Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer 
12th Chemistry BSEB

पृष्ठ रसायन Class 12th Chemistry Objective Question | Bihar Board Class 12th Surface Chemisty Objective Question Answer

Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective :- दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं के छात्र है, और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Class 12th रसायन विज्ञान  पृष्ठ रसायन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैंBihar Board Class 12th Chemistry vvi Objective Question | Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
5. पृष्ठ रसायन

[1]. निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा?

(A) K₂SO₄

(C) यूरिया

(B) NaCl

(D) ग्लुकोज

Show Answer
Answer :- (A) K₂SO₄


[2]. निम्नलिखित में कौन-सा अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है ?

(A) हिमांक का अवनमन

(B) प्रकाशीय क्रियाशीलता

(C) वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन

(D) क्वथनांक का उन्नयन

Show Answer
Answer :- (B) प्रकाशीय क्रियाशीलता


[3]. सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है?

(A) 11.2 लीटर

(B) 22.4 लीटर

(C) 10.2 लीटर

(D) 22.8 लीटर

Show Answer
Answer :- (B) 22.4 लीटर


[4]. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है:-

(A) BF₃

(B) BCI₃

(C) BBr₃

(D) BI₃

Show Answer
Answer :- (D) BI₃


[5]. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलर सान्द्रण क्या है ?

(A) 0.1

(B) 0.5

(C) 5.5

(D) 55

Show Answer
Answer :- (B) 0.5

Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer


[6]. 5% केन-सुगर (अणुभार = 342) आइसोटॉनिक है 1% घोल X के साथ X का अणुभार कितना है ?

(A) 34.2

(B) 171.2

(C) 68.4 7

(D) 136.8

Show Answer
Answer :- (B) 171.2


[7]. दूध है:

(A) जल में परिक्षेपित वसा 

(B) वसा में परिक्षेपित जल

(C) तेल में परिक्षेपित वसा

(D) तेल में परिक्षेपित जल

Show Answer
Answer :- (A) जल में परिक्षेपित वसा 


[8]. किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम NaOH घुले है। विलयन की मोलरता है।

(A) 0.25

(B) 0.5

(C) 5

(D) 10

Show Answer
Answer :- (A) 0.25


[9]. जब प्रकाश पुंज कोलॉइडी विलयन से गुजरा जाता है तो

(A) प्रकाश का प्रकीर्णन होता है।

(B) वह नहीं गुजरता है

(C) प्रकाश परावर्तित होता है

(D) पूर्णतयाः अवशोषित होता है

Show Answer
Answer :- (A) प्रकाश का प्रकीर्णन होता है।


[10]. जांतव झिल्ली में छन जाने वाला विलयन कहलाता है?

(A) समांगी विलयन

(B) निलम्बन

(C) कोलॉइडी विलयन

(D) अवक्षेप का विलयन

Show Answer
Answer :- (A) समांगी विलयन


[11]. झाग (Foam) में परिक्षेपण माध्यम एवं परिक्षेपित दशा है?

(A) ठोस तथा गैस 

(B) ठोस तथा ठोस

(C) द्रव तथा द्रव

(D) द्रव तथा गैस

Show Answer
Answer :- (A) ठोस तथा गैस 


[12]. चिमनी से निकलने वाला ‘धुँआ’ (smoke) उदाहरण है?

(A) ठोस में गैस

(B) द्रव में गैस

(C) गैस में गैस

(D) गैस में ठोस

Show Answer
Answer :- (D) गैस में ठोस


[13]. किसी कोलॉइडी विलयन में वैद्युत्-अपघट्य मिलाने पर :

(A) उसका आयनीकरण होता है।

(B) पैप्टीकरण होता है

(C) स्कन्दन होता है

(D) वैद्युत कण संचालन होता है

Show Answer
Answer :- (C) स्कन्दन होता है


[14]. H₂S प्रवाहित करने पर यदि कोलॉइडी गंधक का पीला अवक्षेप प्राप्त हो, तो कोलॉइडी विलयन की प्रकृति होगी:

(A) ऑक्सीकारक

(B) अपचायक

(C) संकुल कारक

(D) उदासीन कारक

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्सीकारक


[15]. माध्यम में कोलॉइडी कणों की अनियमित गति Zig- Zag motion कहलाती है:

(A) पैप्टीकरण

(B) अपोहन

(C) स्कन्दन

(D) बाऊनियन गति

Show Answer
Answer :- (D) बाऊनियन गति

Prist Rasayan Class 12th Chemistry Objective


[16]. जब कोलॉइडल घोल से होकर प्रकाश पुँज प्रवाहित किया जाता है तो घोल चमकने लगता है। इसका कारण यह है कि कोलॉइडल कणों द्वारा प्रकाश की किरणें विकरित हो जाती है। इस प्रभाव को कहा जाता है?

(A) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव

(B) टिन्डल प्रभाव

(C) रमन प्रभाव

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) टिन्डल प्रभाव


[17]. निम्नलिखित में से कौन कोलॉइडल घोल नहीं है ?

(A) जल

(B) दूध

(C) गोद

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) जल


[18]. टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है?

(A) वास्तविक घोल द्वारा

(B) घोल द्वारा

(C) कोलॉइड द्वारा

(D) धुआँ

Show Answer
Answer :- (A) वास्तविक घोल द्वारा


[19]. वह क्रिया जिसमें कोलॉइडल कण अवक्षेपित होते हैं, कहलाता है?

(A) व्याश्लेषण

(B) अधिशोषण

(C) स्कन्दन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :-  (C) स्कन्दन


[20]. जब एक द्रव दूसरे द्रव में श्लेषाभीय स्थिति (Colloidal state) में वितरित रहता है, तो ऐसे विलयन को कहा जाता है:

(A) पायस

(B) वास्तविक विलयन

(C) निलम्बन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) पायस


[21]. अपमार्जक को कहा जाता है?

(A) पृष्ठ सक्रियण

(B) कोलॉइड

(C) निलम्बन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) पृष्ठ सक्रियण


[22]. अधिशोषण द्वारा अवक्षेपण अनुमापनों के अन्त्य बिन्दु के निर्धारण में प्रयुक्त कासोन है:

(A) रासायनिक सूचक

(B) सामान्य सूचक

(C) अवशोषण सूचक

(D) अधिशोषण सूचक

Show Answer
Answer :- (D) अधिशोषण सूचक


[23]. किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम है ?

(A) जिलेटिन 

(B) स्टार्च

(C) एल्ब्यूमिन

(D) रक्त

Show Answer
Answer :- (A) जिलेटिन 


[24]. ऑक्सेलिक अम्ल के सक्रियित चारकोल पर अधिशोषण में चारकोल कहलायेगा

(A) अधिशोषक

(B) अधिशोष्य

(C) अवशोस्य

(D) अवशोधक

Show Answer
Answer :- (C) अवशोस्य


[25]. विद्युत्-अपघट्य ताजे अवक्षेप में मिलाकर कोलॉइडी विलयन को बनाना, कहलाता है ?

(A) विद्युत् परासरण

(B) अपोहन

(C) पेप्टीकरण

(D) वैद्युत-कण संचलन

Show Answer
Answer :- (C) पेप्टीकरण

BSEB class 12th chemistry chapter 5 objective in hindi


[26]. कोलॉइडी अवस्था में कणों का आकार होता है:

(A) 1 से 10 A°

(B) 20 से 50 A°

(C) 10 से 1000 A°

(D) 1 से 280 A°

Show Answer
Answer :- (C) 10 से 1000 A°


[27]. तेल तथा पानी के संयोग से बना कोलॉइडी निकलता है।

(A) जिओलाइ

(B) मिसेल

(C) पावस

(D) इमल्शन

Show Answer
Answer :- (A) जिओलाइ


[28]. कोलॉइडो को आवेश विहीन करके अपोषित करना कहलाता है।

(A) अपोहन

(B) स्कन्दन

(C) परिरक्षण

(D) पायसीकरण

Show Answer
Answer :- (B) स्कन्दन


[29]. यूरिवेज उदाहरण है?

(A) अम्ल-क्षार उत्प्रेरक का

(B) एक कोलॉइड का

(C) एक इन्जाइम का

(D) एक अपमार्जक का

Show Answer
Answer :- (C) एक इन्जाइम का


[30]. अभिशोषण सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्प्रेरण की या है ?

(A) समांगी उत्प्रेरण

(B) अम्ल-क्षार-उत्प्रेरण

(C) विषमांगी उत्प्रेरण

(D) एन्जाइम उत्प्रेरण

Show Answer
Answer :- (C) विषमांगी उत्प्रेरण


[31]. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव स्नेही (लायोफिलिक) कोलॉइड है?

(A) दूध

(B) गौदं

(C) कोहरा

(D) रक्त

Show Answer
Answer :- (B) गौदं


[32]. निम्न में से किसमें टिन्डल प्रभाव सम्भव नहीं है ?

(A) निलम्बन

(B) पायस

(C) शर्करा विलयन 

(D) स्वर्ण साॅल

Show Answer
Answer :- (C) शर्करा विलयन 


[33]. भौतिक अधिशोषण में गैस के अणु की सतह पर बंधे रहते हैं:

(A) गुरुत्व बलों द्वारा

(B) वाण्डर वाल बलों द्वारा 

(C) स्थिर वैद्युत बलों द्वारा

(D) रासायनिक बलों द्वार

Show Answer
Answer :- (B) वाण्डर वाल बलों द्वारा 


[34]. कोहरा (Mist) उदाहरण है?

(A) ठोस में गैस

(B) द्रव में गैस

(C) गैस में गैस

(D) गैस में द्रव

Show Answer
Answer :- (D) गैस में द्रव


[35]. रक्त पर आवेश पाया जाता है?

(A) शून्य

(B) ऋणात्मक

(C) धनात्मक

(D) गैस में द्रव

Show Answer
Answer :- (B) ऋणात्मक

Prist Rasayan Class 12th Chemistry


[36]. निम्न में से कौन-सा विलयन कोलॉइडी नहीं है ?

(A) तेल तथा पानी

(B) दूध तथा पानी

(C) थम्स अप

(D) सादा पानी

Show Answer
Answer :- (D) सादा पानी


[37]. स्वर्ण सॉल का रंग नीले से लाल कर देता है।

(A) 10% नमक का विलयन

(B) 10% स्टार्च का विलयन

(C) 10% ग्लूकोस का विलयन

(D) 01% जिलेटिन का विलयन

Show Answer
Answer :- (A) 10% नमक का विलयन


[38]. द्रव स्नेही कोलॉइडों के स्थायित्व का प्रमुख कारण है?

(A) आकार

(B) आवेश

(C) घनत्व

(D) द्रव्यीकरण

Show Answer
Answer :- (B) आवेश


[39]. द्रव-स्नेही कोलॉइड स्थायी होने का कारण है:

(A) कणों पर आवेश

(B) कणों का वृहत् आकार

(C) कणों का लघु आकार

(D) कणों पर परिक्षेपण माध्यम की परत

Show Answer
Answer :- (A) कणों पर आवेश


[40]. आरोपित विद्युत् क्षेत्र में कोलॉइडी कणों की गति कहलाती है।

(A) अपोहन

(B) वैद्युत कण संचलन

(C) वैद्युत अपोहन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) वैद्युत कण संचलन


[41]. पैलेडियम द्वारा हाइड्रोजन का अवशोषण कहलाता है :

(A) हाइड्रेशन

(B) अपचयन

(C) ऊर्णन

(D) हाइड्रोजनीकरण

Show Answer
Answer :- (C) ऊर्णन


[42]. गैसों का ठोस सतह पर भौतिक अधिशोषण का कारण है:

(A) हाइड्रोजन आबन्ध

(B) सहसंयोजी आबन्धन

(C) वाण्डर वाल्स बल 

(D) आयनिक आबन्धन

Show Answer
Answer :- (C) वाण्डर वाल्स बल 


[43]. एन्जाइम का मुख्य अवयव होता है?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) वसा

(D) हॉर्मोन्स

Show Answer
Answer :- (A) प्रोटीन


[44]. ‘सीस कक्ष’ प्रक्रम में प्रयुक्त उत्प्रेरक होता है?

(A) N₂O 

(B) MnO₂

(C) H₂SO₄

(D) HNO₃

Show Answer
Answer :- (A) N₂O 


[45]. निम्न में से कौन-सा पदार्थ जल का शुद्धीकरण करने में प्रयुक्त होता है?

(A) ब्लीचिंग पाउडर

(B) मीठा सोडा

(C) फिटकरी

(D) स्टार्

Show Answer
Answer :- (C) फिटकरी

Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer 


[46]. कोलॉइडल पर आवेश की जानकारी प्राप्त होती है?

(A) अपोहन द्वारा

(B) वैद्युत कण संचलन द्वारा

(C) अति सूक्ष्मदर्शी द्वारा

(D) स्टैनले उपकरण द्वारा

Show Answer
Answer :- (D) स्टैनले उपकरण द्वारा


[47]. स्कन्दन कारक पर आवेश से स्कन्दन की व्याख्या की थी?

(A) टिन्डल ने

(B) बाउनियन ने

(C) हार्डी एवं शुल्जे ने

(D) फ्रॉयडलिक ने

Show Answer
Answer :- (C) हार्डी एवं शुल्जे ने


[48]. जिलेटिन के स्कन्दन हेतु सबसे अधिक प्रभावी होता है।

(A) ऐल्कोहॉल

(B) नमक

(C) नैसादर

(D) मीठा सोडा

Show Answer
Answer :- (A) ऐल्कोहॉल


[49]. द्रव स्नेही कोलॉइड स्थिर होते हैं क्योंकि

(A) उनके कणों पर आवेश मिलता है।

(B) उनके कणों पर परिक्षिप्त माध्यम की परत होती है

(C) उनके कणों का आकार छोटा होता है

(D) उनके कणों का आकार बड़ा होता है।

Show Answer
Answer :- (B) उनके कणों पर परिक्षिप्त माध्यम की परत होती है


[50]. तेल को वसा में बदलने हेतु प्रयुक्त उत्प्रेरक है?

(A) PbO₂

(B) MnO₂

(C) Ni

(D) CrO₂

Show Answer
Answer :- (C) Ni


[51]. यूरिया को अमोनियम कार्बनिट में बदलने वाला एन्जाइम कहलाता है।

(A) टॉइलिन

(B) इन्वर्टेज

(C) जाइमेज

(D) यूरियेस

Show Answer
Answer :- (D) यूरियेस


[52]. ग्लूकोस को एथेनॉल में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम कहलाता है?

(A) इन्वर्टेज

(B) जाइमेस

(C) लेक्टेज

(D) माल्टेज

Show Answer
Answer :- (B) जाइमेस


[53]. उत्प्रेरक की व्याख्या सबसे पहले करने वाला वैज्ञानिक था?

(A) शीले

(B) प्रीस्टले

(C) लेवोशिये

(D) बर्जीलियस

Show Answer
Answer :- (D) बर्जीलियसsu_spoiler]


[54]. कोलॉइडल कणों की आकृति रहती है?

(A) 10⁻⁷ से 10⁻⁵ सेमी तक 

(B) 10⁻¹ से 10⁻³ सेमी तक

(C) 10⁻¹⁰ से 10⁻⁵ सेमी तक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) 10⁻⁷ से 10⁻⁵ सेमी तक 


[55]. विलायक विरागी कोलॉइड कहलाता है?

(A) लायोफिलिक कोलॉइड

(B) लायोफोबिक कोलॉइड

(C) न लायोफिलिक और न लायोफोबिक कोलॉइड

(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
Answer :- (B) लायोफोबिक कोलॉइड

Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer 


[56]. विलायक स्नेही कोलॉन्ड कहलाता है ?

(A) लायोफिलिक 

(B) लायोफोबिक

(C) न लायोफोलिक और न लायोफोबिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) लायोफिलिक 


[57]. कोलॉइडल कणों की गति जिग-जैग होती है। इसका आविष्कार किया था?

(A) ग्राहम ने

(B) फैराडे ने

(C) टिन्डल ने

(D) ब्राउन ने

Show Answer
Answer :- (D) ब्राउन ने/su_spoiler]


[58]. दूध एक उदाहरण है?

(A) जैल का

(B) सॉल का

(C) निलम्बन का

(D) पायस का

Show Answer
Answer :- (D) पायस का


[59]. पायसीकारक करता है?

(A) पायस को स्थिर

(B) परिक्षेपण को त्वरित

(C) पायस का समांगीकरण

(D) पायस का विघटन

Show Answer
Answer :- (A) पायस को स्थिर/su_spoiler]


[60]. As₂0₃ उदाहरण है?

(A) घनात्मक उत्प्रेरक का

(B) विष उत्प्रेरक का

(C) स्वतः उत्प्रेरक का

(D) वर्धक उत्प्रेरक का

Show Answer
Answer :- (B) विष उत्प्रेरक का


[61]. लेंगम्यूर आइसोधर्म के अनुसार दाब बढ़ाने पर अधिशोषित गैस मात्रा में :

(A) वृद्धि होती है 

(B) कमी होती है

(C) अप्रभावित रहती है

(D) कभी बढ़ती है कभी घटती है

Show Answer
Answer :- (A) वृद्धि होती है 


[62]. कोई उत्प्रेरक रासायनिक क्रिया का वेग एवं दर :

(A) बढ़ा सकता है

(B) घटा सकता है

(C) क्रिया प्रारम्भ कर सकता है

(D) बढ़ा घटा सकता है यदि क्रिया चल रही है

Show Answer
Answer :- (D) बढ़ा घटा सकता है यदि क्रिया चल रही है


[63]. निम्न में से धनावेशित सॉल का उदाहरण है?

(A) स्वर्ण

(B) जिलेटिन

(C) Fe (OH)₃

(D) AS₂S₃

Show Answer
Answer :- (B) जिलेटिन


[64]. AS₂S₃ के सॉल के अपक्षेपण की क्षमता निम्न में से किस विलयन में अधिकतम होती है ?

(A) AICI₃

(C) CaCl₃

(B) Na₂PO₄

(D) K₂SO₄

Show Answer
Answer :- (A) AICI₃


[65]. Pt का उपयोग निम्न में से किस रासायनिक क्रिया में किया जाता है ?

(A) NH₃ से HNO₃ बनाने में 

(B) तेल को वसा में बदलने में

(C) ऐथाइन को एथीन में बदलने में

(D) शर्करा के जल अपघटन में

Show Answer
Answer :- (A) NH₃ से HNO₃ बनाने में 

पृष्ठ रसायन Class 12th Chemistry Objective Question


[66]. किसी आयन की कोलॉइड को स्कन्दित करने की क्षमता निर्भर करती है?

(A) आकार

(B) आवेश पर

(C) मात्रा एवं आवेश पर

(D) ताप पर

Show Answer
Answer :- (C) मात्रा एवं आवेश पर


[67]. कोलॉइडी कणों का आकार होता है?

(A) 0.2 मिली माइक्रो से 1.0 मिली माइक्रो

(B) 1 मिली माइक्रो से 100 मिली माइक्रो

(C) 100 मिली माइक्रो से 500 मिली माइक्रो

(D) 3000 मिली माइक्रो से अधिक

Show Answer
Answer :- (B) 1 मिली माइक्रो से 100 मिली माइक्रो


[68]. ठोस में द्रव परिक्षेपित कोलॉइडी तन्त्र कहलाता है?

(A) जैल

(B) सॉल

(C) इमल्शन

(D) पायस

Show Answer
Answer :- (A) जैल


[69]. आइसक्रीम बनाते समय जिलेटिन मिलाते हैं क्योंकि यह

(A) आइसक्रीम से जल सोखता है

(B) आइसक्रीम को जमाता है

(C) दूध को फाड़ता है

(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer :- (B) आइसक्रीम को जमाता है


[70]. कोलॉइडी अवस्था की जानकारी दी थी?

(A) ग्राहम बेल ने

(B) हार्डी एवं शुल्जे ने

(C) थॉमस ग्राहम ने

(D) टिन्डल ने

Show Answer
Answer :- (C) थॉमस ग्राहम ने


[71]. कोलॉइडल घोल उदाहरण है:

(A) समांगी घोल का

(B) विषमांगी घोल का

(C) जटिल घोल का

(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
Answer :- (B) विषमांगी घोल का


[72]. दूध में वस्तुतः

(A) जल में फैट परिक्षेपित रहता है

(B) फैट में जल परिक्षेपित रहता है।

(C) जल तथा फैट एक-दूसरे में परिक्षेपित रहते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) जल तथा फैट एक-दूसरे में परिक्षेपित रहते हैं


[73]. टॉइलिन नामक एन्जाइम का स्रोत है ?

(A) आँत

(B) आमाशय

(C) जीभ की लार 

(D) अग्न्याशय

Show Answer
Answer :- (C) जीभ की लार 


[74]. भौतिक अधिशोषण की क्रिया होती है?

(A) कक्ष ताप पर

(B) उच्च ताप पर

(C) किसी भी ताप पर

(D) अति निम्न ताप पर

Show Answer
Answer :- (A) कक्ष ताप पर


[75]. निम्न में से द्रव स्नेही कोलॉइड का उदाहरण है?

(A) स्वर्ण

(B) गंधक

(C) कोयला

(D) जिलेटिन

Show Answer
Answer :- (D) जिलेटिन


[76]. x/m तथा p के मध्य सम्बन्ध स्थापित किया था?

(A) लेंगम्यूर ने

(B) बाऊनियन ने

(C) फ्रॉयंडलिक ने

(D) टिन्डल ने

Show Answer
Answer :- (C) फ्रॉयंडलिक ने


[77]. एक बहुस्तरीय (Multilayer) अधिशोषण होता है?

(A) भौतिक अधिशोषण

(B) रासायनिक अधिशोषण

(C) सतह अधिशोषण

(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer :- (C) सतह अधिशोषण


[78]. x/m तथा p के मध्य वक्र कहलाता है?

(A) अधिशोषण समतापी वक्र

(B) अधिशोषण समदाबी वक्र

(C) भौतिक अधिशोषण वक्र

(D) परासरणी वक्र

Show Answer
Answer :- (A) अधिशोषण समतापी वक्र


[79]. निम्न में से कौन द्रव-स्नेही कोलॉइड है?

(A) दूध

(B) गोंद

(C) कुहरा

(D) रक्त

Show Answer
Answer :- (B) गोंद


[80]. कोलॉइडी सॉल है:

(A) वास्तविक विलयन

(B) निलम्बन

(C) विषमांगी सॉल

(D) समांगी सॉल

Show Answer
Answer :- (C) विषमांगी सॉल

Bihar Board 12th Chemistry Surface Chemistry Objective Question Answer 


[81]. साबुन ग्रीस को किसके द्वारा निकालता है:

(A) अधिशोषण

(B) इमल्सीकरण

(C) स्कन्दन

(D) किसी से नहीं

Show Answer
Answer :- (B) इमल्सीकरण


[82]. उत्प्रेरक एक वस्तु है, जो

(A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है।

(B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है

(C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है।

(D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है

Show Answer
Answer :- (C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है।


[83]. निम्नलिखित में ठोस-ठोस समुदाय कौन है ?

(A) घुम

(B) केक

(C) संश्लेषित जेम

(D) प्यूमिस पत्थर

Show Answer
Answer :- (C) संश्लेषित जेम


[84]. Alum शुद्धिकृत करता है कीचड़ युक्त जल को :

(A) डाइलासिस द्वारा

(B) अधिशोषण द्वारा

(C) कोएगुलेशन द्वारा

(D) वास्तविक विलयन बनाकर

Show Answer
Answer :- (C) कोएगुलेशन द्वारा/su_spoiler]


[85]. यदि परिक्षीप्त प्रवस्था द्रव हो और परिक्षेपण माध्यम ठोस हो तब colloid जाना जाता है :

(A) सॉल

(B) जेल 

(C) इमलसन

(D) फोम

Show Answer
Answer :- (B) जेल 


[86]. ताजे अवच्छेप को colloid में बदलता जा सकता है।

(A) Coagulation द्वारा

(B) Peptization द्वारा

(C) Diffusion द्वारा

(D) None of these

Show Answer
Answer :- (B) Peptization द्वारा


Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer 

S.N OBJECTIVE QUESTION ( PROSE SECTION )
1. INDIAN CIVILIZATION AND CLUTURE
2. BHARAT IS MY HOME 
3. A PINCH OF SNUFF 
4. I HAVE DREAM
5. IDEAS THAT HAVE HELPMANKIND
6. THE ARTIST
7. A CHILD IS BORN 
8. HOW FREE IS THE PRESS
9. THE EARTH 
10. INDIAN TROUGH A TRAVELLERS EYES 
11. A MARRIGE PROPOSAL

Surface Chemistry Class 12th Chemistry Objective Answer 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *