Delhi sultanate objective Question Answer | दिल्ली सल्तनत ऑब्जेक्टिव प्रशन
History

Top 100 Delhi Sultanate GK Questions and Answers MCQ | दिल्ली सल्तनत ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

Delhi sultanate objective Question Answer :- दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए मध्यकालीन इतिहास का दिल्ली सल्तनत से सम्बंधित ऑब्जेक्टिव प्रशन दिया गया है जो आपके All Competitive परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| Delhi sultanate objective Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Delhi sultanate objective Question Answer

[1]. दिल्ली सल्तनत का शासन कब प्रारम्भ हुआ? [SSC 2014]

(a) 1106 ई.

(b) 1206 ई.

(c) 1306 ई.

(d) 1406 ई.

Answer ⇒ B

[2]. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली की सल्तनत पर राज नहीं किया था? [SSC 2017]

(a) गुलाम वंश

(b) सैयद वंश

(c) खिलजी वंश

(d) गोरी वंश

Answer ⇒ D

[3]. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था? [BPSC 2011]

(a) इल्तुतमिश

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) रजिया

(d) बलबन

Answer ⇒ B

[4]. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहाँ थी? [BPSC 1996]

(a) लाहौर

(b) दिल्ली

(c) अजमेर

(d) लखनौती

Answer ⇒ A

[5]. कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु 1210 ई. में किस खेल के दौरान हो गई थी? [IAS (Pre) 2003]

(a) पोलो

(b) कुश्ती

(c) मलखम

(d) फुटबॉल

Answer ⇒ A

[6]. कुतुबुद्दीन ऐबक को किस उपनाम से जाना जाता है? [JPSC 2003]

1 लाखबख्श

2 कुरान खाँ

3. कलन्दर

4. जिल्ले इलाही

कूट

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1 और 4

Answer ⇒ A

[7]. कुतुबुद्दीन ऐबक ने शासक बनने के बाद कौन-सी उपाधि धारण की थी?

1. मलिक

2. सिपहसालार

3. सुल्तान

4. खलीफा

कूट

(a) 1 और 3

(b) 2 और 4

(c) 1 और 2

(d) ये सभी

Answer ⇒ C

[8]. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक अथवा उद्धारक किसे माना जाता है? [SSC 2014]

(a) इल्तुतमिश

(b) ऐबक

(c) बलबन

(d) आरामशाह

Answer ⇒ A

[9]. इल्तुतमिश ने सल्तनत की राजधानी के रूप में किसे स्थापित किया? [UPPCS 2016]

(a) लाहौर

(b) दिल्ली

(c) दीपालपुर

(d) मुल्तान

Answer ⇒ B

[10]. दिल्ली के प्रथम प्रभुता सम्पन्न इल्तुतमिश को किस उपनाम से जाना जाता है? [UPPCS 2016]

(a) गुलामों का गुलाम

(b) राजाओं का राजा

(c) कृषकों का मसीहा

(d) तीर्थयात्रियों का राजकुमार

Answer ⇒ A

Delhi sultanate objective Question Answer

[11]. नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था? [SSC 2015]

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) आलमशाह

(c) बलबन

(d) इल्तुतमिश

Answer ⇒ D

[12]. किसके सिक्कों पर बगदाद के खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ? [UPPCS 2012]

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) अलाउद्दीन मसूदशाह

Answer ⇒ B

[13]. इल्तुतमिश ने निम्नलिखित में से किस दल का गठन किया था? [UPPCS 2009]

(a) अदब-ए-तुकार्नी

(b) तुर्कान-ए-चहलगानी

(c) दल खालसा

(d) दल पचासा

Answer ⇒ B

[14]. इल्तुतमिश के शासनकाल में भारत पर किसका आक्रमण हुआ? [CGPCS 2013]

(a) चंगेज खाँ

(b) उलूग खाँ

(c) नुसरत खाँ

(d) जलाल खाँ

Answer ⇒ A

[15]. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था? [BPSC 2008]

(a) ऐवाज

(b) नसीरुद्दीन महमूद

(c) अलीमर्दान

(d) मलिक जानी

Answer ⇒ D

[16]. इल्तुतमिश के समय निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह हुआ था?

(a) पिथू का विद्रोह

(b) तुगरिल का विद्रोह

(c) उजबेगों का विद्रोह

(d) जाटों का विद्रोह

Answer ⇒ A

[17]. किस शताब्दी में दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था? [SSC 2017]

(a) 12वीं शताब्दी

(b) 13वीं शताब्दी

(c) 14वीं शताब्दी

(d) 11वीं शताब्दी

Answer ⇒ B

[18]. इल्तुतमिश ने निम्नलिखित में से कौन-सा सिक्का चलाया?

1. जीतल

2. टंका

3. रुपया

4. अदा

कूट

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1.2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

Answer ⇒ A

[19]. इनमें से किस मंगोल नेता/कमाण्डर ने भारत पर आक्रमण करने के लिए सिन्धु नदी पार नहीं की? [CDS 2020]

(a) चंगेज खान

(b) तैर बहादुर

(c) अब्दुल्ला

(d) कुतलुग ख्वाजा

Answer ⇒ A

[20]. निम्नलिखित में से कौन भारत की प्रथम महिला शासिका थी? [SSC 2017]

(a) रजिया सुल्तान

(b) चाँद बीबी

(c) दुर्गावती

(d) नूरजहाँ

Answer ⇒ A

[21]. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी? [SSC 2011]

(a) इल्तुतमिश की

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की

(c) नासिरुद्दीन की

(d) बलबन की

Answer ⇒ A

[22]. रजिया बेगम को सत्ताच्युत (Terminate) करने में किसका हाथ था? [UPPCS 2004]

(a) अफगानों का

(b) मंगोलों का

(c) तुर्की का

(d) अरबों का

Answer ⇒ C

[23]. मिनहाज-उस-सिराज ने ‘तबकात-ए-नासिरी’ नामक ग्रन्थ किस सुल्तान को समर्पित किया था?

(a) नासिरुद्दीन महमूद

(b) अलाउद्दीन मसूदशाह

(c) बलबन

(d) कैकूबाद

Answer ⇒ A

[24]. निम्नलिखित में से किसको नासिरुद्दीन महमूद ने ‘उलूग खाँ’ की उपाधि प्रदान की थी?[IAS (Pre) 2006]

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) ग्यासुद्दीन तुगलक

(d) रजिया

Answer ⇒ B

delhi sultanate objective questions in hindi

[25]. नासिरुद्दीन महमूद के काल में किसके नेतृत्व में भारतीय मुसलमानों का एक अलग दल बन गया था? [MPPCS 2002]

(a) इमादुद्दीन रिहान

(b) अल्तुनिया

(c) जलालुद्दीन याकूत

(d) कुबाचा

Answer ⇒ A

26. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?[CGPCS 2004]

(a) जलालुद्दीन बलबन

(b) ग्यासुद्दीन बलबन

(c) शम्सुद्दीन बलबन

(d) गाजुद्दीन बलबन

Answer ⇒ B

[27]. बलबन ने निम्नलिखित में से कौन-सी नीति अपनाई? [JPSC 2008]

(a) सीमा विस्तार की

(b) लौह एवं रक्त की

(c) निरंकुशता की

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[28]. निम्न में से कौन-सा कथन बलवन के सम्बन्ध में असत्य है?

(a) उसने ‘चालीसा दल (चहलगानी) से सम्बन्धित सामन्तों का दमन किया

(b) कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने ‘लौह एवं रक्त’ की नीति अपनाई

(c) उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग ‘दीवान-ए-अर्ज की स्थापना की

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[29]. सुल्तान बलबन के आदेश पर सार्वजनिक रूप से कोड़े की सजा पाने वाला निम्नलिखित अमीरों में से कौन एक था? [UPPCS 2011]

(a) हैबत खाँ

(b) ईमादुद्दीन रेहान

(c) शेर खाँ

(d) मलिक बकबक

Answer ⇒ D

[30]. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की [IAS (Pre) 1997]

(a) तूतिए-हिन्द

(b) कैसरे-हिन्द

(c) जिल्ले-इलाही

(d) दीने-इलाही

Answer ⇒ C

[31]. “राजा दैवी अधिकार से सम्पन्न है” इससे मिलता-जुलता सिद्धान्त है ‘राजा की गरिमा’ इस दूसरे सिद्धान्त को प्रतिपादित करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक था। [RRB 2003]

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) इल्तुतमिश

(d) बलबन

Answer ⇒ D

[32]. बलबन ने भारत में किस फारसी त्योहार को मनाने की शुरुआत की? [SSC 2006]

(a) नौरोज (नव वर्ष)

(b) मुहर्रम

(c) होली

(d) रमजान

Answer ⇒ A

[33]. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बलबन के सम्बन्ध में सही नहीं है? [CGPSC 2008]

(a) उसने नियामत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया

(b) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारम्भ किया

(c) उसने तुर्कान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया

(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया

Answer ⇒ B

[34]. बलबन ने किस मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक कहा है? [UP RO/ARO 2014]

(a) गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद

(b) लाल मस्जिद

(c) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद

(d) रोहतासगढ़ की मस्जिद

Answer ⇒ A

[35]. बलबन के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह हुआ था?

(a) तुगरिल खाँ का विद्रोह

(b) पिथु का विद्रोह

(c) उजबेगों का विद्रोह

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[36]. इनमें से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चहलगानी की सत्ता (हुकूमत) को तोड़ने और विनाश करने में पूर्ण रूप से सफलता हासिल की? [CDS 2020]

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer ⇒ B

[37]. खिलजी वंश का संस्थापक कौन था?

(a) जलालुद्दीन खिलजी

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुबारक शाह खिलजी

(d) मसूदशाह

Answer ⇒ A

[38]. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे [SSC 2007]

(a) मंगोल

(b) अफगान

(c) तुर्क

(d) एक जाट कबीला

Answer ⇒ C

delhi sultanate questions and answers

[39]. जलालुद्दीन खिलजी के समय निम्नलिखित में से किसका विद्रोह हुआ था?

(a) सीदी मौला का

(b) तुगरिल खाँ का

(c) तातार खाँ का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[40]. जलालुद्दीन खिलजी के शासनकाल में निम्नलिखित में से किसका विद्रोह हुआ?

(a) मलिक छज्जू का

(b) तार्दी बेग का

(c) तुगरिल खाँ का

(d) इलियास खाँ का

Answer ⇒ A

[41]. अलाउद्दीन खिलजी के बचपन का नाम क्या था?

(a) अलीगुरशास्प

(b) जौना खाँ

(c) फरीद खाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[42]. अलाउद्दीन खिलजी को नवीन धर्म की इच्छा रखने के कारण किसके विरोध का सामना करना पड़ा? [CGPCS 2003]

(a) उलेमाओं का

(b) वजीर का

(c) सामान्य जनता का

(d) सैनिकों का

Answer ⇒ A

[43]. “जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों एवं आदेशों से पूर्णतया स्वतन्त्र था” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा है? [BPSC 2004]

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद तुगलक

Answer ⇒ C

[44]. अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि धारण की? [UPPCS 2008]

(a) सिकन्दर सानी

(b) जिल्ले इलाही

(c) सिपहसालार

(d) हजरत-ए-आला

Answer ⇒ A

[45]. सेना को वेतन देने की प्रणाली का विधान किसने किया? [RRB 2003]

(a) इब्राहिम लोदी

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) बलबन

Answer ⇒ C

[46]. 1306 ई. के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी? [UPPCS 2014]

(a) व्यास

(b) रावी

(c) सिन्धु

(d) सतलज

Answer ⇒ C

[47]. किस सुल्तान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया? [BPSC 2018]

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer ⇒ C

[48]. बाजार कीमतों को नियन्त्रित करने के अलाउद्दीन खिजली के प्रयास ने [UPPCS (Mains) 2017]

(a) कृषि को उन्नत किया

(b) केवल सामन्तों / दरबारियों को लाभ पहुँचाया

(c) बहुत सफलता प्राप्त की

(d) शासक को जनमानस से दूर किया।

Answer ⇒ C

[49]. तृतीय मंगोल आक्रमण में निम्न में से कौन-सा सेनानायक वीरगति को प्राप्त हुआ? [BPSC 1996]

(a) नुसरत खाँ

(b) उलूग खाँ

(c) जाफर खाँ

(d) अकत खाँ

Answer ⇒ C

[50]. कौन-सा फारसी इतिहासकार अलाउद्दीन खिलजी के साथ उसके चित्तौड़ अभियान में गया था? [UKPCS 2005]

(a) अमीर खुसरो

(b) मिनहाज-उस-सिराज बरनी

(c) जियाउद्दीन

(d) शम्स-ए-सिराज अफीफ

Answer ⇒ A

[51]. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरी का शासक कौन था? [BPSC 2011]

(a) रामचन्द्रदेव

(b) प्रताप रुद्रदेव

(c) मलिक काफूर

(d) राणा रतन सिंह

Answer ⇒ A

[52]. अलाउद्दीन खिलजी ने मूल्य नियन्त्रण नीति किसके लिए लागू की थी? [RRB 2002]

(a) सैनिकों

(b) व्यापारियों

(c) किसानों

(d) आम व्यक्तियों

Answer ⇒ A

[53]. निम्नलिखित में किसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरी स्थानान्तरित की? [RRB 2002]

(a) इल्तुतमिश

(b) ग्यासुद्दीन बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer ⇒ D

[54]. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है?[BPSC 1999]

(a) महाराणा प्रताप सिंह

(b) रणजीत सिंह

(c) राजा मानसिंह

(d) राणा रतन सिंह

Answer ⇒ D

delhi sultanate mcq questions and answers

[55]. अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य किया था? [MPPCS 2014]

(a) बाजार सुधार

(b) दासों से सम्बन्धित सुधार

(c) कृषि सम्बन्धी सुधार

(d) लोक स्वास्थ्य की स्थापना

Answer ⇒ A

[56]. मुहम्मद तुगलक हिन्दुओं के किस त्योहार में भाग लेता था? [UPPCS 2004]

(a) होली

(b) दीपावली

(c) दशहर

(d) वैशाखी

Answer ⇒ A

[57]. निम्नलिखित में से कौन-सा जैन सन्त महम्मद-बिन-तुगलक के राज दरबार से सम्बन्धित था?

(a) जिनप्रभा सूरी

(b) हेमचन्द्र

(c) हरिविजय सूरी

(d) जयानक

Answer ⇒ A

[58]. मध्यकालीन यात्री एवं लेखक इब्नतूता किस देश का निवासी था? [CGPCS (Pre) 2010]

(a) फारस

(b) मोरक्को

(c) मिस्र

(d) अफगानिस्तान

Answer ⇒ B

[59]. निम्नलिखित में कौन पहला सुल्तान था, जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया? [UPPCS (Mains) 2017]

(a) इत्युतमिश

(b) बलबन

(c) मुहम्मद-बिन-सुगलक

(d) बहलोल लोदी

Answer ⇒ C

[60]. किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है? (UKPCS 2002)

(a) अमीर खुसरों

(b) इब्नबतूता

(c) सुल्तान फिरोजशाह

(d) जियाउद्दीन बरनी

Answer ⇒ B

[61]. मुहम्मद बिन तुगलक ने कौन-सा सामाजिक कार्य किया? [SSC (CPO) 2015]

(a) बाल विवाह पर रोक

(b) सती प्रथा पर रोक

(c) विधवा विवाह को प्रोत्साहन

(d) महिलाओं की शिक्षा के लिए कार्य

Answer ⇒ B

[62]. मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कहाँ हुई?

(a) थट्टा में

(b) दिल्ली में

(c) दौलताबाद में

(d) लाहौर में

Answer ⇒ A

[63]. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु पर कहा था कि “सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई”। [UPPCS 2008]

(a) बदायूँनी

(b) इसामी

(c) बरनी

(d) मिनहाज-उस-सिराज

Answer ⇒ C

[64]. मुरिस (मोरक्को) यात्री, इब्नबतूता किसके समय में भारत आया? [RILB 2007]

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) फिरोजशाह तुगलक

(c) बलवन

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer ⇒ D

[65]. कथन (A) मुहम्मद बिन तुगलक ने कई विदेशियों, हिन्दुओं तथा मंगोलों को सम्मान तथा उच्च पद प्रदान किए। [IAS (Pre) 2002]

कारण (R) वह सामन्त वर्ग को दुर्बल बनाना चाहता था। कूट

(a) कथन A और कारण में दोनों सही है और R. A. की सही व्याख्या है

(b) कथन A और कारण म दोनों सही है, परन्तु, A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) कथन A सही है, किन्तु कारण R गलत है।

(d) कथन A गलत है, किन्तु कारण R सही है

Answer ⇒ A

Delhi Sultanate Multiple Choice Questions and Answers

[66]. कथन (A) मुहम्मद बिन तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई।

कारण (R) मुहम्मद बिन तुगलक का मुद्रा निर्गमन पर उचित नियन्त्रण नहीं था।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए

(a) A और B दोनों सही हैं और R A की सही व्याख्या है

(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R A की सही व्याख्या नहीं करता

(c) A सही है, परन्तु R गलत है

(d) A गलत है, परन्तु त सही है

Answer ⇒ A

[67]. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की [UPPCS 2006]

(a) अलाउद्दीन खिलजी ने

(b) बलबन ने

(C) फिरोजशाह तुगलक ने

(d) इल्तुतमिश ने

Answer ⇒ C

[68]. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे अधिक नहरों का निर्माण किया था? (BPSC (Pre) 2019]

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) इल्तुतमिश

(c) बलवन

(d) सिकन्दर लोदी

Answer ⇒ A

[69]. फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में किसकी अधिकता थी? [BPSC 2001]

(a) गुलामों की

(b) विद्वानों की

(c) शिल्पकारों की

(d) दार्शनिकों की

Answer ⇒ A

[70]. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था? [UPPCS 2013]

(a) एक दानशाला

(b) एक खैराती अस्पताल

(c) एक पुस्तकालय

(d) तीर्थयात्रियों के लिए अतिथिगृह

Answer ⇒ B

[71]. बेरोजगारों के सहायतार्थ फिरोजशाह तुगलक ने किस संस्थान की स्थापना की? [UP UDA/LDA 2010]

(a) रोजगार कार्यालय

(b) शिक्षा विभाग

(c) कृषि विभाग

(d) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

Answer ⇒ A

[72]. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर फिरोजशाह तुगलक द्वारा स्थापित नहीं किया गया? [JPSC 2010]

(a) फतेहाबाद

(b) जौनपुर

(c) फतेहपुर

(d) हिसार

Answer ⇒ C

[73]. फिरोजशाह तुगलक द्वारा निम्नलिखित में से किसकी गुणवत्ता में सुधार हेतु उपाय किए गए थे? [BPSC 2010]

(a) फलों की

(b) खाद्यान्नों की

(c) धातुओं की

(d) परिवहन की

Answer ⇒ A

[74]. फिरोजशाह तुगलक ने निम्नलिखित में से किस पर सर्वप्रथम जजिया कर लगाया? [UPPCS 2011]

(a) ब्राह्मणों पर

(b) हिन्दुओं पर

(c) मुसलमानों पर

(d) व्यापारियों पर

Answer ⇒ A

[75]. लोगों में आपसी सूझ-बूझ विकसित करने हेतु फिरोजशाह तुगलक ने किस विभाग की स्थापना की? [UPPCS 2004]

(a) अनुवाद विभाग

(b) दीवान-ए-खैरात विभाग

(c) लोक निर्माण विभाग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[76]. फिरोजशाह तुगलक ने दासों की देखभाल हेतु किस विभाग की स्थापना की?

(a) दीवान-ए-बन्दगान

(b) रोजगार विभाग

(c) दीवान-ए-खैरात

(d) दीवान-ए-रसालत

Answer ⇒ A

[77]. फिरोजशाह तुगलक द्वारा सर्वप्रथम हज की व्यवस्था किस मद के आधार पर की गई थी? [UPPCS 1998]

(a) राजकीय खर्च पर

(b) व्यक्तिगत खर्च पर

(c) भूमि से प्राप्त अतिरिक्त कर के आधार पर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[78]. फिरोजशाह तुगलक दिल्ली का प्रथम सुल्तान था जिसने अपनी आत्मकथा लिखी, उसका नाम है?

(a) फुतुहात-ए-फिरोजशाही

(b) तारीख-ए-फिरोजशाही

(c) फुतूह-उस-सलातीन

(d) फिरोजनामा

Answer ⇒ A

[79]. फिरोजशाह तुगलक ने अशोक के किस अभिलेख को दिल्ली में स्थापित किया था?

1. टोपरा

2. मेरठ

3. लौरियानन्दन

4. रामपुरवा

कूट

(a) 1 और 2

(b) 1 और 3

(c) 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

Answer ⇒ A

Delhi Sultanate Quiz Questions & Answers PDF Download

[80]. दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [UPPCS 2010]

1. फिरोजशाह तुगलक ने सिंचाई हेतु नहरों का बड़ा जाल बिछाया।

2. इसने दीवान-ए-खैरात नामक विभाग की स्थापना की।

3. हक-ए-शर्व नामक सिंचाई कर लगाने वाला फिरोजशाह तुगलक दिल्ली का प्रथम सुल्तान था।

फिरोजशाह तुगलक के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2

(b) केवल 3

(c) 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

Answer ⇒ D

[81]. नासिरुद्दीन महमूद तुगलक के शासनकाल में निम्नलिखित में से किसका आक्रमण हुआ था?

(a) तैमूर लंग

(b) चंगेज खाँ

(c) तातार खाँ

(d) जलालुद्दीन मगबनी

Answer ⇒ A

[81]. तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया? [MPPCS 2005]

(a) 1210 ई.

(b) 1398 ई.

(c) 1492

(d) 1526 ई.

Answer ⇒ B

[82]. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अन्तिम शासक निम्नलिखित में से कौन था? (LAS (Pre) 2004)

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) ग्यासुद्दीन तुगलक द्वितीय

(c) नासिरुद्दीन महमूद

(d) नुसरत शाह

Answer ⇒ C

[83]. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज्य स्थापित हुआ? [BPSC 2001]

(a) लोदी देश

(b) सैयद वंश

(c) तुगलक वंश

(d) खिलजी वंश

Answer ⇒ B

[84]. सैयद वंश का संस्थापक कौन था?

(a) खिज्र खाँ

(b) मुबारक खाँ

(c) मुहम्मद शाह

(d) नुसरत शाह

Answer ⇒ A

[85]. मुबारक शाह ने कौन-सी उपाधि धारण की थी?

(a) सैयद

(b) शाह

(c) बिलाल

(d) खान-ए-खाना

Answer ⇒ B

[86]. लोदो वंश का संस्थापक कौन था?

(a) बहलोल लोदी

(b) सिकन्दर लोदी

(c) इब्राहिम लोदी

(d) मलिक लोदी

Answer ⇒ A

[87]. बहलोल लोदी की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि यह थी कि उसने निम्नलिखित में से किस राज्य के विरुद्ध सफलतापूर्वक युद्ध किया? [MPPCS 2010]

(a) मेवात

(b) जौनपुर

(c) चन्दावर

(d) सम्भल

Answer ⇒ B

[88]. निम्नलिखित सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे? [UPPCS (Mains) 2016]

(a) खिलजी

(b) तुगलक

(c) सैयद

(d) लोदी

Answer ⇒ D

[89]. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है? [IAS (Pre) 2006]

(a) सिकन्दरशाह इब्राहिम लोदी-बहलोल खान लोदी

(b) सिकन्दरशाह बहलोल खान लोदी-इब्राहिम लोदी

(c) बहलोल खान लोदी-सिकन्दरशाह इब्राहिम लोदी

(d) बहलोल खान लोदी-इब्राहिम लोदी-सिकन्दरशाह

Answer ⇒ C

[90]. कथन (A) बहलोल लोदी का राजत्व सिद्धान्त बन्धुत्व पर आधारित था। [UPPCS 2011]

कारण (R) वह तुर्की सुल्तानों का अनुसरण करता था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) A और B दोनों सही हैं और R A की सही व्याख्या है।

(b) A और B दोनों सही है, परन्तु RA की सही व्याख्या नहीं करता

(c) A सही है, किन्तु R गलत है.

(d) A गलत है, किन्तु R सही है,

Answer ⇒ C

[91]. किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है? [CGPSC 2019]

(a) इल्तुतमिश

(b) मुहम्मद बिन तुगलक

(c) सिकन्दर लोदी

(d) इब्राहिम लोदी

Answer ⇒ C

[92]. सिकन्दर लोदी किस उपनाम से अपनी कविताओं की रचना करता था? [UPPCS 2015]

(a) गुलरुखी

(b) मुबइयान

(c) रवानी

(d) अफरूख

Answer ⇒ A

[93]. आगरा नगर की स्थापना किस शासक ने की? [CGPCS (Pre) 2018]

(a) सिकन्दर लोदी

(b) अकबर

(c) फिरोज तुगलक

(d) शाहजहाँ

Answer ⇒ A

[94]. सिकन्दर लोदी को किस कार्य के लिए जाना जाता है? [UP UDA/LDA 2010]

(a) अन्न कर समाप्त करने के लिए

(b) कृषि विभाग स्थापित करने के लिए

(c) गुप्तचर विभाग निर्माण करने के लिए

(d) स्थायी सेना के संगठन के लिए

Answer ⇒ A

Delhi Sultanate Questions (Quiz) Answers PDF

[95]. भूमि माप हेतु ‘गज-ए-सिकन्दरी’ का प्रचलन किस सल्तनतकालीन शासक ने किया?

(a) बहलोल लोदी

(b) सिकन्दर लोदी

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Answer ⇒ B

[96]. महाराणा साँगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में पराजित किया? (RAS/RTS 2012]

(a) खतोली का युद्ध

(b) सारंगपुर का युद्ध

(c) सिवाना का युद्ध

(d) खानवा का युद्ध

Answer ⇒ A

[97]. लोदी वंश का अन्तिम शासक कौन था? [SSC- 2001]

(a) बहलोल लोदी

(b) इब्राहिम लोदी

(c) सिकन्दर लोदी

(d) महमूद लोदी

Answer ⇒ B

[98]. सल्तनत काल में किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया? [RPSC 2000]

(a) अरबी

(b) फारसी

(c) तुर्की

(d) उर्दू

Answer ⇒ B

[99]. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे? [UPPCS 1991]

(a) तुर्क

(b) मंगोल

(c) तातार

(d) अरब

Answer ⇒ A

[100]. निम्नलिखित में से ‘इक्ता’ का अर्थ कौन-सा है? [RPSC 2008]

(a) ज्येष्ठ उत्तराधिकार का सिद्धान्त

(b) राजकीय भूमि का सैनिकों के लिए अनुदान

(c) युद्ध के लूट के माल में राज्य का हिस्सा

(d) तनख्वाह के बदले में भूमि के लगान का अनुदान

Answer ⇒ D

[101]. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने इक्ता व्यवस्था’ प्रारम्भ की थी? [UPPCS 2010]

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[102]. सल्तनत काल में ‘दीवान-ए-अमीर-कोही’ विभाग निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित था? [UPPCS (Mains) 2017]

(a) सेना

(b) राजस्व

(c) कृषि

(d) मनोरंजन

Answer ⇒ C

[103]. निम्नलिखित में से किस शासक ने ‘दीवान-ए-अमीर-कोहीं’ विभाग की स्थापना की थी? [UP RO/ARO (Pre) 2017]

(a) बलवन

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) फिरोजशाह तुगलक

Answer ⇒ C

[104]. निम्न में से कौन-सा सरिया द्वारा स्वीकृत नहीं था? [RPSC 2010]

(a) कृषि कर

(b) मुस्लिम से लिया जाने वाला कर

(c) व्यवसाय कर

(d) विवाह कर

Answer ⇒ D

[105]. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत वि चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया? [UPPCS 1997]

(a) लुगलक

(b) खिलजी

(c) लोदी

(d) इलबारी

Answer ⇒ A

[106]. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्टता ‘इक्ता व्यवस्था’ की नहीं है? [UPPCS (Pre) 2010]

(a) इक्ता एक राजस्व एकत्रित करने की व्यवस्था थी।

(b) सिवाइफ्ता व्यवस्था की जानकारी का सोत था।

(c) इक्ता से एकत्रित राजस्व सीधा सुल्तान के खाते मे जाता था।

(d) मुक्ती को इक्ता से एकत्रित राजस्व से सैनिक रखने पड़ते थे।

Answer ⇒ C

[107]. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च अधिकारी था? [IAS (Pre) 2004]

(a) पटवारी

(b) रावत

(c) चौधरी

(d) मलिक

Answer ⇒ C

[108]. ‘बरीद’ किसे कहते थे? [MPPCS 2009]

(a) राजकीय कारखाने में काम करने वाले कारीगर

(b) सुल्तान के अंगरक्षक

(c) सरकारी कोष के अधिकारी

(d) सूचना पहुंचाने वाले गुप्तचर

Answer ⇒ D

[109]. जवाबित का सम्बन्ध किससे था? [UPPCS 1997]

(a) राज्य कानून से

(b) मनसब प्रणाली को नियन्त्रित करने वाले कानून से

(c) टकसाल से सम्बन्धित कानून

(d) कृषि सम्बन्धी कर

Answer ⇒ A

Top 100 Delhi Sultanate GK Questions and Answers MCQ

[110]. हदीस है एक— [CGPCS 2014]

(a) इस्लामिक कानून

(b) बन्दोबस्त कानून

(c) सल्तनतकालीन कर

(d) मनसबदार

Answer ⇒ A

[111]. भूमि नापने के लिए दिल्ली सल्तनत काल में कौन-सा मापक प्रयोग में लाया जाता था? [HPSC 2019]

(a) किस्मत-ए-गल्ला

(b) गल्ला-बक्शी

(c) मसहत

(d) गाजी

Answer ⇒ C

[112]. सल्तनत काल में ‘फवाजिल’ का अर्थ था— [IAS (Pre) 1998]

(a) अभिजात वर्ग को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान

(b) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी

(c) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि

(d) कृषकों से की जाने वाली गैर-कानूनी जबरी वसूली

Answer ⇒ C

[113]. किसके सिक्कों पर बगदाद के अन्तिम खलीफा सर्वप्रथम अंकित हुआ? [UPPCS 2012]

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) अलाउद्दीन मसूदशाह

Answer ⇒ D

Railway group d practice set pdf download

SN RAILWAY GROUP D EXAM PRACTICE SET
1. PRACTICE SET – 1
2. PRACTICE SET – 2
3. PRACTICE SET – 3

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here

Delhi sultanate objective Question Answer

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *