OnePlus Nord 3 5G Review , oneplus nord 3 official website , oneplus nord 3 price , oneplus nord 3 5g specifications , oneplus nord 3 5g price in india , oneplus nord 3 launch date in india , oneplus nord 3 5g amazon , oneplus nord 3 5g flipkart , oneplus nord 3 5g gsmarena
Tech News Viral News

OnePlus Nord 3 5G Review : OnePlus लॉन्च किया प्रीमियम डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला शानदार स्मार्टफोन , 40000 से कम बजट

OnePlus Nord 3 5G Review : OnePlus लॉन्च किया प्रीमियम डिजाइन और तगड़ी परफॉर्मेंस वाला शानदार स्मार्टफोन , 40000 से कम बजट

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

OnePlus Nord 3 5G Review  : कुछ समय पहले ही वनप्लस मोबाइल कंपनी द्वारा One Plus Nord 3 5G phone बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन 5G और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ इस फोन में कई सारे नए नए फीचर भी डाले गए हैं। यह फोन जितना शानदार है, इसका प्राइस उतनी ही सस्ता बताया जा रह है।आप सभी को यह जानकर हैरानी होगी की वनप्लस कंपनी द्वारा लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹40000 के आसपास बताया जा रही है।

वनप्लस कंपनी द्वारा लांच किए गए इस नए फोन का बैटरी बैकअप काफी पावरफुल दिया जा रहा है, जिसे एक बार 100% चार्ज करने के बाद आप बिना किसी परेशानी के चार-पांच दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं,साथ ही इस फोन में और बहुत से खासियत है। यह स्मार्टफोन बिल्कुल आप सभी के बजटके अनुसार मिल रहा है।अगर आप सभी कोई फोन खरीदने की सोच रहे हैं,तो एक बार आपको इस फोन के बारे में जरूर जाना चाहिए।

OnePlus Nord 3 5G Review , oneplus nord 3 official website , oneplus nord 3 price , oneplus nord 3 5g specifications , oneplus nord 3 5g price in india , oneplus nord 3 launch date in india , oneplus nord 3 5g amazon , oneplus nord 3 5g flipkart , oneplus nord 3 5g gsmarena

OnePlus Nord 3 5G RAM & Storage

वनप्लस कंपनी द्वारा लांच हुए यह OnePlus Nord 3 5G smartphone आप सभी को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है- पहले वेरिएंट में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेंगे जिसकी कीमत लगभग ₹37999 तक मिल सकती है। अगर दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें 8GB रैम तथा 256gb इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह फोन आप सभी को लगभग ₹33999 के आसपास बाजार में उपलब्ध कराई जा रही है। इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹37999 है

जबकि इसमें 16GB राम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई जा रही है। इस फोन की बिक्री भारतीय बाजार में जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। अगर आप सभी इस फोन को खरीदेंगे तो कई जगह पर आपको इसके साथ ₹47999 की कीमत वाले OnePlus Nord Buds बिल्कुल मुफ्त मिलेगी

OnePlus Nord 3 5G डिजाइन

इस फोन की डिजाइन काफी सिंपल दी गई है इसमें कोई भी कंपटीशन के विपरीत फोन में घुमावदार फ्रेम की जगह स्पोर्ट किनारे के साथ पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन का डिजाइन प्रीमियम दिया गया है। साथ ही यह भी ख्याल रखा गया है की उंगलियों के दाग ना पड़े।इसके लिए इस फोन में काफी अच्छी क्वालिटी वाला रब्बर के भी देखने को मिलेगा। इस फोन को अगर आप खरीदेंगे तो इसे हाथ में लेने पर आपको बिल्कुल आईफोन जैसा फील होगा।

इस फोन के राइट साइड की ओर पावर बटन के साथ एक अलर्ट स्लाइडर है। तथा फोन के लेफ्ट साइड बोलिंग रॉकर है। नीचे की ओर चार्जिंग, डाटा ट्रांसफर आदि के लिए एक यूएसबी टाइप – सी पोर्ट, सिम लगाने के लिए इंजेक्टर ट्रे और एक स्पीकर ग्री ल दिया जा रहा है।

OnePlus Nord 3 5G Display

इस फोन का डिस्प्ले HDR10 प्लस के साथ उपलब्ध कराएगी साथ हैं स्क्रीन टो बॉडी रेशों 93.5% है। तथा इसका डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच के सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है। इस फोन का स्क्रीन बाकी फूलों से काफी ज्यादा ब्राइट है जिसके कारण आप इसे धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। कई फोनों को धूप में अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाता है। लेकिन इस फोन में ऐसी कोई भी परेशानि नहीं होगी।

अगर आप सभी फोन में गेम खेलने के शौकीन हैं तो आप सभी के लिए या फ़ोन काफी ज्यादा अच्छे साबित हो सकती है। क्योंकि वनप्लस द्वारा लांच हुए इस फोन में आप हाई क्वालिटी वाले गेम आसानी से खेल सकते हैं। इस फोन के फोटोग्राफी काफी अच्छी है। जिसके चलते आप कोई भी वीडियो या गेम खेलने में आप सभी को कोई दिक्कत नहीं होगी।

OnePlus Nord 3 5G Camera

अगर इस फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में 3 लेयर कैमरा का सेटअप किया गया है । इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX890 सेंसर है, जो पूरी तरह से ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इस फोन में 8MP का Wide Angle Lence और 2MP का Micro कैमरा लेंस दिया गया है। इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका सेल्फी वाला कैमरा  16 मेगापिक्सल का है। अगर आप सभी सेल्फी खीचना या वीडियो कॉल करना अच्छा लगता है तो यह फ्रंट कैमरा नेचुरल लाइट में आपके फोटो को बेहतर तरीके से क्लिक करने का दमखम रखता है।

यह कैमरे रात में भी आपके फोटो के काफी ज्यादा अच्छे तरीके से कैप्चर करेंगे। यह फोन आपके फोटो के डिटेल्स काफी अच्छी रखता है और नेचुरल कलर के साथ फोटो को क्लिक करता है। इस फोन के कैमरा चाहे वह Back कैमरा हो या Front कैमरा यह आपकी फोटो को अच्छी तरह से क्लिक करता है। क्योंकि इस फोन की कैमरा क्वालिटी काफी शानदार है | OnePlus Nord 3 5G Review 

OnePlus Nord 3 5G Battery Backup

OnePlus Company द्वारा लांच हुए इस नए फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसका बैटरी बैकअप काफी ज्यादा पावरफुल है। इसका बैटरी 5000mAh के पावर के साथ उपलब्ध कराई गई है। अगर आप इस फोन को 100 % तक चार्ज कर देते हैं, तो आप इसे 7 घंटे तक बिना किसी परेशानी के गेम, सोशल मीडिया म्यूजिक, स्ट्रीमिंग आदि का लुफ्त बिना किसी दिक्कत के उठा सकते हैं। इस फोन को चार्ज करने के लिए 80 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग साथ में दिया जा रहा है जो आपके फोन को क लगभग 1 घंटे में 0 से 100% तक फूल चार्ज कर देगा। इस फोन में टाइप – सी के केबल उपयोग किए जाएंगे।

OnePlus Nord 3 5G Processor

इस फोन का फीचर जितना शानदार है इसका प्रोसेसर भी उससे कम नहीं है इस फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 तक दिया गया है। जिससे आप अपने फोन में ढेर सारे ऐप्स आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे। इस फोन में आप काफी पावरफुल गेम जैसे BGMI और कई बड़े गेम्स आसानी से खेल सकते हैं लेकिन इस फोन में एक और खास बात यह है कि यह बिल्कुल भी गर्म नहीं होती है। इन सभी बातों को जानने के बाद यह आप बिना किसी संकोच के कह सकते हैं, कि इस फोन का प्रोसेसर काफी बेहतरीन है। जिसके कारण आप इसे लंबे समय तक उपयोग करने के बाद भी यह फोन Hit नहीं होता है।

 OnePlus Nord 3 5G Price In India Book Now
 Official Website Click Here

Important Information

इस फोन के सारे फीचर्स और क्वालिटी के बारे में जानने के बाद यह तो बिल्कुल तरह से साफ हो चुका है, कि यह फोन बाकी फोनों से काफी ज्यादा शानदार है। जो मात्र ₹40,000 से भी कम दामों में उपलब्ध कराई जा रही है। अगर आप सभी भी ऐसे ही किसी फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यह फोन आप सभी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ऐसी क्वालिटी और फीचर्स वाले फोन आप सभी को किसी और कंपनी का लगभग ₹50000 से ऊपर मिलेगी।

Redmi Note 12 Pro Max 5G Smartphone : Redmi का यह स्मार्टफोन मचा रखा है बाजार में धमाल , जाने इसके पूरे फीचर एवं खासियत

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *