Chemistry Most Important Question Answer : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा Chemistry Most Important Question Answer पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें।
यहाँ पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए ” रसायन विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Group d chemistry important question set
Chemistry Most Important Question Answer
[1]. दो तत्वकैल्सियम (परमाणु क्रमांक 20) और ऑर्गत (परमाणु क्रमांक 18) है. दोनों तत्वों की द्रव्यमान संख्या 40 है. ऐसे तत्वों को क्या कहा जाता है ? [CDS-2017]
(a) समन्यूट्रॉनिक
(b) समआयतनिक
(c) समभारिक
(d) समस्थानिक
[2]. किसी परमाणु के उच्चतम ऊर्जा स्तर में स्थित इलेक्ट्रॉनों की कहा जाता है—[SSC-2016]
(a) संयोजकता प्रोटोस
(b) कक्षीय इलेक्ट्रॉन्स
(C) संयोजकता इलेक्ट्रोन्स
(d) कक्षीय प्रोटॉस
[3]. किसी तत्व के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर करते हैं ?[CDS-2017]
(a) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(b) तत्व के समस्थानिकों की संख्या
(C) तत्व की द्रव्यमान संख्या
(d) तत्व में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
[4]. रेडियोधमी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं?[SSC-2013]
(a) उत्सर्जन
(b) उत्सर्जन
(C) ऑक्सीकरण
(d) α-उत्सर्जन
[5]. तथा को बंधन शक्तियों अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती है? [SSC-2013]
(a) α,β,γ
(b) γ,β,α
(c) β,α,γ
(d) γ,α,β
[6]. अल्फा पार्टिकल…………… होते हैं—[SSC-2016]
(a) पीटा पार्टिकल्स से मात्रा में दोगुने
(b) ऋण आवेशित
(c) गामा किरणों की तुलना में कम आयनायजिंग क्षमता
(d) बिल्कुल हीलियम के केंद्र के जैसा
[7]. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोसक्रिय तत्व है ?[RRC 2013]
(a) सीमा
(b) पोटैशियम
(c) प्लूटोनियम
(d) मोलिब्डेनम
[8]. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है—[Utt PCS-2008]
(a) जीवाश्म
(b) पौधा
(c) चट्टान
(d) इनमें कोई नहीं
[9]. रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवनकाल 70 दिन का है. पदार्थका एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जायेगा ?[SSC-2013]
(a) 140 दिन
(b) 70 दिन
(c) 210 दिन
(d) 280 दिन
[10]. किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ रेडियम की अर्द्ध आयु 1600 वर्ष है, कितने वर्ष बाद रेडियो सक्रिय पदार्थ का 25% अंश बच जाएगा ?[ JPSC-2008]
(a) 3200 वर्ष
(b) 1/4 वर्ष
(C) 1/8 वर्ष
(d) 1/16 वर्ष
[11]. रक्त कैंसर (ल्युकीमिया) की रोकथाम में प्रयोग किये जाने वाला रेडियो समस्थानिक है—[BPSC-2016]
(a) आयोडीन 131
(b) सोडियम 24
(c) फॉस्फोरस-32
(d) कोबाल्ट-60
[12]. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है—[UPSC 1999, JPSC-2011]
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
[13]. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है ?[ BSSC-2016]
(a) संलयन अभिक्रिया
(b) विखंडन अभिक्रिया
(C) रासायनिक अभिक्रिया
(d) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
[14]. परमाणु विखंडन की प्रक्रिया है—[RRB NTPC-2016]
(a) परमाणु रूपांतरण
(b) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड
(c) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक नाभिकों को टक्कर
(d) अणुओं के उपखंड
Chemistry Important Question For Railway Exam
[15]. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है ?[SSC-2016]
(a) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन
(b) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(c) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
(d) नियंत्रित नाभिकीय संलयन
[16]. वर्ष 1945 में नागासाकी में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था ?[BPSC-2014]
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम
[17]. ‘ हाइड्रोजन बम’ विकसित किया गया था—[UPPCS-2015]
(a) एडवर्ड टेलर द्वारा
(b) वरनर बॉन ब्रॉन द्वारा
(c) जे. रॉबर्ट ओपनहीमर द्वारा
(d) सैमुअल कोहेन द्वारा
[18]. परमाणु रिएक्टर का आविष्कार किसने किया ?[SSC-2016]
(a) बेनोईट फोर्नीरोन
(b) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
(c) सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
(d) एनरिको फर्मों
[19]. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतलक प्रयोग में लाया जाता है ?[UPPCS-2010]
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) द्रवित सोडियम
(c) समुद्री जल
(d) भारी जल
[20]. नाभिकीय अभिक्रिया के दौरान शृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ?[SSC-2011]
(a) बोरॉन
(b) भारी पानी
(c) यूरेनियम
(d) प्लूटोनियम
[21]. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है? [BSSC-2011]
(a) ओजोन
(b) भारी हाइड्रोजन
(c) भारी जल
(d) हाइड्रोजन पररॉक्साइड
[22]. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?[UPPCS-2011]
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) साधारण जल को
(d) रेडियम को
[23]. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है [UPSC-2011]
(a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(c) रिएक्टर को ठण्डा करना
(d) नाभिकीय क्रिया को रोकना
[24]. ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है ?[SSC 2016 RRB NTPC-2016]
(a) इलेक्ट्रॉन में वृद्धि होती है
(b) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है
(d) प्रोटीन में कमी होती है
(C) प्रोटीन में वृद्धि होती है
[25]. अभिक्रिया ZnO + C → Zn + CO, में ‘C’ निम्नलिखित में से किस एक के रूप में कार्य करता है ?[NDA-2015]
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) उपचायक
(d) अपचायक
[26]. ऐम्फोटेरिक (उभयधर्मो) पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है ?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(C) अम्ल और क्षार दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[27]. दूध (Milk) है?[SSC-2011]
(a) पायस
(b) निलम्बन
(c) फोम
(d) जेल
[28]. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं और सोल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?[RRB NTPC-2016]
(a) सॉल्वेंट
(b) डीकेंटेशन
(c) अभिश्रणीय (इम्मिसिवल)
(d) सोल्यूट
[29]. शक्कर के पोल में शक्कर एक है—[RRB NTPC-2016]
(a) विलायक
(b) पुला हुआ पदार्थ
(c) कोलॉइड
(d) सस्पेंशन
Chemistry Most Important Question Answer
[30]. मक्खन, कोलाइड कब बनता है ?[SSC-2014]
(a) जब प्रोटीन पानी में छितरा जाता है
(b) जब पानी में बसा छितरा जाता है.
(c) जब वसा की गुलिकाएँ पानी में छितरे जाते हैं.
(d) जब कार्बोहाइड्रेट पानी में घुल जाता है
[31]. “समान तापमान एवं दवाव पर सभी गैसों के समान आयतन में मु की संख्या बराबर होती है” इस नियम को कहा जाता है—[RRC-2010]
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) एवोगाडो का नियम
(d) गे-लुसाक का नियम
[32]. प्रकाश ऊर्जा से पानी के अणु के विखंडन की प्रक्रिया को…………कहते है—[RRB NTPC-2017]
(a) प्रकाश अपघटन
(b) विकिरण अपघटन
(C) विद्युत अपघटन
(d) ताप अपघटन
[33]. वर्तमान में हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रासायनिक प्रतिकों की उपयोग विधि किसने तैयार की थी ?[RRB NTPC-2016]
(a) लुई पाश्चर
(b) रॉबर्ट बॉयल
(c) बजिलियम
(d) जॉन डाल्टन
[34]. निम्नलिखित में से किसे ऑरम (Aurum) कहा जाता है ?[RRB NTPC-2016]
(a) कांसा
(b) सोना
(C) चाँदी
(d) ताँबा
[35]. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प जीवाश्म इंधन नहीं है ?[RRB NTPC-2016]
(a) कोयला
(b) तेल
(c) पीट
(d) बिजली
[36]. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?[UPSC 1997]
(a) हाइड्रोजन
(b) चारकोल
(C) प्राकृतिक गैस
(d) गैसोलिन
[37]. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है ?[SSC-2011]
(a) हाइड्रोजन
(b) मिथेन
(c) एथेनॉल
(d) ब्यूटेन
[38]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भाप अंगार गैस है ?[NDA-2016]
(a) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण
(b) कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन का मिश्रण
(c) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प का मिश्रण
(d) कार्बन मोनोक्साइड और जलवाष्प का मिश्रण
[39]. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है ?[SSC-2011]
(a) द्रव हाइड्रोजन द्रव नाइट्रोजन
(b) द्रव ऑक्सीजन द्रव ऑर्गन
(C) द्रव नाइट्रोजन द्रव ऑक्सीजन
(d) द्रव हाइड्रोजन द्रव ऑक्सीजन
[40]. निम्नलिखित में से कौन संपीडित प्राकृतिक गैस में अनुपस्थित होती है ?[RRC-2013]
(a) इथेन
(b) ब्यूटेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) मिथेन
[41]. बायो गैस को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?[JSSC-2015]
(a) हीलियम गैस
(b) कार्बन गैस
(C) गोबर गैस
(d) इथेन गैस
[42]. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया ?[UPPCS 2015]
(a) सी. वी. रमण
(b) एच. खुराना
(c) सी. बी. देसाई
(d) जे. सी. बोस
[43]. न्यूलैंड्स, मैंडलीफ और मेयर नामक वैज्ञानिक ने का विकास किया था ?[RRB NTPC-2016]
(a) धातु विज्ञान
(b) आवर्त सारणी विषय-वस्तु
(c) परमाणु संरचना
(d) तत्वों की खोज
[44]. पीरियड में बाँए से दाँए संचलन करते समय इलेक्ट्रॉन बन्धुता—[JSSC-2015]
(a) कम हो जाती है
(b) बढ़ जाती है
(C) समान रहती है
(d) शून्य हो जाती है
RRB Group D Chemistry Question 2022
[45]. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है ?[NDA 2015]
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) पोटैशियम कार्बोनेट
[46]. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है —[SSC-2013]
(a) लाइम
(b) सोडा
(C) ग्लास
(d) क्वार्ट्ज
[47]. खाने का सोडा है—[UPSSSC-2015]
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम सल्फेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
[48]. गूंथे आटे में बेकिंग सोडा किसलिए मिलाया जाता है ?[CDS-2007]
(a) नमी उत्पन्न करने के लिए
(b) अच्छी सुवास देने के लिए
(c) अच्छा रंग देने के लिए
(d) CO₂ उत्पन्न करने के लिए
[49]. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो’ (Hypo) का रासायनिक नाम है—[SSC-2014]
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सिल्वर आयोडाइड
(c) सोडियम नाइट्रेट
(d) सिल्वर नाइट्रेट
[50]. नायलॉन धागा किससे बना होता है ?[SSC-2016]
(a) पॉलीएस्टर पॉलीमर
(b) पॉलीएमाइड पॉलीमर
(c) पॉलीविनाइल पॉलीमर
(d) पॉलीसैकेराइड
RRB Group D Chemistry Question 2022
SN | RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET |
1. | RRB PHYSICS MODEL SET – 1 |
2. | RRB PHYSICS MODEL SET – 2 |
3. | RRB PHYSICS MODEL SET – 3 |
4. | RRB PHYSICS MODEL SET – 4 |
5. | RRB PHYSICS MODEL SET – 5 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |