Bihar Police Previous paper in Hindi pdf :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Previous question दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Previous set को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Previous Question in Hindi को जरुर पढ़िए।
⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Previous pdf in hindi इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है।
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Police Previous pdf in hindi
1. ‘सेनापति’ निम्न में से किस प्रकार का शब्द है ?
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) विकारी
ANSWER ⇒ B |
2. ‘उषा’ पंखा किस प्रकार की संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
ANSWER ⇒ A |
3. ‘निरोग’ शब्द में उपसर्ग है?
(A) निर्
(B) निस
(C) नी
(D) नि
ANSWER ⇒ D |
4. ‘तीव्र’ का विलोम शब्द है?
(A) मंद
(B) तेज
(C) विराग
(D) शीत
ANSWER ⇒ A |
5. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है—
(A) सोम
(B) सुधा
(C) पीयूष
(D) मीठा
ANSWER ⇒ D |
6. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध रूप का चुनाव कीजिए—
(A) दरपण
(B) दपर्ण
(C) दरर्पण
(D) दर्पण
ANSWER ⇒ D |
7. राम पेड़ से गिर गया। कालांकित शब्दों के कारक भेद के उचित विकल्प को चुनिए—
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) आपादान
ANSWER ⇒ D |
8. इनमें से कौन युग्म गलत है ?
(A) गाड़ी गाड़ियाँ
(B) घोड़ा-घोड़े
(C) बहन-बहने
(D) वस्तु-वस्तुएँ
ANSWER ⇒ C |
9. स्वर संधि कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
ANSWER ⇒ D |
10. जो दूसरों का उपकार माने—
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) सर्वज्ञ
(D) सुकर
ANSWER ⇒ A |
11. Which one of the following is the correct sentence?
(A) He does not know to write
(B) He does not know how to write
(C) He does not know to write how
(D) None of these
ANSWER ⇒ B |
12. The book ‘Merchant of Venice’ was written by—
(A) William Shakespeare.
(B) Thomas Shakespeare
(C) James Shakespeare
(D) Bertrand Shakespeare
ANSWER ⇒ A |
13. Macbeth was a character in—
(A) Shakespeare’s drama
(B) Milton’s poetry
(C) Wordsworth’s poetry
(D) Keats’ poetry
ANSWER ⇒ A |
14. What does e.g. indicate?
(A) That is
(B) For example
(C) See
(D) At the same place
ANSWER ⇒ B |
bihar police previous year question pdf
15. ‘Ode’ is—
(A) a lyric poem
(B) a short story told in prose
(C) a long story told in prose
(D) an essay
ANSWER ⇒ A |
16. The antonyms are the words of—
(A) similar meaning
(B) opposite meaning
(C) different meaning
(D) similar in sound
ANSWER ⇒ B |
17. The verb form of ‘Food’ is—
(A) Fooding
(B) Fod
(C) Feed
(D) Fooded
ANSWER ⇒ C |
18. The adjective form of “Fault’ is
(A) Faulty
(B) Above fault
(C) Correct
(D) Faultless
ANSWER ⇒ A |
19. Which one is not correct?
(A) Mangoes
(B) Heroes
(C) Potatoes
(D) Photoes
ANSWER ⇒ D |
20. The phrase ‘In a nutshell’ means—
(A) Continuous
(B) Irregular
(C) In short
(D) In detail
ANSWER ⇒ C |
21. राज्यसभा में चुनाव के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 35 वर्ष
ANSWER ⇒ B |
22, ऋग्वैदिक काल में ग्राम प्रमुख को क्या कहा जाता था ?
(A) कुलापा
(B) कर्ता
(C) ग्रामिणी
(D) पुरोहित
ANSWER ⇒ C |
23. लोदी राजवंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) दौलत खान लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
ANSWER ⇒ D |
24. नीति आयोग का अध्यक्ष (चेयरमैन) कौन होते हैं ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) रिजर्व बैंक का गवर्नर
ANSWER ⇒ B |
25. जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर है ?
(A) आगरा
(B) श्रीनगर
(C) लाहौर
(D) दिल्ली
ANSWER ⇒ C |
26. भारत में कौन-सा परमाणु शक्ति स्टेशन पूरी तरह से देशज रूप से बनाया गया है ?
(A) कलपक्कम
(B) श्रीहरिकोटा
(C) नरोरा
(D) तारापुर
ANSWER ⇒ A |
27. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौन-सा द्वीप स्थित है ?
(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार
ANSWER ⇒ D |
28. ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय व्यक्ति का नाम बताइए—
(A) सत्यजीत रे
(B) राज कपूर
(C) दादा साहब फाल्के
(D) भानु अथैया
ANSWER ⇒ D |
29. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसने किया था ?
(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) स्मिथ
(D) बाउमोल
ANSWER ⇒ C |
bihar police previous year question 2017
30. निम्न में से कौन-सा माँग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है ?
(A) बचत
(B) आय
(C) पण्य (जिंस) मूल्य
(D) स्वाद
ANSWER ⇒ A |
31. अमृतसर का प्रसिद्ध स्वर्ण मन्दिर किसने बनाया ?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु तेगबहादुर
ANSWER ⇒ B |
32. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है?
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V
ANSWER ⇒ A |
33. लोकतंत्रीय विकेन्द्रीकरण का आशय है?
(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्रीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार
ANSWER ⇒ D |
34. निम्न में से कौन-सा हड़प्पा व्यापार केन्द्र था ?:
(A) कालिबंगा
(B) लोधल
(C) सुरकोटड़ा
(D) रोपड़
ANSWER ⇒ B |
35. राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन सा गाँधीवादी दर्शन पर आधारित था ?
(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का संरक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
ANSWER ⇒ A |
36. भारत में आधारित लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ?
(A) पंचायती राज
(B) अंतर-राज्य परिषद्’
(C) राष्ट्रपति
(D) सी ए जी
ANSWER ⇒ A |
37. जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की माँग के रूप में निर्धारित किया गया था ?
(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) पाँचवाँ भाग
ANSWER ⇒ B |
38. निम्न में से किसने भारत में फ्रेंच शक्ति को समाप्त कर दिया ?
(A) बक्सर की लड़ाई
(B) तीसरा कर्नाटक युद्ध
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) वाण्डिवाश की लड़ाई
ANSWER ⇒ D |
39. कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) भारत से
(B) पाकिस्तान से
(C) बांग्लादेश से
(D) म्यांमार से
ANSWER ⇒ B |
40. विकासशील देशों की निम्न समस्याओं में से कौन-सी सही नहीं है ?
(A) प्रौद्योगिक विकास का निम्न स्तर
(B) अर्थव्यवस्था की विविधता का अभाव
(C) वृद्धावस्था वाली आबादी का उच्च अनुपात
(D) दुर्बल औद्योगिक आधार
ANSWER ⇒ C |
41. निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है ?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) सोन
(D) गोदावरी
ANSWER ⇒ C |
42. कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया ?
(A) रॉक एडिक्ट-II
(B) रॉक एडिक्ट-IV
(C) रॉक एडिक्ट-VI
(D) रॉक एडिक्ट-XIII
ANSWER ⇒ D |
43. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?
(A) प्रयाग
(B) कन्नौज
(C) थानेश्वर
(D) मथुरा
ANSWER ⇒ C |
44. “माय अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज” किसकी आत्म-कथा है ?
(A) मायावती
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) ममता बनर्जी
(D) सुउ क्यी
ANSWER ⇒ C |
bihar police constable question paper 2017 pdf
45. दक्षिण सूडान की राजधानी है—
(A) सूवा
(B) जूबा
(C) खरतूम
(D) यइचुंग
ANSWER ⇒ B |
46. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते है ?
(A) नारंगी
(B) साल
(C) पीला
(D) काला
ANSWER ⇒ B |
47. ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरीकेन) का एक अन्य नाम है—
(A) बागुइओ
(B) विली बिली
(C) टाइफू
(D) टाइफून
ANSWER ⇒ B |
48. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
ANSWER ⇒ D |
49. ‘करगम’ कहाँ का लोक नृत्य है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
ANSWER ⇒ B |
50. भारत की मुख्य भाषा को किस अनुसूची में शामिल किया गया है ?
(A) आठवीं अनुसूची
(C) चौथी अनुसूची
(B) सप्तमी अनुसूची
(D) पंचमी अनुसूची
ANSWER ⇒ A |
51. भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
ANSWER ⇒ D |
52. भारत का नेशनल एटलस एंड धीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) देहरादून
(C) कोलकाता
(D) पुणे
ANSWER ⇒ C |
53. मानस वन्य जीव उद्यान कहाँ है ?
(A) असम में
(B) बिहार में
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में
ANSWER ⇒ A |
54. भारत के किस राज्य में बृहत् तटीय रेखा है—
(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात
ANSWER ⇒ D |
55. 8470 मीटर की ऊंचाई पर विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा पर्वत कौन-सा है ?
(A) कंचनजंघा
(B) मकालू
(C) धौलागिरी
(D) के-2
ANSWER ⇒ B |
56. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
(A) थाइलैण्ड में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में
ANSWER ⇒ B |
57. भारत में अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
(A) अकबर नहीं
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मद शाह
(D) इनमें से कोई
ANSWER ⇒ D |
58. पहला मुस्लिम आक्रमणकारी सन् 712 में भारत आया था। उसका क्या नाम था ?
(A) मोहम्मद गोरी
(B) बायर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन कासिम
ANSWER ⇒ D |
59. भारत में सर्वप्रथम 16 अप्रैल, 1853 को प्रथम रेलगाड़ी चलाई गई। उस समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) विलियम बैटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड क्लाइव
ANSWER ⇒ B |
bihar police previous year question paper pdf in hindi
60. पं. जवाहरलाल की निम्नांकित कृतियों में से किस पर दूरदर्शन सीरियल बन चुका है ?
(A) भारत एक खोज
(B) ग्लिम्स ऑफ़ द वर्ल्ड हिस्ट्री
(C) पिता के पत्र पुत्री के नाम
(D) इण्डिया एण्ड वर्ल्ड
ANSWER ⇒ A |
61. निम्नलिखित में से किसके जलने से कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस निकलती है ?
(A) सल्फर
(B) मैग्नीशियम
(C) हीरा
(D) चाँदी
ANSWER ⇒ C |
62. पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है—
(A) समताप मंडल द्वारा
(B) बाह्य मंडल द्वारा
(C) क्षोभ मंडल द्वारा
(D) ओजोन परत द्वारा
ANSWER ⇒ D |
63. पीतल किसकी मिश्र धातु है ?
(A) Cu + Sn
(B) Cu+ Zn
(C) Sn+ Pd
(D) Al + Cu
ANSWER ⇒ B |
64. बादल के गर्जन से पहले बिजली की चमक दिखाई पड़ती है। इसका कारण है—
(A) प्रकाश का वेग अधिक होता है
(B) बिजली पहले चमकती है और गर्जन बाद में होता है।
(C) आवाज के प्रति हमारी कम संवेदन शीलता
(D) ध्वनि के वेग का अधिक होना
ANSWER ⇒ A |
65. नीचे दिए चार माध्यमों में उस माध्यम को पहचानिए, जिससे होकर ध्वनि तोव्रतम गति से यात्रा करती है ?
(A) लकड़ी
(B) इंट
(C) जल
(D) वायु
ANSWER ⇒ A |
66. बल्ब फूटने पर तेज आवाज होता है, क्योंकि—
(A) इसके अंदर शून्य होता है
(B) इसके अंदर ज्वलनशील गैस भरा होता है
(C) इसके अंदर भरा अक्रिय गैस काफी गर्म होता है
(D) तन्तु धातु का वायुमंडलीय गैसों से संपर्क होने पर तीव्र प्रतिक्रिया होता है
ANSWER ⇒ A |
67. माँ का दूध शिशु के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि—
(A) यह स्वादिष्ट होता है
(B) इसमें एण्टीबॉडी होते हैं
(C) इसमें लोहा पाया जाता है
(D) इसमें कैल्सियम पाया जाता है
ANSWER ⇒ B |
68. निम्नलिखित में से किसकी मात्रा पड़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा रहता है?
(A) ग्लूकोज
(B) हिपेरिन
(C) कॉलेस्ट्रॉल
(D) होमोग्लोबिन
ANSWER ⇒ C |
69. दाढ़ी बनाने के लिए दर्पण काम में लाते हैं।
(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) परवलयिक
ANSWER ⇒ A |
70. रवर को कड़ा करने के लिए उसके साथ किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) सल्फर
(D) लेड
ANSWER ⇒ C |
71. गुरुत्वीय त्वरण ‘g’ का मान होता है—
(A) 9.8 मीटर/सेकण्ड
(B) 98 मीटर / सेकण्ड2
(C) 0.98 मीटर/सेकण्ड
(D) 0.098 मीटर/सेकण्ड 2
ANSWER ⇒ A |
72. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संगृहीत होती है, वह है—
(A) विद्युत्
(B) रासायनिक
(C) ऊष्मीय
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
73. निम्नलिखित तत्वों में किसका लवण पटाखों में रंग उत्पन्न करता है ?
(A) जस्ता एवं गंधक
(B) पोटैशियम एवं पारा
(C) स्ट्रॉशियम एवं बेरियम
(D) क्रोमियम एवं निकेल
ANSWER ⇒ C |
74. हॉमोन, इंसुलिन का उत्पादन होता है—
(A) पाचक ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(B) पैन्क्रियाज ग्रन्थि की बीटा कोशिकाओं में
(C) थॉयराइड ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
Bihar Police Previous Year Question Papers
75. टाइफायड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय
(C) आँत
(D) मस्तिष्क
ANSWER ⇒ C |
76. ब्राउन-रिंग परीक्षण का प्रयोग होता है?
(A) नाइट्रेट्स के विश्लेषण के लिए
(B) घोल में किसी तत्व की पहचान के लिए
(C) ऑर्गेनिक यौगिक में नाइट्रोजन को मापने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER ⇒ A |
77. पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) दैनिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
ANSWER ⇒ D |
78. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गे-लुसाक का नियम
(D) फैराडे का नियम
ANSWER ⇒ D |
79. ‘फेल्सपार’ अयस्क है—
(A) लोहा का
(B) जस्ता का
(C) टीन का
(D) एल्यूमिनियम का
ANSWER ⇒ D |
80. फ्यूज का तार बना होता है—
(A) ताँबा और लोहे का
(B) ताँबा और सीसा का
(C) सीसा और टीन का
(D) सीसा का
ANSWER ⇒ C |
81. ए सी टी एच हॉमोन स्त्रावित होता है—
(A) अधिवृक्क वल्कुट से
(B) अधिवृक्क अन्तस्था से
(C) पीयूष ग्रंथि से
(D) पिनियल काय से
ANSWER ⇒ C |
82. चुंबकीय पदार्थ जो चुंबकीय क्षेत्र के दृढतर हिस्सों से दुर्बल हिस्सों में गतिमान होता है, वह है—
(A) लौह चुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) प्रतिचुंबकीय
(D) प्रति लौह चुंबकीय
ANSWER ⇒ C |
83. निम्नलिखित में से किस ईंधन को द्वितीयक (गौण) ईंधन कहा जाता है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम गैस
(D) कोयला गैस
(C) द्रवित गैस
ANSWER ⇒ D |
84. किसी जीव में हुए आकस्मिक वंशागत परिवर्तन को क्या कहा जाता है ?
(A) उत्परिवर्तन
(B) सहलग्नता
(C) विनिमय
(D) प्राकृतिक वरण
ANSWER ⇒ A |
85. संचरणीय रोग के संचरण के संबंध में विज्ञान : की जिस शाखा द्वारा काम किया जाता है, उसका क्या नाम है ?
(A) जानपदिक रोगाविज्ञान
(B) हेतुविज्ञान
(C) प्रतिरक्षा विज्ञान
(D) आवृत विज्ञान
ANSWER ⇒ A |
86. कौन-सा वृक्ष पार्किनसन रोग का उपचार करने की औषधि का एक स्रोत है ?
(A) यूकेलिप्टस
(B) बांज
(C) कटलता
(D) शीशम
ANSWER ⇒ C |
87. साबुनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा—
(A) साबुन बनाया जाता है
(B) प्लास्टिक बनाया जाता है
(C) सल्फर का निष्कर्षण किया जाता है
(D) प्रोटीन की पहचान की जाती है
ANSWER ⇒ A |
88. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है-
(A) अभिक्रिया के ताप पर उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है।
(C) अभिकारकों और उत्पादों को भौतिक स्थिति पर
(D) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर
ANSWER ⇒ B |
89. पेय जल में ‘एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ का होना एक संकेत है—
(A) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का
(B) प्रदूषित जल का
(C) स्वच्छ जल का
(D) कार्बनिक द्रव्य के क्षय का
ANSWER ⇒ A |
Bihar Police Previous Year Solved Paper
90. पीड़कनाशी के रूप में डी. डी. टी. के प्रयोग की हानि है—
(A) कुछ समय के बाद अप्रभावी हो जाता है
(B) प्रकृति में सरलता से निम्नीकरण नहीं होता
(C) दूसरों से कम प्रभावी
(D) इसकी अधिक लागत
ANSWER ⇒ B |
91. यदि a/b तथा उसके व्युत्क्रम का योगफल 1 हो और a≠0, b≠0 हो, तो a3+b3 का मान क्या होगा ?
(A) 2
(B) -1
(C) 0
(D) 1
ANSWER ⇒ C |
92. किसी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कुल अंकों का 36% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। एक व्यक्ति को 113 अंक प्राप्त होते है। और उसे 85 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है, तो परीक्षा का कुल अंक ज्ञात करें।
(A) 500
(B) 550
(C) 640
(D) 1008
ANSWER ⇒ B |
93. यदि एक आयताकार बक्से की तीनों विमाओं का योगफल 12 सेमी० तथा कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 94 सेमी2 है, तो उस बक्से के भीतर रखी जा सकने वाली किसी छड़ की अधिकतम लंबाई कितनी हो सकती है ?
(A) 5./2 सेमी०
(B) 5 सेमी०
(C) 6 सेमी०
(D) 2/5 सेमी०
ANSWER ⇒ A |
94. यदि x +1/x = √3 हो, तो x18+x12+x6+1 का मान क्या होगा ?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
ANSWER ⇒ A |
95. किसी सम बहुभुज का प्रत्येक आंतरिक कोण, उसके बाह्य कोण के 8 गुने से 18° अधिक है। तद्नुसार उस बहुभुज की कुल भुजाएँ कितनी हैं ?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
ANSWER ⇒ C |
96. किसी त्रिभुज ABC की दो माध्यिकाएँ AD और BE समकोण बनाते हुए G पर काटती हैं। तदनुसार यदि AD = 9 सेमी० तथा BE = 6 सेमी० हो, तो BD की लंबाई, कितने सेमी० होगी ?
(A) 10
(B) 6
(C) 5
(D) 3
ANSWER ⇒ C |
97. एक समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा की लंबाई 14√3 सेमी० है। तद्नुसार उसके अंतर्वृत्त का क्षेत्रफल कितने सेमी०2 होगा ?
(A) 450
(B) 308
(C) 154
(D) 77
ANSWER ⇒ C |
98. रानी का भार मीना के भार का 25% और तारा के भार का 40% है। तद्नुसार तारा के भार का कितना प्रतिशत मीना के भार के बराबर है ?
(A) 160%
(B) 140%
(C) 120%
(D) 100%
ANSWER ⇒ A |
99. 2500 लोगों में से केवल 60% में बचत करने की आदत पाई गई। यदि उनमें 30% बैंक में बचत करते हों, 32% डाकघर में और शेष शेयरों में, तो शेयरधारकों की कुल संख्या
कितनी है ?
(A) 450
(B) 570
(C) 950
(D) 1250
ANSWER ⇒ B |
Bihar Police Constable Previous Year Question
100. यदि (2000)10 = 1.024 x 10k हो, तो k का मान क्या होगा ?
(A) 33
(B) 30
(C) 34
(D) 31
ANSWER ⇒ C |
Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police previous year question pdf Download के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf
Madhyakalin Bharat question answer
SN. | मध्यकालीन इतिहास | Read Now |
1. | अरब एवं तुर्की आक्रमण | Click Here |
2. | दिल्ली सल्तनत | Click Here |
3. | विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य
|
Click Here |
4. | प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ] | Click Here |
5. | Bihar Police Home guard question | Click Here |
Bihar Police Previous question set | Bihar Police Constable Previous Year Question | Bihar Police Previous Year Solved Paper | Bihar Police Previous Year Question Papers | bihar police previous year question paper pdf in hindi | bihar police constable question paper 2017 pdf | bihar police previous year question 2017 | bihar police previous year question pdf |