bihar police question answer | Bihar Police Question Paper pdf
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Question Paper pdf || Bihar Police Question Answer || Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf || Bihar Police Exam Practice Set

Bihar Police ka Practice Set :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police ka Question Answer दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set pdf को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Practice Set in Hindi को जरुर पढ़िए।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Science pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question Paper pdf | Bihar Police Practice Set बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Question Answer

निर्देश – ( प्रश्न 1 से 2 तक) : नीचे दिए – गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय के लिए  चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए—

1. रेगिस्तान में जल की दो बूँद भी अमृत के समान हैं।

(A) पय

(B) सुधा

(C) क्षुधा

(D) तृष्णा

Show Answer
Answer :- (B) सुधा


2. गाँवों के सुखी और स्वावलम्बी होने से ही देश का कल्याण सम्भव है ।

(A) परावलम्बी

(B) आत्म-निर्भर

(C) निर्भर

(D) स्वच्छन्द

Show Answer
Answer :- (B) आत्म-निर्भर


निर्देश – ( प्रश्न 3 से 4 तक) : निम्न लिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए ।

3. अंधकार—

(A) तम

(B) प्रकाश

(C) तिमिर

(D) पाहुना

Show Answer
Answer :- (B) प्रकाश 


4. आध्यात्मिक—

(A) भौतिक

(B) अलौकिक

(C) तनय

(D) पामर

Show Answer
Answer :- (A) भौतिक


निर्देश – ( प्रश्न 5 से 6 तक) : निम्न लिखित में से कौन-सा शब्द नीचे दिये गए तत्सम शब्द का सही तद्भव शब्द है ?

5. शिष्य—

(A) शिशु

(B) शिक्षु

(C) सिक्ख

(D) शिष

Show Answer
Answer :- (C) सिक्ख


6. वणिक—

(A) वाणी

(B) बनिया

(C) वाणिज्य

(D) बाण

Show Answer
Answer :- (B) बनिया


निर्देश – ( प्रश्न 7 से 8 तक): निम्न लिखित में से कौन-सा शब्द नीचे दिए गए तद्भव का सही तत्सम शब्द है ?

7. नमक—

(A) लावण्य

(B) नौन

(C) लवण

(D) लौन

Show Answer
Answer :- (C) लवण


8. सतसई—

(A) सप्तपदी

(B) षट्शती

(C) सप्तशती

(D) सत्यशती

Show Answer
Answer :- (C) सप्तशती


निर्देश – ( प्रश्न 9 से 10 तक) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रश्न में दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है ?

9. अन्धे के हाथ बटेर लगना—

(A) अच्छा भोजन मिल जाना

(B) अप्रत्याशित लाभ होना

(C) अन्धे के साथ दोस्ती करना

(D) अन्धे को धन मिलना

Show Answer
Answer :- (B) अप्रत्याशित लाभ होना


10. अपना उल्लू सीधा करना—

(A) अपना स्वार्थ सिद्ध करना

(B) अपने बच्चे को सुधारना

(C) अपनी गलती सुधारना

(D) किसी को मूर्ख बनाना

Show Answer
Answer :- (A) अपना स्वार्थ सिद्ध करना


11. Find out which part of a sentence has an error—

(A) The young man’s foolish behaviour

(B) did not add but

(C) detracted from his employer’s opinion of him.

(D) No error

Show Answer
Answer :- (C) detracted from his employer’s opinion of him.


12. Find out which part of a sentence has SET an error—

(A) The battle of life

(B) is so monoto nous today that people have to

(C) go to the pictures to see real romances.

(D) No error

Show Answer
Answer :- (C) go to the pictures to see real romances.


13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word ‘Momentous’

(A) Timely

(B) Important

(C) Hopeless

(D) Wrong

Show Answer
Answer :- (B) Important


14. Choose the word opposite in meaning to the given word
‘Concurrent’

(A) Subsequent

(B) Consequent

(C) Resultant

(D) Recent

Show Answer
Answer :- (A) Subsequent


bihar police ka practice set

15. Choose the one which can be substituted for the given words/sen tence — An enclosure for keeping birds

(A) Apiary

(B) Aviary

(C) Zoo

(D) Aquarium

Show Answer
Answer :- (B) Aviary


16. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान निम्नलिखित में से है?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) पाँचवाँ

(D) सातवाँ

Show Answer
Answer :- (D) सातवाँ


17. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा समुद्र तल को नहीं छूती है ?

(A) गुजरात

(B) तमिलनाडु

(C) मुम्बई

(D) पंजाब

Show Answer
Answer :- (D) पंजाब


18. गाँव के पशु मेलों में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ?

(A) ग्राम पंचायत

(B) राज्य सरकार

(C) जिला परिषद्

(D) नगर निगम

Show Answer
Answer :- (C) जिला परिषद्


19. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है?

(A) राजघाट

(B) शक्ति स्थल

(C) विजयघाट

(D) वीरभूमि

Show Answer
Answer :- (C) विजयघाट


20. स्वेज नहर जोड़ती है—

(A) लाल सागर और भूमध्य सागर को

(B) कैरेबियन सागर और प्रशान्त महासागर को

(C) उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को

(D) इटी झील और मिशीगन झील को

Show Answer
Answer :- (A) लाल सागर और भूमध्य सागर को 


21. ‘मसालों की रानी’ किसे कहते हैं ?

(A) गोल मिर्च

(B) इलायची

(C) लौंग

(D) हल्दी

Show Answer
Answer :- (B) इलायची


22. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य की राजधानी नहीं है ?

(A) देहरादून

(B) कानपुर

(C) लखनऊ

(D) पटना

Show Answer
Answer :- (B) कानपुर


23. संकेत ‘] [‘ का सूचक है—

(A) सड़क संकीर्ण

(B) पुल

(C) रेलवे क्रॉसिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) पुल


24.’नाजीवाद’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) बिसमार्क

(D) गैरीबाल्डी

Show Answer
Answer :- (A) हिटलर


25. ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म किसने चलाया था ?

(A) अकबर

(B) शेरशाह

(C) टोडरमल

(D) औरंगजेब

Show Answer
Answer :- (A) अकबर


26. निम्नलिखित में से किसे ‘गरीब नवाज’ कहा जाता है ?

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) मुइनुद्दीन चिश्ती

(C) बहाउद्दीन जकारिया

(D) शेख अबूबकर

Show Answer
Answer :- (B) मुइनुद्दीन चिश्ती


27. कुतुबमीनार कहाँ है ?

(A) दिल्ली में

(B) आगरा में

(C) मुम्बई में

(D) अजमेर मे

Show Answer
Answer :- (A) दिल्ली में


28. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है—

(A) लोथल

(B) हड़प्पा

(C) रोपड़

(D) बनवाली

Show Answer
Answer :- (A) लोथल


29. ग्राम पंचायत कौन-सा कार्य नहीं करती है ?

(A) प्राथमिक विद्यालय की देखभाल

(B) मत्स्य पालन

(C) संपत्ति कर का निर्धारण

(D) ग्रामीण विकास का पर्यवेक्षण

Show Answer
Answer :- (C) संपत्ति कर का निर्धारण


bihar police exam practice set pdf

30. फाह्यान कहाँ का निवासी था ?

(A) भूटान

(B) अमरीका

(C) चीन

(D) बर्मा

Show Answer
Answer :- (C) चीन


31. ‘सहरिया जनजाति पाई जाती है—

(A) राजस्थान में

(B) दिल्ली में

(C) मेघालय में

(D) जम्मू में

Show Answer
Answer :- (A) राजस्थान में


32. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है?

(A) लाल रंग से

(B) ब्लू रंग से

(C) काले रंग से

(D) पीले रंग से

Show Answer
Answer :- (A) लाल रंग से


33. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) जापान

(B) चीन

(C) मलेशिया

(D) भारत

Show Answer
Answer :- (B) चीन 


34. ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे विवादों का निपटारा कौन करता है?

(A) जिलाधीश

(B) जिला पदाधिकारी

(C) अनुमंडलाधिकारी

(D) जिलाध्यक्ष

Show Answer
Answer :- (C) अनुमंडलाधिकारी


35. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) बेसबॉल

(B) नेटबॉल

(C) बास्केटबॉल

(D) सॉफ्टबॉल

Show Answer
Answer :- (C) बास्केटबॉल


36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1985 ई०

(B) 1885 ई०

(C) 1875 ई०

(D) 1874 ई०

Show Answer
Answer :- (B) 1885 ई०


37. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति भूमिगत जल से बनी है?

(A) कास्टेविडो

(B) क्यूएस्टा

(C) सर्क

(D) डुमलिन

Show Answer
Answer :- (A) कास्टेविडो


38. ऊँटगाड़ी में कितने ऊँट होते हैं ?

(A) एक

(B) दो

(C) ऊँट से बोझ नहीं ढोया जाता है

(D) तीन

Show Answer
Answer :- (A) एक


39. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘खरीफ’ फसल है ?

(A) गेहूँ

(B) चना

(C) मक्का

(D) सरसों

Show Answer
Answer :- (C) मक्का


40. बाजरे की फसल कब काटी जाती है ?

(A) अप्रैल-मई

(B) जून-जुलाई

(C) अक्टूबर-नवम्बर

(D) फरवरी-मार्च

Show Answer
Answer :- (C) अक्टूबर-नवम्बर


41. एस्किमो के घर बने होते हैं—

(A) बर्फ के

(B) फूस के

(C) लकड़ी के

(D) पत्थर के

Show Answer
Answer :- (A) बर्फ के


42. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी—

(A) आगरा

(B) कोलकाता

(C) चण्डीगढ़

(D) दिसपुर

Show Answer
Answer :- (B) कोलकाता


43. राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्यों में निम्न को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है?

(A) एंग्लो-इंडियन

(B) ईसाई

(C) बौद्ध धर्मावलंबी

(D) पारसी

Show Answer
Answer :- (A) एंग्लो-इंडियन


44. लाल त्रिकोण की संबंध किससे है ?

(A) परिवार कल्याण से,

(B) रेडक्रॉस से

(C) W.HO. से

(D) यूनिसेफ से

Show Answer
Answer :- (A) परिवार कल्याण से,


bihar police question paper pdf

45. कंटूर रेखा दर्शाती है—

(A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार वाले स्थानों को

(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा

(C) सूर्यताप की समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा

(D) चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने वाली रेखा

Show Answer
Answer :- (A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार वाले स्थानों को


46. भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं ?

(A) उप-प्रधानमंत्री

(B) रक्षा मंत्री

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति

Show Answer
Answer :- (D) राष्ट्रपति


47. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है ?

(A) कोलकाता

(B) विशाखापट्टनम

(C) मुम्बई

(D) श्रीनगर

Show Answer
Answer :- (B) विशाखापट्टनम


48. सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस

(B) फ्रन्टियर मेल

(C) गोल्डेन पांडा एक्सप्रेस

(D) हिमसागर एक्सप्रेस

Show Answer
Answer :- (A) शताब्दी एक्सप्रेस


49. लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए—

(A) 21 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष

Show Answer
Answer :- (B) 25 वर्ष


50. कावेरी नदी बहती है—

(A) उत्तर भारत में

(B) दक्षिण भारत में

(C) मध्य भारत में

(D) पश्चिम भारत मे

Show Answer
Answer :- (B) दक्षिण भारत में


51. ‘महाभारत’ के रचयिता कौन हैं?

(A) वेदव्यास

(B) तुलसीदास

(C) वाल्मीकि

(D) सूरदास

Show Answer
Answer :- (A) वेदव्यास


52. ‘घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) असम

(D) उत्तरांचल

Show Answer
Answer :- (A) राजस्थान


53. दल-बदल विरोधी कानून पारित हुआ था—

(A) 1980 ई० में

(B) 1985 ई० में

(C) 1989 ई० में

(D) 1992 ई० में

Show Answer
Answer :- (B) 1985 ई० में


54. उज्जैन किस नदी के किनारे है ?

(A) गोदावरी

(B) कावेरी

(C) क्षिप्रा

(D) भागीरथी

Show Answer
Answer :- (C) क्षिप्रा


55. ‘कथकली’ किस राज्य का लोक नृत्य है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) असम

Show Answer
Answer :- (A) केरल


56. निम्नलिखित में से कौन दो राज्यों की राजधानी है ?

(A) चण्डीगढ़

(B) दिल्ली

(C) गाँधीनगर

(D) जयपुर

Show Answer
Answer :- (A) चण्डीगढ़


57. मेगास्थनीज राजदूत था—

(A) सेल्यूकस का

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य का

(C) मिनांडर का

(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय का

Show Answer
Answer :- (A) सेल्यूकस का


58. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है?

(A) 6200 किमी.

(B) 7500 किमी.

(C) 8000 किमी.

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) 7500 किमी.


59. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

(A) गौतम

(B) सिद्धार्थ

(C) महावीर

(D) शाक्य

Show Answer
Answer :- (B) सिद्धार्थ


bihar police constable question paper 2022 pdf

60. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते हैं—

(A) शिवालिक

(B) हिमाद्री

(C) हिमाचल

(D) लाख

Show Answer
Answer :- (B) हिमाद्री


61. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धान्त किसने दिया ?

(A) न्यूटन

(B) आर्यभट्ट

(C) कैपलर

(D) कोपरनिकस

Show Answer
Answer :- (A) न्यूटन


62. दही का जमना कौन-सी प्रतिक्रिया है ?

(A) रासायनिक प्रतिक्रिया

(B) भौतिक प्रतिक्रिया

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) रासायनिक प्रतिक्रिया


63. ‘ऑप्टीकल फाइबर’ होता है—

(A) रेशम का बना हुआ

(B) काँच का बना हुआ

(C) उपर्युक्त दोनों से बना हुआ

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) काँच का बना हुआ


64. पृथ्वी के क्रस्ट में कौन-सा तत्त्व अधिक पाया जाता है ?

(A) सिलिकॉन

(B) ऑक्सीजन

(C) मैग्नीशियम

(D) आर्गन

Show Answer
Answer :- (B) ऑक्सीजन


65. यदि अम्ल की प्रतिक्रिया जिंक के टुकड़े से कराई जाए, तो कौन-सी गैस निकलती है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) आर्गन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) हाइड्रोजन


66. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है?

(A) कॉपर छड़

(B) जिंक छड़

(C) ग्रेफाइट छड़

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ग्रेफाइट छड़


67. मीथेन गैस बनती है?

(A) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

(B) सोडियम फार्मेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

(C) सोडियम प्रोपायोनेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

(D) एथेन का ऑक्सीडेशन करने पर

Show Answer
Answer :- (A) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर


68. हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अन्तर है—

(A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय संरचना

(B) षट्कोणीय संरचना एवं पंचकोणीय संरचना

(C) हीरा सुचालक होता है और ग्रेफाइट कुचालक होता है

(D) हीरा मुलायम होता है और ग्रेफाइट कठोर होता है

Show Answer
Answer :- (A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय संरचना


69. शुष्क सेल में जिंक की सतह पर होती है?

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) धनात्मक और ऋणात्मक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) ऋणात्मक


70. आदर्श गैस नियम के अनुसार, गैस का ग्राम अणुक आयतन कितना होता है ?

(A) RT/pVg

(B) RT/pL

(C) RT/Vg

(D) 22.4L

Show Answer
Answer :- (D) 22.4L


71. मानव शरीर में कौन-सा रक्त ग्रुप प्रायः अधिक पाया जाता है ?

(A) A+

(B) B+

(C) AB+

(D) O+

Show Answer
Answer :- (B) B+


72. मशरूम है—

(B) फंजाई

(A) शैवाल

(C) कवक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) फंजाई


73. स्पेक्ट्रम में सबसे ऊपर कौन-सा रंग होता है ?

(A) लाल

(B) हरा.

(C) बैंगनी

(D) नीला

Show Answer
Answer :- (A) लाल


74. मानव शरीर में कितनी हड्डी होती है ?

(A) 200

(B) 206

(C) 300

(D) 305

Show Answer
Answer :- (B) 206


bihar police hindi question pdf

75. दूध की शुद्धता नापने वाला यंत्र कौन-सा है ?

(A) लैक्टोमीटर

(B) एक्टिनोमीटर

(C) स्पेक्ट्रोमीटर

(D) पेडोमीटर

Show Answer
Answer :- (A) लैक्टोमीटर


76. ‘निशान्धता’ ( रतौन्धी) किसकी कमी के कारण होता है ?

(A) विटामिन-ए

(B) विटामिन-बी

(C) विटामिन-सी

(D) विटामिन-डी

Show Answer
Answer :- (A) विटामिन-ए


77. निकट की वस्तु नहीं दिखने पर हुई दोष को कहते हैं?

(A) निकट दृष्टि दोष

(B) दूर दृष्टि दोष

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) दूर दृष्टि दोष


78. ‘भूकम्प’ किससे मापा जाता है ?

(A) लेक्टोमीटर से

(B) हेक्टोमीटर से

(C) सिस्मोग्राफ से

(D) फोटोस्कोप से

Show Answer
Answer :- (C) सिस्मोग्राफ से


79. ‘सिनेबार’ किसका प्रमुख अयस्क है ?

(A) लोहा

(B) पारा

(C) चाँदी

(D) तांबा

Show Answer
Answer :- (B) पारा


80. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं—

(A) कोशिका द्रव्य

(B) कोशिका कला

(C) नाभिक

(D) लवक

Show Answer
Answer :- (D) लवक


81. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है?

(A) ऑक्सीजन परिवहन

(B) जीवाणुओं को नष्ट करना

(C) रक्ताल्पता को रोकना

(D) लोहे का उपयोगीकरण

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्सीजन परिवहन


82. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है?

(A) कोडोन द्वारस

(B) RNA द्वारा

(C) DNA द्वारा

(D) स्थानान्तरण द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) DNA द्वारा


83. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी० सी० जी० का टीका दिया जाता है ?

(A) खसरा

(B) पोलियो

(C) टी० बी०

(D) हैपेटाइटिस

Show Answer
Answer :- (A) खसरा


84. खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक अधिकांश रूप से प्रभावित होते हैं ?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) वसा

(D) विटामिन

Show Answer
Answer :- (C) वसा


85. ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं। इसका कारण है—

(A) चुम्बकीय बल

(B) गुरुत्वाकर्षण बल

(C) स्थिर-वैद्युत बल

(D) विद्युत् चुम्बकीय बल

Show Answer
Answer :- (B) गुरुत्वाकर्षण बल


86. पेन्सिलिन का प्रमुख स्रोत है—

(A) बैक्टीरिया

(B) कवक

(C) प्रोटोजोआ

(D) शैवाल

Show Answer
Answer :- (B) कवक


87. कौन-सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं किया जाता है ?

(A) नीला

(B) लाल

(C) हरा

(D) पीला

Show Answer
Answer :- (C) हरा


88. पौधे श्वसन करते हैं—

(A) पत्तियों द्वारा

(B) शाखा द्वारा

(C) जड़ द्वारा

(D) तना द्वारा

Show Answer
Answer :- (A) पत्तियों द्वारा


89. गुब्बारे में कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) हीलियम

(D) ऑर्गन

(C) ऑक्सीजन


Show Answer
Answer :- (B) हीलियम


bihar police question paper in hindi

90. स्त्रियों और बच्चों की आवाज तीखी (Shriller) होती है। इसका कारण है—

(A) उच्च आवृत्ति

(B) उच्च आयाम

(C) कमजोर स्वर-तन्तु

(D) निम्न आवृत्ति

Show Answer
Answer :- (A) उच्च आवृत्ति


91. 5 सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु तीन वर्ष पहले 17 वर्ष थी । एक बच्चे के जन्म के बाद परिवार की वर्तमान आयु वही । बच्चे की वर्तमान आयु क्या है ?

(A) 2 वर्ष

(C) 2.4 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(D) 8 वर्ष

Show Answer
Answer :- (A) 2 वर्ष


92. त्रिभुज ∧ ABC में <A = 100° एवं AB=AC, तो निम्नलिखित में से कोण B का मान निकालिए

(A) 40°

(B) 60°

(C) 30°

(D) 45°

Show Answer
Answer :- (A) 40°


93. एक सम बहुभुज के, जिसमें प्रत्येक कोण की माप 108° है, कितनी भुजाएँ रह सकती हैं ?

(A) 7

(B) 9

(C) 6

(D) 5

Show Answer
Answer :- (D) 5


94. एक चतुर्भुज के तीन कोण क्रमशः 100°, 48° तथा 92° है। चतुर्थ कोण है

(A) 80°

(B) 40°

(C) 60°

(D) 120°

Show Answer
Answer :- (D) 120°


95 . यदि चीनी के मूल्य में 24% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 15% की ही वृद्धि करना चाहता है तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?

(A ) 7.3

(B) 7.1

(C) 6.9

(D) 7.5

Show Answer
Answer :- …………


96. यदि 36 आदमी 140 मीटर लम्बी दीवार को 21 दिन में बना लेते हैं तो उसी प्रकार की : 100 मीटर लम्बी दीवार को 18 दिन में कितने आदमी बना सकेंगे ?

(A) 20 आदमी

(B) 30 आदमी

(C) 35 आदमी

(D) 50 आदमी

Show Answer
Answer :- 【B】 कार्बनa


97. दो संख्याओं का गुणनफल 2500 है। इनमें : से एक संख्या दूसरे संख्या का 4 गुना संख्याएँ हैं?

(A) 50, 50

(B) 10, 250

(C) 20, 125

(D) 25,100

Show Answer
Answer :- (B) 10, 250


98. 800 रु० का 3 वर्ष के लिए वार्षिक 6% की दर से ब्याज क्या होगा ?

(A) 24 रु०

(B) 144 रु०.

(C) 120 रु०.

(D) 18 रु०.

Show Answer
Answer :- (B) 144 रु०.


99. 4% वार्षिक दर से कितने वर्षों में कोई मूलधन दोगुना हो जाएगा ?

(A) 25 वर्षों में

(B) 20 वर्षों में

(C) 2 वर्षों में

(D) 8 वर्षों में

Show Answer
Answer :- (A) 25 वर्षों में


bihar police important question

100. निम्नलिखित श्रेणी को कौन-सी संख्या पूर्ण करेगी ?
6, 11, 21, 36, 56, ?

(A) 91

(B) 51

(C) 81

(D) 42

Show Answer
Answer :- (C) 81


Bihar Police Question paper  :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police exam practice set pdf के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police Practice Set

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Practice Set Pdf | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf | Bihar Police Exam Practice Set | Bihar Police Practice Set Pdf Download | Bihar Police Constable Practice Set Pdf | Bihar Police Si Practice Set In Hindi Pdf | Bihar Police Practice Set 2022 Pdf Download | Bihar Police Question Answer Pdf Download

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *