RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf download
Railway Group d RRB

RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf download | RRb Group D Previous Year question paper with solution | Set – 11 | विगत परीक्षा में पूछे गए इन प्रशनों का अध्ययन कर लें

RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf download  :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था।  मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। Railway Group D science Question Answer 2022 उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf download | rrb group d question paper 2021 pdf | rrb group d previous year question paper 2022 | 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। rrb group d previous year question paper pdf in hindi 2018 | RRB Group D Previous Year paper 2022 | RRb Group D Previous Year question paper with solution


RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf download

[1]. कई वस्तुएँ अधिक निम्न तापक्रम पर अपने वैद्युतीय प्रतिरोध खो बैठते हैं इन वस्तुओं को कहते हैं—

(A) सुचालक

(B) अर्द्धचालक

(C) अतिचालक

(D) परावैद्युत

Show Answer
Answer :- (C) अतिचालक 


[2]. यदि किसी तत्त्व में विद्युत् धारा को दुगुना किया जाता है, तो उत्पादित ऊष्मा—

(A) दुगुना होता है

(B) चौगुना होता है

(C) आठ गुना होता है

(D) अपरिवर्तित रहता है

Show Answer
Answer :- (B) चौगुना होता है 


[3]. 220 V, 50 वाट के विद्युत् बल्व को 22 घण्टे जलाया जाता है। किलोवाट घण्टा में ऊर्जा की खपत है—

(A) 1.0

(B) 1.2

(C) 0.5

(D) 1.1

Show Answer
Answer :- (D) 1.1 


[4]. निम्नलिखित में से कौन-सा कण एक परमाणु के द्रव्यमान को निर्धारित करता है ?

(A) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन

(B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन

(D) केवल प्रोटॉन

Show Answer
Answer :- (B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन 


[5]. नाभिकीय रिएक्टरों में भारी जल का प्रयोग होता है?

(A) विखंडन को पैदा करने के लिए

(B) दुत न्यूट्रॉनों के गति को कम करने के लिए

(C) न्यूट्रॉनों के अवशोषित करने के लिए

(D) रिएक्टर से बायलरों तक ऊर्जा के स्थानांतरण के लिए

Show Answer
Answer :- (B) दुत न्यूट्रॉनों के गति को कम करने के लिए 


[6]. पृथ्वी की पर्पटी में सबसे बाहुल्य तत्व है?

(A) सिलिकॉन

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) एल्यूमीनियम

Show Answer
Answer :- (C) ऑक्सीजन 


[7]. न्यूट्रॉन को खोज करने वाले थे—

(A) जे. जे. थॉमसन

(B) जी. टी. सीबर्ग

(C) जेम्स चैडविक

(D) ई. रदरफोर्ड

Show Answer
Answer :- (C) जेम्स चैडविक 


[8]. तत्त्वों, जिनमें विभिन्न नाभिकीय आवेश है, परन्तु समान द्रव्यमान संख्या है, कहते हैं—

(A) समस्थानिक

(B) समावयव

(C) समन्यट्रॉनिक क्रमरक्षी

(D) समभारिक

Show Answer
Answer :- (D) समभारिक 


[9]. केन्द्रक का इसके न्यूक्लिऑन से गठन में होता है—

(A) द्रव्यमान में घटाव

(B) द्रव्यमान में बढ़ोतरी

(C) द्रव्यमान में कोई परिवर्तन नहीं

(D) द्रव्यमान में बढ़ोतरी या घटाव

Show Answer
Answer :- (A) द्रव्यमान में घटाव 


[10]. निम्नलिखित में से किसका उच्चतम गलनांक है ?

(A) He

(B) NaCl

(C) NH₃

(D) CHCl₃

Show Answer
Answer :- (B) NaCl


[11]. निम्नलिखित के जलीय घोल से होकर एक विद्युत् धारा को प्रवाहित किया जाता है। कौन-सा विखंडित होगा ?

(A) यूरिया

(B) ग्लूकोज

(C) सिल्वर नाइट्रेट

(D) बेंजीन

Show Answer
Answer :- (C) सिल्वर नाइट्रेट 


[12]. ऑक्जेलिक अम्ल घोल के विरुद्ध कॉस्टिक सोडा घोल का अनुमापन के लिये अच्छा सूचक है?

(A) मिथाइल ऑरेंज

(B) मिथाइल रेड

(C) फ्लूरोसिन

(D) फेनाल्फथैलीन

Show Answer
Answer :- (D) फेनाल्फथैलीन 


[13]. यदि एक लौह तार को कॉपर सल्फेट के घोल में रखा जाता है, तो—

(A) ताँबा अवक्षेपित होगा

(B) लौह अवक्षेपित होगा

(C) लौह एवं ताँबा दोनों ही अवक्षेपित होंगे

(D) कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी

Show Answer
Answer :- (A) ताँबा अवक्षेपित होगा 


[14]. एक चमकते धातु के फलक जिसमें एक खुरदरे काले धब्बे हैं, को लगभग 1400 K तक गर्म किया जाता है एवं तुरन्त एक अंधकार कमरा में लाया जाता है । निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही होगा ?

(A) फलक के और सभी जगह की अपेक्षा धब्बा उज्जवलतर दिखाई देगा

(B) धब्बा और भी ज्यादा काला दिखाई देगा

(C) धब्बा एवं फलक समान उज्ज्वल दिखाई देगा

(D) अंधकार कमरा में धब्बा एवं फलक दृश्यमान नहीं होगा

Show Answer
Answer :- (A) फलक के और सभी जगह की अपेक्षा धब्बा उज्जवलतर दिखाई देगा 


RRB Group D Previous Year paper 2022

[15]. निम्न में से किसके हृदय में तीन भाग होते हैं ?

(A) खरगोश

(B) मेढ़क

(C) कुत्ता

(D) मछली

Show Answer
Answer :- (A) खरगोश 


[16]. निम्न में से किसमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होते हैं ?

(A) आलू

(B) केला

(C) मटर

(D) मक्का

Show Answer
Answer :- (C) मटर 


[17]. पेप्सीन बदल देता है?

(A) यीस्ट को शर्करा में

(B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में

(C) प्रोटीन को एमीनों अम्ल में

(D) वसा को वसा अम्ल में

Show Answer
Answer :- (B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में 


[18]. वाइरस के द्वारा होने वाला रोग है?

(A) इन्फ्लूएंजा

(B) मलेरिया

(C) हैजा

(D) पेचिश

Show Answer
Answer :- (A) इन्फ्लूएंजा 


[19]. प्याज है—

(A) एक प्रकन्द (राईजोम)

(B) कन्द (ट्यूबर)

(C) शल्ककन्द (बल्ब)

(D) घनकन्द (कार्न)

Show Answer
Answer :- (C) शल्ककन्द (बल्ब) [/su_spoiler


[20]. एक दोलन करते सरल लोलक की स्थितिज ऊर्जा कहाँ पर अधिकतम होगी ?

(A) माध्यावस्था तथा दाएँ किनारे के मध्य

(B) माध्यावस्था तथा बाएँ किनारे के मध्य

(C) चरमावस्था पर

(D) माध्यावस्था पर

Show Answer
Answer :- (C) चरमावस्था पर 


[21]. आँखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश का नियमन करती है?

(A) दृष्टि पटल (रेटीना)

(B) रंगापट (आईरिस)

(C) शवेत पटल (स्क्लेरा)

(D) कनीनिका (कॉर्निया)

Show Answer
Answer :- (B) रंगापट (आईरिस) 


[22]. निम्न में से कौन-सा एक कीटनाशक है ?

(A) पेन्सिलिन

(B) इन्सुलिन

(C) टी. एन. सी.

(D) बी .एच .सी

Show Answer
Answer :- (D) बी .एच .सी 


[23]. इन्सुलिन है—

(A) एक एन्जाइम

(B) एक हॉमोन

(C) एक कार्बोहाइड्रेट

(D) एक प्रोटीन

Show Answer
Answer :- (B) एक हॉमोन 


[24]. पौधे दिन में निकालते एवं रात में है क्रमश—

(A) ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन

(B) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाई ऑक्साइड

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड एवं ऑक्सीजन

(D) कार्बन डाई ऑक्साइड एवं कार्बन-डाई-ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन 


[25]. सूर्य में ऊर्जा का उत्पादन होता है?

(A) नाभिकीय संलयन द्वारा

(B) नाभिकीय विखंडन द्वारा

(C) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा

(D) अपचयन अभिक्रियाओं द्वारा

Show Answer
Answer :- (A) नाभिकीय संलयन द्वारा 


[26]. एक पीको सेकण्ड बराबर है—

(A) 10⁻⁹  सेकण्ड के

(B) 10⁻¹² सेकण्ड के

(C) 10⁻¹⁵ सेकण्ड के

(D) 10⁻¹⁸ सेकण्ड के

Show Answer
Answer :- (B) 10⁻¹² सेकण्ड के 


[27]. हाइड्रोजन के परमाणु में कौन-सा मौलिक कण उपस्थित नहीं है ?

(A) प्रोटॉन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) उपरोक्त सभी तीनों

Show Answer
Answer :- (C) न्यूट्रॉन 


[28]. निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें अनावेशित है ?

(A) a- किरणें

(B) B-किरणें

(C) y-किरणें

(D) कैथोड किरणें

Show Answer
Answer :- (C) y-किरणें 


[29]. सर्वाधिक ऊर्जा वाली तरंगे है—

(A) रेडियो तरंगें

(B) माइक्रो तरंगे

(C) अवरक्त तरंगें

(D) दृश्य प्रकाश तरंगें

Show Answer
Answer :- (C) अवरक्त तरंगें 


RRb science for indian railway RRb Exam 2022

[30]. जल को 0°C से 3°C तक गर्म किया जाता है, इसका आयतन

(A) बढ़ेगा

(B) घटेगा

(C) न बढ़ेगा न घंटेगा

(D) पहले बढ़ेगा फिर घंटेगा

Show Answer
Answer :- (B) घटेगा 


[31]. फारेनहाइट और सेल्सियस पैमाने पर कौन-सा तापक्रम समान होगा ?

(A) -45°

(B) -40°

(C) 40°

(D) 45°

Show Answer
Answer :- (B) -40° 


[32]. प्रकाशवर्ष माप है—

(A) समय का

(B) गति का

(C) दूरी का

(D) ऊर्जा का

Show Answer
Answer :- (C) दूरी का 


[33]. चन्द्रग्रहण के दौरान—

(A) सूर्य, धरती एवं चन्द्रमा के बीच आ जाता है

(B) चन्द्रमा, सूर्य एवं धरती के बीच का आ जाता है

(C) धरती, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच आ जाती है

(D) सूर्य एवं चन्द्रमा धरती के एक ओर आ जाते हैं

Show Answer
Answer :- (C) धरती, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच आ जाती है 


[34]. पृथ्वी की सतह का पलायन गति है?

(A) 11.2 किमी./से.

(B) 11.2 सेमी./से.

(C) 11.2 किमी./घंटा

(D) 11.2 किमी/मिनट

Show Answer
Answer :- (A) 11.2 किमी./से. 


[35]. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है?

(A) पृथ्वी

(B) मंगल

(C) शनि

(D) बृहस्पति

Show Answer
Answer :- (D) बृहस्पति 


[36]. एस. चन्द्रशेखर को भौतिकी की किस विधा के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) भू-भौतिकी

(B) न्यूक्लियर भौतिकी

(C) खगोल भौतिकी

(D) रासायनिक भौतिकी

Show Answer
Answer :- (C) खगोल भौतिकी 


[37]. रासायनिक यौगिक का एक उदाहरण है?

(A) वायु

(B) जल

(C) दूध

(D) मिट्टी

Show Answer
Answer :- (B) जल


[38]. जंग लगने पर लोहे का भार—

(A) बढ़ता है।

(B) घटता है

(C) न बढ़ता है न घटता है

(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

Show Answer
Answer :- (A) बढ़ता है।  


[39]. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?

(A) विद्युत् बल्ब का जलना

(B) पानी में शर्करा का घुलना

(C) मोमबती का जलना

(D) लोहे के छड़ का चुम्बकीकरण

Show Answer
Answer :- (C) मोमबती का जलना


[40]. चुने की पुताई से उत्पन्न चमक किसके बनने से होती है ?

(A) कैल्शियम कार्बोनेट

(B) कैल्शियम हाइड्राक्साइड

(C) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

(D) कैल्शियम ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (A) कैल्शियम कार्बोनेट 


[41]. 'वियामा' नामक औषधि प्रयोग में लाई जाती है—

(A) एड्स के इलाज में के

(B) पुरुषों की नपुंसकता मिटाने में

(C) कैंसर को रोकने में

(D) उच्च रक्तचाप ठीक करने में

Show Answer
Answer :- (B) पुरुषों की नपुंसकता मिटाने में 


[42]. बुझे चूने का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) (CaSO₄)₂ 2H₂0

(B) CaO

(C) CaCO₃

(D) Ca(OH)₂

Show Answer
Answer :- (D) Ca(OH)₂


[43]. शवेत क्रान्ति उत्पादन से संबंधित है?

(A) चूना के

(B) दूध के

(C) यूरिया के

(D) अंडा के

Show Answer
Answer :- (B) दूध के


[44]. भोपाल गैस घटना में सर्वाधिक विषैली गैस कौन-सी थी ?

(A) मिथाइल आइसो सायनाइड

(B) मिथाइल आइसो सायनेट

(C) हाइड्रोजन सायनाइड

(D) मिथाइल सायनायड

Show Answer
Answer :- (B) मिथाइल आइसो सायनेट 


[45]. रक्त हीमोग्लोबिन में कौन-सा तत्व उपस्थित है ?

(A) कैल्शियम

(B) लोहा

(C) मैग्नेशियम

(D)आयोडीन

Show Answer
Answer :- (B) लोहा 


RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf download

[46]. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) सल्फर डाई-ऑक्साइड

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

(D) हाइड्रोकार्बन गैसें

Show Answer
Answer :- (C) कार्बन डाई ऑक्साइड 


[47]. कठोर जल है—

(A) समुद्र का जल

(B) वर्षा का जल

(C) ड्यटीरियम ऑक्साइड

(D) हाइड्रोजन पारॉक्साइड

Show Answer
Answer :- (A) समुद्र का जल


[48]. 'ओजोन छिद्र' वातावरण में उत्पन्न होता है?

(A) क्लोरोफ्लूओरो कार्बन के कारण

(B) बोमो कार्बन के कारण

(C) क्लोरो कार्बन के कारण

(D) हाइड्रो कार्बन के कारण

Show Answer
Answer :- (A) क्लोरोफ्लूओरो कार्बन के कारण 


[49]. काँसे के अवयव हैं—

(A) Cu+ Zn

(B) Cu + Sn

(C) Cu + Ni

(D) Cu + Al

Show Answer
Answer :- (A) Cu+ Zn


[50]. सभी प्रकार के इस्पात में रहता है—

(A) कार्बन

(B) निकेल

(C) क्रोमियम

(D) टंगस्टन

Show Answer
Answer :- (A) कार्बन 

RRB Group D Prevoius year Paper in hindi pdf 


दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 
SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET - 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET - 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET - 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET - 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET - 5
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *