Bihar Police Previous pdf Download :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Previous question दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Previous set को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Previous Question in Hindi को जरुर पढ़िए।
⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Previous pdf in hindi इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है।
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Police Previous paper
1. सभी जातिवाचक संज्ञा का समूह है—
(A) बूढ़ा, नदी, गोदावरी
(B) लड़का, नगर, कार
(C) लड़की, नागरिक, बुढ़ापा
(D) दिल्ली, शहर, भलाई
2. ‘प’ व्यंजन का उच्चारण स्थान है?
(A) ओष्ठ
(B) कंठ
(C) कंठ – तालु
(D) कंठ ओष्ठ
3. इनमें संज्ञा शब्द है?
(A) माधुर्य
(B) ईमानदार
(C) कुटिल
(D) स्वस्थ
4. संस्कृत व्याकरण का पिता’ किसे कहा जाताB है ?
(A) पतंजलि
(B) पाणिनि
(C) कालिदास
(D) तुलसीदास
5. ईर्ष्या का सही वर्ण-विच्छेद होगा—
(A) ई + ष् + र् +य् + आ
(B) इ + र+ ष् + य् + आ
(C) इ + ष् + र् +य् + आ
(D) ई + र् + ष् + य् + आ
6. ‘कपीश’ और ‘शचीन्द्र’ शब्दों के सही साँध विच्छेद हैं?
(A) कपी + ईश और शची + इन्द्र
(B) कपि + ईश और शचि + इन्द्र
(C) कपि + ईश और शची + इन्द्र
(D) कपी + इश और शची + ईन्द्र
7. उपसगों के बारे में सत्य नहीं है—
(A) शब्द के प्रारम्भ में जुड़ते हैं
(B) शब्द के अन्त में जुड़ते हैं
(C) अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं
(D) इनसे नया शब्द निर्मित होता है
8. पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है?
(A) माँ खाना बनवा रही है।
(B) पिताजी चाय पीकर दफ्तर चले गए
(C) दोनों बच्चे बड़बड़ा रहे हैं
(D) राम पढ़ता है
9. Fill up the blank with the correct option—
Next time, we ……….. an eye on our compass so that we do not lose our sense of direction.
(A) have been keeping
(B) will keep
(C) will have kept
(D) will be kept
10. Fill in the blank by choosing the right option—
Either Meena or Sunita will collect……… handbag from the office.
(A) ours
(B) her
(C) our
(D) their
Bihar Police Previous pdf Download
11. If ……….. enough money, I would buy all these books.
(A) had
(B) have
(C) would have
(D) will have
12. Pick out the correct sentence—
(A) My book is here, where is your ?
(B) My book is here, where is your’s ?
(C) My book is here, where is yours?
(D) My book is here, your ?
13. Choose the right option to complete the sentence—
The Sun………. in the east.
(A) risen
(B) rising
(C) rises
(D) is rise
14. The phrase ‘come across’ means—
(A) to cross a road
(B) to meet or find by chance
(C) to obtain something
(D) to take place
15. Select the correct spelling from amongst the given alternatives—
(A) Diaria
(B) Diarrea
(C) Diaroea
(D) Diarrhoea
16. वैदिक काल में वर्ण व्यवस्था किसने प्रतिपादित की?
(A) महर्षि विश्वामित्र
(B) मनु
(C) वाल्मीकि
(D) ऋषि वशिष्ठ
17. मिट्टी जो रेगुर मृदा के नाम से भी जानी जाती है, वह है–
(A) काली
(B) लाल
(C) लैटेराइट
(D) मरुस्थलीय रेगिस्तानी
18. जलराशि जो भारत और श्रीलंका को पृथक करती है, कहलाती है—
(A) पाक जलसंधि
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) पांडिचेरी की खाड़ी
(D) बास जलसंधि
19. भारत में प्रथम आम चुनाव हुए—
(A) 1947 ई० में
(B) 1952 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D) 1956 ई० में
20. नागार्जुन सागर बाँध जिस नदी पर स्थित है, वह है?
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Bihar Police Constable Previous Years Paper
21. गलत कथन को चिह्नित करें—
विधान सभा के सदस्य की सदस्यता भंग की जा सकती है? यदि—
(A) वह भारत सरकार या किसी राज्य सरकार में लाभ के पद पर आसीन हो
(B) वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो
(C) वह दिवालिया हो
(D) उसकी आयु 30 वर्ष की हो
22. होमरूल लीग आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?
(A) ऐनी बेसेंट और जवाहरलाल नेहरू
(B) लोकमान्य तिलक और महात्मा गाँधी
(C) लोकमान्य तिलक और बिपिनचंद्र पाल
(D) ऐनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक
23. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ है?
(A) हड़प्पा
(B) मेसोपोटामिया
(C) मृतकों का टीला
(D) मिस्र
24. वह अवस्था जब सचमुच में युद्ध हुआ नहीं होता, परन्तु युद्ध का माहौल हमेशा बना रहता है, उसे कहते हैं—
(A) वाक् युद्ध
(B) शीत युद्ध
(C) गर्म बुड युद्ध
(D) छद्म युद्ध
25. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या है?
(A) 10
(B) 15
(C) 12
(D) 20
26. भारत में पंचायती राजव्यवस्था को लागू करने वाला प्रथम राज्य था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
27. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश ‘झूम’ कृषि के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पश्चिम घाट
(B) दक्षिण घाट
(C) पश्चिमी मरुस्थलीय मैदान
(D) पूर्वोत्तर क्षेत्र
28. शहर जो भारत की सिलिकॉन वैली’ के नाम से जाना जाता है, वह है—
(A) बंगलुरू
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) तिरुवनन्तपुरम्
29. सिक्किम (भारत) एवं चीन किसके माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं ?
(A) नाथू ला दर्रा
(B) बोलन दर्श
(C) मैकमोहन मार्ग
(D) हो चि मिन्ह मार्ग
30. स्थानीय निकाय अपने लिए राजस्व इकट्ठा करती है—
(A) सेल्स टैक्स
(B) इन्कम टैक्स
(C) गृहकर
(D) शिक्षा कर
Bihar Police Constable Previous Paper pdf
31. अरावली पहाड़ियाँ भारत के किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
32. चिपको आन्दोलन’ का आरम्भ हुआ था—
(A) बिहार में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) पंजाब में
(D) उत्तराखण्ड में
33. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?
(A) होशंगाबाद
(B) देवास
(C) नासिक
(D) हैदराबाद
34. गुरु गोविन्द सिंह की रचनाओं का सम्पादन किस पुस्तक में किया गया है ?
(A) गुरु ग्रंथ
(B) दशम ग्रंथ
(C) गीता
(D) गुरु ग्रंथ साहिब
35. स्वतन्त्रता का घोषणा-पत्र किसने तैयार किया था ?
(A) टॉमस पेन
(B) जॉर्ज वाशिंगटन
(C) टॉमस जैफर्सन
(D) सैमुअल एडम्स
36. 14वीं शताब्दी में मोरक्को के किस यात्री व इतिहासकार को न्याय व्यवस्थापक के रूप में दिल्ली दरबार में मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा स्वागत हुआ ?
(A) फरिश्ता
(B) इब्नबतूता
(C) अल वरूनी
(D) अबुल फजल
37. प्रथम मनुष्य सहित उपग्रह था—
(A) स्पुतनिक-I
(B) आर्यभट्ट
(C) स्पुतनिक-II
(D) वोस्टॉक-1
38. भारतीय हिमालयी क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी है?
(A) कंचनजंगा
(B) माउण्ट एवरेस्ट
(C) माउण्ट कैलाश
(D) ऑस्टिन गॉडविन
39. सरकार की ओर से भारत में महिलाओं के हित संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसका गठन किया गया है ?
(A) अखिल भारतीय महिला सम्मेलन
(B) राष्ट्रीय महिला आयोग
(C) भारतीय महिलाओं का राष्ट्रीय संघ
(D) महिला कांग्रेस
40. इनमें से कौन-सी फसल तेल के बीज उत्पन्न नहीं करती है ?
(A) तिल
(B) अलसी
(C) पीजन पी
(D) सूर्यमुखी
Bihar Police Previous Paper pdf Download
41. श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर कौन-से राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु
42. लोकतांत्रिक सरकार के तीन अंग हैं?
(A) कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका
(B) राज्य सरकार, केन्द्र सरकार स्थानीय सरकार
(C) प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राज्यपाल
(D) जज, वकील, कोर्ट
43. वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि किस आन्दोलन में दी गई ?
(A) खेड़ा आन्दोलन
(B) नील आन्दोलन
(C) बारदोली आन्दोलन
(D) मोपला विद्रोह
44. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2014 में कौन-सा देश तीसरे स्थान पर रहा ?
(A) जर्मनी
(B) अर्जेन्टीना
(D) नीदरलैण्ड
(C) ब्राजील
45. पंचायतों, नगर निगमों और नगरपालिकाओं के चुनाव हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को छोटे-छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है, जो कहलाते है—
(A) पार्षद
(B) वार्ड
(C) आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र
(D) संसद
46. आई. सी. एस. की परीक्षा पास करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) अद्रिनाथ टैगोर
(D) बिपिनचन्द्र पाल
47. निम्नलिखित में से व्यस्ततम समुद्रीय व्यापारिक मार्ग है—
(A) कैरेबियन सागर व्यापारिक मार्ग
(B) हिन्द महासागरीय व्यापारिक मार्ग
(C) उत्तरी प्रशान्त व्यापारिक मार्ग
(D) उत्तरी अटलांटिक व्यापारिक मार्ग
48. भारत में सरकार का रूप है—
(A) राजतंत्रीय
(B) तानाशाही
(C) संसदीय
(D) अध्यक्षीय
49. 1941 ई० में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किन घटनाओं के कारण जर्मनी और उसके साथी राष्ट्रों की हार हुई ?
1. हिरोशिमा पर एटमी आक्रमण
2. जर्मनी का रूस पर आक्रमण
3. इटली की हार
4. जापान का पर्ल हार्बर पर आक्रमण
(A) 1, 2
(B) 2, 3
(C) 2, 4
(D) 1, 3
50. महापौर निम्नलिखित में से किसका प्रमुख होता है ?
(A) नगर परिषद्
(B) नगर निगम
(C) जिला परिषद्
(D) परिवहन निगम
Previous Question Paper Bihar Police
51. नदी जो ‘दक्षिण गंगा’ कहलाती है, वह है—
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) सिन्धु
(D) महानदी
52. लोकमान्य तिलक के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) उन्होंने मराठी पत्र ‘केसरी’ प्रकाशित किया
(B) वह नरमपंथी कांग्रेसी नेता थे
(C) उन्होंने ‘गणपति’ एवं ‘शिवाजी’ नामक त्योहारों की शुरूआत की
(D) उन्हें 1897 में वैमनस्य एवं घृणा फैलाने के आरोपों के लिए कैद किया गया था
53. भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक प्रतिशत उत्पादन करने वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
54. “लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा तथा जनता के लिए शासन है।” यह किसका कथन है ?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) अब्राहम लिंकन
(C) अरस्तू
(D) महात्मा गाँधी
55. भारत का संविधान —
1. लिखित है
2. संघीय है
3. एकात्मक है
4. परम्पराओं पर आधारित है।
उपर्युक्त विकल्पों में कौन-सा सही है ?
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
56. हिमखंडों के पिघलने का मुख्य कारण है?
(A) ओजोन अवसर्य
(B) पीड़कनाशकों का सांद्रण
(C) भूमण्डलीय तापवृद्धि
(D) अम्ल वर्षा
57. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) यूरेनियम
58. भारत में सती प्रथा के विरोध में आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
59. इनमें से कौन-सा देश त्रिदेशीय संधि का सदस्य नहीं था ?
(A) रूस
(B) इंगलैण्ड
(C) फ्रांस
(D) इटली
60. जापान, जर्मनी और इटली ने मिलकर एक गुट का निर्माण किया, जिसका नाम था
(A) धुरी शक्ति
(B) महा शक्ति
(C) साम्यवाद शक्ति
(D) फासिस्टवादी शक्ति
bihar police homeguard question
61. निम्नलिखित में से सत्य कथन है?
(A) ऑक्सीजन अणु में एक सहसंयोगी आबन्ध
(B) कॉपर सल्फेट आयोनिक यौगिक नहीं है।
(C) H2S सहसंयोगी यौगिक है,
(D) CO2 व CaO दोनों आयोनिक यौगिक हैं
62. एक तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करता है। यह यौगिक जल में विलेय है। सम्भावित तत्व है?
(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा
63. 60° के कोण पर आनत दो समतल दर्पणों के बीच जब एक वस्तु को रखा जाता है, तब बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या है?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
64. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाइरीमिडिन क्षार नहीं है?
(A) यूरेसिल
(B) थायमिन
(C) साइटोसिन
(D) गुआनिन
65. निम्नलिखित में से कौन विखंडन योग्य प्राकृतिक तत्व है ?
(A) रेडियम
(B) यूरेनियम-235
(C) पोलोनियम
(D) प्लूटोनियम
66. किस कारण से आकाश का रंग नीला दिखाई देता है ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(D) प्रकाश के विचलन के कारण
67. निम्नलिखित में से कौन एक गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) डीजल
(D) पवन (वायु)
68. निम्नलिखित में से संसाधन का कौन-सा तरीका दुग्ध तथा दुग्ध उत्पादों के परिरक्षण में प्रयोग किया जाता है ?
(A) विकिरणन द्वारा रोगाणुनाशन
(B) शीघ्र हिमिकरण
(C) पाश्चुरीकरण
(D) हिमशुष्कन
69. चींटी या मधुमक्खी के काटने पर उसके डंक में निम्न द्रव्य पाया जाता है—
(A) फार्मिक अम्ल
(B) मेथेनॉल
(C) ग्लेशियल ऐसीटिक अम्ल
(D) आक्जेलिक अम्ल
70. 4NH3 + 502 → 4NO + 6H2O इस अभिक्रिया में कौन-सा पदार्थ अवकारक है ?
(A) NH3
(B) O2
(C) NO
(D) H2O
bihar police practice set 2022
71. किस माध्यम में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
(A) निर्वातू
(B) ठोस
(C) द्रव
(D) गैस
72. मानव हृदय में शुद्ध रक्त पाया जाता है?
(A) महाधमनी एवं बाएं निलय में
(B) दाएँ निलय एवं फुफ्फुसीय धमनी में
(C) फुफ्फुसीय धमनी एवं महाधमनी में
(D) फुफ्फुसीय शिरा एवं दाएँ निलय
73. निम्नलिखित में कौन प्लास्टिक बहुलक नहीं है ?
(A) पॉलिथीन
(B) टेफ्लॉन
(C) पॉलिस्टाइरीन
(D) बेकेलाइट
74. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणु द्वारा उत्पन्न एक सामान्य रोग है ?
(A) मलेरिया
(B) पेचिश
(C) हैजा
(D) सामान्य सर्दी-जुकाम
75. एक अवतल दर्पण के अक्ष पर एक वस्तु दर्पण के वक्रता केन्द्र पर रखी है। दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब एवं इसके ध्रुव के बीच की दूरी है?
(A) दर्पण की फोकस दूरी के बराबर
(B) f और 2f के बीच
(C) 2f के बराबर
(D) 2f से अधिक
76. शरीर में ध्वनि यंत्र को और क्या कहा जाता है ?
(A) लैरिंक्स
(B) फैरिंक्स
(C) कण्ठनली
(D) श्वासनली
77. एक घड़ी की सेकण्ड की सुई 2 सेमी. लम्बी है। इस सुई के सिरे की चाल है?
(A) 0.21 सेमी./से.
(B) 2.1 सेमी./से.
(C) 21.0 सेमी./से.
(D) 12.56 सेमी./से.
78. मृगतृष्णा बनने का कारण है?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) परावर्तन
(C) विसरण
(D) अपवर्तन
79. निम्नलिखित अधातु तत्व में धात्विक चमक होती है?
(A) सल्फर
(B) फॉस्फोरस
(C) आयोडीन
(D) बोरॉन
80. गैस, जो मौसमीय परिवर्तनों को प्रभावित नहीं करती है, वह है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) जल वाष्प
bihar police question answer
81. तारक रश्मियाँ निकलती हैं?
(A) तारककाय से
(B) अर्द्धगुणसूत्र से
(C) कोशिका द्रव्य से
(D) कोशिका झिल्ली से
82. अधात्विक खनिज का उदाहरण है?
(A) निकिल
(B) टिन
(C) मँगनीज
(D) कोबाल्ट
83. सूर्य के द्वारा विकरित ऊर्जा का कारण है—
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) दहन
(D) कास्मिक विकिरण
84. जड़ की कोशिका में उपस्थित लवक को कहते हैं?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) ल्यूकोप्लास्ट
(C) क्रोमोप्लास्ट
(D) सेल्यूलोज
85. मात्रा स्थिर रखते हुए जब किसी पिण्ड की गति दोगुनी की जाती है, तो—
(A) उसका त्वरण दोगुना हो जाता है।
(B) उसका संवेग दोगुना हो जाता है।
(C) उसकी गतिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है।
(D) उसकी स्थितिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है।
86. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है—
(A) मिथेन
(B) एथीन
(C) प्रोपीन
(D) एथाइन
87. एक गैस में संचरित होने पर तरंग की तरंगदैर्ध्य : उसी ताप पर वायु में तरंगदैर्ध्य की दोगुनी है। यदि वायु में तरंग का वेग 340 मी./से. हो, तो गैस में तरंग का वेग है
(A) 170 मी./से.
(B) 340 मी./से.
(C) 680 मी./से.
(D) 1360 मी./से.
88. एक पदार्थ की जल में विलेयता ताप बढ़ने से घटती है। पदार्थ है—
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) धातु
89. वर्जियस विधि द्वारा कृत्रिम पेट्रोलियम प्राप्त करने में निहित है ?
(A) वनस्पति तेल और हाइड्रोजन के बीच अभिक्रिया
(B) कोयले और हाइड्रोजन के बीच अभिक्रिया
(C) ऐल्कीन से हाइड्रोजन का निकलना
(D) एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन का हाइड्रोजनीकरण
90. लोहे पर कलई के लिए निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग किया जाता है, जिससे कि इसके क्षय को रोका जा सके ?
(A) जिंक
(B) कैल्सियम
(C) ऐलुमिनियम
(D) मैग्नीशियम
bihar police important question
91. में, ZBAC = 90° और AD लंबबत BC, तो—
(A) BC, CD = BC2
(B) AB, AC = BC2
(C) BD, CD = AD2
(D) AB, AC = AD2
92. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 6 सेमी ० है। इसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी० में) है?
(A) 9
(B) 12
(C) 15
(D) 18
93. (362+5×7)- (2x + 3×2) का मान होगा—
(A) 3/2
(B) 5/6
(C) 4/5
(D) 8/9
94. समान हैं। यदि धन के प्रत्येक किनारे को 50% बढ़ाया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 125%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 100%
95. यदि " कोई प्राकृत संख्या है, तो अग्रलिखित में से किसके इकाई स्थान पर शून्य होगा ?
(A) (3.2)n
(B) (3 x 5)n
(C) (2.5)n
(D) (6× 2)n
96. सबसे छोटी अभाज्य संख्या एवं सबसे छोटी भाज्य संख्या के म० स० और ल० स० का गुणनफल है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
97. किस वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 7,500 रु० का मिश्रधन दो वर्ष में 8,427 रु० होगा, यदि व्याज वार्षिक संयोजित किया जाता है ?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 6%
(D) 8%
98. एक निर्माता अपने उत्पाद के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है। खुदरा विक्रेता घटे हुए मूल्य पर पुनः 30% की छूट देता है। दो बट्टे के तुल्य एक बट्टा होगा
(A) 42%
(B) 44%
(C) 46%
(D) 50%
99. यदि log(243) = - 5 , तब—
(A) x = 1/3
(B) x = 3
(C) x = 1/9
(D) x = 9
100. यदि A / B = 2/3 और B / C = 4/5 हो, तो A: B: C बराबर होगा—
(A) 2 : 3 : 5
(B) 5 : 4 : 6
(C) 6 : 4 : 5
(D) 8 : 12 : 15
Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police previous year question pdf Download के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf
Madhyakalin Bharat question answer
SN. | मध्यकालीन इतिहास | Read Now |
1. | अरब एवं तुर्की आक्रमण | Click Here |
2. | दिल्ली सल्तनत | Click Here |
3. | विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य
|
Click Here |
4. | प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ] | Click Here |
5. | Bihar Police Home guard question | Click Here |
Bihar Police Previous paper | Bihar Police Previous pdf Download | bihar police question bank pdf | bihar police previous paper 2016 | bihar police previous question bank | bihar police previous year question bank | Bihar Police previous question pdf | Bihar Police previous question in Hindi | Bihar Police previous year question 2016 |