Bihar Si Full Practice Set 2023 :- दोस्तों यहां पर Bihar PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar Daroga Full practice set दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Si Practice set in Hindi pdf को अवश्य पढ़ें। Bihar Si Full Practice Set 2023
Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Si Full Practice Set 2023
1. निम्नलिखित में से किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है?
(A) सिन्धु
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) सतलज
2. प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया था?
(A) यूनानियों द्वारा
(B) कुषाणों द्वारा
(C) ईरानियों द्वारा
(D) आर्यों द्वारा
3. ऐतिहासिक दृष्टिकोण से प्रसिद्ध “कालसी ” स्थान का संबंध किस शासक से है?
(A) वृहदत्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
4. प्रसिद्ध पुस्तक शाहनामा के लेखक कौन है?
(A) अलबरूनी
(B) बरनी
(C) उत्वी
(D) फिरदौसी
5. दीवान-ए-अर्ज विभाग का संबंध किस शासक से था?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
6. किस मुगल शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार करने का फरमान दिया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
7. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसके द्वारा किया गया था?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) केशवचन्द्र सेन
8. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था?
(A) 7 सितम्बर 1931
(B) 8 नवम्बर 1931
(C) 12 नवम्बर 1931
(D) 24 सितम्बर 1931
9. 1942 में राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार करके किस जेल में रखा गया था?
(A) भागलपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) बांकीपुर जेल
(D) यरवदा जेल
10. व्यक्तिगत सत्याग्रह में प्रथम सत्याग्रही किसे चुना गया था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बिनोवा भावे
Bihar Si Full Practice Set Question Paper
11. निम्नलिखित में से किसने ‘मित्र मेला’ संघ की शुरूआत की थी?
(A) सोहन सिंह भकना
(B) बी०डी० सावरकर
(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) देवेन्द्र नाथ टैगोर
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन कहां हुआ था?
(A) गया
(B) बांकीपुर
(C) रामगढ़
(D) रॉची
13. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद कहा था?
(A) के०सी० व्हीयर
(B) बी०आर० अम्बेडकर
(C) आइवर जेनिंग्स
(D) जी० आस्टिन
14. किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया?
(A) 59 वां
(B) 69 वां
(C) 61 वां
(D) 91 वां
15. संसद द्वारा भारतीय नागरिकता अधिनियम को किस वर्ष पारित किया गया था?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1955
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
16. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद छुआछूत उन्मूलन से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 24
17. राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है –
(A) निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि
(B) अपने निर्वाचन की तारीख से
(C) अपने पद ग्रहण के दिन से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
18. अंतर्राज्यीय परिषद का अध्यक्ष निम्न में से कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) गृहमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
19. वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 15
20. निम्न में से कौन लोकसभा अध्यक्ष को अध्यक्ष पद हेतु शपथ दिलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) उपाध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
बिहार दरोगा फूल प्रैक्टिस सेट
21. भू-राजस्व एवं लोक व्यवस्था निम्न में से किस सूची का विषय है?
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
22. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था?
(A) नागालैंड
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) हिमाचल प्रदेश
23. दल-बदल अधिनियम संविधान के किस अनुसूची में वर्णित है?
(A) सातवीं
(B) आठवीं
(C) नौवी
(D) दसवीं
24. संविधान सभा द्वारा उद्देश्य प्रस्ताव को कब स्वीकार किया गया था?
(A) 13 दिसम्बर 1946
(B) 22 जनवरी 1947
(C) 9 दिसम्बर 1946
(D) 29 अगस्त 1947
25. संसदीय विशेषाधिकार किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) जापान
(B) आस्ट्रेलिया
(C) ब्रिटेन
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
26. निम्नलिखित में कौन तृतीय क्षेत्र का भाग है?
(A) सूत निर्माण
(B) पशुपालन
(C) फसलों की खेती
(D) विद्युत
27. अर्थशास्त्र में उत्पादन का अर्थ है –
(A) विनिर्माण
(B) उपयोगिता
(C) काश्तकारी
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
28. निम्नलिखित में कौन ‘साख निर्धारण’ (Credit Rating )एजेंसी नहीं है?
(A) CRISIL
(B) IFCI
(C) ICRA
(D) CARE
29. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस समिति के सिफारिश पर की गई थी?
(A) शिवरमण समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) नरसिम्हन समिति
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
30. महारत्न कंपनी GAIL की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1964.
(B) 1975
(C) 1984
(D) 1989
Bihar Si Full Practice Set 2023 Exam
31. विश्व प्रसिद्ध षष्टम झील किस राज्य में स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
32. किस वर्ष वन्य जीव संरक्षण अधिनियम को पारित किया गया था?
(A) 1952
(B) 1972
(C) 1980
(D) 1986
33. बाल पावरन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(A) असम
(B) पंजाब
(C) मणिपुर
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
34. भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है?
(A) रॉची
(B) देहरादून
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
35. विश्व आपदा नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जून
(B) 13 अक्टूबर
(C) 5 नवम्बर
(D) 22 दिसम्बर
36. खासा जनजाति किस राज्य की एक प्रमुख जनजाति है?
(A) असम
(B) उत्तराखण्ड
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
37. काकरापार परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) ब्यास
(B) तवा
(C) ताप्ती
(D) चिनाव
38. डफला एवं अबोर की पहाड़ी निम्न में से किस राज्य में स्थित—
(A) मेघालय
(B) अरुणालय प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा
39. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत—
(A) 2.24%
(B) 7.5%
(C) 17.5%
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
40. निम्न में से कितने भारतीय राज्य पड़ोसी देशों के साथ सीमा साझा करते हैं?
(A) 12
(B) 16
(C) 17
(D) 19
exam based bihar si full practice set
41. कोरिया जलसंघि किसे जोड़ती है?
(A) इंडोनेशिया – मोरक्को
(B) जापान सागर – पूर्वी चीन सागर
(C) जावा सागर – सेलीबोज सागर
(D) फारस की खाड़ी – ओमान की खाड़ी
42. किस देश के घास के मैदान को पम्पास कहा जाता है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) अर्जेन्टीना
43. जापान का ड्रेट्राइट किस शहर को कहा जाता है?
(A) नागोया
(B) ओसाका
(C) टोक्यो
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
44. हुजा घाटी निम्नलिखित में से किस हिमालय का भाग है?
(A) लघु हिमालय
(B) ट्रांस हिमालय
(C) वृहत हिमालय
(D) शिवालिक
45. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) लावा तथा मैग्मा दोनों में गैस होती है।
(B) मैग्मा में गैस होती है किन्तु लावा में नहीं
(C) लावा में गैस होती है किन्तु मैग्मा में नहीं
(D) ना तो लावा में और ना ही मैग्मा में गैस होती है।
46. “Start up India” कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई थी?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2018
47. रासायनिक हथियार निषेघ संगठन (OPCW) का मुख्यालय कहां है?
(A) विएना ___
(B) मेड्रिड
(C) द हेग
(D) जेनेवा
48. किरण देसाई को किस वर्षमान बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) 1971
(B) 1981
(C) 1997
(D) 2006
49. राधा मोहन कप का संबंध किस खेल से है?
(A) गोल्फ
(B) ब्रिज
(C) पोलो
(D) हॉकी
50. बाउल तथा जात्रा लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(A) असम
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
Bihar Si Full Practice Set Question Answer
51. दो संख्याओं का अनुपात 5:7 है, और उनके म०स० 33 है। तो उनका ल०स० क्या होगा?
(A) 231
(B) 165
(C) 1155
(D) 1511
52. 16% लाभ के साथ एक वस्तु का विक्रय मूल्य रु 435 था। यदि वस्तु को रु 330 में बेचा जाता है तो हानि का प्रतिशत कितना होगा?
(A) 10%
(B) 12%
(C) 12.50%
(D) 15%
53. किसी निश्चित धनराशि को चक्रवृद्वि व्याज पर निवेश किया गया, 2 वर्षों के लिए 4% वार्षिक चक्रवृद्वि व्याज की दर से यह राशि 338 हो जाती है। तो धनराशि ज्ञात करें?
(A) 320
(B) 312.5
(C) 325
(D) 325.5
54. राजा के पिता, राजा से तीन गुना बड़े है। 10 साल पहले राजा के पिता की आयु, राजा की आयु से 7 गुनी थी, तो राजा की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 12 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष
55. यदि एक वृत्ताकार भूखंड का परिमाप एक वर्गाकार भूखंड के परिमापके बराबर है, तो उनके क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?
(A) 6:11
(B) 12:11
(C) 7:11
(D) 14:11
56. स्नेल का नियम संबंधित है-
(A) प्रकाश के परावर्तन से
(B) प्रकाश के अपवर्तन से
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
a. क्यूसेक 1. दाब
b. बाइट 2. भूकंप की तीव्रता
c. रिक्टर 3. प्रवाह की दर
d. बार 4. कम्प्यूटर
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 1 2
58. उस बल का नाम बताये जिसके परिणामस्वरूप दो परस्पर प्रभावी वस्तुओं के बीच प्रत्यक्ष भौतिक संपर्क होता है?
(A) सम्पर्क बल
(B) पेशीय बल
(C) यांत्रिक बल
(D) घर्षण बल
59. कोका कोला जैसे शीतल पेयों में क्या पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
(A) टैनिन
(B) निकोटीन
(C) कैफीन
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
60. परमाणु नाभिक के अवयव है-
(A) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन सविता का
(C) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन
bihar daroga full practice set
61. जल के अणु में कौन-सा संकटण होता है?
(A) SP2
(B) SP3
(C) SP
(D) SP3d
62. निम्न में से कौन रेडियो सक्रिय नहीं है?
(A) ट्रिटियम
(B) जिर्कोनियम
(C) फ्रेंसियम
(D) एस्टेटाइन
63. निम्नलिखित अधातुओं में से कौन-सा एक विद्युत का कुचालक नहीं है?
(A) ब्रोमीन
(B) सल्फर
(C) सेलेनियम
(D) फॉस्फोरस
64. पदार्थ का परमाण्विक सिद्वान्त सर्वप्रथम किसने दिया ?
(A) रदरफोर्ड
(B) जॉन डाल्टन
(C) जे.जे.थॉमसन _
(D) बोर
65. ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) में परिवर्तन होता है –
(A) प्रोटीन ग्लूकोज में
(B) ग्लूकोज फ्राटोन में
(C) मण्ड ग्लूकोज में
(D) ग्लूकोज पाइरुविक अम्ल में
66. कोशिका में ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहां होता है?
(A) कोशिका द्रव्य
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) क्लोरोपालस्ट
67. पादप जगत में निम्नलिखित व्यष्टियों में से कौन सा मुख्यत: जलीय है?
(A) ब्रायोफाइट
(B) शैवाल
(C) टैरिडोफाइटा
(D) अनावृतबीजी
68. परिपक्व दृढतोक कोशिकाओं में –
(A) सेलुलोस भित्ति होती है और ये जीवित होती है
(B) काष्ठीय भित्ति होती है और ये जीवित होती है
(C) सुबेरिनयम भित्ति होती है और ये मृत होती है
(D) काष्ठीय भित्ति होती है और ये मृत होती है
69. पेनिसिलिन जैसा प्रतिजैविक रोकता है –
(A) जीवाणु में कोशिका-भित्ति का निर्माण
(B) जीवाणु में RNA संश्लेष्ण
(C) जीवाणु में DNA संश्लेषण
(D) जीवाणु में विभाजन
70. एंटीड्यूरेटिक हार्मोन निम्नलिखित में से कहां से स्त्रावित होता है?
(A) अधिवृक्क वल्कुट
(B) अधिवृक्क मेडुल
(C) पूर्ववर्ती पीयूषिका
(D) पश्च पीयूषिका
bihar daroga full practice set question paper
71. नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में DNA होता है?
(A) लाइसोसोम
(B) माइटोकॉन्डिया
(C) गॉल्जी उपकरण
(D) तारक केन्द्र
72. निम्नलिखित में कौन एक तंत्रिका तंत्र हमारे शरीर की आश्रयदाता प्रणाली है?
(A) सम्पैथेटिक तंत्रिका
(B) पैरासैम्पेथेटिक तंत्र
(C) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(D) पेरोफेरल न्यूरीन तंत्र
73. मेरुदण्ड में कितनी हड्डियां होती हैं?
(A) 15
(B) 21
(C) 33
(D) 30
74. केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का निम्न में से कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है?
(A) पत्ती
(B) बाह्य दल
(C) वर्तिकान
(D) पंखुड़ी
75. फुप्फुसधुलिमयता (Pneumoconiosis) से वे ग्रसित होते है, जो निम्न उद्योगों में काम करते हैं –
(A) चर्म उद्योग में
(B) कोयला खनन उद्योग में
(C) मद्य उद्योग में
(D) शीशा उद्योग में
76. जनवरी 2021 में रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष एवं CEO कौन बनाये गये हैं?
(A) सुनील शर्मा
(B) सुजीत शर्मा
(C) सुनीत शर्मा
(D) सुधीर शर्मा
77. हाल ही में चर्चा में रहे ‘लियोन मेंडोका’ भारत के कितने नंबर के युवा ग्रैंडमास्टर बने हैं?
(A) 63 वां
(B) 65 वां
(C) 64 वां
(D) 67 वां
78. किसे देश ने वर्ष 2021 में अपने राष्ट्रगान में एक शब्द बदल दिया है?
(A) ‘ब्रिटेन
(B) न्यूजीलैंड
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
79. पुस्तक ‘ग्रीनलाइट्स’ के लेखक कौन हैं?
(A) लुडविन गरिनसन
(B) स्टीवन प्राइस
(C) मैथ्यू मैनाघे
(D) टॉम क्रूज
80. भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम कहां बनाए जाने की घोषणा की गयी है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) पटियाला
bihar daroga full practice set question answer
81. सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती को किस दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई है?
(A) पराक्रम दिवस
(B) आजाद दिवस
(C) वीर दिवस पर
(D) शहादत दिवस
82. हाल ही में किस राज्य में सूर्यधार झील का उद्घाटन किया गया है?
(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) उड़ीसा
83. प्रथम गाय अस्पताल का उद्घाटन किस पूर्वोत्तर राज्य में किया गया?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) त्रिपुरा
84. हाल ही में किस राज्य ने महिला उत्कर्ष योजना की शुरुआत की है?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
85. किस मराठी फिल्म को वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) द डिसाइपल
(B) प्रवास
(C) हिरकरणी
(D) नाल
86. हाल ही में किस खाड़ी देश में पहला कोयला आधारित पावर प्लांट स्थापित किया गया है ?
(A) यूएई
(B) ओमान
(C) बहरीन
(D) कतर
87.अंडमान सागर में सम्पन्न त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX-20 के दूसरे संस्करण में शामिल होने वाले देश
(A) भारत, सिंगापुर, म्यांमार
(B) भारत, सिंगापुर, इंडोनेशिया
(C) भारत, सिंगापुर, थाईलैंड
(D) भारत, सिंगापुर, श्रीलंका
88. 15 वें वर्चुअल G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता निम्न में से किस देश के द्वारा की गयी?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) यू. ए. ई.
(D) सऊदी अरब
89. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2020 को किस राज्य में “घर तक फाइबर” योजना का शुभारंभ किया गया?
(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात
90. नवंबर 2020 में सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे?
(A) समाजशास्त्री
(B) अर्थशास्त्री
(C) गीतकार
(D) अभिनेता
bihar daroga full practice set in hindi pdf
91. कोरोना वायरस परफारमेंस इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान क्या रहा है?
(A) 65 वां
(B) 86 वां
(C) 98 वां
(D) 102 वां
92. सैंगे ज्वालामुखी मार्च, 2021 में विस्फोट होने के कारण चर्चा में रहा। यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(A) इटली
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) इक्वाडोर
93. दिसंबर 2020 में किस युवा वैज्ञानिक को ‘किड ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?
(A) ग्रेटा थनबर्ग
(B) शिवानी सिंह की
(C) लिसीप्रिया कंगुजम
(D) गीतांजलि राव
94. निम्न में से किस रेलवे जोन द्वारा फ्रेट सेवा मोबाइल ऐप शुरू किया गया है ?
(A) दक्षिण रेलवे
(B) पश्चिम रेलवे
(C) एयर इंडिया
(D) पूर्वोत्तर रेलवे
95. केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से राष्ट्रीय पोर्टल ‘सुरक्ष्या’ लांच किया?
(A) रेल ट्रैक सुरक्षा
(B) पर्यावरण सुरक्षा
(C) शेरों के संरक्षण
(D) मानव-हाथी टकराव पर
96. हाल ही में किसे राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है?
(A) नाइक दीपक
(B) विनोद कुमार
(C) संतोष बाबू
(D) संजीव कुमार
97. 72 वें गणतंत्र दिवस की परेड में किस देश की सैन्य टुकड़ी ने हिस्सा लिया था ?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भूटान
98. टाइम मैगजीन के प्रथम पेज पर स्थान पाने वाले पहले ट्रांसजेंडर बन गए कौन हैं ?
(A) हनीफा
(B) इलियट पेज
(C) तांशुबा आनन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. विश्व सांस्कृतिक मंच 2021 सम्मेलन की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) नेपाल
100. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 सितंबर
(B) 27 सितंबर
(C) 30 सितंबर
(D) 29 सितंबर
Bihar Daroga Question Paper in Hindi pdf :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set pdf In hindi को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023
Read More :-
2. Bihar Si Practice Set Pdf | Bihar Si Practice set in Hindi Pdf Exam | बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023