General Biology Objective Question Paper download
Railway Group D Biology Model Set

Biology Question For Railway group D in hindi : प्रैक्टिस सेट 3 | General Biology Objective Question Paper download | रेलवे के इन जीव विज्ञान का अध्ययन एक बार जरूर कर लें

General Biology Objective Question Paper download : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। General Biology Objective Question Paper download

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” जीव विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। Biology Question For Railway group D in hindi जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। General Biology Objective Question Paper download


General Biology Objective Question Paper download

[1]. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है ?[CDS-2017]

(a) एक नाइट्रोजनी धारक, डिऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(b) एक नाइट्रोजनो क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(C) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह

(d) केवल एक नाइट्रोजनी क्षारक और फॉस्फेट समूह

Show Answer
Answer :- (a) एक नाइट्रोजनी धारक, डिऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह 


[2]. एक खाखला में प्राथमिक उपभोक्ताओं और द्वितीयक उपभोक्ताओं में क्या अंतर है?[RRB NTPC-2017]

(a) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं, द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अपघटित पदार्थ खाते हैं

(b) प्राथमिक उपभोक्ता पौधे अपघटित पदार्थ खाते हैं. द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं

(c) प्राथमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं. द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं

(d) प्राथमिक उपभोक्ता अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं, द्वितीयक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं.

Show Answer
Answer :- (c) प्राथमिक उपभोक्ता केवल पौधे खाते हैं. द्वितीयक उपभोक्ता पौधे और अन्य उपभोक्ताओं को खाते हैं 


[3]. पादप बर्द्धन नियंत्रक, भिन्न रासायनिक संरचनाओं के छोटे साधारण अणु होते हैं, ये क्या है ?[CDS-2017]

(a) कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन

(b) इंडोल यौगिक, ऐडेनीन, व्युत्पन्न, कैरोटिनॉइड और टपीन

(c) वसा अम्ल, ग्लूकोस और विटामिन

(d) विटामिन C, विटामिन D और ग्लूकोस

Show Answer
Answer :- (b) इंडोल यौगिक, ऐडेनीन, व्युत्पन्न, कैरोटिनॉइड और टपीन 


[4]. युग्मक संलयन के परिणामस्वरूप क्या बनता है ? [CDS 2017]

(a) अगुणित युग्मनज

(b) द्विगुणित युग्मनज

(c) गतिशील पुंयुग्मक

(d) अचल पुंयुग्मक

Show Answer
Answer :- (b) द्विगुणित युग्मनज 


[5]. पौधों को संक्रमित करनेवाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है ?[CDS-2017]

(a) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA

(b) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA

(c) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA

(d) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA

Show Answer
Answer :- (d) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA 


[6]. DNA के एक तंतुगच्छ (स्ट्रैंड) ने RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?[CDS-2017]

(a) स्थानांतरण

(b) अनुलेखन

(c) प्रतिकृतियन

(d) उत्परिवर्तन

Show Answer
Answer :- (b) अनुलेखन 


[7]. मानव रक्त के pH का अनुमानित मान क्या है ?[SSC-2011. JPSC-2013 BSSC-2016, RRB NTPC-2017]

(a) 7.4

(b) 7.9

(c) 6.7

(d) 8.1

Show Answer
Answer :- (a) 7.4 


[8]. प्लाज्मा जो कि रक्त का एक घटक है, एक…………….है?[RRB NTPC-2017]

(a) द्रव

(b) ऊतक

(C) कोशिका

(d) मांसपेशी

Show Answer
Answer :- (a) द्रव 


[9]. राइनोस्कोप…………….. की जाँच करने का एक उपकरण है—[RRB NTPC-2017]

(a) नाक

(b) मस्तिष्क

(c) कान

(d) आँख

Show Answer
Answer :- (a) नाक 


[10]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है ?[UPSC-2015, BSSC-2016, RRB NTPC-2017]

(a) खारे पानी का मगरमच्छ

(b) ऑलिव रिड्ले टर्टल (कूर्म)

(c) गंगा का डॉल्फिन

(d) घड़ियाल

Show Answer
Answer :- (c) गंगा का डॉल्फिन 


[11]. रक्त में सफेद रक्त कण………..[RRB NTPC-2017]

(a) प्रोटीन हीमोग्लोबिन ले जाते हैं

(b) पोषक तत्त्वों को ले जाते हैं

(C) शरीर को संक्रमण से बचाते हैं

(d) खून जमने में मदद करते हैं

Show Answer
Answer :- (C) शरीर को संक्रमण से बचाते हैं  


[12]. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?[RRB NTPC-2016]

(a) कोशिका

(b) अंग

(c) ऊत्तक

(d) नाभिक

Show Answer
Answer :- (a) कोशिका  


[13]. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?[RRB NTPC-2016]

(a) क्लोरोप्लास्ट

(b) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम

(c) माइटोकोण्डिया

(d) राइबोसोम 

Show Answer
Answer :- (a) क्लोरोप्लास्ट 


[14]. कोशिका का जीवित अंश ‘जीद्रव्य’ (Protoplasm) कहलाता है. यह किससे बना होता है ?[CDS-2016]

(a) केवल कोशिकाद्रव्य

(c) कोशिकाद्रव्य व केन्द्रकद्रव्य

(b) केवल केन्द्रकद्रव्य

(d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

Show Answer
Answer :- (d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग 


General Biology Objective Question Paper download

[15]. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं?[SSC-2016]

(a) लाइसोसोम्स

(b) राइबोसोम्स

(c) डिक्टोसोम्स

(d) फैगोसोम्स

Show Answer
Answer :- (a) लाइसोसोम्स  


[16]. यह श्वसन शृंखला का उपयोग कर पादप कोशिकाओं में ऊर्जा का उत्पाद करता है?[BSSC-2016]

(a) केंद्रक 

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) राइबोसोम

(d) हरित लवक

Show Answer
Answer :- (b) माइटोकॉण्ड्रिया 


[17]. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता ?[RRB NTPC-2016]

(a) लाल रक्त कोशिका

(b) यकृत कोशिका

(c) मांसपेशी कोशिका

(d) श्वेत रक्त कोशिका

Show Answer
Answer :- (a) लाल रक्त कोशिका 


[18]. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ?[SSC-2016]

(a) गैर एल्ब्यूमिन

(b) हिस्टोन

(c) गैर हिस्टोन

(d) एल्ब्यूमिन

Show Answer
Answer :- (b) हिस्टोन 


[19]. जीव विज्ञान में डी.एन.ए. (DNA) का पूर्ण रूप क्या है ?[RRB NTPC-2016]

(a) डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड

(b) डिजिटल नेटवर्क आर्किटेक्चर

(C) तेजी से मत चलें

(d) मनोनीत राष्ट्रीय प्राधिकरण

Show Answer
Answer :- (a) डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड 


[20]. निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर एन.ए. है में मौजूद नहीं रहता है ?[SSC-2016]

(a) थायमीन

(b) ऐडेनीन

(c) ग्वानीन

(d) साइटोसीन 

Show Answer
Answer :- (a) थायमीन 


[21]. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ?[RRB NTPC-2016]

(a) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर

(b) अल्ब्रेक्ट कोसेल

(c) फोक्स लेवेने

(d) वाटसन और क्रिक

Show Answer
Answer :- (a) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर  


[22]. जीव कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है ?[BPSC-2016]

(a) एन्जाइम

(b) हॉमोन

(c) आर.एन.ए.

(d) डी.एन.ए.

Show Answer
Answer :- (d) डी.एन.ए. 


[23]. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के मेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है ?[RRB NTPC-2016]

(a) केवल समसूत्रण

(b) केवल अर्द्धसूत्री विभाजन

(c) माइटोसिस और मियोसिस दोनों

(d) न समसूत्रण न ही अर्द्धसूत्री विभाजन

Show Answer
Answer :- (a) केवल समसूत्रण [/su_spoiler


[24]. गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन किससे किया जा सकता है ?[SSC-2016]

(a) अंतरावस्था में

(b) पूर्वावस्था में 

(c) मध्यावस्था में

(d) जाइगोटीन में

Show Answer
Answer :- (c) मध्यावस्था में 


[25]. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता नहीं होती ?[SSC-2016]

(a) DNA या RNA की मौजूदगी

(b) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन

(c) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी

(d) कोशिका भित्ति की मौजूदगी

Show Answer
Answer :- (d) कोशिका भित्ति की मौजूदगी 


[26]. विषाणुओं में होता है-[BSSC-2016]

(a) केवल DNA

(b) केवल RNA

(c) DNA और RNA दोनों

(d) या तो RNA या DNA

Show Answer
Answer :- (d) या तो RNA या DNA 


[27]. निम्नलिखित में से कौन भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के रूप में जाने जाते हैं?[UPPCS 2016]

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

Show Answer
Answer :- (A) दादाभाई नौरोजी 


[28]. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी ?[SSC-2016]

(a) पोलियो 

(b) एच.टी.एल.वी

(c) टी.एम.वी

(d) एच.आई.वी

Show Answer
Answer :- (c) टी.एम.वी


[29]. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है—[SSC-2002, RRB NTPC-2016]

(a) माइकोबैक्टीरियम

(b) स्टैफाइलोकोकस

(C) लैक्टोबैसिलस

(d) यीस्ट

Show Answer
Answer :- (C) लैक्टोबैसिलस 


Biology Question For Railway group D in hindi

[30]. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ?[RRBNTPC 2018]

(a) सालमोनेल्ला

(b) राइजोबियम

(C) स्यूडोमोनास

(d) ई कोली

Show Answer
Answer :- (b) राइजोबियम 


[31]. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ?[SSC-2016]

(a) मटर में

(b) गेहूं में

(c) मक्का में

(d) जई में

Show Answer
Answer :- (a) मटर में  


[32]. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?[SSC-2016]

(a) किण्वनीकरण

(b) उर्वरीकरण

(c) संदूषण

(d) कम्पोस्टिंग 

Show Answer
Answer :- (a) किण्वनीकरण  


[33]. यीस्ट एक है— [SSC-2016]

(a) ब्रायोफाइटा

(b) कवक

(c) शैवाल

(d) जीवाणु

Show Answer
Answer :- (b) कवक 


[34]. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर—[RRB NTPC-2016]

(a) किण्वण के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है

(b) किण्वण की प्रक्रिया में मदद करता है

(c) संरक्षक (प्रोजवेंटिय) के रूप में कार्य करता है

(d) इससे स्वादिष्ट बना देता है.

Show Answer
Answer :- (a) किण्वण के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है 


[35]. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?[RRB NTPC 2016]

(a) इयान फ्लेमिंग

(b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(c) स्टीफन हॉकिंग

(d) अलेक्जेंडर 

Show Answer
Answer :- (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग


[36]. प्रतिजीव पेनिसिलीन किससे प्राप्त होता है ?[SSC-2016]

(a) कृत्रिम प्रोसेस से 

(b) एक जीवाणु से

(c) कवक से

(d) विषाणु संक्रमित कोशिकाओं से

Show Answer
Answer :- (c) कवक से


[37]. लाइकेन, जो एक नम्र चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य है?[UPSC-22014 SSC-2016]

(a) शैवाल और जीवाणु 

(b) शैवाल और कवक

(C) जीवाणु और कवक

(d) कवक और मांस

Show Answer
Answer :- (b) शैवाल और कवक


[38]. निम्नलिखित में से किसे सामान्यतः 'पॉन्ड सिल्क' कहा जाता है?[SSC - 2016]

(a) राइजोप्रस 

(b) यीसट (खमीर)

(c) यूलोधिक्स

(d) स्पाइरोगाइरा 

Show Answer
Answer :- (d) स्पाइरोगाइरा


[39]. निम्न में किसमें प्रमुख चरण युग्मोद्भिद (Gametophyte) है ?[SSC-2016]

(a) ब्रायोफाइटा

(b) टेरिडोफाइटा

(c) जिम्नोस्पर्म

(d) एन्जियोस्पर्म

Show Answer
Answer :- (a) ब्रायोफाइटा [/su_spoiler


[40]. निम्न में से कौन-सी बात अनावृतबीजी के बारे में सच नहीं है ?[SSC-2016]

(a) प्रमुख चरण सेप्रोफाइट्स होता है

(b) संवहनी बंडल अनुपस्थित होते हैं,

(c) बीजाणु हैटेरोस्पोरस होते है

(d) फूल अनुपस्थित होते है

Show Answer
Answer :- (b) संवहनी बंडल अनुपस्थित होते हैं, 


[41]. सहचर कोशिकाएं निम्नलिखित में से किसमें है ?[SSC-2016]

(a) ब्रायोफाइट

(b) टेयोफाइट्स

(c) एन्जियोस्पर्म

(d) जिम्नोस्पर्म

Show Answer
Answer :- (c) एन्जियोस्पर्म 


[42]. किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनमट्यूबरोसम है ?[RRB NTPC-2016]

(a) आलू

(b) टमाटर

(c) कद्दू

(d) प्याज

Show Answer
Answer :- (a) आलू


[43]. अजादिराचता इंडिका निम्न में से किसका वानस्पतिक नाम है ?[SSC-2016]

(a) गुलाब का पौधा 

(b) सेब का पेड़

(c) नीम

(d) आम 

Show Answer
Answer :- (c) नीम 


[44]. आटोकार्पस इंटीग्रा............का वैज्ञानिक नाम है—[SSC-2016]

(a) अमरूद

(b) अनानास

(C) सिल्वर ओक

(d) कटहल

Show Answer
Answer :- (d) कटहल


group d Biology syllabus in hindi

[45]. कुछ जड़ें, जिन्हें कहा जाता है, वे मूल (Redicle) के अलावा किसी अन्य अंग से उत्पन्न होता है?[SSC-2018]

(a) मुख्य जड़ें 

(b) आकस्मिक जड़े

(c) रेशेदार जड़ें

(d) लट्ठा जड़ें

Show Answer
Answer :- (b) आकस्मिक जड़े  


46. जड़ आवरण किससे प्राप्त होता है ?[SSC-2016]

(a) डमॅटोजन

(b) केल्पिट्रोजन

(c) प्रोटोजन

(d) हिस्टोजन

Show Answer
Answer :- (b) केल्पिट्रोजन


[47]. आलू क्या है ?[SSC-2016]

(a) जड़

(b) डंठल

(C) कली

(d) फल

Show Answer
Answer :- (b) डंठल


[48]. MRI किसका संक्षिप्त रूप है ?

(a) मेडिकल रिसर्च सूचना

(b) मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग

(c) मीडिया रिसर्च सूचना

(d) मेडिकल रिसर्च इमेंजिंग

Show Answer
Answer :- (b) मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग 


[49]. अलबर्ट आइंस्टीन और सिगमंड फ्रायड ने एक पुस्तक लिखी, जिसे शीर्षकित किया गया था।

(a) टोटेम और टबू

(b) हिस्ट्रीरिया पर अध्ययन

(c) सपनों की व्याख्या

(d) युद्ध क्यों

Show Answer
Answer :- (d) युद्ध क्यों 


[50]. एक कार की गति किस पर निर्भर नहीं करती ?

(a) स्पीडोमीटर

(b) दिशा में बदलाव

(c) गति में बदलाव

(d) गतिवर्द्धन में बदलाव

Show Answer
Answer :- (a) स्पीडोमीटर 


Railway group D Physics Model Set 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET - 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET - 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET - 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET - 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET - 5

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *