Group D Gk Objective Question 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। Group D Gk Objective Question उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board Exam के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Group D Gk Objective Question
⇒ RRB Group D Exam 2022 के इस सामान्य ज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Group D Gk Objective Question
Group D Gk Objective Question
[1]. किसी स्थान पर ‘उच्च ज्वार भाटाओं में कितना अन्तराल होता है ?
(A) 12 घण्टे
(B) 12 घण्टे 26 मिनट
(C) 15 घण्टे 30 मिनट
(D) 24 घण्टे
[2]. द्विबीजपत्रियों में परागकण में होते हैं?
(A) दो जनन छिद्र
(B) तीन जनन छिद्र
(C) चार जनन छिद्र
(D) एक जनन छिद्र
[3]. भारत में स्वीकार्य ध्वनि प्रदूषण स्तर” को सीमा है–
(A) 16-35 dec के बीच
(B) 40-45 dec के बीच
(C) 70-100 dec के बीच
(D) 10-15 dec के बीच
[4]. बहिर्मुखता (एक्सटर्नलिटी) सिद्धांत अर्थशास्त्र की किस शाखा का मूल सिद्धांत है ?
(A) इन्वाइरोनॉमिक्स
(B) राजकोषीय अर्थशास्त्र
(C) अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र
(D) समष्टि अर्थशास्त्र
[5]. “बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ आधुनिक भारत के नए मंदिर हैं”। यह कथन किया था—
(A) मोतीलाल नेहरू ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) राजीव गाँधी ने
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू ने
[6]. अंकीय परिपथों द्वारा किस प्रकार की सूचना पद्धतियों को मान्यता दी जाएगी ?
(A) द्विआधारी पद्धति
(B) षोडश आधारी और द्विआधारी दोनों पद्धतियाँ
(C) केवल रोमन पद्धति
(D) षोडश आधारी पद्धति
[7]. निम्न में से कौन राजनीतिज्ञ नहीं था ?
(A) आई. के. गुलजार
(B) एस० एल० बहुगुणा
(C) जे जयललिता
(D) एच० एन० बहुगुणा
[8]. मदनमोहन मालवीय को “महामना” की पदवी किसने दी थी ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) महात्मा गाँधी
(D) बालगंगाधर तिलक
[9]. यू० एस० हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिब्ज में सेनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू – अमेरिकन है?
(A) सुनीता विलियम्स
(B) ज्योति सेनगुप्ता
(C) अमी बेरा
(D) तुलसी गब्बार्ड
[10]. निम्नलिखित में से कौन भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाने जाते हैं?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
[11]. भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लार्ड वेवेल
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड इर्विन
[12]. IPCC का पूरा रूप लिखिए—
(A) इंटरनेशनल पेनल ऑफ क्लाईमेट कंट्रोल
(B) इंटेरिम पेनल ऑफ क्लाइमेट चेंज
(C) इंटरगवर्नमेंटल पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज
(D) इंटरनेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल काउंसिल
[13]. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र’ किसने कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) बी० आर० अंबेडकर
[14]. काजू की फसल पर एण्डोसल्फान के छिड़काव के फलस्वरूप महाविपदा के स्तर तक प्रदूषण हो गया था.
(A) केरल में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडु में
Group D Gk Objective Question Answer
[15]. “फंक्शनल (प्रयोजी) राजस्व संबंधित है—
(A) एडोल्फ वोग्नेर से
(B) एंडम स्मिथ से
(C) ऐडम्स से
(D) अब्बा ‘पी’ लर्नर से
[16]. “फैरड” किसका एकक है ?
(A) धारिता का
(B) प्रेरकत्व का
(C) प्रतिरोध का
(D) चालकत्व का
[17]. निम्न में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है ?
(A) इन्क-जेट प्रिंटर
(B) बबल-जेट प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) डेजी व्हील प्रिंटर
[18]. अमोनियम सल्फेट में मौजूद नाइट्रोजन का प्रतिशत है?
(A) 21%
(B) 25%
(C) 30.5%
(D) 18%
[19]. निम्न में से विषम पद पहचानिए—
(A) ऑप्टिकल फाइबर
(B) टूट्विस्टेड पेयर वायर
(C) माइक्रोवेव
(D) को-एक्शियल केवल
[20]. 1923 ई० में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरू के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था ?
(A) बी०जी० तिलक
(B) चितरंजन दास
(C) एम० के० गाँधी
(D) जी० के० गोखले
[21]. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं ?
(A) IV-A
(B) IV-B
(C) v
(D) IV
[22]. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रिमंडल सदस्य का पद निम्न में से किस को मिलता है ?
(A) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(B) भारत सरकार का सचिव
(C) प्रधानमंत्री का राजनीतिक सलाहकार
(D) योजना आयोग का उपाध्यक्ष
[23]. पृथ्वी की किस अक्षातर रेखा पर सबसे लम्बे दिन को सूर्य का प्रकाश 24 घण्टे उपलब्ध रहता है ?
(A) 49°
(B) 133/2°
(C) 63°
(D) 69°51
[24]. आँग सान सूठ क्यों कहाँ की मूल निवासी है ?
(A) चीन
(B) म्यांमार
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) तिब्बत
[25]. डीपीटी वेक्सीन किन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है ?
(A) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनस
(B) डेंगू, काली खाँसी, टाइफॉयड
(C) डेंगू, पोलियो, टिटनस
(D) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टाइफॉयड
[26]. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध
[27]. हीरकों (Diamonds) का दाम जल से अधिक होता है, क्योंकि—
(A) वे कुछ चुनी हुई फर्मों द्वारा बेचे जाते हैं जिनका एकाधिपत्य होता है
(B) क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है
(C) क्रेताओं के लिए उनकी कुल उपयोगिता जल से अधिक होती है
(D) उपभोक्ता उन्हें कम दामों पर नहीं खरीदते
[28]. 5% जल वाले एथनॉल को कहते हैं?
(A) तनु ऐल्कोहॉल
(B) पावर एल्कोहॉल
(C) परिशोधित स्पिरिट
(D) परिशुद्ध ऐल्कोहॉल
[29]. निम्न भूमि प्रयोगों में से कौन-सा विशेष आर्थिक क्षेत्रों तक सीमित है ?
(A) शैक्षिक संस्थान
(B) मुक्त व्यापार केन्द्र
(C) विपणन केन्द्र
(D) सूचना प्रौद्योगिको कंपनियों
RRB Group D Gk Questions In Hindi
[30]. ब्राजील धारा के पूर्व की ओर चलते रहने कहते हैं?
(A) दक्षिण अटलांटिक अपवाह
(B) प्रति विषुवतीय अपवाह
(C) पश्चिम एटलाटिक अपवाह
(D) उत्तर अटलांटिक अपवाह
[31]. सत्याग्रही (एम. के. गाँधी) को सत्याग्रह करने के लिए सबसे पहले कब जेल हुई थी ?
(A) 1906 ई०
(B) 19081 ई०
(C) 1913 ई०
(D) 1917 ई०
[32]. संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है—
(A) केवल संचार संकेत प्राप्त करने के लिए
(B) संचार संकेत प्राप्त करने और पुन: प्रेषित करने के लिए
(C) केवल प्राकृतिक संसाधनों को जानकारी देने के लिए
(D) केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए
[33]. बुद्ध के प्रथम प्रवचन को कहा जाता हैं ?
(A) ब्रह्मजलसुत
(B) धम्मचक्कपबत्तनसुत
(C) कच्छयनागोतासुत
(D) महापरिनिर्वाणसुत
[34]. टोडा कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) तमिलनाडु में
(B) राजस्थान में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) मध्य प्रदेश में
[35]. “वन स्ट्रॉ रेवोल्यूशन” लिखा था—
(A) रिचेल कार्लसन ने
(B) एम० एस० स्वामीनाधन ने
(C) नॉर्मन बोलांग ने
(D) मेसनोबू फुकुओका ने
[36]. “व्हाई सोशलिज्म” पुस्तक किसने लिखा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) एम. एन. रॉय
(D) जयप्रकाश नारायण
[37]. शरीर का तापमान सहसा कम होने के कारण शरीर से अधिक ताप की हानि के फलस्वरूप अल्पताप होता है?
(A) मेदकों को
(B) मानवों को
(C) छिपकलियों को
(D) साँपों को
[38]. विश्व भर से समाप्त कर दिया गया रोग है—
(A) कुष्ठ रोग
(B) पोलियोमेरुरज्जुशोथ (पोलियोमाइलिटिस)
(C) छोटी माता
(D) चेचक
[39]. राष्ट्रपति के पद की रिक्ति अवश्य भरनी होती है………के भीतर—
(A) 6 महीने
(B) 12 महीने
(C) 1 महीने
(D) 3 महीने
[40]. ‘अनिवासी भारतीय (एन. आर. आई.) दिवस’ अंकित किया जाता है?
(A) 9 जनवरी को
(B) 17 जनवरी को
(C) 19 जनवरी को
(D) 7 जनवरी को
[41]. रुधिर (Blood) है—
(A) संयोजी ऊतक
(B) उपकला ऊतक
(C) पेशी ऊतक
(D) प्रजनक ऊतक
[42]. प्राकृतिक आपदा जिसमें गहरी झील के जल से कार्बन- डाईऑक्साइड सहसा फुटती है, कहलाती है-
(A) लैकॉस्ट्रीन
(B) नदीय
(C) हिमनदीय
(D) लिमिनिक
[43]. स्टील, रबर से अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि—
(A) स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
(B) स्टील कभी विरूपित नहीं होता
(C) स्टील सरलता से विरूपित हो जाता है
(D) स्टील, रबर से अधिक कठोर है
[44]. मौखिक गर्भनिरोधक के रूप में प्रयुक्त हार्मोन है?
(A) कॉर्टिसोन
(B) प्रोजेस्ट्रोन
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) एल्डेस्ट्रोन
Railway Group D Gk Question Answer
[45]. सीमापार प्रदूषण / अम्ल वर्षा का कारण है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) हाइड्रोकार्बन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड
[46]. कपड़ों पर जंग के दाग किसके द्वारा हटाए जा सकते हैं—
(A) ऑग्जेलिक अम्ल
(B) पेट्रोल
(C) ऐल्कोहॉल
(D) H₂O₂
[47]. मदनमोहन मालवीय ने “दि हिंदुस्तान टाइम्स’ की अर्थव्यवस्था के लिए निम्न में से किस बैंक से ऋण लिया था ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(C) बैंक ऑफ बड़ोदा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[48]. निम्न में से कौन-सी स्थानिक जाति है ?
(A) धनेश (हॉर्नबिल)
(B) भारतीय गैंडा
(C) गुलाबी शीर्ष बत्तख
(D) निकोबार कपोत
[49]. रुधिर वर्ग का पता लगाया था—
(A) विलियम हार्वे ने
(B) लँडस्टीनर ने
(C) पॉवलोव ने
(D) अलेग्जेंडर फ्लेमिंग
[50]. “चाहे मुझे आपका मत मिला या नहीं, मैंने आपको सुना है, मैंने आपसे सीखा है। आपने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया है” कहा था —
(A) बराक ओबामा ने
(B) जॉर्ज बुश
(C) ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
(D) प्रणव मुखर्जी
Group D Exam Gk Practice Set
SN | RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
6. | RRB GROUP PRACTICE SET – 6 |
7. | RRB GROUP PRACTICE SET – 7 |
8. | RRB GROUP PRACTICE SET – 8 |
9. | RRB GROUP PRACTICE SET – 9 |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET – 10 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |