Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police ka Question Answer दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set pdf को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Practice Set Pdf Download को जरुर पढ़िए।
⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Science pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question Paper pdf | Bihar Police Practice Set बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है।
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Police Practice Set
1. ‘तत्सम’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A) समान
(B) सम्मान
(C) सामान
(D) कोई नहीं
2. ‘तमस’ उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) भीष्म साहनी
(B) लक्ष्मीकांत वर्मा
(C) उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
(D) धर्मवीर भारती
3. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन-सा है ?
(A) बच्चे छत में खेल रहे हैं
(B) बच्चे छत के ऊपर खेल रहे हैं
(C) बच्चे छत पर खेल रहे हैं
(D) बच्चे छत के अन्दर खेल रहे हैं
4. निम्नलिखित में से पुल्लिंग बताइए—
(A) खिड़की
(B) बुढापा
(C) आबादी
(D) मजदूरी
5. ‘बीजक’ किसकी कृति है ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) रविदास
(D) कबीर
6. उस शब्द का चयन कीजिए जिसका अर्थ गहरे काले छपे शब्द के निकटतम हैजब मैंने मरुस्थल में एक मरुद्यान देखा तब मैं चिल्ला पड़ा ।
(A) प्रपात
(B) पानी तथा पेड़ों वाला स्थान
(C) घास का चप्पा
(D) जलमार्ग
7. उस शब्द का चयन कीजिए जिसका अर्थ गहरे छपे शब्द के विलोम के अर्थ के निकटतम है गुजरात में हजारों लोगों की मिलावटी / नकली शराब के कारण मृत्यु हो गई ।
(A) डाइल्यूटड
(B) जैनुइन
(C) पॉयजनस
(D) इलिसिट
8. निम्नलिखित में से एक तत्सम शब्द छाँटकर बताइए
(A) अनजान
(B) सच
(C)पता
(D) घोटक
9. ‘निन्यानवे के फेर में पड़ना’ मुहावरा का सही अर्थ होगा
(A) धन कमाने में लगे रहना
(B) मूर्खता के कार्य कर बैठना
(C) किसी चक्कर में पड़ जाना
(D) परिवार के झंझटों में फँसे रहना
10. ‘जो किसी भी पक्ष में न रहे’ वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द होगा
(A) विपक्षी
(B) तटस्थ
(C) निरपेक्ष
(D) पक्षहीन
11. Find out which part of a sentence has an error—
(A) No sooner had the hocky match started
(B) when it began
(C) to rain
(D) No error
12. Choose the one which expresses the right meaning of the given word—
‘Obstinate’
(A) Stubborn
(B) Pretty
(C) Silly
(D) Clever
13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word—
‘Atheist’
(A) Rationalist
(B) Theologist
(C) Believer
(D) Ritualist
14. Find the correctly spelt word—
(A) Excution
(B) Excitement
(C) Expedition
(D) Extraction
Bihar Police Question Answer Pdf
15. Choose the one which can be substi tuted for the given words / sentence
The worship of idols or images—
(A) Atheism
(B) Theism
(C) Idolatry
(D) Iconoclasm
16. भारत में सती प्रथा बंद कराने में किसने सहयोग दिया था ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) लार्ड कर्जन
(D) विवेकानन्द
17.महात्मा गाँधी किस आंदोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे ?
(A) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(B) चौरा चौरी हत्याकांड
(C) रॉलेट एक्ट के विरुद्ध
(D) असहयोग आंदोलन
18. आर्यभट्ट ने 5वीं शताब्दी में जन्म लिया था वे क्या थे
(A) साहित्यकार
(B) राजनीतिज्ञ
(C) खगोलविद् एवं गणितज्ञ
(D) चिकित्सक
19. लाला लाजपत राय किसके विरोध में रैली का नेतृत्व करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में लगे गंभीर चोट से मारे गये थे ?
(A) साइमन कमीशन
(B) क्रिप्स मिशन
(C) कविनेट मिशन
(D) बैवेल योजना
20. भारतवर्ष के किस क्षेत्र में न्यूनतम वर्षा होती है ?
(A) लद्दाख
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी राजस्थान
(D) पश्चिमी तमिलनाडु
21. सांभर झील कहाँ है ?
(A) राजस्थान में
(B) तमिलनाडु में
(C) दिल्ली में
(D) उत्तर प्रदेश में
22. U.N.O. की कौन-सी संस्था बच्चों के लिए काम करती है ?
(A) UNESCO
(B) UNICEF
(C) WHO
(D) FAO
23. राजा राममोहन राय निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं है ?
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) संस्कृत शिक्षा
(C) सती प्रथा
(D) अंग्रेजी शिक्षा
24. ‘डिबिल’ शब्द संबंधित है—
(A) टेनिस से
(B) बैडमिंटन से
(C) फुटबॉल से
(D) क्रिकेट से
25. पंडित रविशंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित है ?
(A) सितार
(B) वायलिन
(C) संतूर
(D) गिटार
26. ‘अभिज्ञान शकुन्तलम्’ के लेखक हैं—
(A) अश्वघोष
(B) कालिदास
(C) रवि कीर्ति
(D) भर्तृहरी
27. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
28. भारत और श्रीलंका को जोड़ता है—
(A) टारेस जलसन्धि
(B) कुक जलसन्धि
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) फार्मेसा जलसन्धि
29. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है ?
(A) रॉयल बंगाल टाइगर
(B) शेर
(C) हाथी
(D) नीलगाय
bihar police hindi question pdf
30. कल्पना चावला की मौत एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हो गई थी। उस अंतरिक्ष यान का नाम क्या था ?
(A) कोलंबिया
(B) चैलेंजर
(C) डिस्कवरी
(D) इनमें से कोई नहीं
31. अंधों को पढ़ने की लिपि क्या है ?
(A) रोमन लिपि
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) खरोष्ठी लिपि
(D) ब्रेल लिपि
32. एशिया की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
(A) गंगा
(B) यांगटिसीक्यांग
(C) हांग-हो
(D) ब्रह्मपुत्र
33. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) पं. गोविन्द वल्लभ पंत
34. ‘बुल’ एवं ‘वीयर’ संबंधित है—
(A) माँग मुद्रा बाजार से
(B) शेयर बाजार से
(C) गल्ला बाजार से
(D) बैंकिंग क्षेत्र से
35. खरीफ फसल काटी जाती है—
(A) अक्टूबर-नवम्बर में
(B) जनवरी-फरवरी में
(C) मार्च-अप्रैल में
(D) मई-जून में
36. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।’ यह नारा किसने दिया था ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस
37. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगभग कितने दिन में लगाता है ?
(A) 28 दिन
(B) 30 दिन
(C) 25 दिन
(D) 32 दिन
38. त्रिपुरा भारत के किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
39. सम्राट अशोक किस राजवंश से संबंधित थे ?
(A) मौर्य वंश
(B) गुप्त वंश
(C) हर्यक वंश
(D) मौखारी वंश
40. स्विट्जरलैण्ड की राजधानी है—
(A) पेरिस
(B) लेनिन
(C) जेनेवा
(D) बर्न
41. ताम्रसेन किसके दरबार के राजकवि थे ?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब
42.’लौह पुरुष के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(A) सरदार बल्लभभाई पटेल
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
43. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) टेनिस
(B) शतरंज
(C) बैडमिंटन
(D) एथलेटिक्स
44. इनमें से कौन कभी प्रधानमंत्री नहीं बने हैं ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) अटल बिहीबाजपेयी
(D) लालबहादुर शास्त्री
bihar police gk question
45. सामूहिक रूप से मन्त्रिपरिषद् ……….के प्रति उत्तरदायी होती है।
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा
46. भारतीय संविधान में पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1951 ई० में
(C) 1952 ई० में
(D) 1954 ई० में
47. रवीन्द्रनाथ टैगोर रचित ‘जन गण मन’ सर्वप्रथम किस वर्ष प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1898 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1912 ई० में
(D) 1918 ई० में
48. ‘गुलाबी शहर’ के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
(A) जयपुर
(B) मुम्बई
(C) श्रीनगर
(D) पणजी
49. माऊंट एवरेस्ट किस देश में है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) भूटान
50. राजस्थान में आसानी से उगने वाला पौधा निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) कॅक्टस
(B) नारियल
(C) खजूर
(D) आम
51. ‘हवा महल’ कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद में
(B) जयपुर में
(C) आगरा में
(D) लखनऊ में
52.मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी—
(A) राजगृह
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) जयपुर
53. विशाखापत्तनम् कहाँ स्थित है?
(A) उड़ीसा में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
54. सहारा मरुस्थल कहाँ है ?
(A) एशिया में
(B) यूरोप में
(C) अफ्रीका में
(D) उत्तर अमेरिका में
55. भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) पद्म भूषण
(B) पद्मश्री
(C) भारत रत्न
(D) पद्म विभूषण
56. दिलवा कान मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) माऊंट आबू में
(B) उज्जैन में
(C) भुवनेश्वर में
(D) कटक में
57.
58.झारखण्ड राज्य किस राज्य से अलग होकर बना है ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
59.निम्न में से किसे ‘शांतिपुरुष’ के उपनाम से भी जाना जाता है ?
(A) पं० जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
bihar police science question
60. पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है ?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) कावेरी
61. पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है—
(A) समताप मंडल द्वारा
(B) बाह्य मंडल द्वारा
(C) क्षोभ मंडल द्वारा
(D) ओजोन परत द्वारा
62. खाने के सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम बाई- कार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटैशियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
63. पीतल किसकी मिश्र धातु है ?
(A) Cu+ Sn
(B) Cu + Zn
(C) Sn+Pd
(D) Al + Cu
64. मधुमेह रोग संबंधित है—
(A) थॉयरायड से
(B) इंसुलिन से
(C) विटामिन से
(D) प्रोटीन से
65. पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है, उसके—
(A) टहनियों को गिनकर
(B) मोटाई मापकर
(C) वलय को गिनकर
(D) लंबाई मापकर
66. बादल के गर्जन से पहले बिजली की चमक दिखाई पड़ती है। इसका कारण है—
(A) प्रकाश का वेग अधिक होता है।
(B) बिजली पहले चमकती है और गर्जन बाद में होता है
(C) आवाज के प्रति हमारी कम संवेदन शीलता
(D) ध्वनि के वेग का अधिक होना
67. ‘पेस मेकर’ संबंधित है—
(A) हृदय से
(B) मस्तिष्क से
(C) जिगर से
(D) प्लीहा से
68. इनमें से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(A) मोम का पिघलना
(B) दूध से दही बनना
(C) वाष्प से पानी बनना
(D) चीनी का पुलना
69. धूप से कौन-सा विटामिन मिलता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन D
(D) विटामिन B
70. शुष्क बैटरी सेल में कौन-सी ऊर्जा है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) ऊष्मीय ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) विद्युत् ऊर्जा
71. गोबर गैस में मुख्य रूप से कौन-सी गैस प्राप्त होती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) मिथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) सल्फर डाई ऑक्साइड
72. विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक कौन है ?
(A) काली वस्तु
(B) सफेद वस्तु
(C) नीली वस्तु
(D) पीली वस्तु
73. नीचे दिए चार माध्यमों में उस माध्यम को पहचानिए, जिससे होकर ध्वनि तीव्रतम गति से यात्रा करती है ?
(A) लकड़ी
(B) इंट
(C) जल
(D) वायू
74. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है—
(A) कोरंडम
(B) हीरा
(C) कांच
(D) प्लेटिनम
bihar police gk gs question
75. पायुदाब को मापने वाला यंत्र कौन है—
(A) थर्मामीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) मैनोकोटर
(D) बैरोमीटर
76. बल्च फूटने पर तेज आवाज होता है, क्योंकि—
(A) इसके अंदर शून्य होता है
(B) इसके अंदर ज्वलनशील गैस भरा होता है
(C) इसके अंदर भरा अक्रिय गैस काफी गर्म होता है
(D) तन्तु धातु का वायुमंडलीय गैसों से संपर्क होने पर तीव्र प्रतिक्रिया होता है
77. प्रकाश संश्लेषण में किस गैस की आवश्यकता होती है ?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड
78. गुरुत्वाकर्षण नियम की खोज की गई थी—
(A) जे. जे. थॉमसन द्वारा
(B) आइजक न्यूटन द्वारा
(C) विलियम हार्वे द्वारा
(D) चार्ल्स डार्विन द्वारा
79. माँ का दूध शिशु के लिए लाभदायक होता है,क्योंकि—
(A) यह स्वादिष्ट होता है
(B) इसमें एण्टीबॉडी होते हैं
(C) इसमें लोहा पाया जाता है
(D) इसमें कैल्सियम पाया जाता है
80. निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा रहता है—
(A) ग्लूकोज
(B) हिपेरिन
(C) कॉलेस्ट्राल
(D) हीमोग्लोबिन
81. दूध उदाहरण है, एक ?
(A) विलयन का
(B) कोलपट विलयन का
(C) इमल्सन का
(D) वायुविलय का
82. विटामिन C का रासायनिक नाम है—
(A) ऍस्कॉर्बिक अम्ल
(B) थायमीन
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) टारटरिक अम्ल
83. चूहों को मारने की दवा है—
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) जिंक क्लोराइड
(C) जिंक फॉस्फेट
(D) जिंक कार्बोनेट
84. मानव शरीर प्रतिरक्षित है—
(A) चेचक से
(B) मधुमेह से
(C) तपेदिक से
(D) पीलिया से
85. दाढ़ी बनाने के लिए ………………..दर्पण काम में लाते हैं—
(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) परवलयिक
86. ध्वनि सर्वाधिक गति से चलती है—
(A) हवा में
(B) पानी में
(C) इस्पात में
(D) शून्य में
87. किस धातु को नोबल धातु कहते हैं—
(A) सोना
(B) लोहा
(C) पारा
(D) जिंक
88. रबर को कड़ा करने के लिए उसके साथ किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) सल्फर
(D) लेड
89. जंग लगने पर लोहे का भार—
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
bihar police question paper in hindi
90. पेप्सीन…………. का एक उदाहरण है।
(A) एन्जाइम
(B) हॉर्मोन
(C) विटामिन
(D) खनिज
91. दो संख्याओं का योग उनके अंतर का 5 गुणा है। इनमें बड़ी संख्या 12 है, तो छोटी संख्या क्या होगी ?
(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) 9
92. a : b :: x : y, तो x का मान क्या होगा ?
(A) ab/y
(B)ab/x
(C) ay/b
(D) ay+b
93. संख्याओं का औसत 15 है। यदि संख्याओं का अनुपात 3:57 हैं, तो बड़ी संख्या का मान क्या होगा ?
(A) 21
(B) 9
(C) 15
(D) 12
94. महावीर ने एक व्यापार में 1700 रु० और राकेश ने 2000 रु० लगाया 12 वर्ष के अंत में 1480 रु० का लाभ हुआ, तो इनमें राकेश का हिस्सा क्या है ?
(A) 370 रु०
(B) 200 रु०
(C) 800 रु०
(D) 680 रु०
95. लीप ईयर में 366 दिन होते हैं। यदि इस वर्ष का एक जनवरी को मंगलवार है, तो इस वर्ष कुल कितने बुधवार होंगे ?
(A) 52
(B) 50
(C) 49
(D) 53
96. 48 मिनट एक दिन का कितना प्रतिशत है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 35%
(D) 72%
97. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है। 6 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु का 5 गुनी थी, तो 6 वर्ष बाद पुत्र की आयु क्या होगी ?
(A) 15 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 24 वर्ष
98. 6 सेमी. के घन को काटकर 2 सेमी. का घन बनाना है। 2 सेमी. में कुल कितने घन बनेंगे ?
(A) 27
(B) 24
(C) 64
(D) 36
99. A : B = 8 : 15 B : C = 5 : 8 तथा C: D = 4 : 5 है, तो A : D= ?
(A) 4:15
(B) 3:14
(C) 2:7
(D) 8:27
bihar police important question pdf
100. यदि किसी वृत्ताकार खेत जिसकी त्रिज्या 14 मीटर है के बाहर से सटाकर एक 2 मीटर चौड़ा रास्ता बनाना हो, तो रास्ते का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 200 मी०2
(B) 188.57 मी०2
(C) 150 मी०2
(D) 166.37 मी०2
bihar police practice set pdf download :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police exam practice set pdf के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police question paper pdf
Madhyakalin Bharat question answer
SN. | मध्यकालीन इतिहास | Read Now |
1. | अरब एवं तुर्की आक्रमण | Click Here |
2. | दिल्ली सल्तनत | Click Here |
3. | विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य | Click Here |
4. | प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ] | Click Here |
5. | Bihar Police Home guard question | Click Here |
Bihar Police Practice Set Pdf | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf | Bihar Police Question Bank Pdf In Hindi | Bihar Police Constable Question Paper Pdf | Bihar Police Question | Bihar Police Examination Question Answer | Bihar Police Practice Set | Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf | Bihar Police Question In Hindi Pdf | Bihar Police Question Paper Pdf |