Redmi Note 12 Pro 5G Phone Features , redmi note 12 pro 5g colors , redmi note 12 pro 5g charging time , redmi note 12 pro 5g specifications
Tech News Viral News

Redmi Note 12 Pro 5G Phone Features : दूसरे कंपनी को धूल चटाने के लिए Redmi ने लॉन्च किया एक और धमाकेदार स्मार्टफोन , 8000mAH Battery + 200 MP Camera

Redmi Note 12 Pro 5G Phone Features : दूसरे कंपनी को धूल चटाने के लिए Redmi ने लॉन्च किया एक और धमाकेदार स्मार्टफोन , 8000mAH Battery + 200 MP Camera

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Redmi Note 12 Pro 5G Phone Features : हाल ही में रेडमी मोबाइल फोन कंपनी Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्ट फोन के पोस्टर जारी करते हुए यह साफ कर दिया कि बहुत जल्द वह एक और धमाकेदार स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। क्योंकि इस स्मार्टफोन के पोस्टर के बाद जो इस फोन को लेकर भारतीय बाजार में जो हलचल देखने को मिली है उससे लग रहा है कि या फोन सच में कमाल का है। आप देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन में क्या-क्या अन्य फीचर्स को दिए गए हैं।

यदि आप इस समय कोई धाकड़ स्मार्टफोन का खोज कर रहे हैं तो एक बार Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए ‌। इस स्मार्टफोन में ऐसे ऐसे फीचर्स को दिए गए हैं जिसके बारे में जानकर आप बिल्कुल दीवाने हो जाएंगे ‌।

Redmi Note 12 Pro 5G Phone Features , redmi note 12 pro 5g colors , redmi note 12 pro 5g charging time , redmi note 12 pro 5g specifications

Smartphone ब्रांड शाओमी ने अपने एक और नए 5G फोन Redmi Note 12 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने का एलान कर चुका है । इस स्मार्टफोन को 5 जनवरी को भारत में लॉन्च किए जाने वाला है। कंपनी के अनुसार इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा और 120 वाट की फास्ट चार्जिंग से लैस किया जाएगा। आपको बता दें कि इस समय इस फोन को हाल ही में घरेलू मार्केट में Redmi Note 12 Pro Speed Edition नाम से लॉन्च किया गया है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन से संबंधित काफी सारी जानकारी बाहर आ चुकी है । तो अब चलिए जानते हैं इस फोन और भी क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है।

Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग वेरिएंट के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत को अलग अलग रखा गया है। 6GB रैम वाले स्मार्टफोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। जिसका कीमत भारतीय बाजार में ₹16999 हो सकता है। वही इसके दूसरे आर्यन जिसमें 8GB रैम तथा 228 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा उसकी कीमत लगभग ₹20000 के आसपास है। Redmi Note 12 Pro आपको सिमर ग्रीन , टाइम ब्लू ,और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलने जा रहा है।

Redmi Note 12 Pro 5G की Features

रेडमी कंपनी ने फोन का पोस्टर जारी कर दिया है। वहीं Flipkart पर Redmi Note 12 Pro 5G के कुछ features भी लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के जारी पोस्टर के अनुसार, फोन को 200 megapixel कैमरा और 120 watt की fast charging से लैस किया जाएगा। वहीं फोन में 120 हर्ट्ज refresh rate वाली display मिलने वाली है। वहीं फोन के अन्य specification की जानकारी भी लीक हुई है। उसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

रेडमी नोट 12 प्रो 5G फोन के camera setup की बात करें तो इसके साथ triple camera setup मिलेगा, जिसमें 200 megapixel का primary camera के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी मिलने की संभावना है। फोन में 8 MP का ULTRA WIDE और 2 MP का micro camera भी मिल सकता है। वहीं फोन में selfie और video call के लिए 16 MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में 5000 mAH की बैटरी और 120 wat की फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

 Redmi Note 12 Pro 5G Phone  Booked Now
 Official Website Booked Now

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि Redmi Note 12 Pro 5G फोन से संबंधित बताए गए फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको पसंद आया होगा। यदि आप इस समय कोई शानदार स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप Redmi Note 12 Pro 5G को ले सकते है। इसी प्रकार के जानकारियों के लिए हमारे व्हाट्सएप ऑन टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

OnePlus Nord 3 5G Mobile Phone : अब iPhone  को टक्कर देगा OnePlus का यह धांसू  स्मार्टफोन , देखें इसके शानदार फीचर

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *