Bihar Board class 12th Chemistry vvi objective question answer 2022
12th Chemistry

Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-4 रासायनिक बलगतिकी [Chemical Kinetics] Objective Question Answer Bihar Board

BSEB Class 12th Chemistry Chemical Kinetics Chapter Objective Question 2022 :- दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं के छात्र है, और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Class 12th रसायन विज्ञान  रासायनिक बलगतिकी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैंClass 12th Chemistry Chemical Kinetics Objective Question | Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-4 रासायनिक बलगतिकी 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
4. रासायनिक बलगतिकी 

[1]. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है।

(A) समय

(B) गोल लीटर सेकेण्ड

(C) लीटर मोल सेकेण्ड

(D) सीटर मोल सेकेण्ड

Show Answer
Answer :- (A) समय


[2]. जल में H2(g) + Cl2(g) → 2HCI अभिक्रिया की कोटि है।

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 0

Show Answer
Answer :- (D) 0


[3]. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है-
वेग = k [A]² [B] तो इस अभिकिया की कोटि होगी :

(A) 2

(B) 3 

(C) 1

(D) 0

Show Answer
Answer :- (B) 3 


[4]. रासायनिक अभिक्रिया H₂(g) + I₂ (g) =2HI (g) का साम्य स्थिरांक Kp निर्भर करता है-

(A) पूर्ण दाब पर

(B) उत्प्रेरक पर

(C) H₂ तथा I₂ की मात्रा पर

(D) तापक्रम पर 

Show Answer
Answer :- (D) तापक्रम पर 


[5]. किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग प्रभावित होता है :

(A) ताप से

(B) दाब से

(C) सान्द्रता से

(D) तनुता से

Show Answer
Answer :- (A) ताप से

Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-4 रासायनिक बलगतिकी


[6]. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निर्भर नहीं करता है?

(A) ताप पर

(B) दाब पर

(C) अभिकारकों की सान्द्रता पर 

(D) सक्रियण ऊर्जा पर

Show Answer
Answer :- (C) अभिकारकों की सान्द्रता पर 


[7]. किसी रासायनिक अभिक्रिया में ढाल (Slope) का मान खींचा जाता है।

(A) ताप व दाब के मध्य

(B) दाब एवं सान्द्रता

(C) log K तथा 1/T के मध्य 

(D) ताप एवं Vp के मध्य

Show Answer
Answer :- (C) log K तथा 1/T के मध्य 


[8]. निम्न में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया प्रकाश रासायनिक क्रिया है?

(A) H₂ + Br₂→ 2HBr 

(B) N₂ + O₂ → 2NO

(C) N₂ + 3H₂ = 2NH₃

(D) PCI₅ = PCl₃ + Cl₂

Show Answer
Answer :- (A) H₂ + Br₂→ 2HBr 


[9]. रासायनिक अभिक्रिया 2A+B→ A₂B में A की सान्द्रता को दोगुना कर दिया जाए तथा B की सान्द्रता को आधा कर दिया जाए तो इस अभिक्रिया की दर –

(A) चार गुना बढ़ जायेगी

(B) दोगुना कम हो जायेगी

(C) दोगुना अधिक हो जायेगी

(D) अपरिवर्तनीय रहेगी

Show Answer
Answer :- (A) चार गुना बढ़ जायेगी


[10] . अधिकांश अभिक्रियाओं के लिए सक्रियण ऊर्जा 50kJ/mol है। इस अभिक्रिया के लिए ताप गुणांक होगा :

(A) लगभग 2

(B) लगभग 3

(C) < 1

(D) > 4

Show Answer
Answer :- (A) लगभग 2


[11]. एक रासायनिक अभिक्रिया 300 K तथा 280 K पर करायी जाती है। तब वेग स्थिरांक क्रमश: k तथा 2 पाये जाते है तब

(A) k ₂= 4k₁

(B) k₂ = 2k₁

(C) k₂ = 0.25 k

(D) k₂ = 0.5 k

Show Answer
Answer :- (C) k₂ = 0.25 k


[12]. अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा निर्धारित की जाती है?

(A) क्रियाधार, समय ग्राफी खींचकर

(B) वेग-समय ग्राफ खीचकर

(C) दो विभिन्न तापों पर वेग स्थिरांकों की गणना करके

(D) इनमें से किसी से नहीं

Show Answer
Answer :- (C) दो विभिन्न तापों पर वेग स्थिरांकों की गणना करके


[13]. अभिक्रिया H⁺ + OH⁻ HO है?

(A) अति मन्द

(B) मन्द

(C) तीव्र

(D) कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) तीव्र


[14]. एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ का विघटन स्थिरांक 0.58 hr है। इसका अर्द्ध आयु काल होगा

(A) 8.2 hr

(B) 5.2 hr

(C) 1.2 hr

(D) 2.4 hr

Show Answer
Answer :- (B) 5.2 hr


[15]. एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ की अर्द्ध-आयु 40 days हैं। औसत आय होगी:

(A) 5.76 days

(B) 57.6 days

(C) 646 days

(D) 4.56 days

Show Answer
Answer :- (B) 57.6 days


[16]. अभिक्रिया के पश्चात् उत्प्रेरक की मात्रा :

(A) अपरिवर्तित रहती है

(B) परिवर्तित हो जाती है

(C) बढ़ जाती है

(D) घट जाती है।

Show Answer
Answer :- (A) अपरिवर्तित रहती है


[17]. किसी रासायनिक अभिक्रिया में वेग निर्धारक पद होता है?

(A) मन्द पर

(B) माधयम पद

(C) प्रारम्भिक पद

(D) अंतिम पद

Show Answer
Answer :- (A) मन्द पर


[18]. यदि वेग नियतांक की इकाई MS⁻¹ हो तो अभिक्रिया की कोटे होगी।

(A) 0

(B) 1

(C) 0.5

(D) 2

Show Answer
Answer :- (A) 0


[19]. किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया की दर

(A) निश्चित होती है

(B) समय के साथ घटती है

(C) समय के साथ बढ़ती है

(D) कभी घटती है कभी बढ़ती है

Show Answer
Answer :- (A) निश्चित होती है


[20]. उदासीनीकरण की क्रिया को पूर्ण होने में समय लगता है?

(A) 10 सेकण्ड

(B) 10⁻¹⁰ सेकण्ड

(C) 100 सेकण्ड

(D) 10⁻² सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (B) 10⁻¹⁰ सेकण्ड

Bihar Board class 12th Chemistry vvi objective question answer 2022


[21]. किसी रासायनिक अभिक्रिया का अधिकतम वेग होता है:

(A) 10⁻⁵ सेकण्ड

(B) 10⁻¹² सेकण्ड 

(C) 10⁻³ सेकण्ड

(D) 10 सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (B) 10⁻¹² सेकण्ड 


[22]. किसी उत्प्रेरक की उपस्थिति के कारण ऊर्जा अवरोध की ऊर्जा :

(A) बढ़ता है

(B) घटती है

(C) अप्रभावित रहती है

(D) NONE

Show Answer
Answer :- (B) घटती है


[23]. 2N₂O→ 2N₂ + O₂ वेग = k (N₂O) इस अभिक्रिया की कोटि का मान होगा

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Show Answer
Answer :- (A) 1


[24]. उत्प्रेरक की उपस्थिति के कारण ऊर्जा अवरोध की ऊर्जा का मान :

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) स्थिर रहता है

(D) कभी बढ़ता है की घटता है

Show Answer
Answer :- (B) घटता है


[25]. अभिकिया जिसका वेग नियतांक 2.0 x 10⁻³ सेकण्ड⁻¹है इस अभिक्रिया की कोटि होगी:

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

Show Answer
Answer :- (B) 1


[26]. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए tin का मान होता है?

(A) 0.6/k

(B) 0.693/k

(C) 0.10/ k

(D) 0.93/k

Show Answer
Answer :- (B) 0.693/k


[27]. किसी अभिक्रिया में 2 ग्राम पदार्थ 24 घंटे में 0.5 ग्राम रह जाता है तो उस पदार्थ की अर्द्ध आयु होगी:

(A) 8 hrs

(B) 16 hrs

(C) 12 hrs

(D) 6 hrs

Show Answer
Answer :- (C) 12 hrs


[28]. यदि 31/32 भाग पदार्थ का 200 दिनों में क्षय करता है तो इसकी अर्द्ध आयु होगी:

(A) 40 दिन

(B) 50 दिन

(C) 80 दिन

(D) 20 दिन

Show Answer
Answer :- (A) 40 दिन


[29]. शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई है:

(A) लिटर से⁻¹

(B) लिटर मोल⁻¹

(C) मोल से⁻¹

(D) मोल लिटर⁻¹ से⁻¹

Show Answer
Answer :- (D) मोल लिटर⁻¹ से⁻¹


[30]. यदि 63/64 भाग एक पदार्थ का 30 घण्टे में क्षय (Decay) करता है तो पदार्थ की अर्द्ध आयु होगी:

(A) 6 hrs

(B) 5 hrs

(C) 15 hrs

(D) 20 hrs

Show Answer
Answer :- (B) 5 hrs


[31]. निम्न में से किस समीकरण द्वारा त्वरित वेग बताया गया-

(A) -dc/dt

(B) -dx/dt

(c) -dt/dc

(D) +dc/dt

Show Answer
Answer :- (A) -dc/dt


[32]. किसी रासायनिक क्रिया की दर:

(A) ताप बढ़ने के साथ घटती है

(B) ताप बढ़ने के साथ बढ़ती है

(C) ताप पर निर्भर नहीं करती है

(D) सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है

Show Answer
Answer :- (B) ताप बढ़ने के साथ बढ़ती है


[33]. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले अणुओं, परमाणुओं अथवा मूलकों की संख्या कहलाती है ?

(A) अणु संख्या 

(B) कोटि

(C) अभिक्रिया वेग

(D) साम्य स्थिरांक

Show Answer
Answer :- (A) अणु संख्या 


[34]. प्रथम कोटि की अभिक्रिया की इकाई होती है।

(A) सेकण्ड⁻¹

(B) सेकण्ड⁻²

(C) मोल/ लीटर

(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
Answer :- (A) सेकण्ड⁻¹


[35]. दूसरे क्रम की अभिक्रिया में की इकाई होती है।

(A) sec⁻¹ mol⁻¹ liter

(B) mol⁻¹ liter

(C) sec-1

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) sec⁻¹ mol⁻¹ liter

Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-4 रासायनिक बलगतिकी


[36]. H₂ तथा CI₂ के संयोग से HCI का बनना किस कोटि की रासायनिक अभिकिया है ?

(A) प्रथम कोटि

(B) द्वितीय कोटि

(C) तृतीय कोटि

(D) शून्य कोटि

Show Answer
Answer :- (D) शून्य कोटि


[37]. एथिल ऐसीटेट का जल अपघटन उदाहरण है?

(A) शून्य कोटि की अभिकिया

(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया

(C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया

(D) तृतीय कोटि की अभिक्रिया

Show Answer
Answer :- (B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया


[38]. 2H₂ + O₂→ 2H₂0 किया में समय लगता है?

(A) 10 सेकण्ड

(B) 10⁻¹⁰ सेकण्ड

(C) 100 सेकण्ड

(D) 10⁻³ सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (B) 10⁻¹⁰ सेकण्ड


[39]. CH₃COOC₂H₅ + H₂O → CH₃COOH + C₂H₅OH अभिक्रिया की अणुसंख्यता है:-

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

Show Answer
Answer :- (C) 2


[40]. CH₃COOC₂H₅ + H₂O → CH₃COOH + C₂H₅OH की कोटि है?

(A) 0

(B) 1 

(C) 2

(D) 3

Show Answer
Answer :- (B) 1 


[41]. किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है?

(A) परमाणु भार

(B) समतुल्य भार

(C) अणु भार

(D) सक्रिय भार

Show Answer
Answer :- (D) सक्रिय भार


[42]. यदि अभिकिया का दर rate = K [A]² [B] द्वारा व्यंजीत हो, तो अभिक्रिया की कोटि होगी:

(A) 2

(B) 3

(C) 1

(D) 0

Show Answer
Answer :- (B) 3


[43].अभिक्रिया A→ B अभिकिया का दर दुना हो जाता है अगर प्रतिकारक का सान्द्रण चार गुना कर दिया जाता है। अभिक्रिया की कोटि होगा:

(A) 0

(B) 2

(C) 1/2

(D) 4

Show Answer
Answer :- (C) 1/2


[44]. अभिक्रिया A→ Product के लिए A की सान्द्रता C और समय t के मध्य माफ खीचने पर एक सीधी रेखा प्राप्त होती है, अभिक्रिया की कोटि है?

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) None of these

Show Answer
Answer :- (B) 1


Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-4 रासायनिक बलगतिकी

S.N रसायन विज्ञान  [ CHEMISTRY ] OBJECTIVE 
1. ठोस अवस्था
2. विलयन
3. विद्युत रसायन
4. रासायनिक बलगतिकी

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *