Bihar Police Previous question |Bihar Police Previous Practioce Set
Bihar Police Practice Set Bihar Police Previous Question

Bihar Police Previous paper in Hindi pdf || Bihar Police Previous Question in Hindi || Bihar Police Previous pdf in hindi

Bihar Police Previous paper in Hindi pdf  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Previous question दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Previous set को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Previous Question in Hindi को जरुर पढ़िए।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Previous pdf in hindi  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Previous question

1. ‘पढ़ना’ का क्रिया भेद है—

(A) अकर्मक

(B) सकर्मक

(C) द्विकर्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

2. ‘पयोधि’ समानार्थी शब्द है—

(A) दुग्ध का

(B) दूध का

(C) वारि का

(D) समुद्र का

ANSWER ⇒ D

3. अधिकरण कारक के चिह्न हैं?

(A) का, की, के

(B) से

(C) को, के लिए

(D) में, पर

ANSWER ⇒ D

4. ‘वृद्धि’ का विलोम शब्द है—

(A) अतिवृद्धि

(B) अवृद्धि

(C) कमवृद्धि (D) क्षय

ANSWER ⇒ D

5. ‘शैशव’ शब्द से बना संज्ञा शब्द है—

(A) भाववाचक

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) पदार्थवाचक

ANSWER ⇒ A

6. संस्कृत के जो शब्द मूल रूप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं—

(A) देशज

(B) आगत

(C) तद्भव

(D) तत्सम

ANSWER ⇒ D

7. ‘भरपेट’ किस समास का उदाहरण है ?

(A) अव्ययी भाव समास

(B) द्विगु समास

(C) द्वन्द्व समास

(D) कर्मधारय समास

ANSWER ⇒ A

8. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप है—

(A) कवित्री

(B) कवियत्रर

(C) कवयित्रि

(D) कवयित्री

ANSWER ⇒ D

9. हिन्दी भाषा में कुल व्यंजन हैं—

(A) 35

(B) 33

(C) 45

(D) 55

ANSWER ⇒ B

10. ‘त’ का उच्चारण होता है—

(A) कण्ठ से

(B) तालु से

(C) मूर्धा से

(D) दन्त से

ANSWER ⇒ D

11. Fill in the blank with suitable gerund—
I am averse to………..

(A) drink

(B) drunk

(C) be drunk

(D) drinking

ANSWER ⇒ D

12. Fill in the blanks by with the right homophone—
The …………of the cats are sharp.

(A) paius

(B) paws

(C) pause

(D) None of these

ANSWER ⇒ B

13. Find the suitable adjective of the given word
Affection—

(A) affect

(B) affectionate

(D) affectionately

(C) affectingly

ANSWER ⇒ B

14. Fill in the blanks with the right participle—
His speech was………..

(A) spell binded

(B) spell bind

(C) spell binding

(D) spell bound

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Previous paper in Hindi pdf 

15. Fill in the blanks with appropriate preposition—
He travels…………..car.

(A) at

(B) by

(C) with

(D) on

ANSWER ⇒ B

16. Fill in the blanks with suitable article—
Let us play…………chess.

(A) on article

(B) a

(C) an

(D) the

ANSWER ⇒ D

17. Use the correct antonym for the blod word—
Mala looks Pretty.

(A) Ugly

(B) fine

(C) rough

(D) tough

ANSWER ⇒ A

18. Change the following noun into verb—
Application

(A) applicant

(B) apply

(C) appliance

(D) applicable

ANSWER ⇒ B

19. Fill in the blanks with right infinitive —
It is not easy……. all people.

(A) please

(B) pleasing

(C) to be please

(D) to please

ANSWER ⇒ D

20. Write the correct plural form of the given word—
Thief

(A) thievs

(B) thiefs

(C) thieves

(D) theives

सामाजिक अध्ययन

ANSWER ⇒ C

21. शिवालिक की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) आन्ध्र प्रदेश

ANSWER ⇒ A

22. पंजाब में भूमि अपरदन का मुख्य कारण—

(A) सघन कृषि

(B) वनों की कटाई

(C) अधिक सिंचाई

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

23. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्य देशों के नाम—

(A) भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अमरीका, चीन

(B) श्रीलंका, बांग्लादेश, फ्रांस, चीन, जापान

(C) फ्रांस, रूस,जापान, चीन, भारत

(D) संयुक्त राज्य अमरीका, रूस, यू.के., फ्रांस, चीन

ANSWER ⇒ D

24. GST कानून लागू करने वाला पहला राज्य है?

(A) तमिलनाडु

(B) दिल्ली

(C) असम

(D) महाराष्ट्र

ANSWER ⇒ C

25. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है—

(A) वेस्टर्न घाट

(B) अरावली

(C) हिमालय

(D) सतपुड़ा

ANSWER ⇒ B

26. ‘दास केपिटल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) रूसो

(B) कार्ल मार्क्स

(C) गुटेनबर्ग

(D) टॉलस्टॉय

ANSWER ⇒ B

27. अरब सागर में स्थित भारत के द्वीप-समूह का नाम बताएँ—

(A) लक्षद्वीप

(B) श्रीलंका

(C) ग्रीन लैंड

(D) अण्डमान निकोबार

ANSWER ⇒ A

28. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे ?

(A) महावीर

(B) गुरु नानक देव

(C) कबीर

(D) गौतम बुद्ध

ANSWER ⇒ D

29. गंगा नदी सफाई कार्यक्रम के साथ सहयोग कर रहा है—

(A) ब्रिटेन

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) इटली

(D) जर्मनी

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Previous Question in Hindi 

30. निम्नलिखित उपायों में से जो भारत के भुगतान की स्थिति के सन्तुलन को सुधारने में मदद में नहीं कर सकता है ?

(A) रुपया का अवमूल्यन

(B) निर्यात पर उच्च शुल्क लगाने

(C) आयात पर उच्च शुल्क लगाने

(D) आयात प्रतिस्थापन के प्रोत्साहन

ANSWER ⇒ B

31. ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय हस्तशिल्पों के क्षय का प्रमुख कारण—

(A) कम कीमत वाला मशीन द्वारा बनाया गया सामान

(B) भेदभावपूर्ण टैरिफ नीति

(C) दोनों (A) और (B)

(D) न तो (A) और न ही (B)

ANSWER ⇒ C

32. हिन्दी साहित्य का सबसे प्रसिद्ध उपन्यासकार किसको माना जाता है ?

(A) महादेवी वर्मा

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) मुंशी प्रेमचन्द

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

ANSWER ⇒ C

33. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

ANSWER ⇒ B

34. देश में सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का संगठन है?

(A) रेलवे

(B) एयरवेज

(C) लौह और इस्पात संयन्त्र

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

35. वैश्वीकरण से क्या तात्पर्य है ?

(A) अपनी अर्थव्यवस्था और विश्व अर्थव्यवस्था में सामंजस्य स्थापित करना

(B) कानून में ढील देना

(C) आयात-निर्यात पर अंकुश लगाना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

36. भ्रष्टाचार को नियन्त्रित करने के लिए भारत सरकार का संगठन है?

(A) केन्द्रीय सतर्कता आयोग

(B) सुप्रीम कोर्ट

(C) केन्द्रीय जांच ब्यूरो

(D) नौकरशाही

ANSWER ⇒ A

37. वह कौन-सा मुख्य कारक था, जिससे शहरीकरण के स्वरूप पर गहरा प्रभाव पड़ा ?

(A) औद्योगिकीकरण

(B) आधुनिकीकरण

(C) वैश्वीकरण

(D) उदारीकरण

ANSWER ⇒ A

38. कर्क रेखा किस राज्य में होकर नहीं गुजरती—

(A) राजस्थान

(B) छत्तीसगढ़

(C) उड़ीसा

(D) त्रिपुरा

ANSWER ⇒ C

39. उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम की सीमाएँ किस देश से मिलती हैं?

(A) चीनी

(B) नेपाल

(C) भूटान

(D) म्यांमार

ANSWER ⇒ B

40. भारत में पहली रेलवे टर्मिनल कौन-सी थी ?

(A) बांद्रा टर्मिनस

(B) बोरो बंदर

(C) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

(D) ठाणे रेलवे स्टेशन

ANSWER ⇒ B

41. दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय आर्द्र पवनें कहाँ बहती हैं ?

(A) स्थल से समुद्र की ओर

(B) समुद्र के स्थल की ओर

(C) पठार के मैदान की ओर

(D) पहाड़ी प्रदेशों की ओर

ANSWER ⇒ B

42. ‘हीराकुंड’ नदी परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

(A) महानदी

(B) दामोदर

(C) कोसी

(D) कृष्णा

ANSWER ⇒ A

43. वनों के वितरण को दिखाने वाले मानचित्र है?

(A) भौतिक

(C) राजनीतिक

(B) थिमैटिक

(D) प्रयोगात्मक

ANSWER ⇒ B

44. कौन-सी दो नदियाँ अरब सागर में गिरती हैं ?

(A) गंगा, यमुना

(B) सरस्वती, महानदी

(C) सतलज, व्यास

(D) नर्मदा, तापी

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Previous pdf in hindi

45. Agrostology किसके अध्ययन से सम्बन्धित है ?

(A) कृषि विकास

(B) अधिपादप

(C) घास

(D) निमेटोड रोग

ANSWER ⇒ C

46. निम्नलिखित में से कौन-सी किसानों के लिए कल्याणकारी योजना नहीं है ?

(A) किसान क्रेडिट कार्ड योजना

(B) एस. एच. जी. बैंक लिंकेज योजना

(C) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना

(D) कर्मचारी रेफरल योजना

ANSWER ⇒ D

47. “राजनीति के धर्म कभी अलग नहीं हो सकता”। यह शब्द किसने कहे ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) जाकिर हुसैन

(C) महात्मा गाँधी

(D) इन्दिरा गाँधी

ANSWER ⇒ C

48. शिक्षा का अधिकार अधिनियम भारत में कब लागू हुआ ?

(A) 2005 ई०

(B) 2009 ई०

(C) 2004 ई०

(D) 1990 ई०

ANSWER ⇒ B

49. तीन ओर से सागरों से घिरे हुए भू-भाग को कहा जाता है?

(A) तट

(B) प्रायद्वीप

(C) द्वीप

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

50. लोकतन्त्र का सबसे बुनियादी परिणाम क्या है ?

(A) महत्वपूर्ण निर्णय लेना

(B) शक्तिशाली दमनकारी शासन

(C) नागरिकों के प्रति जवाबदेही

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

ANSWER ⇒ C

51. भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन का मुख्य साधन है—

(A) एयरवेज

(B) रेलवे

(C) जलमार्ग

(D) रोडवेज

ANSWER ⇒ D

52. किसान कॉल सेन्टर कब बनाया गया ?

(A) जुलाई 2000

(B) मार्च 2002

(C) मार्च 2004

(D) जनवरी 2004

ANSWER ⇒ D

53. भारत में सबसे ज्यादा रबर उत्पादन करने वाला राज्य है?

(A) केरल

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) जम्मू और कश्मीर

ANSWER ⇒ A

54. बहुउद्देशीय नदी परियोजनाएँ आधुनिक भारत के मन्दिर हैं, किस नेता द्वारा यह तुलना की गई ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) इन्दिरा गाँधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

55. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के सन्दर्भ में डपिंग का अर्थ है—

(A) माल को केवल सस्ती कीमतों पर पुनः आयात करने के लिए निर्यात करना

(B) अवर गुणवत्ता के सामान निर्यात करना

(C) उत्पादन की वास्तविक लागत से कम या उसके घरेलू बाजार में मूल्य के नीचे कीमतों पर माल निर्यात करना

(D) प्राप्त देश में उचित करों का भुगतान किए बिना सामान निर्यात करना

ANSWER ⇒ C

56. हिमालय के सबसे दक्षिणी भाग को क्या कहा जाता है ?

(A) शिवालिक

(B) हिमाद्रि

(C) हिमाचल

(D) त्रिकृता

ANSWER ⇒ A

57. अमरबेल किसका उदाहरण है ?

(A) स्वपोषक

(B) परजीवी

(C) परपोषक

(D) मेजबान

ANSWER ⇒ B

58. उपभोक्ता सुरक्षा कानून 1986 क्यों बनाया गया ?

(A) उपभेक्ताओं को बेईमानी से बचाया जा सके

(B) सुरक्षा का अधिकार प्राप्त हो

(C) ग्राहक की शिकायतों को सरल तीव्र और कम खर्चे में दूर किया जाए

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER ⇒ C

59. चन्द्रमा की सतह पर एक वस्तु का वजन होता है—

(A) पृथ्वी की सतह पर वजन का 1/5

(B) पृथ्वी की सतह पर वजन का 1/3

(C) पृथ्वी की सतह पर वजन का 1/2

(D) पृथ्वी की सतह पर वजन का 1/6

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Previous set

60. आर्यभट्ट एक महान……..थे?

(A) राजनीतिज्ञ

(B) प्रशासक

(C) खगोलशास्त्री

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

61. विद्युत् प्रतिरोध को मापने के लिए इकाई है—

(A) जूल

(B) ओम

(C) एम्पीयर

(D) वोल्ट

ANSWER ⇒ B

62. ‘सतत् पोषणीय विकास’ से क्या अभिप्राय है ?

(A) ऐसा विकास जिससे पर्यावरण दूषित हो

(B) ऐसा विकास जो कुछ समय के लिए हो

(C) विकास जिससे पर्यावरण को कोई हानि न पहुँचे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

63. पोलियो तथा चेचक की बीमारियों के कारण—

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) विषाणु

(D) कीड़े

ANSWER ⇒ C

64. इनमें से कौन-सी मछली नहीं है ?

(A) शार्क

(B) हेल

(C) रोहू

(D) इलेक्ट्रिक रे

ANSWER ⇒ D

65. पानी को रोगाणुमुक्त करने के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायन—

(A) क्लोरीन

(B) ओजोन

(C) दोनों (A) व (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

66. ऊतक जो पौधों में जल परिवहन में मदद करता है?

(A) फ्लोएम

(B) जाइलम

(C) पैरेंकाइमा

(D) ये सभी

ANSWER ⇒ B

67. मानव खोपड़ी में कुल हड्डियाँ होती हैं—

(A) 29

(B) 20

(C) 24

(D) 21

ANSWER ⇒ A

68. परमाणु के केन्द्रक के चारों ओर वृत्ताकार पथ: में इलेक्ट्रॉन बिना ऊर्जा खोए घूमते हैं। यह किस वैज्ञानिक के द्वारा बताया गया ?

(A) जे. जे. थामसन

(B) चैडविक

(C) रोएंटजन

(D) बोहर

ANSWER ⇒ D

69. परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लिए किस खनिज का उपयोग किया जाता है ?

(A) कोयला

(B) बॉक्साइट

(C) यूरेनियम

(D) कॉपर

ANSWER ⇒ C

70. सिरके, नींबू व दही में पाया जाता है?

(A) क्षार

(B) अम्ल

(C) दोनों (A) व (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

71. एक आदर्श ईंधन वह है, जो—

(A) सस्ता

(B) कम प्रदूषण फैलाने वाला

(C) उच्च ऊष्मीय मान वाला

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER ⇒ D

72. जब एक बस अचानक चलना शुरू करती है, तो बस के अन्दर बैठे यात्रियों को पीछे की तरफ धक्का लगता है। यह उदाहरण न्यूटन के किस नियम को दर्शाता है ?

(A) न्यूटन का गति का पहला नियम

(B) न्यूटन का गति का दूसरा नियम

(C) न्यूटन का गति का तीसरा नियम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

73. दो निकायों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल है?

(A) हमेशा प्रतिकर्षक

(B) हमेशा आकर्षक

(C) आकर्षक या प्रतिकर्षक हो सकता है

(D) तटस्थ

ANSWER ⇒ B

74. बसीय पदार्थ ज्यादा खाने से होता है?

(A) मोटापा

(B) कमजोरी

(C) वजन में कमी

(D) ये सभी

ANSWER ⇒ A

Bihar Police Previous pdf in hindi

75. केंचुए में श्वसन अंग का नाम है?

(A) फेफड़े

(B) गलफड़े

(C) गीली त्वचा

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

76. वह गुण जिस कारण कोई पदार्थ वायुमण्डल की नमी सोख लेता है?

(A) निर्जलीकरण

(B) प्रस्वेदन

(C) नितारना

(D) आसवन

ANSWER ⇒ B

77. निम्नलिखित में अधातु बताइये—

(A) Co

(B) Fe

(C) F

(D) Na

ANSWER ⇒ C

78. मीथेन (CH4) के अणु में—

(A) केवल एकल आवन्ध है

(B) केवल द्वि-आबन्ध है

(C) केवल त्रि-आबन्ध है

(D) एक एकल और तीन द्वि-आबन्ध हैं।

ANSWER ⇒ A

79. एक तत्व की द्रव्यमान संख्या 32 तथा परमाणु संख्या 16 है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या है

(A) 32

(C) 48

(B) 16

(D) 8

ANSWER ⇒ B

80. एक ट्रेन 54 किमी० प्रति घण्टा की समान गति से आगे बढ़ रही है। मीटर/सेकण्ड में इसकी गति क्या है ?

(A) 15 मी० / सेकण्ड

(B) 1.5 मी० /सेकण्ड

(C) 9 मी० / सेकण्ड

(D) 90 मी० / सेकण्ड

ANSWER ⇒ A

81. लारवा का कुछ उग्र परिवर्तनों द्वारा वयस्क में बदलने की प्रक्रिया—

(A) वृद्धि

(B) कायानारण

(C) दोनों (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

82. गतिज ऊर्जा का एक उदाहरण होगा—

(A) चलती हुई कार

(B) विद्युत् क्षेत्र में एक आवेशित कण

(C) खिंचाव मुक्त रबर बैंठ

(D) उपर्युक्त सभी

ANSWER ⇒ A

83. मीस्ट के द्वारा शर्करा का एल्कोहल में बदलना कहलाता है?

(A) किण्वन

(B) पाश्चुरीकरण

(C) अल्कोहोलिज्म

(D) ये सभी

ANSWER ⇒ A

84. इनमें से कौन-सी एक मौलिक इकाई नहीं है ?

(A) मीटर

(B) किलोग्राम

(C) केल्विन

(D) क्यूबिक मीटर

ANSWER ⇒ D

85. कौन-सा बायोमास ऊर्जा का उदाहरण नहीं है ?

(A) लकड़ी

(B) गोबर गैस

(C) परमाणु ऊर्जा

(D) कोयला

ANSWER ⇒ C

86. निम्नलिखित से सही कथन ढूंढ़िए—

(A) पत्थर पारदर्शी है ओर काँच अपारदर्शी

(B) स्टोन चॉक पानी में घुलनशील है

(C) चीनी पानी में घुलनशील है

(D) तेल पानी में मिल जाता है

ANSWER ⇒ C

87. kWh……. की इकाई है।

(A) त्वरण

(B) वेग

(D) ऊर्जा

(C) शक्ति

ANSWER ⇒ D

88. पौधे प्रकाश संश्लेषण में कौन-सी गैस छोड़ते हैं ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) नाइट्रोजन

(C) मिथेन

(D) ऑक्सीजन

ANSWER ⇒ D

89. समीरकण v = u + at, जानकारी देता है

(A) वेग समय का एक कार्य है

(B) वेग स्थिति का एक कार्य है

(C) स्थिति समय का एक कार्य है

(D) स्थिति वेग और समय का कार्य है।

ANSWER ⇒ A

Bihar Police Previous Set In hindi 

90. एक परमाणु जिसकी परमाणु संख्या 14 है, तो संयोजक इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्या होगी ?

(A) आठ

(B) दो

(C) शून्य

(D) चार

ANSWER ⇒ D

91. (a + b)2 + (ab)2 का मान है—

(A) 2a + 2b

(B) 2(a-b)

(C) 2a2 -2b2

(D) 2(a2 +b2 )

ANSWER ⇒ D

92. राम ने अपने पास 2000 रु० रखे हुए थे। उसने इसमें से 300 रु० खर्च किए। उसने कितने प्रतिशत धन खर्च किया ?

(A) 14%

(B) 15%

(C) 16%

(D) 17%

ANSWER ⇒ B

93. 250 ÷ 0 का मान है—

(A) 252

(B) 0

(C) -252

(D) परिभाषित नहीं

ANSWER ⇒ D

94. एक चतुर्भुज के दो कोणों का माप 110° व 100°C है, तो बाकी दो कोण बराबर हैं। प्रत्येक बाकी दो कोणों का माप क्या है ?

(A) 45°

(B) 30°

(C) 75°

(D) 65°

ANSWER ⇒ C

95. 9 किग्रा० 8 ग्राम को किग्रा० में बदलिए—

(A) 9.8 किलोग्राम

(B) 9.0008 किलोग्राम

(C) 9.008 किलोग्राम

(D) 9.08 किलोग्राम

ANSWER ⇒ C

96. यदि एक संख्या में से 15 घटाया जाता है, तो यह 5 हो जाती है। यह कथन एक समीकरण के रूप में है?

(A) X – 15 = 15

(B) X + 15 = 15

(C) X + 15 = -5

(D) X – 15 = -5

ANSWER ⇒ D

97. निम्नलिखित में से कौन शून्य को प्रदर्शित नहीं करेगा ?

(A) 0/2

(B) 1 x 0

(C) 0 x 0

(D) 0

ANSWER ⇒ D

98. समीकरण हल कीजिए — m/2-2=6

(A) 14

(C) 17

(B) 15

(D) 16

ANSWER ⇒ D

99. एक आयताकार डिब्बे (घनाकार) का घनफल जिसकी लम्बाई = 2ab, चौड़ाई 3ac और ऊँचाई = 2ac है?

(A) 12a3b22

(B) 12a3bc

(C) 12a²bc

(D) 2ab+3ac + 2ac

ANSWER ⇒ A

bihar police Previous paper in hindi pdf

100. रोहित ने एक साइकिल 1000 रु० में खरीदी तथा इसको 1200 रु० में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत निकालिए—

(A) 10%

(B) 20%

(C) 12%

(D) 40%

ANSWER ⇒ B

Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police Practice Set

 

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य 

Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Previous question set |Bihar Police Question Bank Pdf In Hindi | Bihar Police Previous paper in Hindi pdf | Bihar Police Previous question | Bihar Police Previous set | Bihar Police Previous Question in Hindi | Bihar Police Previous pdf in hindi | Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *