Bihar Board 12th NCERT Physics Objective Question :- दोस्तों इस पोस्ट में Bihar Board Class 12th Physics Objective Question का प्रश्नावली Class 12th चुम्बकत्व Objective Question से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े| BSEB Inter Exam magnetism vvi objective | Class 12th चुम्बकत्व Objective Question
चुम्बकत्व |
[1]. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर से बना कोण —
(A) दिकपात
(B) नमन
(C) पृथ्वी के क्षेत्र का क्षैतिज अवयव
(D) इनमें से कोई नहीं
[2]. लोहे का परमाणु है?
(A) प्रतिचुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौह-चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
[3]. निकिल है?
(A) प्रतिचुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौह- चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
[4]. अनुचुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति (susceptibiliy) है?
(A) शून्य
(B) स्थिर
(C) अनन्त
(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर
[5]. एक प्रबल विद्युत चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु अधिक उपयुक्त होगी —
(A) वायु
(B) नर्म लोहा
(C) इस्पात
(D) ताँबे और निकिल की मिश्र धातु
Class 12th चुम्बकत्व Objective Question
[6]. शैथिल्य प्रदर्शित करते हैं?
(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
(B) अनुचुम्बकीय पदार्थ
(C) लौह-चुम्बकीय पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
[7]. क्यूरी ताप के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ हो जाते है?
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) अर्द्धचालक
(D) विद्युतरोधी
[8]. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहत हैं?
(A) चुम्बकीय नति
(B) चुम्बकीय दिकपात
(C) चुम्बकीय आघूर्ण
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति
[9]. चुम्बकीय प्रेरण का S.I. मात्रक है।
(A) वेबर (Wb)
(B) टेसला (T)
(C) फैराडे (F)
(D) ऐम्पियर x मीटर (Am)
[10]. ध्रुव प्राबल्य m से निर्वात् में दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान होता है?
(A) μ₀/4π . m/r²
(B) μ₀/4π . m/r
(C) μ₀/4π . m/r³
(D) μ₀/4π . m/r⁴
[11]. ध्रुव प्रबलता m से r दूरी पर चुम्बकीय विभव का मान होता है?
(A) μ₀/4π . m/r²
(B) μ₀/4π . m/r
(C) μ₀/4π . m/r³
(D) शून्य
[12]. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है ?
(A) ऐम्पियर x मीटर (Axm)
(B) टेसला (T)
(C) ऐम्पियर x मीटर’ (Axm)
(D) फैराड (F)
[13]. ध्रुव प्रबलता की विमा है?
(A) [IL]
(B) [IL]²
(C) [IT]
(D) [I²T²]
[14]. किसी चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण है?
(A) अदिश राशि
(B) सदिश राशि
(C) उदासीन राशि
(D) इनमें से कोई नही
[15]. चुम्बकीय आघूर्ण M→ की दिशा होती है ?
(A) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर
(B) चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत्
(C) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
[16]. चुम्बकीय आघूर्ण का मात्रक होता है?
(A) ऐम्पियर/मीटर
(B) ऐम्पियर² – मोटर²
(C) जूल
(D) जूल/टेस्ला
[17]. कुछ पदार्थों की चुम्बकशीलता 1 से कम है। उनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति होगी—
(A) धनात्मक एवं बड़ी
(B) धनात्मक एवं छोटी
(C) शून्य
(D) ऋणात्मक
[18]. विद्युत चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है।
(A) 0
(B) π/2
(C) π
(D) कुछ भी
BSEB Inter Exam magnetism vvi objective
[19]. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीतला (μ) है?
(A) μ > 1
(B) μ = 1
(C) μ < 1
(D) μ = 0
[20]. चुम्बकशीलता बीमा है?
(A) MLT⁻²I⁻²
(B) MLT²I⁻²
(C) MLT²I²
(D) MLT⁻²I
[21]. विद्युत चुम्बक नर्म लोहे के बनाये जाते हैं, क्योंकि नर्म लोहा रखती है?
(A) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारणशीलता
(B) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारणशीलता
(C) अधिक चुम्बकशीलता तथा अधिक धारणशीलता
(D) कम चुम्बकशीलता तथा अधिक धारणशीलता
[22]. M चुम्बकीय आघूर्ण का एक चुम्बकीय द्विध्रुव B तीव्रता के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में साम्यावस्था में है। इसे 180° घुमाने में कृत कार्य होगा —
(A) – MB
(B) + MB
(C) शून्य
(D) + 2MB
[23]. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों पर नति कोण होता है।
(A) 0°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
[24]. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का ऊर्ध्वाधर घटक शून्य होता है?
(A) चुम्बकीय ध्रुवों पर
(B) भौगोलिक ध्रुवों पर
(C) चुम्बकीय निरक्ष पर
(D) प्रत्येक स्थान पर
[25]. S.I. पद्धति में चुम्बकशीलता का मात्रक है?
(A) ऐम्पियर/मीटर
(B) ऐम्पियर मीटर
(C) हेनरी/मीटर
(D) कोई मात्रक नहीं
[26]. यदि किसी छड़-चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए, तो किसका मान अपरिवर्तित रहेगा—
(A) ध्रुव-प्रबलता
(B) जड़त्व आघूर्ण
(C) चुम्बकीय आघूर्ण
(D) कोई चुम्बक की प्रभावी लम्बाई
[27]. किसी एकल ध्रुव से r दूरी पर चुम्बकीय प्रेरण का मान व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(A) r के
(B) r² के
(C) 1/r के
(D) 1/r² के
[28]. m ध्रुवीय प्रबलता वाले चुम्बक को चार भागों में इस प्रकार बाँटा जाता है कि इसकी लम्बाई और चौड़ाई पहले चुम्बक की आधी हो जाती है। तब प्रत्येक भाग की चुम्बकीय प्रबलता होगी?
(A) m/4
(B) m/8
(C) m/2
(D) 4m
[29]. यदि दो ध्रुवों की ध्रुवीय प्रबलता और उनके बीच की दूरी दुगुनी कर दी जाय तब ध्रुवों के बीच लगा बल —
(A) घटकर आधा हो जाता है
(B) अपरिवर्तित रहता है
(C) बढ़कर दुगुना हो जाता है
(D) चार गुना हो जाता है
[30]. किसी चुम्बक को लम्बाई के लम्बवत् दो बराबर भागों में बाँटने पर चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण—
(A) आधा हो जाता है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(B) दुगुनी होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Inter Exam Physics magnetism vvi objective
[31]. m ध्रुव प्रबलता वाले किसी चुम्बकीय को दो भागों में इसके अक्ष के अनुदिश इस प्रकार बाँटा जाता है कि प्रत्येक भाग की लम्बाई पूर्व लम्बाई के समान हो, परन्तु इसकी चौड़ाई आधी हो तब प्रत्येक भाग की ध्रुव प्रबलता होगी?
(A) m
(B) m/2
(C) 2m
(D) m/4
[32]. चुम्बकीय आघूर्ण की विमा है—
(A) [IL²]
(B) [IL]
(C) [I²L²]
(D) [M°L°T°]
[33]. किसी स्थान पर भू-चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज तथा ऊर्ध्व घटक बराबर है। उस स्थान पर नमन कोण है?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
[34]. भू-चुम्बकीय निरक्ष पर नमन कोण का मान शून्य होता है, क्योंकि इस रेखा पर —
(A) V और H के मान बराबर होते है
(B) V और H के मान शून्य होते हैं
(C) V का मान शून्य होता है
(D) H का मान शून्य होता है
[35]. किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक Bo तथा नमन कोण 45° है। उस स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की सम्पूर्ण तीव्रता का मान होगा —
(A) B₀
(B) B₀ √/2
(C) 2B₀
(D) B₀²
[36]. चुम्बकीय याम्योत्तर के लम्बवत् तल में एक नति सुई (dip needle) –
(A) क्षैतिज होगी
(B) उस स्थान पर नति कोण पर झुकी होगी
(C) ऊर्ध्वाधर होगी
(D) किसी भी दिशा में झुकी होगी
[37]. बोहर मैग्नेट्रॉन (Bohr-magnetron) का मान है?
(A) eh/2πm
(B) eh/4πm
(C) eh/πm
(D) e/4πm
[38]. जब किसी चुम्बक को मध्य बिन्दु से किसी चुम्बकीय क्षेत्र में लटकाया जाता है तो इस पर बल-युग्म महत्तम तब होगा जब चुम्बक का अक्ष, चुम्बकीय —
(A) क्षेत्र के समानांतर हो
(B) क्षेत्र के लम्बवत् हो
(C) क्षेत्र से 45° का कोण बनाता है
(D) क्षेत्र से 60° का कोण बनाता है
[39]. M आघूर्ण के चुम्बक को चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से 180° कोण से विक्षेपित B⃗ करने में किया गया कार्य —
(A) MB
(B) 2MB
(C) शून्य
(D) अनंत
[40]. चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से किसी चुम्बक को 90° से घुमाने में सम्पन्न कार्य है?
(A) 0 r
(B) MB/2
(C) 1 MB
(D) 2MB
[41]. चुम्बकीय विभव का मात्रक है?
(A) J Am
(B) JA⁻¹m⁻¹
(C) JA⁻¹m⁻²
(D) JA⁻²m⁻²
[42]. निरक्षीय स्थिति में चुम्बक के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय आघूर्ण (दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर) के —
(A) समान्तर होता है
(B) प्रति-समान्तर (anti-parallel) होता है
(C) लम्बवत् होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
[43]. लघु छड़ चुम्बक के कारण किसी दूर स्थित बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र परिवर्तित होता है?
(A) 1/r² के अनुक्रमानुपाती
(B) 1/r के अनुक्रमानुपाती
(C) 1/r³ के अनुक्रमानुपाती
(D) इनमें से कोई नहीं
[44]. L लम्बाई के एक स्टील के तार का चुम्बकीय आघूर्ण M है। इसे अर्द्ध-वृत्ताकार चाप में मोड़ने पर उसका नया चुम्बकीय आघूर्ण होगा?
(A) M
(B) M/L
(C) MI
(D) 2M / π
[45]. किसी छोटे चुम्बक के मध्य बिन्दु से समान दूरी पर अक्षीय तथा निरक्षीय स्थिति में चुम्बकीय क्षेत्रों का अनुपात होता है?
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) √2:1
(D) 1: √2
Bihar Board 12th NCERT Physics Objective Question
[46]. एक छड़ चुम्बक के मध्य बिन्दु से चुम्बक की लम्ब रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर—
(A) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य होता है
(B) चुम्बकीय विभव शून्य होता है।
(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विभव दोनों शून्य होते हैं,
(D) कोई शून्य नहीं होता
[47]. चुम्बकीय याम्योत्तर के लम्बवत् तल में नमन सूई रहती है?
(A) क्षैतिज
(B) उस स्थान के नमन कोण पर झुकी हुई।
(C) क्षेतिज से 45° के कोण पर
(D) उदग्र
[48]. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय नमन का मान होता है?
(A) 0°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 90°
[49]. एक स्थान पर नमन और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक क्रमश: 60% और 4x 10⁵ टेसला है। उस स्थान पर क्षेत्र का उदम घटक है?
(A) 4 x 10⁻⁵ T
(B) 4 √3 X T⁻⁵ T
(C) +3 X 10⁻⁵ T
(D) इनमें से कोई नहीं
[50]. प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता —
(A) अधिक होती है
(B) बहुत कम होती है
(C) शून्य रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
BSEB Inter Exam magnetism VVI objective question Answer
[51]. कुछ पदार्थों की चुम्बकशीलता 1 से कम है। उनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति —
(A) धनात्मक और बड़ी होगी
(B) धनात्मक और छोटी होगी
(C) शून्य होगी
(D) ऋणात्मक होगी
[52]. निम्नलिखित में किनको चुम्बकशीलता अधिक होगी ?
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
[53]. प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति —
(A) धनात्मक और 1 से छोटी होती है
(B) धनात्मक और । से बड़ी होती है
(C) ऋणात्मक होती है
(D) शून्य होती है
[54]. चुम्बकीय प्रेरण का S.I. मात्रक है ?
(A) वेब (Wb)
(B) टेसला (T)
(C) फैराड (F)
(D) ऐम्पियर x मीटर (Am)
[55]. लोहे का परमाणु है?
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
[56]. ताँबा होता है ?
(A) प्रतिचुम्बकीय
(B) लौह चुम्बकीय
(C) अनुचुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
[57]. चुम्बकीय द्विध्रुव की अक्षीय रेखा पर मध्य बिन्दु से दूरी पर चुम्बकीय विभव का मान अनुक्रमानुपाती होता है—
(A) r² के
(B) 1/r²
(C) r³ के
(D) 1/r³ के
[58]. त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर एक इलेक्ट्रॉन (आवेश ‘e’) समरूप चाल v से घूम रहा है। इसका चुम्बकीय आघूर्ण होगा?
(A) evr
(B) 1/2evr
(C) πr²ev
(D) 2πrev
[59]. M चुम्बकीय आघूर्ण के एक छड़-चुम्बक को B तीव्रता के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में उसकी दिशा 8 कोण बनाते हुए रखा गया है। उस पर लगने वाला बल आघूर्ण है?
(A) MB
(B) MB cos θ
(C) MB (1cosθ )
(D) MB sinθ
[60]. एक वृत्ताकर कुण्डली में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। कुण्डली का चुम्बकीय आघूर्ण होगा–
(A) कुण्डली में तार की लम्बाई के अनुक्रमानुपाती
(B) कुण्डली में तार की लम्बाई के व्युत्क्रमानुपाती
(C) कुण्डली में तार की लम्बाई के वर्ग के अनुक्रमानुपाती
(D) कुण्डली में तार की लम्बाई के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Class 12th चुम्बकत्व Objective Question
[61]. M आघूर्ण वाले चुम्बकीय द्विध्रुव को किसी समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B में संतुलन की स्थिति से क्षेत्र के लम्बवत् लाने में किया गया कार्य होगा–
(A) शून्य
(B) MB
(C) 2MB
(D) MB
[62]. निम्न में से लौह-चुम्बकीय पदार्थ है?
(A) Mn
(B) Cr
(C) Co
(D) एलनिको
[63]. यदि किसी चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर की दिशा में इस प्रकार रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर की ओर हो तब उदासीन बिन्दुओं की संख्या होगा –
(A) दो
(B) चार
(C) सोलह
(D) असंख्यक
[64]. निर्वात् या हवा की चुम्बकशीलता o का मान होता है?
(A) 4πX10⁻⁷ हेनरी/मीटर
(B) 4πx10⁻⁹ हेनरी/मीटर
(C) 4π x 10⁻⁸ हेनरी/मीटर
(D) 4π x 10⁷ हेनरी/मीटर
[65]. ध्रुव पर नमन का मान होता है?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 180°
[66]. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय सुई —
(A) उदम रहती है
(B) 45° कोण पर झुकी रहती है।
(C) क्षैतिज रहती है
(D) 60° कोण पर झुकी रहती है।
[67]. ज्यों-ज्यों चुम्बकीय विषुवत् रेखा से पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव को ओर जाया जाता है त्यों-त्यो नमन —
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) नियत रहता है
(D) पहले बढ़ता है और तब घटता है
[68]. निम्नलिखित में किस स्थान पर नमन का मान शून्य होगा ?
(A) चुम्बकीय विषुवत् रेखा पर
(B) उत्तरी ध्रुव पर
(C) दक्षिणी ध्रुव पर
(D) 45° के देशान्तर पर
Class 12th चुम्बकत्व Objective Question
S.N | रसायन विज्ञान [ CHEMISTRY ] OBJECTIVE |
1. | ठोस अवस्था |
2. | विलयन |
3. | विद्युत रसायन |
4. | रासायनिक बल गतिकी |
Class 12th चुम्बकत्व Objective Question