pdf 2022 | RRB Group D Previous Year paper 2022 | General Science Model Paper In Hindi Question Download 2022
RRB Group D Science Question and answer pdf 2022
[1]. एक समतल दर्पण का आपाती किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा—
(A) 30°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 180°
[2]. एक ‘प्रकाश वर्ष’ (Light year) है?
(A) समय का मात्रक
(B) लम्बाई का मात्रक
(C) तीव्रता का मात्रक
(D) सूर्य से उत्सर्जित प्रकाश का मापन
[3]. एक आनत समतल के सहारे लकड़ी के ब्लॉक को ऊपर खींचकर पहुँचाना आसान होता है, बजाए ऊर्ध्वाधर उठाकर इसका प्रमुख कारण है?
(A) भार के केवल एक हिस्सा को सँभाले रखना होता है
(B) घर्षण कम हो जाता है
(C) द्रव्यमान कम हो जाता है
(D) ‘g’ कम हो जाता है
[4]. जब कोई वस्तु (पिण्ड) एक वृत्त के अनु अचर गति से चलती है, तो—
(A) उस पर कोई भी ‘कार्य’ (वर्क) नहीं हो रहा होता
(B) उस पर कोई बल क्रियाशील नहीं है
(C) वस्तु में कोई त्वरण उत्पन्न नहीं होता है
(D) उसका वेग सदैव एक-सा रहता है
[5]. एक चिड़िया, जो एक वायुबद्ध बक्से के फर्श पर विरामावस्था में है, जिसे एक लड़का ले जा रहा है, समरूप वेग से उड़ना शुरू करती है। उस बक्से को वहन करने वाले लड़के को अब बक्सा—
(A) पहले से भारी लगेगा
(B) पहले से हल्का लगेगा
(C) पहले से समान भार वाला लगेगा
(D) पहले तो हल्का लगेगा, फिर भारी लगने लगेगा
[6]. पानी के एक बीकर में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघल जाएगी, तो पानी का स्तर—
(A) ऊपर उठेगा
(B) नीचे जाएगा
(C) वही बना रहेगा
(D) उठेगा या नीचे जाएगा, यह बर्फ के टुकड़े के आकार पर निर्भर करेगा
[7]. उच्च तुर्गता पर पानी कुछ कम तापमान पर : उबलने लता है। कारण है—
(A) वायुमण्डलीय तापमान तुंगता के साथ-साथ घटता है
(B) ऊपरी वायुमंडल में पृथ्वी की तुलना में कम जलवाष्य होता है
(C) ऊपरी वायुमण्डल में पृथ्वी की तुलना अधिक जलवाष्म होता है में
(D) वायुमण्डलीय दाब तुंगता के साथ-साथ घटता है
[8]. नीचे दिए गए परिपथ के अनुसार परिपथ में धारा की संगणना कीजिए—
(A) 0.25 A
(B) 0.5A
(C) 0.8A
(D) 1.0A
[9]. 220 V पर कार्य करते हुए 2kW के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगणना कीजिए—
(A) 9.0A
(B) 6.0A
(C) 11.0 A
(D) 12.0A
[10]. पदार्थ (द्रव्य) की अवस्था जहाँ निश्चित आकृति और निश्चित आयतन दोनों से वर्णित है। निम्नलिखित है?
(A) तरल
(B) द्रव
(C) ठोस
(D) गैस
[11]. पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक् किया जा सकता है?
(A) अवसादन द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) आसवन द्वारा
(D) निस्यन्दन द्वारा
[12]. परमाणु में प्रोटॉन रहते हैं?
(A) नाभिक के भीतर
(B) नाभिक के बाहर
(C) कक्षक में
(D) नाभिक और कक्षक दोनों में
[13]. किसी तत्व की परमाणु संख्या की संख्या है।
(A) नाभिक में न्यूट्रॉन
(B) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
(C) नाभिक में प्रोटॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
[14]. ‘जंग’ (रस्ट) उदाहरण है-
(A) यौगिक का
(B) मिश्रण का
(C) मिश्रधातु का
(D) तत्त्व का
General Science Model Paper In Hindi Question Download 2022
[15]. जल का रासायनिक सूत्र है—
(A) OH
(B) H₂O
(C) H₂O₂
(D) O₂H
[16]. द्रव-बूँद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण है:-
(A) श्यानता
(B) घनत्व
(C) वाष्पदाब
(D) पृष्ठ तनाव
[17]. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिकोण से पीड़ित है ?
(A) हाइपरमेट्रोपिया
(B) हाईड्रोफोबिया
(C) मायोपिया
(D) केटारेक्ट
[18]. ‘फ्यूज वायर’ का कार्य होता है?
(A) प्रबल धारा आने पर पिघलकर विद्युत् परिपथ को भंग कर देना
(B) उच्च धारा को बिना हानि बहने देना
(C) विद्युत् उपकरण में जा रही विद्युत् धारा की नियमित रखना
(D) आदमी को बिजली के झटके से बचाए
[19]. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें फट जाती हैं। कारण है—
(A) पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है
(B) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
(C) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है
(D) पाइप ठण्डक पाकर बढ़ जाता है
[20]. धातुएँ सामान्यतया वैद्युत् सुचालक होती है। फिर भी विद्यत्-चालकता की दृष्टि से सबसे अधिक सुचालक है—
(A) सिल्वर
(B) लोहा
(C) स्वर्ण
(D) टंगस्टन
[21]. H₂O वाष्प श्वेत निर्जन CuSO₄ को कर देता है।
(A) हरा
(B) नीला
(C) भूरा
(D) काला
[22]. निम्नलिखित में से कौन निर्जल क्रिस्टल है ?
(A) CuSO₄
(B) FeSO₄
(C) (NH₄)₂SO₄
(D) Na₂SO₄
[23]. हवा का वाष्प घनत्व होता है—
(A) 1.0
(13) 4.8
(C) 9.4
(D) 14.4
[24]. एक परमाणु के 19 प्रोटॉन और 20 न्यूट्रॉन हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या होगी—
(A) 1
(B) 19
(C) 20
(D) 39
[25]. किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधस्तल में जल का क्या तापमान होगा ?
(A) 0°C
(B) 1°C
(C) 2°C
(D) 4°C
[26]. दूध की शुद्धता का मापन करता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) फैदोमीटर
(D) लैक्टोमीटर
[27]. पत्तियों का हरा रंग होने का कारण है?
(A) लौह की उपस्थिति
(B) क्लोरोफिल की उपस्थिति
(C) कैल्सियम की उपस्थिति
(D) फॉस्फोरस की उपस्थिति
[28]. पदार्थ का सबसे छोटा कण, जिसका स्वतंत्र अस्तित्व है और मूल पदार्थ के गुणधर्मों को धारण किए रहता है, कहलाता है—
(A) परमाणु
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) अणु
[29]. घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमें भण्डारित हो जाती है ।
(A) यांत्रिकी ऊर्जा
(B) ऊष्मीय ऊर्जा
(C) विद्युत् ऊर्जा
(D) चुम्बकीय ऊर्जा
[30]. इलेक्ट्रोप्लेट होने वाली वस्तु सदैव बनाई जाती है और जो धातु उस पर चढ़नी वह सदैव बनाई जाती है ।
(A) कैथोड, ऐनोड
(B) ऐनोड, कैथोड
(C) कैथोड, कैथोड
(D) ऐनोड, ऐनोड
General Science Model Paper Group D
[31]. सौरमण्डल के बाहर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान था।
(a) चन्द्रयान-2
(b) मंगलयान
(c) पायोनियर एक
(d) पायोनियर-10
[32]. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का पिता किसे कहाँ गया है?
(a) प्रो. सतीश धवन
(b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) डॉ. विक्रम ए. साराभाई
(d) डॉ. के. कस्तूरीरंगन
[33]. अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित प्रथम कृत्रिम उपग्रह था?
(a) लूना – 1
(b) मार्स
(c) सैल्यूत- 1
(d) स्पूतनिक- 1
[34]. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) बंगलोर
(b) अहमदाबाद
(c) त्रिवेन्द्रम
(d) हैदराबाद
[35]. अंतरिक्ष में स्थापित किया जाने वाला पहला भारतीय उपग्रह था—
(a) रोहिणी
(b) भास्कर – I
(c) चन्द्रयान
(d) आर्यभट्ट
[36]. भारत में प्रथम उपग्रह का प्रक्षेपण कव किया गया?
(a) 1985
(b) 1975
(c) 1965
(d) 1950
[37]. विश्व का प्रथम अन्तरिक्ष यात्री कौन था?
(a) सुनीता विलियम्स
(b) राकेश शर्मा
(c) यूरी गागरिन
(d) नील आर्मस्ट्रांग
[38]. भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी?
(a) कल्पना चावला
(b) सुनीता विलियम्स
(c) बछेन्द्रीपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
[39]. निम्नांकित में से कौन भारत द्वारा अंतरिक्ष में छोड़े गए उपग्रह का नाम नहीं है?
(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कर
(c) धन्वन्तरि
(d) रोहिणी
[40]. निम्नलिखित में से कहाँ इसरो (ISRO) केन्द्र है-
(a) शिलांग
(b) कोटा
(c) कोहिमा
(d) जैसलमेर
[41]. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र स्थित है—
(a) श्रीहरिकोटा
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) देहरादून
[42]. निम्नलिखित में से नासा (NASA) के सम्बन्ध में कौन सा युग्म सही है?
(a) नेशनल अमेरिकन स्पेस एसोसिएशन New york. (न्यूयार्क)
(b) नेशनल ऐरोनोटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन Washington DC (वाशिग्टन डीसी)
(c) नॉर्थ अमेरिकन स्पेस एजेसी Frederick (फ्रेडरिक)
(d) नॉर्थ अमेरिकन स्पेस एसोसिएशन – Connecticut (कनेक्टीकट)
rrb science question answer
[43]. स्पूतनिक 2 मे भेजे गये कुत्ते का नाम था—
(a) डोली (Dolly)
(b) लूसी (Lucy)
(c) लाइगर (Liger)
(d) लाइका (Laik )
[44]. यदि दो आदमी चन्द्रमा की सतह पर बातचीत करते हैं, तो वे—
(a) चन्द्रमा पर एक दूसरे की आवाज को,पृथ्वी की तुलना में बहुत देर बाद सुन सकते है।
(b) चन्द्रमा पर उतने ही समय में सुन सकते है जितना कि पृथ्वी पर
(c) एक दूसरे की आवाज नहीं सुन सकते है।
(d) एक दूसरे की प्रतिध्वनि बार-बार नहीं सुन सकते है।
[45]. किस अंतरिक्ष यान में कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी? |
(a) आर्यभट्ट
(b) सेल्यूट 7
(c) कोलम्बिया
(d) इनसेट- 2
[46]. आदित्य एल 1 (Aditya- L1) है।
(a) इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (संगठन) का सौर मिशन
(b) इसरों का मंगल मिशन
(c) इसरों का चन्द्रमा मिशन
(d) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित द्वारा विकसित इण्टर कॉन्टीवेन्टल बैलेस्टिक मिशाइल
[47]. वर्ष 2018 में अंतरिक्ष (स्पेस मिशन पर जाने वाली तीसरी भारतवंशी महिला हैं?
(a) कल्पना चावला
(b) सुनीता विलियम्स
(c) शावना पंड्या
(d) उपर्युक्त मे से कोई नही
[48]. आई. आर. एन. एस. एस का पूरा नाम—
(a) इंडियन नेशनल न्यूमेरिक सेले सिस्टम
(b) इंडियन रोटेशनल नोडल स्टेशन सिस्टम
(c) इंडियन रीजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम
(d) इंडियन रेस्पॉन्सिव नेवल सर्च सिस्टम
[49]. ‘लाल ग्रह (Red Planet) के नाम जाना जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
[50]. गगन (इसरो का एक उपग्रह) का पूर्ण प्रपत्र है?
(a) जी. आई. एस. एडेड जियो संवर्धित (ऑगमेडेड) नेटवर्क
(b) जी.पी.एस. एडेड जियो संवर्धित (ऑगमेटेड) नेविगेशन
(c) जी.पी.एस. एडेड जियो संवर्धित (ऑगमेंटेड) नेटवर्क
(d) जी.आई. एस. एडेड जियो संवर्धित (ऑगमेंटेड) नेविगेशन
RRb Group D Science Question and answer pdf 2022
दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें |
SN | RRB GROUP PRACTICE SET |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |