Bihar Daroga Practice Set 2023 | Bihar SI Practice Set 2023
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Daroga Practice Set 2023 | Bihar Daroga Practice Set Pdf | bihar daroga Question Paper Pdf Download

Bihar Daroga Practice Set 2023 :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Constable Practice Set Pdf दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Daroga Practice Set In Hindi 2023 को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Paper Pdf Download

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Daroga Practice Set 2023 

1. किस अखबार / पत्रिका ने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट का समर्थन किया था?

(A) भरत मिहिर
(B) सोम प्रकाश
(C) पायनियर
(D) द हिन्दू

Show Answer
  Answer :- (C) पायनियर  


2. प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध किसके शासनकाल के दौरान घटित हुई?

(A) कार्नवालिस
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) रार्बट क्लाइव
(D) लार्ड वेलेजली

Show Answer
  Answer :- (B) वारेन हेस्टिंग्स  


3. उस्ताद मंसूर किसके दरबार में प्रमुख चित्रकार थे?

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

Show Answer
  Answer :- (C) जहाँगीर  


4. द्वैतवाद सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?

(A) शंकराचार्य
(B) माधवाचार्य
(C) रामानुजाचार्य
(D) निम्बार्काचार्य

Show Answer
  Answer :- (B) माधवाचार्य  


5. दिवान-ए-कोही विभाग की स्थापना किस शासक ने की थी?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक

Show Answer
  Answer :- (A) मुहम्मद बिन तुगलक  


6. चन्दावर का युद्ध कब हुआ था?

(A) 1191
(B) 1192
(C) 1193
(D) 1194

Show Answer
  Answer :- (D) 1194 


7. लोहार वंश का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था?

(A) पुष्यवर्मन
(B) संग्राम राज
(C) गोविंद चन्द्र
(D) कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) संग्राम राज  


8. किस विद्वान ने बिन्दुसार को 16 राज्यों का विजेता बताया था?

(A) अमरनाथ
(B) तारक नाथ
(C) तारानाथ
(D) विलियम जोंस

Show Answer
  Answer :- (C) तारानाथ  


9. बृहदीश्वर मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) काँचीपुरम
(B) तंजौर
(C) एलोरा
(D) मान्यखेट

Show Answer
  Answer :- (B) तंजौर 


10. किस बौद्ध संगति में बौद्ध धर्म दो भागों में विभाजित हुआ था?

(A) प्रथम
(B) द्वितय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer
  Answer :- (D) चतुर्थ  


Bihar Daroga Practice Set Pdf

11. जैन धर्म के तीसरे तीर्थकर का प्रतीक चिन्ह क्या था?

(A) साँड
(B) हाथी
(C) हिरण
(D) घोड़ा

Show Answer
  Answer :- (D) घोड़ा 


12. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद कन्याओं की जन्म की निंदा करता है?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अर्थववेद

Show Answer
  Answer :- (D) अर्थववेद   


13. सर्वप्रथम भारत पर होने वाले हूण आक्रमण की जानकारी किससे प्राप्त होता है?

(A) भीतरी स्तम्भ लेख
(B) हाथीगुम्फा अभिलेख
(C) मन्दसौर अभिलेख
(D) ऐहोल अभिलेख

Show Answer
  Answer :- (A) भीतरी स्तम्भ लेख  


14. वैदिक काल में जीवन भर अविवाहित रहने वाली महिला को क्या कहा जाता था?

(A) कुट्टनी
(B) सास्वत
(C) अमाजू
(D) विशपति

Show Answer
  Answer :- (C) अमाजू  


15. किस ग्रह का विशिष्ट गुण उसके चुम्बकीय क्षेत्र का होना है?

(A) मंगल
(B) बुध
(C) शुक्र
(D) शनि

Show Answer
  Answer :- (B) बुध  


16.भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ किस ज्वालामुखी को कहा जाता है?

(A) कोलिमा ज्वालामुखी
(B) एटना ज्वालामुखी
(C) फ्यूजीयामा ज्वालामुखी
(D) स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी

Show Answer
  Answer :- (D) स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी  


17. निम्नलिखित में से कौन-सा देश स्थलरूद्व नहीं है?

(A) लाओस
(B) कजाकिस्तान
(C) उज़्बेकिस्तान
(D) थाइलैण्ड

Show Answer
  Answer :- (D) थाइलैण्ड  


18. बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A) आमेजन
(B) नील
(C) काँगो
(D) लिम्पोपो

Show Answer
  Answer :- (B) नील  


19. बाबाबुदन की पहाड़ी किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) मिजोरम

Show Answer
  Answer :- (C) कर्नाटक 


20. कौन-सी नदी कृष्णा की सहायक नदी है ?

(1) मूसी
(2) कोयना
(3) दूधगंगा
(4) जलांगी

कूट :
(A) 1 एवं 2
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 1 3 एवं 4
(D) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer
  Answer :- (B) 1, 2 एवं 3  


bihar daroga Question Paper Pdf Download

21. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून के कारण होती है?

(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) पूर्वी मानसून
(C) उत्तर-पश्चिम मानसून
(D) परवर्ती मानसून

Show Answer
  Answer :- (A) दक्षिण-पश्चिम मानसून  


22. पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ कितने भारतीय राज्य सीमा साझा करते है?

(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छह

Show Answer
  Answer :- (C) पांच  


23. भारत तथा चीन के मध्य मैकमोहन रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था?

(A) 1896
(B) 1914
(C) 1962
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) 1914 


24. शिमला तथा मनाली का क्षेत्र हिमालय के किस श्रेणी के अन्तर्गत आते है?

(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) हिमाद्री
(D) लघु हिमालय

Show Answer
  Answer :- (D) लघु हिमालय  


25. दीनदयाल बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?

(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (C) गुजरात  


26. भारत के कुल तटीय भाग की लंबाई कितनी है?

(A) 15,200
(B) 7016.5
(C) 6100
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं  


27.भारतीय दलहन शोध संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) कानपुर
(D) मेरठ

Show Answer
  Answer :- (C) कानपुर  


28. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1960
(B) 1962
(C) 1965
(D) 1969

Show Answer
  Answer :- (C) 1965


29. पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) हेकल
(B) टान्सले
(C) विलियम गॉड
(D) हिकैटियस

Show Answer
  Answer :- (B) टान्सले  


30. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर निम्नलिखित में कौन सा है?

(A) तारापुर
(B) काकरापारा
(C) नरोरा
(D) रावतभाटा

Show Answer
  Answer :- (A) तारापुर  


Bihar Daroga Practice Set In Hindi 2023 

31. राजाजी राष्ट्रीय उधान किस राज्य में अवस्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तराखण्ड  


32. भारत में वन संरक्षण अधिनियम को किस वर्ष पारित किया गया था?

(A) 1960
(B) 1972
(C) 1980
(D) 1986

Show Answer
  Answer :- (C) 1980 


33. खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) रोम
(B) द हेग
(C) जेनेवा
(D) पेरिस

Show Answer
  Answer :- (A) रोम  


34. “राजनीति की रपटीली राहें” पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) लाल कृष्ण आडवाणी
(B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) जय प्रकाश नारायण

Show Answer
  Answer :- (C) अटल बिहारी वाजपेयी  


35. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 मार्च
(B) 24 अप्रैल
(C) 23 मई
(D) 18 अप्रैल

Show Answer
  Answer :- (B) 24 अप्रैल  


36. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत चावल का मूल्य प्रति किलोग्राम कितना निर्धारित किया गया है?

(A) 4 Rs. / कि.ग्रा.
(B) 3 Rs. / कि.ग्रा.
(C) 2 Rs. / किग्रा.
(D) 1 Rs. / किग्रा.

Show Answer
  Answer :- (B) 3 Rs. / कि.ग्रा.  


37. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?

(A) एम. विश्वश्वेश्या
(B) पी. सी. महालनोबिस
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) विकास शेखावत

Show Answer
  Answer :- (B) पी. सी. महालनोबिस  


38. मानव विकास सूचकांक के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस विषय को सम्मलित नहीं किया जाता है?

(A) जनसंख्या
(B) शिक्षा
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) जीवन प्रत्याशा

Show Answer
  Answer :- (A) जनसंख्या   


39.सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरूआत किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Show Answer
  Answer :- (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना  


40. आर्थिक दृष्टिकोण से विनिर्माण तथा बिजली निर्माण किस क्षेत्र के अन्तर्गत आते है?

(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) A + B दोनों संयुक्त रूप से

Show Answer
  Answer :- (B) द्वितीयक क्षेत्र  


Bihar Daroga Question Paper Pdf Download 

41. संविधान सभा द्वारा गठित सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे

(A) भीम राव अंबेडकर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) जेबी कृपलानी

Show Answer
  Answer :- (C) सरदार पटेल  


42. उपराष्ट्रपति का पद किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) कनाडा
(D) आयरलैण्ड

Show Answer
  Answer :- (A) अमेरिका  


43. विधायको तथा सांसदो द्वारा ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञा का प्रारूप किस अनुसूची में वर्णित है—

(A) दूसरी अनुसूची
(B) तीसरी अनुसूची
(C) चौथी अनुसूची
(D) छठी अनुसूची

Show Answer
  Answer :- (B) तीसरी अनुसूची  


44. भारतीय नागरिकता को कितने तरीकों से समाप्त किया सकता है?

(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 3  


45. किस संविधान संशोधन द्वारा 6 – 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराया गया है?

(A) 84वाँ संविधान संशोधन
(B) 86वाँ संविधान संसोधन
(C) 88वाँ संविधान संशोधन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) 86वाँ संविधान संसोधन  


46. राष्ट्रीय स्मारकों, स्थानों तथा वस्तुओं का संरक्षण किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(A) अनुच्छेद – 47
(B) अनुच्छेद – 48
(C) अनुच्छेद – 49
(D) अनुच्छेद – 50

Show Answer
  Answer :- (C) अनुच्छेद – 49 


47. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति का अपने पद के अनुसार, क्रम क्रमश: क्या है?

(A) 12 एवं 13
(B) 13 एवं 14
(C) 14 एवं 13
(D) 13 एवं 12

Show Answer
  Answer :- (C) 14 एवं 13  


48.लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष
(D) मुख्य न्यायधीश

Show Answer
  Answer :- (C) लोकसभा उपाध्यक्ष  


49.भारत में किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा किस फार्मूले के आधार पर दिया जाता है?

(A) डोमर फार्मूले
(B) महालनोबिस फार्मूले
(C) रंगराजन फार्मू
(D) गाडगिल फार्मूले

Show Answer
  Answer :- (D) गाडगिल फार्मूले  


50. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 6 वर्ष  


bihar daroga exam question paper 

51. पंचायती राज संबंधी प्रमुख समितियों में किसका मिलान गलत है।

समिति                                     गठन
(A) बलवंत राय मेहता         –       1957
(B) अशोक मेहता              –       1977
(C) जी. वी. के राव             –       1985
(D) एल. एम सिंघवी            –       1988

Show Answer
  Answer :- (D) एल. एम सिंघवी            –       1988  


52. शिक्षा किस सूची के अन्तर्गत आता है?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) समवर्ती सूची  


53. चीन का राष्ट्रीय खेल निम्नलिखित में क्या है?

(A) तीरंदाजी
(B) टेबल टेनिस
(C) जूडो
(D) वॉलीबॉल

Show Answer
  Answer :- (B) टेबल टेनिस  


54. भारत ने ओलम्पिक में पहली बार स्वर्ण पदक कब जीता था?

(A) 1900
(B) 1924
(C) 1928
(D) 1986

Show Answer
  Answer :- (C) 1928 


55. वर्ष 2021 में कुल कितने नागरिकों को पद्म पुरस्कार दिया गया?

(A) 106
(B) 113
(C) 119
(D) 121

Show Answer
  Answer :- (C) 119  


56. किसी जीवित शरीर के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते है ?

(A) नेफ्राँसिस
(B) नेक्रॉसिस
(C) न्यूट्रोफिलिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) नेक्रॉसिस 


57. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरुषों में लिंग गुणसूत्रों के जोड़ों को दर्शाता है?

(A) XX
(B) XY
(C) YY
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) XY  


58. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाशीय ऊर्जा किसमें परिवर्तित होता है?

(A) विकिरण ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) B+ C दोनों

Show Answer
  Answer :- (B) रासायनिक ऊर्जा  


59. निम्नलिखित में कौन ग्रीन हाउस गैस का उदाहरण नहीं है?

(A) जलवाष्प
(B) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

Show Answer
  Answer :- (C) नाइट्रिक ऑक्साइड 


60. निम्नलिखित में कौन-सा जन्तु स्तनपायी नहीं है?

(A) शार्क
(B) चूहा
(C) चमगादड़
(D) सभी

Show Answer
  Answer :- (A) शार्क  


Bihar si Practice Set Pdf 

61. मानव मस्तिष्क में कितने निलय होते है?

(A) 2
(B) 4
(C) 12
(D) 33

Show Answer
  Answer :- (B) 4 


62. निम्नलिखित में से कौन मानव मूत्र का एक असामान्य घटक है?

(A) सोडियम
(B) एल्ब्यूमिन
(C) यूरिया
(D) सभी

Show Answer
  Answer :- (B) एल्ब्यूमिन 


63. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है ?

(A) गुर्दा
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क

Show Answer
  Answer :- (B) यकृत 


64. 1.52 के प्रतिरोध वाले परिपथ पर 150 V लगाया जाता है तो प्रतिरोध द्वारा खर्च कुल शक्ति कितनी होगी?

(A) 7500 W
(B) 6000 W
(C) 10000 W
(D) 15000 W

Show Answer
  Answer :- (D) 15000 W   


65. पानी की बूँदों का तैलीय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण है?

(A) पृष्ठ तनाव
(B) संसजक बल
(C) आसंजक बल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) आसंजक बल  


66. तुल्यकारी उपग्रह के परिक्रमण की अवधि कितनी होती है?

(A) 24 घंटा
(B) 36 घंटा
(C) 30 दिन
(D) 365 दिन

Show Answer
  Answer :- (A) 24 घंटा  


67. पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसके आर्वतकाल पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) शून्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) बढ़ेगा  


68. एक्स-किरणे किस प्रकार की तरंग है?

(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विद्युत चुम्बकीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) विद्युत चुम्बकीय  


69. जब किसी वस्तु को दो समानांतर समतल दर्पणों के बीच रखा जाता है तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी?

(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) अनंत

Show Answer
  Answer :-  (D) अनंत   


70. वर्णांधता नामक रोग को किसके प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाइफोकल लेंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर 2020 PDF

71. निम्नलिखित में से कौन एक निष्क्रिय गैस का उदाहरण है?

(A) नाइट्रोजन
(B) आर्गन
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन

Show Answer
  Answer :- (B) आर्गन 


72. आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण दिखाई पड़ता है?

(A) स्ट्रांशियम
(B) सोडियम
(C) बेरियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) बेरियम  


73. निम्नलिखित में से किसे विलयन भी कहा जाता है?

(A) यौगिक
(B) समांगी मिश्रण
(C) विषमांगी मिश्रण
(D) संस्पेंशन

Show Answer
  Answer :- (B) समांगी मिश्रण  


74. एल्युमीनियम को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जा सकता है?

(A) आसवन विधि
(B) ऑक्सीकरण विधि
(C) विधुत अपघटन द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) विधुत अपघटन द्वारा  


75. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है?

(A) शैवाल
(B) बैक्टीरिया
(C) लाइकेन
(D) कवक

Show Answer
  Answer :- (C) लाइकेन  


76. Turn Around India: 2020 Surmounting Past legacy पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) आर. पी. गुप्ता
(B) सुधा प्रभु
(C) आर. कौशिक
(D) प्रेम सिक्का

Show Answer
  Answer :- (A) आर. पी. गुप्ता  


77. हाल ही में किस राज्य ने नॉलेज मिशन नामक एक डिजिटल प्लेटफार्म को लाँच किया है?

(A) मणिपुर
(B) केरल
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (B) केरल 


78. ओलम्पिक टिकट पाने वाली पहली भारतीय तलवारबाज (Fencing) कौन बनी है?

(A) बाला देवी
(B) रेनू देवी
(C) भवानी देवी
(D) पूजा देवी

Show Answer
  Answer :- (C) भवानी देवी  


79. हाल ही में भारत का पहला केन्द्रीकृत AC रेलवे टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) सूरत
(B) मैसूर
(C) बंगलुरू
(D) कोलकाता

Show Answer
  Answer :- (C) बंगलुरू   


80. हाल ही में किस राज्य ने नाव पुस्तकालय खोलने की घोषणा की है?

(A) उडिसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) गोवा

Show Answer
  Answer :- (B) पश्चिम बंगाल  


edu teria bihar si practice set pdf

81. सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगाने हेतु किस राष्ट्र ने मतदान किया है?

(A) फिनलैंड
(B) स्वीडन
(C) स्पेन
(D) स्विट्जरलैंड

Show Answer
  Answer :- (D) स्विट्जरलैंड   


82. वर्ष 2021 में DUSTLIK II सैन्य अभ्यास का आयोजन किन दो देशों के मध्य हुआ है?

(A) भारत- उज्बेकिस्तान
(B) भारत-तुर्की
(C) भारत- अफगानिस्तान
(D) भारत – कजाकिस्तान

Show Answer
  Answer :- (A) भारत- उज्बेकिस्तान 


83.भारत ने शहतूत बांध के निर्माण के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?

(A) पाकिस्तान
(B) तजाकिस्तान
(C) कजाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान

Show Answer
  Answer :- (D) अफगानिस्तान  


84. 93 वें अकादमी पुरस्कार के लिए लाइव एक्शन श्रेणी में शीर्ष 10 लघु फिल्मों में किस भारतीय लघु फिल्म को चुना गया है?

(A) द वैन
(B) द प्रेजेंट
(C) द ह्यूमन वॉइस
(D) बिट्टू

Show Answer
  Answer :- (D) बिट्टू 


85. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किस राज्य में BPCL के प्रोपलीन व्युत्पन्न पेट्रोकेमिकल परियोजना का उद्घाटन किया है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (C) केरल 


86. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के नए महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है?

(B) उपेंद्र त्रिपाठी
(A) डॉ. अजय माथुर
(C) अरुण कुमार
(D) मधुर दीपंकर

Show Answer
  Answer :- (A) डॉ. अजय माथुर  


87. ग्लोबल फायर पावर रैकिंग 2021 के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा सैन्य क्षमता किस देश के पास है?

(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (B) अमेरिका  


88. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ MOU की मंजूरी प्रदान की?

(A) तजाकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान
(D) किर्गिस्तान

Show Answer
  Answer :- (C) उज्बेकिस्तान  


89. हुनर हाट-2021 का आयोजन लखनऊ में किया गया जिसका थीम था-

(A) युवा उत्सव नये भारत का
(B) आत्मनिर्भर भारत में योगदान
(C) आत्मनिर्भर भारत
(D) वोकल फॉर लोकल

Show Answer
  Answer :- (D) वोकल फॉर लोकल   


90. किस प्रसिद्ध लेखक/लेखिका को 30वां सरस्वती सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है ?

(A) डॉ शैला केनी
(B) डॉ राजेंद्र सिंह
(C) डॉ शरणकुमार लिंबाले
(D) डॉ विकाश सेन

Show Answer
  Answer :- (C) डॉ शरणकुमार लिंबाले  


bihar si practice set pdf download

91. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत भारत में कब की गई?

(A) 14 जनवरी 2021
(B) 15 जनवरी 2021
(C) 16 जनवरी 2021
(D) 17 जनवरी 2021

Show Answer
  Answer :- (C) 16 जनवरी 2021  


92. निम्नलिखित में से कौन सा देश G-7 2021 की मेजबानी करेगा ?

(A) अमेरिका
(B) सउदी अरब
(C) भारत
(D) ब्रिटेन

Show Answer
  Answer :- (D) ब्रिटेन 


93. ई-ज्ञान मित्र ऐप किस केंद्र प्रशासित प्रदेश के द्वारा जारी किया गया है ?

(A) दादर नगर हवेली एवं दमन दीव
(B) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(C) जम्मू कश्मीर और लद्दाख
(D) लक्षद्वीप

Show Answer
  Answer :- (A) दादर नगर हवेली एवं दमन दीव  


94. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 में भारत का स्थान क्या रहा?

(A) 5 वां
(B) 6 वां
(C) 10 वां
(D)12 वां

Show Answer
  Answer :- (C) 10 वां 


95. केंद्रीय बजट 2021-22 के अनुसार भारत में कितने नए सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की गई है ?

(A) 50
(B) 75
(C) 100
(D) 150

Show Answer
  Answer :- (C) 100  


96. 50 और 100 के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योग ज्ञात करे?

(A) 635
(B)732
(C) 754
(D) 722

Show Answer
  Answer :- (B)732 


97. एक विद्यार्थी को एक संख्या में 3 से गुणा करने के लिए कहा गया गलती से उसने उस संख्या को 3 से भाग कर दिया। इस प्रकार उसका उत्तर सही उत्तर से 72 कम प्राप्त हुआ तो संख्या ज्ञात करें?

(A) 24
(B) 36
(C) 48
(D) 27

Show Answer
  Answer :- (D) 27  


98. एक कार्यालय में 68% कर्मचारी चाय पीते हैं तथा 38% कर्मचारी कॉफी पीते हैं। यदि प्रत्येक कर्मचारी चाय अथवा कॉफी अवश्य पीता हो तथा 24 कर्मचारी चाय तथा कॉफी दोनों पीते हो तो कार्यालय में कुल कितने कर्मचारी हैं?

(A) 400
(B) 240
(C) 360
(D) 420

Show Answer
  Answer :- (A) 400 


99. A ने ₹36000 की पूँजी लगाकर एक व्यापार आरंभ किया कुछ समय बाद B भी ₹45000 लगाकर इस व्यापार में सरदार हो गया यदि वर्ष के अंत में उनका लाभ 2:1 के अनुपात में बांटा गया हो तो व्यापार आरंभ होने के कितने महीने बाद B साझेदार बना?

(A) 4 माह
(B) 8 माह
(C) 6 माह
(D) 9 माह

Show Answer
  Answer :- (B) 8 माह  


100. 132 मीटर तथा 148 मीटर लंबी दो रेलगाड़ियां विपरीत दिशाओं में क्रमश: 30 किलोमीटर / घंटा तथा 42 किलोमीटर / घंटा की चाल से जा रही है एक दूसरे को पार करने में उन्हें कितना समय लगेगा?

(A) 12 सेकंड
(B) 14 सेकंड
(C) 18 सेकंड
(D) 16 सेकंड

Show Answer
  Answer :- (B) 14 सेकंड  


Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar Daroga Practice Set 2023  के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *