Group D science important question in hindi :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। Railway group d science important question in hindi उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस Railway Group D Exam Practice Set के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। | Group D science important question in hindi
RRB Group D Exam के प्रैक्टिस सेट में 100 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।
Group D science important question in hindi
[1]. मलेरिया रोग किससे फैलता है?
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर
(B) मादा क्यूलेक्स मच्छर
(C) नर एनोफेलीज मच्छर
(D) मादा एनोफेलीज मच्छर
[2]. निम्नलिखित में से कौन भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाने जाते हैं?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
[3]. वर्तमान में भारत के कानून एवं न्याय मंत्री कौन हैं?
(A) नितिन गडकरी
(B) स्मृति ईरानी
(C) सदानंद गौड़ा
(D) राजनाथ सिंह
[4]. भारतीय आर्थिक क्षेत्रों में कृषि किस श्रेणी के अंतर्गत आती है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) माध्यमिक क्षेत्र
(C) तृतीय क्षेत्र
(D) चतुर्भातुक क्षेत्र
[5]. तेलंगाना के अलग होने के बाद निम्न में से कौन-सी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी है?
(A) वारंगल
(B) राजमुंदरी
(C) विशाखापत्तनम
(D) अमरावती
[6]. निम्नलिखित में से किसे ‘रसायनों के राजा’ के रूप में जाना जाता है?
(A) सल्फ्यूरिक एसिड
(B) पर क्लोरिक एसिड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) नाइट्रिक एसिड
[7]. पीआईएल (PIL) का पूरा नाम क्या है?
(A) सार्वजनिक जाँच कानून (Public Investigation Law)
(B) जनहित कानून (Public Interest Law)
(C) पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड (Petroleum India Limited)
(D) जनहित याचिका (Public Interest Litigation)
[8]. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) मल्लेश्वरी
(B) अजरा फातिमा
(C) बछेंद्री पाल
(D) गुप्ता
[9]. ‘करो या मरो’ किसका नारा है?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) भगत सिंह
(C) लोकमान्य तिलक
(D) महात्मा गाँधी
[10]. सापेक्षता का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?
(A) अल्बर्ट आइंस्टीन
(B) श्रोडिंगर
(C) सी. बी. रमन
(D) माइकल फैराडे
[11]. ‘आम आदमी पार्टी के संस्थापक कौन हैं?
(A) अन्ना हजारे
(B) नीतीश कुमार
(C) अरविंद केजरीवाल
(D) किरण बेदी
[12]. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1947 ई.
(B) 1953 ई.
(C) 1935 ई.
(D) 1951 ई.
[13]. निम्नलिखित में से किस जगह पर दुनिया में सबसे अधिक बारिश होती है?
(A) चेरापूँजी
(B) इंफाल
(C) गंगटोक
(D) कोहिमा
[14]. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-17 किससे संबंधित है?
(A) अस्पृश्यता उन्मूलन
(B) टाइटल उन्मूलन
(C) बाल विवाह उन्मूलन
(D) बहुविवाह उन्मूलन
important science group d ka question answer
[15]. राज्य के राज्यपाल के सरकारी घर को क्या कहा जाता है?
(B) राष्ट्रपति भवन
(A) शाही घर
(C) तीनमूर्थी भवन
(D) राजभवन
[16]. सूचना का अधिकार एक है।
(A) न तो मौलिक और न ही कानूनी अधिकार
(B) कानूनी अधिकार
(C) मौलिक अधिकार
(D) दोनों मौलिक और कानूनी अधिकार
[17]. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैर धातु है, जो बिजली संचालित करती है?
(A) सीसा
(B) लकड़ी का कोयला
(C) कोयला
(D) हीरा
[18]. आईएमएफ (IMF) का पूरा नाम क्या है?
(A) भारतीय मुद्रा कोष
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) भारतीय प्रबंधन संघ
(D) भारतीय खान संप
[19]. हैदराबाद शहर किस पठार में स्थित है?
(A) छोटा नागपुर
(B) डेक्कन
(C) मालवा
(D) वालय पठार
[20]. भारत में आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) चुनाव आयोग
(D) योजना आयोग
[21]. एक विशिष्ट कोड भाषा में 1, 2, 3 का अर्थ है ‘bright little boy’, 1, 4, 5 का अर्थ है ‘tall big boy और 6, 3, 7 का अर्थ है ‘Beautiful little flower, तो इस भाषा में किसका अर्थ ‘bright’ है?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 2
[22]. बोरेकस का रासायनिक नाम है।
(A) सोडियम टेट्राबोरेट
(B) सोडियम मेटाबोरेट
(C) सोडगम आथोबोरेट
(D) इनमें से कोई नहीं
[23]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं/शब्दों में तथा ‘::’ के दूसरी ओर दी गई संख्या / शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/शब्द से वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें-
3 : 27 :: 4 : ?
(A) 140
(B) 80
(C) 64
(D) 100
निर्देश (प्रश्न 24 एवं 25 ): निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें
पाँच मित्र एक प्रदर्शनी देखने के लिए गए। एक शूटिंग स्टॉल पर शूट करने के लिए तीन चीजें रखी हैं- गुब्बारे, सिक्के और सुइयाँ शूट किए गए गुब्बारों की संख्या 1, 4, 5, 6 और 8 है, जबकि शूट किए गए सिक्कों की संख्या 0, 1, 2, 4 और 6 है।
(a) A द्वारा शूट किए गए सिक्कों की संख्या 4 गुब्बारों को शूट करने वाले व्यक्ति द्वारा शूट किए गए सिक्कों से तीन गुणा है।
(b) चार सिक्कों को शूट करने वाले व्यक्ति सहित तीन लोगों ने किसी भी सुई को शूट नहीं किया था।
(c) B ने किसी भी सुई को शूट नहीं किया था।
(d) एक गुब्बारे को शूट करने वाले व्यक्ति ने किसी भी सुई या सिक्के को शूट नहीं किया था। आगे वह C नहीं था।
(e) D ने गुब्बारों और सिक्कों को शूट किया था, लेकिन किसी सुई को नहीं।
(f) किसी भी सुई को शूट न करने वाले C में अपने से दोगुने गुब्बारों को शूट करने वाले व्यक्ति में आधे सिक्कों को शूट किया था।
(g) E ने A के मुकाबले दो गुब्बारे अधिक शूट किए थे, लेकिन A ने E के मुकाबले दो अधिक सिक्के शूट किए थे।
[24]. समान संख्या में सिक्कों और गुब्बारों को शूट करने वाला व्यक्ति है?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) A
[26]. निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?
(A) D ने 4 सिक्कों को शूट किया
(B) A ने 6 सिक्कों को शूट किया
(C) C ने 4 सिक्कों को शूट किया
(D) B ने 2 सिक्कों को शूट किया
[26]. भिन्न शब्द को पहचानें—
(A) SYLLABLE
(B) SENTENCE
(C) DIAGRAM
(D) WORD
[27]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं शब्दों में तथा ‘::’ के दूसरी ओर दी गई संख्या/शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/शब्द से, वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए विकल्प चुनें
एकोफोबिया (ऊँचाई से भय) : ऊँचाई :: केनोफोबिया (खुले और खाली स्थानों से भय) ?
(A) जल
(B) गति
(C) समृद्धि
(D) खाली स्थान
[28]. पैटर्न को पहचानें और निम्नलिखित क्रम को पूरा करें—
8, ……., 23, 38, 58
(A) 5
(B) 10
(C) 13
(D) 15
[29]. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत ऊर्जा के उपयोग का मान होगा—
(A) 1 यूनिट
(B) 100kWh
(C) 10 यूनिट
(D) 10kWh
Railway Group D Most Important Science PDF Download 2022
[30]. एक पुलिसमैन A की ओर को आवाजसुनकर अपनी पुलिस पोस्ट छोड़कर दक्षिण दिशा में 4 किमी. चलता है। उस स्थान पर पहुँचने के बाद उसे एक और आवाज सुनाई देती है और वह अपनी बाई ओर 4 किमी. चलते हुए बिंदु B पर पहुँचता है और देखता है कि आवाज B के बाई ओर से आ रही थी। B ने बाई ओर चलते हुए वह 4 किमी. दूर उस स्थान पर पहुंचता है। अपनी पुलिस पोस्ट पर पहुंचने के लिए उसे किस दिशा में जाना होगा?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
[31]. पैटर्न को पहचानें और निम्नलिखित क्रम को पूरा करें—
6, 11, ……., 19, 22
(A) 14
(B) 5
(C) 12
(D) 13
[32]. मेरे भाई के पिता जी के पिता जी की बेटी की बेटी मेरे साथ कैसे संबंधित है?
(A) ननद
(B) बहन
(C) चाची
(D) चेचेरी बहन
[33]. भिन्न शब्द को पहचानें—
(A) VIEWER
(B) SPECTACLE
(C) PAGEANT
(D) DISPLAY
[34]. नाभिक का आकार है?
(a) 10⁻¹⁰ मी.
(b) 10⁻⁹ मी.
(c) 10⁻³ मी.
(d) 10⁻¹⁵ मी
[35]. यदि एक विशिष्ट कोड भाषा में, शब्द QUESTIONS को NXBVQLLO के रूप में कोड किया जाता है, तो उसी कोड में REPLY के लिए शब्द के पहले दो अक्षर क्या होंगे?
(A) O, H
(B) R, L
(C) E, P
(D) Y, C
[36]. यदि एक विशिष्ट कोड भाषा में, शब्द GREEN को FSDFM के रूप में कोड किया जाता है, तो उसी कोड में BLUE के लिए शब्द का अंतिम अक्षर क्या होगा?
(A) M
(B)R
(C) D
(D) F
[37]. X दक्षिण की ओर 3 किमी. चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी. चलता है। इसके बाद वह फिर से दाएँ मुड़कर 7 किमी. चलता है। अंतत: X किस दिशा में चल रहा था?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
[38]. किसके मांस को ‘चेवन’ (Chevon) के नाम से पुकारा जाता है?
(A) भैंस
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) सूअर
[39]. A ने B से कहा कि C उसके पिता जी का भतीजा है; D, A का चचेरा भाई है पर वो C का भाई नहीं है; तो D, C से कैसे संबंधित है?
(A) माँ
(B) चाची
(C) बहन
(D) बेटी
[40]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं/शब्दों में तथा ‘::’ के दूसरी ओर दी गई संख्या/शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/शब्द से वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें
व्यक्ति एंथ्रोफोबिया (व्यक्तियों से भय) :: रंग : ?
(A) धर्मों फोबिया (गर्मी का ऊष्मा से भय)
(B) क्रोमो फोबिया (रंगों से भय)
(C) ओम्ब्रो फोबिया (वर्षा से भय)
(D) साइबर फोबिया (कम्प्यूटर या नई तकनीकों से डर)
[41]. शब्द DOUBLE में दो अक्षर ऐसे हैं कि उसके बीच के अक्षरों की संख्या उतनी ही है, जितने अक्षर वर्णमाला में उनके बीच में होते हैं। दोनों अक्षर ज्ञात करें—
(A) B, E
(B) E, U
(C) O, L
(D) D, B
[42]. कौन सी भारतीय राज्य एशिया की अण्डे की कटोरी के नाम से जाना जाता है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) गुजरात
(C) आन्ध्रप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
निर्देश (43-44): निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें और आधारित प्रश्नों के उत्तर दें—
चार जोड़ों ने होली खेलने का निर्णय लिया। प्रत्येक जोड़े ने तीन अलग-अलग रंगों का उपयोग किया। किसी भी दो जोड़े ने रंगों के समान संयोजन का उपयोग नहीं किया। A, B, C और D महिलाएँ हैं, जबकि P, Q, R और S पुरुष हैं।
(a) उन्होंने लाल, हरे, पीले और काले रंगों का इस्तेमाल किया है
(b) C जो S की पत्नी नहीं है, लाल रंग का उपयोग किया है।
(c) F की पत्नी ने पीले और काले रंगों का उपयोग किया है, लेकिन D की पत्नी ने इनमें से केवल एक रंग का उपयोग किया है।
(d) Pया S में से A किसी की भी पत्नी नहीं है। (e) B और S की पत्नी दोनों ने ही लाल और पीले रंगों का उपयोग किया है।
[43]. निम्नलिखित में से कौन A की पति है?
(A) Q
(B) P
(C) S
(D) R
[44]. Q की पत्नी कौन है?
(A) B
(B) D
(C) A
(D) C
Railway Exam Science Question Paper with Answer PDF
[45]. यदि शब्द SARBS को इस तरह से पुर्नव्यवस्थित किया जाता है कि उससे एक धातु/ मिश्रधातु का नाम प्राप्त होता है। शब्द का पहला अक्षर क्या होगा?
(A) R
(B) B
(C) S
(D) A
[46]. एक लड़की अपनी साइकिल पर उत्तर की ओर जा रही थी, फिर वह बाएँ मुड़ी और इसके बाद अपनी बाई ओर 2 किमी. तक गई। उसने खुद को अपने आरंभ बिंदु से ठीक एक किमी. पश्चिम की ओर पाया। आरंभ में उत्तर की ओर वह कितनी दूर तक गई है?
(A) 3 किमी.
(B) 2 किमी.
(C) 1 किमी.
(D) 5 किमी.
[47]. यदि एक विशिष्ट कोड में शब्द ACNP को NPJL के रूप में कोड किया जाता है, तो उसी कोड में CINPOSRIG के लिए शब्द का अंतिम अक्षर क्या होगा?
(A) C
(B) D
(C) F
(D) E
[48]. उस संख्या गुग्म को पहचानें, जो निम्न – लिखित में दूसरों से अलग है?
(A) 8, 509
(B) 5, 122
(C) 7, 338
(D) 2, 5
[49]. A के दादाजी B के नानाजी हैं, तो A के पिताजी B के पिताजी से कैसे संबंधित है?
(A) चचेरा भाई
(B) देवर
(C) भाई
(D) अंकल
[50]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं/शब्दों में तथा ‘::’ के दूसरी ओर दी गई संख्या/शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/ शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/शब्द से वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें
कॉर्डियोलॉजी (हृदय रोग विज्ञान) : हृदय :: नेफ्रोलॉजी : ?
(A) रक्त
(B) मछलियाँ
(C) शैवाल
(D) गुर्दे
[51]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं/शब्दों में तथा ‘::’ के दूसरी ओर दी गई संख्या/शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/शब्द से वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें
12 : 35 : 16 : ?
(A) 63
(B) 49
(C) 48
(D) 32
[52]. एक आदमी अपने घर से उत्तर दिशा की ओर चलता हुआ 15.6 किमी. की दूरी तय करता है और फिर बाएँ मुड़कर 7 किमी. चलता है। इसके बाद वह फिर से बाएँ मुड़कर 31 किमी. चलने के बाद पुनः बाएँ मुड़ जाता है। तथा 7 किमी. चलने के बाद रूक जाता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है?
(A) 60.5 किमी.
(B) 46.5 किमी.
(C) 8.5 किमी.
(D) 15.5 किमी.
[53]. कौन-सी धातु को उनके लवण विलयन के विद्युत्-अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है?
(A) Ag
(B) Au
(C) Cu
(D) Al
[54]. कॉपर निष्कर्षण की प्रगलन क्रिया में निर्मित धातुमल का रासायनिक संघटन है.
(A) Cu₂O + FeS
(B) FeSiO₃
(C) SuFeS
(D) Cu₂S + FeO
[55]. यदि एक विशिष्टि कोड में, शब्द CLOCK को KCOLC के रूप में कोड किया जाता है, तो उसी कोड में REMESHA के लिए शब्द का पहला और अंतिम अक्षर क्या होगा?
(A) A, M
(B) A, R
(C) R, A
(D) H, E
[56]. पैटर्न को पहचानें और निम्नलिखित क्रम को पूरा करें—
6, 10, 22, ………, 86
(A) 25
(B) 50
(C) 32
(D) 42
[57]. हॉल-हेरॉल्ट प्रक्रम में ऐलुमिना का ऐल्यूमिनियम में विद्युत्-अपघटनी अपचयन होता है?
(A) NaCl की उपस्थिति में
(B) फ्लोराइड की उपस्थिति में
(C) कायोलाइट की उपस्थिति में जो कि ऐलुमिना का गलनांक निम्न कर देता है
(D) क्रायोलाइट की उपस्थिति में जो कि ऐलुमिना का गलनांक उच्च कर देता है
[58]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं शब्दों में तथा ‘::’ के दूसरी ओर दी गई एक संख्या/शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/ शब्द से वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें 1 : 5 :: 7 : ?
(A) 15
(B) 9
(C) 8
(D) 11
[59]. A की बहन के दादा के इकलौते बेटे का इकलौता पुत्र A से कैसे संबंधित हैं?
(A) पिता
(B) देवर
(C) भाई
(D) चचेरा भाई
Railway Group D Practice Set PDF in Hindi
[60]. ‘::’ के एक ओर दी गई दो संख्याओं/ शब्दों में तथा ::’ के दूसरी ओर दी गई एक संख्या/शब्द में एक निश्चित संबंध है, जबकि दिए गए विकल्पों में से उस दूसरी संख्या/शब्द को खोजना है, जिसका इस संख्या/ शब्द से वही संबंध है, जो युग्म में दी गई संख्याओं/शब्दों का है। प्रश्न के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें
एंथ्रोयोलॉजी (गृह विज्ञान) : पुरुष :: मीटरोलॉजी (मौसम विज्ञान) : ?
(A) मौसम
(B) पक्षी
(C) अंतरिक्ष
(D) जीवाश्म
[61]. 3, 5, 6, 7 और 9 अंक के साथ चार अंकों वाली कितनी संख्याएँ बनाई जा सकती है? (अंकों के दोहराव की अनुमति नहीं है)
(A) 120
(B) 110
(C) 113
(D) 115
[62]. 18 को बाइनरी संख्या में परिवर्तित करें।
(A) 100011
(B) 100110
(C) 101100
(D) 110011
[63]. 3 : 2, 7 : 4, और 6 : 5 का मिश्रित अनुपात कितना होगा?
(A) 63: 20
(B) 7: 10
(C) 20: 7
(D) 20: 63
[64]. कृति का वर्तमान वेतन 4800 रुपए है। इसमें अगले साल 15% की वृद्धि की जाएगी। वृद्धि के बाद कृति का बढ़ा हुआ वेतन कितना होगा ?
(A) 5530 रुपए
(B) 5520 रुपए
(C) 5535 रुपए
(D) 5550 रुपए
[65]. निम्नलिखित कथन को समीकरण के रूप में लिखें – यदि आप x के 5 गुणा से 9 ले लेते हैं, आपको 85 मिलता है।
(A) 5x + 9 = 85
(B) 5x + 85 = 9
(C) 9 – 5x = 85
(D) 5x – 9 = 85
[66]. एक स्कूल में 250 छात्र हैं। जिनमें से 50 केवल फुटबॉल, 47 केवल शतरंज और 40 केवल टेनिस खेलना पसंद करते हैं। 35 छात्र दोनों फुटबॉल और टेनिस, 33 दोनों शतरंज और टेनिस, 38 दोनों फुटबॉल और शतरंज खेलना पसंद करते हैं। अगर 10 छात्र सभी तीनों खेलों को पसंद करते हैं, तो उस छात्रों की संख्या ज्ञात करें जो किसी भी खेल को पसंद नहीं करते हैं।
(A) 19
(B) 47
(C) 23
(D) 27
[67]. ऐसी संख्या ज्ञात करें, कि संख्या का एक चौथाई 8 से 5 अधिक हो।
(A) 54
(B) 52
(C) 57
(D) 56
[68]. यदि A – पूर्णांक, B – प्राकृतिक संख्या है तो B- A = ?
(A) पूर्ण संख्या
(B) खाली सेट
(C) प्राकृतिक संख्या
(D) सम संख्या
[69]. X Y की तुलना में 5 गुणा तेजी से काम कर सकता है और इसलिए Y से 56 दिन कम समय लेता है, वह समय ज्ञात करें जिसमें X अकेले काम को पूरा कर सकता है।
(A) 8 दिन
(B)7 दिन
(C) 9 दिन
(D) 10 दिन
[70]. निम्नलिखित समीकरण में R का अधिकतम मान क्या होना चाहिए?
4P2 + 3Q1 + 2R5 = 1178
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 6
[71]. छः लोग A, B, C, X, Y और Z एक साक्षात्कार के लिए जाते हैं। A और Y दोनों के साक्षात्कार में चयनित होने की संभावना ज्ञात करें।
(A) 1/24
(B) 1/15
(C) 1/35
(D) 1/36
[72]. यदि (x +y) का 15% = (x – y) का 45% है, तो y, x का कितना प्रतिशत होगा?
(A) 50%
(B) 30%
(C) 45%
(D) 60%
[73]. शब्द MACHINE के अक्षरों को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है, ताकि स्वर हमेशा साथ रहे?
(A) 8!
(B) 5!3!
(C) 6!3!
(D) 5!2!
[74]. एक व्यक्ति 10 मिनट में 15 किमी / घंटा की गति से एक निश्चित दूरी तय करता है। यदि वह वही दूरी 7 मिनट में तय करना चाहता है, तो उसकी गति कितनी होनी चाहिए?
(A) 21 किमी. /घंटा
(B) 20.5 किमी./घंटा
(C) 21.4 किमी./घंटा
(D) 20 किमी./घंटा
Most Important Science Questions in Hindi For Railway
[75]. पहली 1947 सम संख्याओं का औसत कितना है?
(A) 1948
(B) 1
(C) 1947
(D) 325
[76]. दो गाड़ियाँ एक दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही है। दोनों रेलों की गति 112 किमी./घंटा और 115 किमी./घंटा है। एक-दूसरे के संबंध में दोनों रेलों की सापेक्ष गति ज्ञात करें।
(A) 227 किमी./घंटा
(B) 7 किमी./घंटा
(C) 220 किमी./घंटा
(D) 225 किमी./घंटा
[77]. यदि 2/5 काम 10/3 दिनों में पूरा किया जाता है, तो बाकि बचा काम कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है?
(A) 4 दिन
(B) 4/3 दिन
(C) 5 दिन
(D) 3/4 दिन
[78]. यदि A = (x/x ≤ 10, x ∈ N) तथा B = (x / x ≤ 10, x ∈ H) तो A ∩ B = 9
(A) (0)
(B) 0
(C) 1
(D) ( 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10)
[79]. ( 15 )¹⁸ x (D)¹⁰ x (6)⁹ में अभाज्य गुणनखंडों की संख्या कितनी है?
(A) 70
(B) 72
(C) 75
(D) 74
[80]. कितने प्रकार से 8 सदस्यों में से 5 सदस्यों की एक टीम चुनी जा सकती है?
(A) 50
(B) 56
(C) 13
(D) 40
[81]. शर्करा को एल्कोहल में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) जलयोजन (Hydration)
(B) किण्वन (Fermentation)
(C) डीकार्बोक्सोलेशन (Decarboxylation)
(D) मिश्रण (Amalgamation)
[82]. विद्युतीय बोल्टेज की इकाई क्या है?
(A) कूलंब
(B) बेबर
(C) वोल्ट
(D) एम्पीयर
[83]. वह संवृत्ति जो कीड़े को पानी की सतह पर चलने में मदद करती है—
(A) चुंबकीय प्रेरण
(B) सतह तनाव
(C) घर्षण
(D) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण
[84]. वह प्रक्रिया जिससे पौधे मिट्टी से पानी को अवशोषित कर सकते हैं¯
(A) परासरण
(B) प्रसार
(C) विपरीत परासरण
(D) कपिलैरिटी
railway group d practice set online free
[85]. मानव पेट में साबित होने वाला एसिड कौन-सा है?
(A) एसीटिक एसिड
(B) सल्फ्यूरिक एसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) नाइट्रिक एसिड
[86]. चिकित्सा पद्धति की कौन-सी शाखा हृदय संबंधी रोगों से संबंधित है?
(A) कैंसर विज्ञान (Oncology)
(B) गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterelogy)
(C) नेफ्रोलॉजी (Nephrology)
(D) कार्डियोलॉजी Cardiology)
[87]. कम्प्यूटर शब्दावली (VIRUS) का पूरा नाम क्या है?
(A) वाइरल इल्लुमिनेट रेडिएशन अंडर सीजर
(B) वाइरल एनफॉर्मेशन रेडिएशन अंडर सीजर
(C) विगोरस इल्लुमिनेशन रेडिएशन अंडर सीजर
(D) वाइरल एनफॉर्मेशन रिसोर्स अंडर सीजर
[88]. पिंड द्वारा अपनी गति के आधार पर समाहित ऊर्जा को क्या कहा जाता है?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा
[89]. खगोलीय पिंडों के बीच की दूरी को आमतौर पर किसमें मापा जाता है?
(A) एंग्स्ट्रॉम (Angostroms )
(B) डेकामीटर (Decameters)
(C) प्रकाश वर्ष (Light years)
(D) फैदम (Fathoms)
[90]. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन कॉस्टिक सोडा के रूप में जाना जाता है?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम बाई कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
[91]. भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या है—
(A) 8670
(B) 7112
(C) 3800
(D) 7500
[92]. डीएफसीसीआईएल (DFCCIL) की स्थापना कब की गई?
(A) 1990 ई.
(B) 2006 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 2000 ई.
[93]. भारत में पहली ट्रेन………के बीच चली थी।
(A) बंबई-गोवा
(B) बंबई-दिल्ली
(C) बंबई- कलकत्ता
(D) बंबई-ठाणे
[94]. पूर्वी डेडीकेटेड टेस्ट कोरिडोर जिसे 2014-15 के रेल बजट में मंजूरी दी गई थी, उसके आरंभिक और समापन बिंदु है
(A) कोलकाता-रांची
(B) लुधियाना- दानकुनी
(C) लुधियाना- धनबाद
(D) लुधियाना-रांची
[95]. रेल वित्त सामान्य राजस्व से कब से अलग हो गया है?
(A) 1955 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1924 ई.
(D) 1945 ई.
[96]. दिल्ली मेट्रो किस साल में शुरू किया गया था?
(A) 2002 ई.
(B) 2000 ई.
(C) 1995 ई
(D) 1998 ई.
[97]. भारत के चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई) की चतुर्भुजीय लिकिंग को क्या कहा जाता है?
(A) रजत चतुर्भुज
(B) डायमंड चतुर्भुज
(C) स्वर्णिम चतुर्भुज
(D) प्लेटिनम चतुर्भुज
[98]. एनआरवीवाई (NRVY) का अर्थ है—
(A) राष्ट्रीय रेल विकास योजना
(B) राष्ट्रीय रेल स्वयं सेवक योजना
(C) राष्ट्रीय रेल विद्युत योजना
(D) राष्ट्रीय रेल बहुमुखी योजना
[99]. ब्रॉड गेज रेलवे ट्रैक की चौड़ाई होती है-
(A) 1676 मिमी.
(B) 1300 मिमी.
(C) 1200 मिमी.
(D) 1000 मिमी.
[100]. उत्तर-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) हावड़ा
(B) टाटानगर
(C) रांची
(D) गोरखपुर
railway group d practice set pdf download
SN | RAILWAY GROUP D EXAM PRACTICE SET |
1. | PRACTICE SET – 1 |
2. | PRACTICE SET – 2 |
3. | PRACTICE SET – 3 |
4. | PRACTICE SET – 4 |
5. | PRACTICE SET – 5 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |