Class 12th chemistry solution objective question
12th Chemistry

BSEB Class 12th Chemistry Solution Chapter Objective Question | विलयन vvi Objective 12th Chemistry

BSEB Class 12th Chemistry Solution Chapter Objective Question :- Hello Friend यदि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Class 12th रसायन विज्ञान विलियन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं | Class 12th Chemistry Solution Objective Question | bihar board 12th chemistry chapter 2 vvi objective | 12th Chemistry top vvi objective question | Class 12th Chemistry Solution

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

 



[1]. परमाणु द्रव्यमान बराबर होता है?

(A) परमाणु के इलेक्ट्रॉनों की संख्या के

(B) परमाणु के इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या के योगफल के

(C) परमाणु के न्यूट्रॉनों की संख्या और प्रोटॉनों के योगफल के

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ B

[2]. एक लीटर विलयन में उपस्थित विलेय के ग्राम समतुल्यांकों की संख्या को कहते हैं:-

(A) मोलरता

(B) मोललता

(C) सामान्यता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ B

[3]. लीटर विलयन में विलेय के ग्राम अणुओं की संख्या को कहते हैं?

(A) मोल प्रभाज

(B) सामान्यता

(C) मोललता

(D) मोलरता

Answer⇒ D

[4]. 27°C पर 18 ग्राम प्रति लीटर वाले ग्लूकोज विलयन का परिसारक दाब 2.46 वायुमंडल है। ग्लूकोज का अणुभार है?

(A) 180,,

(B) 40

(C) 50

(D) 300

Answer⇒ A

[5]. यूरिया (अणुभार 60 g mol⁻¹) का एक विलयन 100.18°C तथा वायुमण्डलीय दाब पर उबलता है। यदि Kf तथा Kb जल के लिए क्रमशः 1.86 तथा 0:512K kg mol⁻¹ हो तो यह विलयन कितने ताप पर जमेगा:-

(A) – 6.54°C

(B) 6.54°C

(C) -0.654°C

(D) 0.654°C

Answer⇒ C


[6]. 1 मोलल जलीय विलयन में विलेय का मोल प्रभाज होगा

(A) 0.009

(B) 0.018

(C) 0.027

(D) 0.036

Answer⇒ B

[7]. 1 mol KI विलयन के क्षारीय माध्यम में KMnO₄ के कितने मोल अपचयित होंगे ?

(A) 1/5

(B) 1

(C) 5

(D) 2

Answer⇒ B

[8]. दो द्रवों P तथा Q के वाष्प दाब क्रमशः 80 तथा 60 torr है। 3 mol P तथा 2 mol Q को मिलाकर बनाए गए विलयन का कुल वाष्प दाब होगा :-

(A) 68 torr

(B) 20 torr

(C) 140 torr

(D) 72 torr

Answer⇒ D

[9]. हिमांक का अवनमन स्थिरांक :-

(A) सभी विलायकों के लिए स्थिर होता है

(B) विभिन्न विलायकों के लिये विभिन्न मान होते हैं

(C) दोनों हो सकता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

Class 12th Chemistry Solution


[10]. हिमांक के अवनमन की विधि का उपयोग किस प्रकार के पदार्थों के अणुभार निर्धारण में किया जाता है ?

(A) गैस

(B) वाष्पशील द्रव

(C) अवाष्पशील अविद्युत् विच्छेद

(D) अवाष्पशील द्रव

Answer⇒ D

[11]. किसी वाष्पशील द्रव के अणुभार का निर्धारण किया जा सकता है?

(A) विक्टर मेयर विधि से

(B) रेनो विधि से

(C) हिमांक के अवनमन की विधि से

(D) क्वथनांक के उन्नयन विधि से

Answer⇒ A

[12]. हिमांक में अ क्वथनांक में उन्नयन पर आधारित अणुभार निर्धारण की विधियाँ इस प्रकार के पदार्थों के लिए उपयुक्त हैं जो

(A) घोल में संगुणित होते हैं

(B) वाष्पशील होते हैं

(C) अवाष्पशील अविद्युत विच्छेद्य हैं

(D) इनमें से सभी

Answer⇒ C

[13]. हिमांक के अवनमन विधि द्वारा अणुभार निकालने की विधि को

(A) क्रायोस्कोपिक (Cryoscopie) कहते हैं

(B) इवुलियोस्कोपिक (Ebullioscopic) कहते हैं

(C) ट्रेबोस्कोपिक कहते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

[14]. घोलक की अपेक्षा घोल के हिमांक का मान –

(A) ज्यादा होता है

(B) कम होता है

(C) बराबर होता है

(D) बहुत कम होता है

Answer⇒ B

[15]. किसी तनु विलयन के क्वथनांक में उन्नयन होता है:-

(A) सान्द्रण के समानुपाती

(B) सान्द्रण के व्युत्क्रमानुपाती

(C) यूनीवर्सल के समानुपाती

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A


[16]. राउल्ट के नियम के अनुसार Kb कहलाता है?

(A) राउल्ट का स्थिरांक

(B) उन्नयन स्थिरांक

(C) यूनीवर्सल स्थिरांक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ B

[17]. चूँकि शुद्ध विलायक की अपेक्षा विलयन का वाष्प कम होता है। इसलिए दाब :-

(A) विलयन शुद्ध विलायक के क्वथनांक बिन्दु के नीचे ही उबलेगा

(B) विलयन शुद्ध विलायक के क्वथनांक बिन्दु के ऊपर ही उबलेगा,,,

(C) दोनों संभव है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ B

[18]. सभी शुद्ध पदार्थों के –

(A) हिमांक तथा क्वथनांक बिन्दु निश्चित होते हैं

(B) हिमांक तथा क्वथनांक बिन्दु परिवर्तनशील होते हैं

(C) हिमांक तथा क्वथनांक बिन्दु अनिश्चित होते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

[19]. यदि द्रव HCI का घनत्व 1.17 gm/cc हो तो इसकी मोलरता होगी?

(A) 36.5

(B) 18.25

(C) 32.05

(D) 42.10

Answer⇒ C

Class 12th Chemistry Solution


[20]. 2.5 लीटर 1M, 3 लीटर 0.5M NaOH विलयनों के मिश्रण की मोलरता होगी :-

(A) 0.80M

(B) 1.0M

(C) 0.73M

(D) 0.50M

Answer⇒ C


[21]. किसी विलयन का वाप्प दाब होता है?

(A) शुद्ध विलायक के वाष्प दबाव से ज्यादा

(B) शुद्ध विलायक के वाष्प दाबव से कम

(C) शुद्ध विलायक के वाष्प दबाव के बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ B

[22]. 1mg/litre बराबर :-

(A) 1g/1

(B) ppm

(C) ppb

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ B

[23]. किसी विलयन में विलेय का मोल प्रभाज व्यक्त किया जाता है :

(A) Xsolute = n/n+N

(B) Xsolute = N/n+N

(C) Xsolute = N/n

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

[24]. किसी गैस की विलायक में विलेयता का समीकरण है:-

(A) S = Kpx

(B) S = Px

(C) S = K/Px

(D) इनमें से सभी

Answer⇒ A

[25]. आपेक्षिक वाष्प दाब का अवनमन होता है :-

(A) Ps/Po

(B) p°- Ps/p°

(C) p° − Ps

(D) P°/Ps

Answer⇒ B

[26]. निम्नलिखित में से कौन राउल्ट नियम है?

(A) P = p°X

(B) p° = pX

(C) P = KHX

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ C

[27]. निम्न में से कौन अणुसंख्यक गुण है?

(A) श्यानता

(C) तरलता

(B) पृष्ठ तनाव

(D) परासरण दाब

Answer⇒ D

[27]. 5g NaOH युक्त 250ml विलयन की मोलरता क्या होगी ?

(A) 0.1 M

(B) 0.5 M

(D) 2 M

(C) 1 M

Answer⇒ B

[28]. 25°C पर किसके 0.1 M विलयन का परासरण दाब उच्चतम होगा?

(A) CaCl2

(B) KCI

(C) ग्लूकोज

(D) यूरिया

Answer⇒ A

[29]. 0.3 MH₃PO₄ विलयन की नॉर्मलता होगी?

(A) 0.3 N

(B) 0.6 N

(C) 0.9N

(D) 0.12N

Answer⇒ B

[30]. कौन-सी सान्द्रण इकाई ताप से स्वतन्त्र होती है?

(A) मोललता

(B) मोलरता

(C) नॉर्मलता

(D) भार आयतन अनुपात

Answer⇒ A

Class 12th Chemistry Solution



[31]. H₂SO₄ विलयन की मोलरता क्या होगी जबकि इसका 35°C पर घनत्व 1.84gm/ cc तथा भारानुसार इसमें 98% विलेय उपस्थित है?

(A) 4.18 M

(B) 8.14 M

(C) 18.4 M

(D) 18 M

Answer⇒ B

[32]. निम्न से कौन हाइड्रॉक्साइड जल में अविलेय होगा?

(A) Be (OH)₂

(B) Mg (OH)₂

(C) Ca(OH)₂

(D) Ba (OH)₂

Answer⇒ A

[33]. ऐसीटिक अम्ल के 2.05 M जलीय विलयन का घनत्व 1.02 g/mL है। विलयन की मोललता होगी:-

(A) 2.28 mol kg⁻¹

(B) 0.44 mol kg⁻¹

(C) 1.14 mol kg⁻¹

(D) 3.28 mol

Answer⇒ A

[34]. H₃PO₄ के 1M विलयन की नॉर्मलता क्या होगी ?

(A) 0.5N

(B) 1.0N

(C) 2.0 N

(D) 3.0 N

Answer⇒ D

[35]. PV = ST में S का मान :-

(A) R के मान के बराबर है

(B) R के मान से छोटा है

(C) R के मान से बड़ा है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

[36]. विलयन में विलेय तथा विलायक के मोल प्रभाजों का योग होता है?

(A) 2

(B) 0.2

(C) 1

(D) 3

Answer⇒ C

[37]. आदर्श विलयन में मिश्रित होने के कारण अवयवों के एन्थैल्पी परिवर्तन होता है।

(A) शून्य

(B) + ve

(C) – ve

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

[38]. दो द्रवों का एक मिश्रण जो स्थिर संघटन पर उबलता है, कहलाता है-

(A) हिमांक मिश्रण

(B) ऐजोट्रोप

(C) ठोस विलयन

(D) इनमें से सभी

Answer⇒ B

[39]. आइसोटॉनिक विलयन वे हैं जिनके बराबर होते हैं?

(A) परिसारक दाब

(B) हिमांक

(C) क्वथनांक

(D) इनमें से सभी

Answer⇒ A

[40]. समुद्र जल का परिसारक दाब लगभग होता है?

(A) 30 atm

(B) 10 atm

(C) 20 atm

(D) 1 atm

Answer⇒ A

Class 12th Chemistry Solution Objective Question


[41]. यदि Na₂SO₄ की वियोजन मात्रा α तथा वाण्ट-हॉफ गुणांक (i) है तो गणनात्मक अणु द्रव्यमान होगा :

(A) 1+2α

(B) 1-2α

(C) 1+ α

(D) 1- α

Answer⇒ A

[42]. 18g ग्लूकोज (C₆H₁₂0₆ ) को 178.2g जल में मिलाया गया। इस विलयन में 100°C पर जल का वाष्प दाब होगा:

(A) 7.60 torr

(B) 76.00 torr

(C) 752.40 torr

(D) 79.00 torr

Answer⇒ C

[43]. 2.05 M ऐसीटिक अम्ल के जलीय विलयन का घनत्व 1.02 g/mL है। विलयन की मोललता होगी :-

(A) 3.29 mol kg⁻¹

(B) 2.28 mol kg⁻¹

(C) 0.44 mol kg-⁻¹

(D) 1.14mol kg⁻¹

Answer⇒ C

[44]. Ca (NO₃)₂ का वाण्ट-हॉफ गुणांक है :-

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer⇒ C

[45]. 3.60M सल्फ्यूरिक अम्ल विलयन जो कि (मोलर द्रव्यमान = 89% H₃SO₄ mol⁻¹) द्रव्यमानानुसार है, का घनत्व होगा :-

(A) 1.45

(B) 1.65

(C) 1.88

(D) 1.22

Answer⇒ D

[46]. ग्लूकोज के जलीय विलयन की शक्ति 10% है। इसके 1 gm mol कितने आयतन में घोले हुए हैं?

(A) 18 लीटर

(B) 9 लीटर

(C) 0.9 लीटर

(D) 1.8 लीटर

Answer⇒ D

[47]. 500g टूथ पेस्ट के नमूने में 0.2g फ्लोराइड सान्द्रण है फ्लोरीन को ppm में सान्द्रण होगी:

(A) 250

(B) 200

(C) 400

(D) 1000

Answer⇒ C

[48]. डेसीनॉर्मल शक्ति प्रदान करने के लिए द्विक्षारकीय अम्ल (अणुभार = 200) के कितने ग्राम 100 ml में उपस्थित होंगे :

(A) 1g

(B) 2 g

(C) 10 g

(D) 20g

Answer⇒ A

[49]. निम्नलिखित सल्फ्यूरिक अम्ल विलयनों में से कौन-सा विलयन 25mL, 0.2M NaOH विलयन को पूर्णतः उदासीन करेगा:-

(A) 12.5mL, 0.1M विलयन

(B) 25 mL, 0.1M विलयन

(C) 25mL, 0.2M विलयन

(D) 50mL, 0.2M विलयन

Answer⇒ B

[50]. निम्न में से ताप द्वारा प्रभावित नहीं होती है?

(A) नार्मलता

(C) मोलरता

(B) फॉर्मलता

(D) मोललता

Answer⇒ D

Class 12th Chemistry Solution Objective Question


[51]. निम्नलिखित जलीय घोल में किसका क्वथनांक अधिकतम होगा ?

(A) 1.0M NaOH

(B) 0.1M Na₂SO₄

(C) 1.0M NH₄NO₃

(D) 1.0M KNO₃

Answer⇒ B

[52]. एक घोल जिसका परसरण-दाब 300K पर 0.0821 वायुमंडल है। इस घोल का सान्द्रण क्या होगा ?

(A) 0.66M

(B) 0.32 M

(C) 0.066M

(D) 0.033 M

Answer⇒ D

[53]. HCI और H₂O के स्थिर क्वाथी मिश्रण में होगा:

(A) 48% HCI

(B) 22.2% HCI

(C) 36% HCI

(D) 20.2% HCI

Answer⇒ D

[54]. परासरणी दाब बढ़ता है, जब

(A) तापक्रम बढ़ता है

(B) तापक्रम घटता है

(C) आयतन बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ A

[55]. निम्नलिखित के लिए किसका हिमांक का अवनमन अधिक होगा?

(A) K₂SO₄

(B) NaCL

(C) Urea

(D) Glucose

Answer⇒ A


[56]. 250ml घोल में 4g NaOH घुले रहने पर घोल की मोलरता होगी:-

(A) 1

(B) 0.4

(C) 2.0

(D) 0.05

Answer⇒ B

[57]. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक घोलक नहीं हैं?

(A) CHCI₃

(B) CHI₃

(C) CCL₄

(D) C₂H₅ OC₂H₅

Answer⇒ B

[58]. निम्नलिखित में से कौन अणु संख्याएँ गुण धर्म नहीं है?

(A) हिमांक अवनमन

(B) क्वथनांक उन्नयन

(C) प्रकाशिक सक्रियता

(D) वाष्प दाब का सापेक्ष अवनमन

Answer⇒ C

[59]. किसी घोल का परासरण दाब का सम्बन्ध दिया गया है?

(A) π= ST/C

(B) π= CT/S

(C) π = SC/T

(D) π/C = ST

Answer⇒ D

[60]. इनमें से कौन Colligative Properties है ?

(A) Viscosity

(B) Surface tension

(C) Refractive Index

(D) Osmotic Pressure

Answer⇒ D

[61]. निम्नलिखित में से किस विलयन का हिमांक सबसे कम है?

(A) 0.1 M Urea

(B) 0.1 M NaCl

(C) 0.1 M K₂SO₄

(D) 0.1 M K₄ [Fe (CN)₆ ]

Answer⇒ D

[62]. 5% केन सुगर (अणु भार = 342). X का 1% घोल के साथ Isotonic है। X का अणु भार कितना है?

(A) 34.2

(B) 171.2

(C) 68.4

(D) 136.8

Answer⇒ C

[64]. Isotonic Solution वे होते हैं जिनके बराबर होते हैं?

(A) Osmotic

(B) Freezing

(C) Boiling

(D) All of these

Answer⇒ A

Class 12th Chemistry Solution Objective Question


Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *