bihar daroga question answer | bihar daroga si question answer
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Daroga Question Paper Pdf Download | Bihar Police Constable Practice Set Pdf | Bihar Daroga Practice Set 2023

Bihar Daroga Question Paper Pdf Download :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Police Constable Practice Set Pdf दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Daroga Practice Set 2023 को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Pdf Download | bihar daroga question answer 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Daroga Question Paper Pdf Download

1. “सार्वजनिक पद का अधिकार कैसा अधिकार है?

(A) शैक्षणिक अधिकार
(B) नागरिक अधिकार
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) आर्थिक अधिकार

Show Answer
  Answer :- (B) नागरिक अधिकार 


2. विदेश भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन निम्नलिखित में कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) विदेश मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer
  Answer :- (D) लोकसभा अध्यक्ष 


3. निम्न में से किसे संसद सदस्य ना होते हुए भी संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?

(A) भारत का सॉलिसिटर जनरल
(B) भारत का अटार्नी जनरल
(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) (A) + (B) दोनों

Show Answer
  Answer :- (B) भारत का अटार्नी जनरल  


4. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. अम्बेडकर
(D) जवाहर लाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (C) डॉ. अम्बेडकर  


5. हमारे राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में स्थित धर्म चक्र का रंग कैसा है?

(A) गहरा नीला
(B) सागरीय नीला
(C) काला
(D) उजला

Show Answer
  Answer :- (A) गहरा नीला  


6. भारत में कुल कितने क्षेत्रीय परिषद् है?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer
  Answer :- (C) 5  


7. संविधान के किस अनुच्छेद में प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देने की बात की गई है?

(A) अनुच्छेद 21 (A)
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 350 (A)
(D) अनुच्छेद 351

Show Answer
  Answer :- (C) अनुच्छेद 350 (A)   


8. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी थी?

(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) वी.वी. गिरी
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) के. आर. नारायणन

Show Answer
  Answer :- (B) वी.वी. गिरी   


9. किसी राज्य विधान परिषद में सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 60
(B) 55
(C) 40
(D) 36

Show Answer
  Answer :- (C) 40  


10. निम्न में से कौन संघ सूची के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) टेलीफोन
(B) डाक
(C) रक्षा
(D) लोक स्वास्थ्य

Show Answer
  Answer :- (D) लोक स्वास्थ्य   


Bihar Police Constable Practice Set Pdf 

11. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया था?

(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952

Show Answer
  Answer :- (D) 1952    


12. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 2 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 6 वर्ष  


13. शारदा एक्ट को किसके कार्यकाल के दौरान पारित किया गया था?

(A) विलियम बेंटिक
(B) लार्ड इरविन
(C) लार्ड रिपन
(D) चेम्सफोर्ड

Show Answer
  Answer :- (B) लार्ड इरविन   


14. पील कमीशन की सिफारिशों के बाद भारतीय सैनिकों तथा यूरोपीय सैनिकों की संख्या का अनुपात कितना था ?

(A) 5:1
(B) 4:1
(C) 3:1
(D) 2:1

Show Answer
  Answer :- (D) 2:1  


15. किसने कहा था कि कांग्रेस याचना करने वाली संस्था है?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) लार्ड कर्जन

Show Answer
  Answer :- (C) विपिन चन्द्र पाल    


16. सर्वप्रथम स्वराज शब्द का प्रयोग किसने किया था?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) राजा राम मोहन राय

Show Answer
  Answer :- (C) दयानन्द सरस्वती   


17. सुलेखन क्या होता है?

(A) सुंदर हस्तलेखन
(B) मूर्तिकला
(C) शिलालेखों पर नक्काशी
(D) चित्रकला का उन्नत ढंग

Show Answer
  Answer :- (A) सुंदर  हस्तलेखन 


18. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान अग्निकुंड का साक्ष्य किस स्थान से प्राप्त हुआ है?

(A) मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) बनावली

Show Answer
  Answer :-  (B) कालीबंगा 


19. कठोपनिषद किस वेद का उपनिषद है?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

Show Answer
  Answer :- (C) यजुर्वेद   


20. किस प्रसिद्ध शासक ने कलिंग को मगध क्षेत्र में मिलाया था?

(A) अशोक
(B) उदयिन
(C) महापदमनंद
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Show Answer
  Answer :- (C) महापदमनंद   


Bihar Daroga Practice Set 2023

21. किस अभिलेख में गौतमीपुत्र शातकर्णी की विजय का उल्लेख है?

(A) नासिक अभिलेख
(B) जूनागढ़ अभिलेख
(C) कौशांबी अभिलेख
(D) बेसनगर अभिलेख

Show Answer
  Answer :- (A) नासिक अभिलेख   


22. जिल्ल-ए-इलाही की उपाधि किस प्रसिद्व शासक ने धारण की थी?

(A) म्यासुद्दीन तुगलक
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer
  Answer :- (C) बलबन   


23. मजहरनामा की घोषणा अकबर ने किस वर्ष की थी?

(A) 1575
(B) 1579
(C) 1582
(D) 1585

Show Answer
  Answer :- (B) 1579   


24. किस देश के सहयोग से राजा महेन्द्र प्रताप ने काबुल में अंतरिम सरकार की स्थापना की थी?

(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) फ्रांस

Show Answer
  Answer :- (B) जर्मनी   


25. प्रथम बार अलग पाकिस्तान के निर्माण का प्रस्ताव कब पारित किया गया था?

(A) 1940
(B) 1943
(C) 1946
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) 1940   


26. A किसी काम को 6 दिन में कर सकता है। B काम को पूरा करने में 8 दिन का समय लेता है। C उस काम को पूरा करने में A और B द्वारा साथ काम करने में लिए गए समय के बराबर समय लेता है। यदि B तथा C साथ काम करे तो उन्हें काम पूरा करने में कितना समय लगेगा।

(A) 12/5 दिन
(B) 14/5 दिन
(C) 11/5 दिन
(D) 16/5 दिन

Show Answer
  Answer :- (A) 12/5 दिन 


27. 1 kg मिश्र धातु में ताँबा की मात्रा कितना होगा यदि मिश्र धातु में 32% तांबा, 40% जस्ता तथा शेष टिन है?

(A) 240 ग्राम
(B) 280 ग्राम
(C) 320 ग्राम
(D) 400 ग्राम

Show Answer
  Answer :- (C) 320 ग्राम  


28. एक निश्चित राशि पर 12.5% की दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर ₹45 है। तो राशि क्या है?

(A) 2000
(B) 2400
(C) 2880
(D) 3220

Show Answer
  Answer :- (C) 2880 


29. पाँच क्रमागत सम संख्याओं का औसत 40 है, इस संख्याओं में से सबसे छोटी संख्या का मान ज्ञात करें।

(A) 32
(B) 36
(C) 40
(D) 44

Show Answer
  Answer :- (B) 36 


30. 28 मीटर व्यास वाले एक वृत्ताकार मैदान को समतल करने की लागत क्या होगी यदि शुल्क ₹125 प्रति वर्ग मीटर हो? ( पाई =22 / 7 लीजिए)—

(A) 76000
(B) 77000
(C) 79000
(D) 78600

Show Answer
  Answer :- (B) 77000   


Bihar Daroga Practice set In Hindi 

31. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1951
(B) 1956
(C) 1965
(D) 1969

Show Answer
  Answer :- (D) 1969  


32. निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा देश है जो क्षेत्रफल तथा जनसंख्या दोनों क्षेत्र में समान स्थान रखता है?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) ब्राजील
(C) शिवालिक
(D) इण्डोनेशिया

Show Answer
  Answer :- (B) ब्राजील   


33. कंचनजंघा पर्वत हिमालय के किस श्रेणी के अन्तर्गत आता है?

(A) ट्रांस हिमालय
(B) वृहत हिमालय
(C) शिवालिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) वृहत हिमालय 


34. मालदीव एवं मिनीकॉय के मध्य कौन सा चैनल अवस्थित है?

(A) 8° चैनल
(B) 9° चैनल
(C) 10° चैनल
(D) प्रेण्ड चैनल

Show Answer
  Answer :- (A) 8° चैनल 


35. बिहार जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा नदी
(B) गोकक नदी
(C) गंडक नदी
(D) टोंस नदी

Show Answer
  Answer :- (D) टोंस नदी  


36. लाल मिट्टी (Red Soil) का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

(A) मैग्रेटाइट
(B) लौह-ऑक्साइड
(C) पोटाश
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (B) लौह-ऑक्साइड  


37. प्रायद्वीपीय भारत में सिंचाई का प्रमुख साधन क्या है?

(A) नदी
(B) कुआँ
(C) तालाब
(D) नलकूप

Show Answer
  Answer :- (C) तालाब  


38. कुलसी एवं धनसिरी किसकी सहायक नदी है?

(A) यमुना
(B) कृष्णा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) चम्बल

Show Answer
  Answer :- (C) ब्रह्मपुत्र  


39. निम्नलिखित में से किस झील की अवस्थिति केवल एक देश में है?

(A) मिशीगन झील
(B) सुपीरियर झील
(C) मलावी झील
(D) चाड झील

Show Answer
  Answer :- (A) मिशीगन झील  


40. फॉकलैंड जलधारा का संबंध किस महासागर से है?

(A) प्रशांत महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) अटलांटिक महासागर  


Bihar Daroga Pt ka Question 

41. रोहिला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गोवा

Show Answer
  Answer :- (C) हिमाचल प्रदेश  


42. भारत में द्वितीय हरित क्रान्ति की शुरूआत कब हुई थी?

(A) 1967-68
(B) 1976-77
(C) 1983-84
(D) 1987-89

Show Answer
  Answer :- (B) 1976-77  


43. पड़ोसी देश म्यांमार के साथ कितने भारतीय राज्य सीमा साझा करते है?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:

Show Answer
  Answer :- (B) चार  


44. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा उत्तराखण्ड में अवस्थित नहीं है?

(A) माना दर्श
(B) लिपुलेख दर्रा
(C) नीति दर्रा
(D) नाथूला दर्रा

Show Answer
  Answer :- (D) नाथूला दर्रा 


45. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का प्रतीक चिन्ह निम्न में से क्या है?

(A) अशोक स्तम्भ का शीर्ष
(B) पीपल का वृक्ष
(C) ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ  


46. नकद आरक्षित अनुपात तथा खुले बाजार की संक्रियाओं में विचरण किसके साधन है?

(A) बजटीय नीति
(B) व्यापार नीति
(C) राजकोषीय नीति
(D) मौद्रिक नीति

Show Answer
  Answer :- (D) मौद्रिक नीति  


47. अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत किस वर्ष की गई थी?

(A) 1989
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2004

Show Answer
  Answer :- (C) 2000   


48. वाई के अलघ समिति का संबंध किससे है?

(A) बेरोजगारी
(B) मुद्रास्फीति
(C) गरीबी
(D) सभी

Show Answer
  Answer :- (C) गरीबी  


49. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान 14 प्रमुख व्यावसायिक बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) नरसिम्हा राव

Show Answer
  Answer :- (B) इंदिरा गाँधी  


50. “प्लानिंग एण्ड दी पुअर” पुस्तक का संबंध है?

(A) रेगनर नर्क्स
(B) वी. एस. मिन्हास
(C) एडम स्मिथ
(D) दादा भाई नौरोजी

Show Answer
  Answer :- (B) वी. एस. मिन्हास  


bihar daroga practice set pdf 

51. विश्व विरासत संधि पर भारत ने किस वर्ष हस्ताक्षर किया?

(A) 1960
(B) 1965
(C) 1970
(D) 1976

Show Answer
  Answer :- (D) 1976  


52. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?

(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) कोलकाता
(D) नागपुर

Show Answer
  Answer :- (B) भोपाल  


53. निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस का उदाहरण नहीं है?

(A) स्कैनर
(B) प्रिंटर
(C) जायस्टिक
(D) कीबोर्ड

Show Answer
  Answer :- (B) प्रिंटर  


54. निम्न में से किसका संबंध ग्रीन हाउस गैसो के उत्सर्जन में कटौती से है?

(A) मांट्रियल प्रोटोकॉल
(B) लंदन सम्मेलन
(C) क्योटो प्रोटोकॉल
(D) विएना सम्मेलन

Show Answer
  Answer :- (C) क्योटो प्रोटोकॉल 


55. भारत में गुणवत्ता के दृष्टिकोण से एगमार्क एक्ट कब लागू किया गया था?

(A) 1937
(B) 1946
(C) 1949
(D) 1956

Show Answer
  Answer :- (A) 1937   


56. हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने 65 किलोग्राम वर्ग में विश्व में नंबर एक रैंकिंग हासिल किया है?

(A) दीपक पुनिया
(B) बजरंग पुनिया
(C) विनेश फोगाट
(D) सुशील कुमार

Show Answer
  Answer :- (B) बजरंग पुनिया  


57. हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास शुरू किया है?

(A) यू. एस. ए.
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) चीन

Show Answer
  Answer :- (B) फ्रांस  


58. 10 मार्च 2021 को किस स्कॉर्पियन पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?

(A) INS करंज
(B) INS वेला
(C) INS वागीर
(D) INS खांदिरी

Show Answer
  Answer :- (A) INS करंज  


59. किस कंपनी ने भारत में महिला सशक्तीकरण के लिए अनुदान में 25 मिलियन अमरीकी डालर का अनावरण किया है?

(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) एप्पल
(D) अमेजॉन

Show Answer
  Answer :- (A) गूगल  


60. हाल ही में जारी किए गए ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 में भारत का स्थान क्या है ?

(A) 129 वां
(B) 133 वां
(C) 139 वां
(D) 140 वां

Show Answer
  Answer :- (D) 140 वां  


bihar sub inspector question papers with answers pdf

61. 7 मार्च, 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट का निधन हो गया। वह किस देश की संसद के सदस्य थे?

(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) इटली

Show Answer
  Answer :- (C) फ्रांस  


62. राज्यसभा और लोकसभा टीवी का विलय करके एक संयुक्त चैनल शुरू किया गया है जिसका नाम है?

(A) संकल्प टीवी
(B) संसद टीवी
(C) भारत चैनल
(D) लोक टीवी

Show Answer
  Answer :- (B) संसद टीवी  


63. निम्न में से कौन-सा शहर इज ऑफ लिविंग 2020 की सूची में पहले स्थान पर है?

(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) पुणे
(D) हैदराबाद

Show Answer
  Answer :- (B) बेंगलुरु  


64. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने कैच द रेन’ अभियान की शुरूआत की है?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) पर्यावरण मंत्रालय
(C) जल शक्ति मंत्रालय
(D) महिला बाल विकास मंत्रालय

Show Answer
  Answer :- (C) जल शक्ति मंत्रालय  


65. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को कितने चरणों में कराए जाने की घोषणा की है?

(A) पांच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ

Show Answer
  Answer :- (D) आठ  


66. हाल ही में किस राज्य ने प्लास्टिक कचरे से निर्मित पहली सड़क का निर्माण किया है?

(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) असम

Show Answer
  Answer :- (B) त्रिपुरा   


67. हाल ही में राज्यसभा में विपक्ष नेता के रूप में किसे नामित किया गया है?

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) आनंद शर्मा
(C) पी. चिदंबरम
(D) दिग्विजय सिंह

Show Answer
  Answer :- (A) मल्लिकार्जुन खड़गे  


68. किस राज्य सरकार ने हाल ही में COVID-19 वारियर मेमोरियल के निर्माण की घोषणा की है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) तेलंगाना

Show Answer
  Answer :- (B) ओडिशा  


69. किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में ई-छावनी पोर्टल लॉन्च किया है?

(A) अमित शाह
(B) राजनाथ सिंह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) स्मृति ईरानी

Show Answer
  Answer :- (B) राजनाथ सिंह  


70. We will surely sustain’ पुस्तक के लेखक हैं?

(A) अभिजिता गुप्ता
(B) श्री अय्यर
(C) विश्वरूप राय
(D) जवाहर सेन

Show Answer
  Answer :- (A) अभिजिता गुप्ता  


bihar daroga question Paper 

71. हाल ही में किस राज्य सरकार ने काला नमक चावल महोत्सव का शुभारम्भ किया है?

(A) मणिपुर
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तर प्रदेश  


72. हाल ही में किसे हिन्दी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2020 से सम्मानित किया गया है?

(A) अनामिका
(B) राजेन्द्र भंडारी
(C) रोहिणी सेन
(D) सुधा मूर्ति

Show Answer
  Answer :- (A) अनामिका  


73. एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है?

(A) काजा कलास
(B) जुजाना कैपुटोवा
(C) सोहल जेवढे
(D) केल्लास पाउलो

Show Answer
  Answer :- (A) काजा कलास  


74. वर्ल्ड वेटलैंड्स डे 2021 का थीम क्या है ?

(A) Wetlands and Water
(B) Wetlands and Climate Change
(C) Wetlands and Biodiversity
(D) Wetlands and Environment

Show Answer
  Answer :- (A) Wetlands and Water  


75. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्तविक जीडीपी कितने प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है?

(A) 9%
(B) 10%
(C) 11%
(D) 12%

Show Answer
  Answer :- (C) 11% 


76. 51वें दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए किस अभिनेता को चुना गया है ?

(A) सोनू सूद
(B) रजनीकांत
(C) अमिताभ बच्चन
(D) धर्मेंद्र

Show Answer
  Answer :- (B) रजनीकांत  


77. जनवरी 2021 में किस राज्य में 1600 टन लिथियम भंडार की खोज की गई?

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मध्यप्रदेश

Show Answer
  Answer :- (C) कर्नाटक  


78. 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए फोकस देश के रुप में किसे चुना गया?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश

Show Answer
  Answer :- (D) बांग्लादेश  


79. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सुशील चंद्रा
(B) एन वी रमन्ना
(C) जस्टिस आरिफ मोहम्मद
(D) सी एस चतुर्वेदी

Show Answer
  Answer :- (B) एन वी रमन्ना  


80. हाल ही में किए गए घोषणा के अनुसार भारत किस देश में रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा?

(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) बांग्लादेश  


bihar daroga question answer 

81. दो निकायों के बीच उष्मा के प्रवाह की दिशा किस पर निर्भर करती है?

(A) उनके अपने तापमान पर
(B) उनकी गुप्त उष्मा पर
(C) उनकी विशिष्ट उष्मा पर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (A) उनके अपने तापमान पर  


82. नीले रंग तथा हरे रंग के मिश्रण से कौन-सा रंग प्राप्त होता है?

(A) सियान
(B) भूरा
(C) काला
(D) बैगनी

Show Answer
  Answer :- (A) सियान  


83. ध्वनि ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किसके माध्यम से किया जाता है?

(A) ग्रामोफोन द्वारा
(B) लाउडस्पीकर द्वारा
(C) माइक्रोफोन द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) माइक्रोफोन द्वारा  


84. निम्नलिखित में से कौन आभासी बल का उदाहरण है।

(A)अभिकेंद्रीय बल
(B) अपकेंद्रीय बल
(C) अपकेंद्रीय प्रतिक्रिया बल
(D) नाभकीय बल

Show Answer
  Answer :- (B) अपकेंद्रीय बल  


85. विद्युत चालकता की यूनिट है।

(A) म्हो (Mho)
(B) ओम (Ohm)
(C) ओम क्यू (Ohm)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) म्हो (Mho)   


86. जब शुद्ध जल में डिजरजेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) घट जाता है  


87. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती है ?

(A) लीथियम
(B) कैडमियम
(C) पोटैशियम
(D) सोडियम

Show Answer
  Answer :- (B) कैडमियम  


88. निम्न में से किसे भूरा कोयला कहा जाता है?

(A) बिटुमिनस
(B) एन्थ्रासाइट
(C) लिग्नाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) लिग्नाइट  


89. किस कारण फिटकरी रक्तस्त्राव को रोकने में सहायक होती है?

(A) इमल्शन
(B) अपोहन
(C) स्कंदन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) स्कंदन   


90. जल गैस निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?

(A) CO + H2O
(B) CO + H2
(C) CO2 + CO
(D) CO2 + H2

Show Answer
  Answer :- (B) CO + H2
 


Bihar Daroga hindi question paper 

91. रेयॉन का निर्माण निम्न में से किससे किया जाता है?

(A) गैसोलिन
(B) प्लास्टिक
(C) पेट्रोलियम
(D) सेल्युलोज

Show Answer
  Answer :- (D) सेल्युलोज   


92. मोनोजाइट में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?

(A) थोरियम
(B) यूरेनियम
(C) पोटैशियम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) थोरियम 


93. रेडियोसक्रियता निम्न में से किसका प्रमुख गुण है?

(A) नाभिक
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन

Show Answer
  Answer :- (A) नाभिक  


94. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि प्रयोग में लाई जाती है?

(A) अवकरण
(B) अपचयन
(C) आयनन
(D) ऑक्सीकरण

Show Answer
  Answer :- (B) अपचयन  


95. निम्नलिखित में से किस विटामिन का संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है?

(A) विटामिन-ए
(C) विटामिन-डी
(B) विटामिन
(D) उपरोक्त में सभी

Show Answer
  Answer :- (A) विटामिन-ए 


96. भ्रूण की अपरापोषिका (allantois) किसमें सहायक होती है?

(A) श्वसन
(B) पाचन
(C) उत्सर्जन
(D) संरक्षण

Show Answer
  Answer :- (C) उत्सर्जन  


97. सार्वत्रिक रक्तदाता वे लोग है. जिनका रूधिर वर्ग होता है?

(A) 0
(B) A
(C) B
(D) AB

Show Answer
  Answer :- (A) 0  


98. किस शिरा के द्वारा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है?

(A) यकृत शिरा
(B) महाशिरा
(C) फुप्फुस शिरा
(D) वृक्कीय शिरा

Show Answer
  Answer :- (C) फुप्फुस शिरा  


99. गुणसूत्रों में होते है?

(A) DNA तथा लिपिड
(B) RNA तथा एमिनो एसिड
(C) DNA तथा प्रोटिन
(D) RNA तथा शुगर

Show Answer
  Answer :- (C) DNA तथा प्रोटिन  


100. कालाजार नामक रोग किसके द्वारा संचारित होता है?

(A) एनोफेलीज मक्खी
(B) घरेलू मक्खी
(C) सिकता मक्खी
(D) ट्रेटसी मक्खी

Show Answer
  Answer :- (C) सिकता मक्खी  


Bihar daroga question paper pdf download in hindi :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *