Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer
12th Physics

Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer | विद्युत धारा Objective Question Answer 2022 | Bihar Board 12th Physics VVI objective

Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer :- दोस्तों इस पोस्ट में Bihar Board  Class 12th Physics Objective Question का प्रश्नावली विद्युत धारा Class 12th से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े| physics objective questions for 12th pdf | Inter Exam Physics electric current and circuit objective

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
Electric Current – विद्युत धारा

[1]. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है?

(A) शक्ति का

(B) ऊर्जा का

(C) बलापूर्ण का

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) ऊर्जा का 


[2]. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है?

(A) 50,000 Ω

(B) 10,000 Ω

(C) 1,000 Ω

(D) 10 Ω

Show Answer
Answer :- (A) 50,000 Ω


[3].10 ऐम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकेण्ड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवान्तर 15V हो, तो किया गया कार्य होगा?

(A) 1500 J

(B) 75 J

(C) 150W

(D) 750 J

Show Answer
Answer :- (A) 1500 J


[4]. 5 Ω प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवान्तर 7 वोल्ट है, 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती है। उत्पन्न ऊष्मा है?

(A) 140 कैलोरी

(B) 280 कैलोरी

(C) 700 कैलोरी

(D) 2800 कैलोरी

Show Answer
Answer :- (D) 2800 कैलोरी


[5]. एक स्थायी विद्युत धारा असमान परिच्छेद वाले धातु के एक चालक में बहती है। चालक की लम्बाई के अनुदिश स्थिर राशि/राशियाँ है?

(A) विद्युत धारा, विद्युत क्षेत्र तथा अनुगमन वेग

(B) केवल अनुगमन वेग

(C) विद्युत धारा एवं अनुगमन वेग

(D) केवल विद्युत धारा

Show Answer
Answer :- (D) केवल विद्युत धारा

Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer


[6]. समान प्रतिरोधों वाले चालकों को पहले श्रेणीक्रम में तथा फिर समान्तर क्रम मे जोड़ा जाता है। श्रेणी के कुल प्रतिरोध तथा समान क्रम के कुल प्रतिरोध का अनुपात होगा ।

(A) n² : 1

(B) n : 1

(C) n

(D) n⁴ : 1

Show Answer
Answer :- (A) n² : 1


[7]. धात्विक चालकों का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध —

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ता है 


[8]. एक सूखे सेल का वि. वा. बल 1.5V हो और आंतरिक प्रतिरोध 0.52 है। यदि यह सेल एक बाहरी प्रतिरोध में 1A की धारा भेजता है, तो सेल का विभवांतर होगा।

(A) 1.5V

(B) 1V

(C) 0.5V

(D) OV

Show Answer
Answer :- (B) 1V


[9]. चालकों के जाल से धारा प्रवाह को समझने के लिए उपयोग होता है?

(A) ओम के नियम का

(B) किर्कहॉफ के नियम का

(C) जूल के नियमों का

(D) फैराडे के नियमों का

Show Answer
Answer :- (B) किर्कहॉफ के नियम का


[10]. विद्युत् परिपथ किसी बिन्दु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग होता है?

(A) शून्य

(B) अनन्त

(C) धनात्मक

(D) ऋणात्मक

Show Answer
Answer :- (A) शून्य


[11]. छोट-स्टोन ब्रिज का उपयोग होता है?

(A) सिर्फ उच्च प्रतिरोध के मापन में

(B) सिर्फ अल्प प्रतिरोध के मापन में

(C) उच्च एवं निम्न दोनों ही प्रतिरोध के मापन मे

(D) विभवान्तरों के मापन में

Show Answer
Answer :- (C) उच्च एवं निम्न दोनों ही प्रतिरोध के मापन मे


[12]. 40W, 60 W तथा 100 W के तीन बल्ब 220 V के स्रोत से श्रेणीक्रम में जोड़े गये है। तीनों में से किस बल्ब की दीप्ति उच्चतम होगी :-

(A) 40 W

(B) 60W

(C) 100 W

(D) तीनों की बराबर

Show Answer
Answer :- (A) 40 W


[13]. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीकम में जोड़े जाएँ तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी?

(A) 100 W

(B) 2400W

(C) 30W

(D) 24 W

Show Answer
Answer :- (D) 24 W


[14]. विद्युत्-धारा का मात्रक है?

(A) ऐम्पियर

(B) कूलम्ब

(C) फैराड

(D) वोल्ट

Show Answer
Answer :- (A) ऐम्पियर


[15]. एक विद्युत् परिपथ में विभवांतर मापा जाता है?

(A) ऐम्पियर (A) मे

(B) वोल्ट (V) में

(C) ओम (Ω) में

(D) वाट (W) मे

Show Answer
Answer :- (B) वोल्ट (V) में


[16]. एक तार में 1μA की धारा प्रवाहित हो रही है। यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश 16 x 10⁻¹⁹ कूलॉम हो, तो प्रति सेकण्ड तार से प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है।

(A) 0.625 x 10¹³

(B) 0.625 x 10¹⁹

(C) 1.6 x 10⁻¹⁹

(D) 1.6 x 10¹⁹

Show Answer
Answer :- (A) 0.625 x 10¹³


[17]. बोर के हाइड्रोजन परमाणु मॉडल में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 5 x 10⁻¹¹ मीटर त्रिज्या वाली वृत्तीय कक्षा में घूमता है। इसका समय-अन्तराल 1.5 x 10⁻¹⁶ सेकण्ड है। इलेक्ट्रॉन की गति से सम्बद्ध धारा का मान है?

(A) शून्य

(B) 1.6 x 10⁻¹⁶ A

(C) 0.17 A

(D) 1.07 x 10⁻³ A

Show Answer
Answer :- (D) 1.07 x 10⁻³ A

विद्युत धारा Objective Question Answer 2022


[18]. किसी चालक-तार में धारा ऐम्पियर i होने पर मुक्त इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग v है। यदि इसी धातु के परन्तु दुगुनी त्रिज्या के तार में धारा 2i ऐम्पियर हो, तो इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग होगा?

(A) v/4

(B) v/2

(C) v

(D) 4v

Show Answer
Answer :- (B) v/2


[19]. कौन सही है-

(A) धारा अदिश है और धारा-घनत्व सदिश है

(B) धारा सदिश है और धारा-घनत्व अदिश है

(C) दोनों सदिश है

(D) दोनों अदिश है

Show Answer
Answer :- (A) धारा अदिश है और धारा-घनत्व सदिश है


[20]. ताँबे के वोल्टामीटर में 1.6A की धारा प्रवाहित हो रही है। कैथोड पर प्रति मिनट एकत्र होने वाले Cu⁺⁺ आयनों की संख्या होगी :-

(A) 3.0 x 10²⁰

(B) 1.5 x 10²⁰

(C) 1.6 x 10¹⁹

(D) 3.2 x 10¹⁹

Show Answer
Answer :- (A) 3.0 x 10²⁰


[21]. विद्युत परिपथ की शक्ति होती है?

(A) V x R

(B) V² x R

(C) V²/R

(D) V²p x R x 1v

Show Answer
Answer :- (C) V²/R


[22]. निम्नलिखित में कौन विद्युत शक्ति का मात्रक नहीं है ?

(A) वाट

(B) ऐम्प्यिर x वोल्ट

(C) ऐम्पियर / ओम

(D) ऐम्पियर’ x ओम

Show Answer
Answer :- (C) ऐम्पियर / ओम


[23]. 100 वाट के विद्युत बल्ब को 220 वोल्ट के विद्युत योत से जोड़ा गया है। बा के तंतु का प्रतिरोध है?

(A) 484 ओम

(B) 100 ओम

(C) 2200 ओम

(D) 242 ओम

Show Answer
Answer :- (A) 484 ओम


[24]. स्थिर विभवान्तर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है। उत्पन्न ऊष्मा होगी?

(A) आधी

(B) दोगुनी

(C) चार गुनी

(D) अपरिवर्तित

Show Answer
Answer :- (B) दोगुनी


[25]. किसी विद्युत परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, कहा जाता है ?

(A) वि. वा. बल

(B) धारा

(C) विभवान्तर

(D) प्रतिरोध

Show Answer
Answer :- (D) प्रतिरोध


[26]. 2V विद्युत् वाहक बल का सेल जब परिपथ में जोड़ा जाता है तो 5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। इसका आन्तरिक प्रतिरोध ओम में होगा ?

(A) 0.4

(B) 10

(C) 2.5

(D) 7

Show Answer
Answer :- (A) 0.4


[27]. नियत विभवांतर में किसी विद्युतीय परिपथ में प्रतिरोध आधा कर देने से उत्पन ताप हो जाता है ?

(A) आधा

(B) दुगुना

(C) चार गुना

(D) अपरिवर्तित

Show Answer
Answer :- (B) दुगुना


[28]. यदि विद्युत् बल्ब में धारा 3% से बढ़ायी जाती है तो उसकी शक्ति बढ़ेगी —

(A) 6% से

(B) 1.5% से

(C) 3% से

(D) 1% से

Show Answer
Answer :- (A) 6% से


[29]. एक तार की लम्बाई को खींचकर दुगुना कर दिया जाता है। यदि खीचने के पूर्व इसका प्रतिरोध R है तो खींचने के बाद इसका प्रतिरोध होगा:

(A) 4R

(B) R

(C) 2R

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) 4R


[30]. विभवांतर की शुद्ध माप के लिए आप किसे पसंद करेंगे?

(A) 50 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी

(B) 1000 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी

(C) 10000 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) 50 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी


[31]. 1 फैराडे बराबर होता है?

(A) 96,500A

(B) 96,500 C

(C) 96,500 V

(D) 96,500 N

Show Answer
Answer :- (B) 96,500 C

Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer


[32]. रासायनिक तुल्यांक W तथा विद्युत् रासायनिक तुल्यांक Z के पदों में फैराडे नियतांक (F) है ?

(A) F = WZ

(B) F = W/Z

(C) F = Z/W

(C) F = W²/Z

Show Answer
Answer :- (B) F = W/Z


[33]. किसी चम्मच पर विद्युत लेपन के लिए उसे वोल्टामीटर में रखते हैं।

(A) एनोड के स्थान पर

(B) कैथोड के स्थान पर

(C) एनोड तथा कैथोड के ठीक मध्य में

(D) अपघट्य विलयन में किसी भी स्थान पर

Show Answer
Answer :- (B) कैथोड के स्थान पर


[34]. अनेक वोल्टामीटरों में समान धारा (i) को समान समय (t) के लिए प्रवाहित किया जाता है। यदि इलेक्ट्रॉन पर निक्षेषित पदार्थ के द्रव्यमान और इसका विद्युत रासायनिक तुल्यांक Z हो, तो

(A) Zit/m = स्थिरांक 

(B) Z/ mit = स्थिरांक

(C) I/ Zmt = स्थिरांक

(D) it/ Zm = स्थिरांक

Show Answer
Answer :- (A) Zit/m = स्थिरांक 


[35]. किर्कहॉफ का बिन्दु नियम (point rule) पालन करता है।

(A) ऊर्जा की संरक्षणता का सिद्धान्त

(B) आवेश की सरक्षता का सिद्धान्त

(C) संवेग की संरक्षता का सिद्धान्त

(D) द्रव्यमान की संरक्षता का सिद्धान्त

Show Answer
Answer :- (B) आवेश की सरक्षता का सिद्धान्त


[36]. परिपथ का गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है, कहलाता है?

(A) प्रतिरोध

(B) धारा

(C) वोल्टता

(D) विद्युत वाहक बल

Show Answer
Answer :- (A) प्रतिरोध


[37]. किसी चालक में विद्युत् धारा के प्रवाह का कारण है?

(A) प्रतिरोध में अन्तर

(B) तापक्रम में अंतर

(C) विद्युतीय विभव में अंतर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) विद्युतीय विभव में अंतर


[38]. विद्युतीय प्रतिरोधकता का मात्रक है।

(A) ओम-मीटर

(B) ओम/मीटर

(C) मीटर/ओम

(D) ओम

Show Answer
Answer :- (A) ओम-मीटर


[39]. आपको एक-एक ओम के तीन प्रतिरोध दिये गये है। इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जासकता है?

(A) 1 ओम

(B) 1/2 ओम

(C) 3 ओम

(D) 1/3 ओम

Show Answer
Answer :- (D) 1/3 ओम


[40]. प्रतिरोध का मात्रक है?

(A) वेबर (Wb)

(B) ऐम्प्यिर (A)

(C) ओम (Ω)

(D) हेनरी (H)

Show Answer
Answer :- (C) ओम (Ω)


[41]. एक ही पदार्थ के बने दो तारों A तथा B की लम्बाइयाँ समान है। A का व्यास B से दुगुना है। A का प्रतिरोध B की तुलना में होगा?

(A) बराबर

(B) दुगुना

(C) आधा

(D) चौथाई

Show Answer
Answer :- (D) चौथाई 


[42]. विद्युत् हीटर में जिस पदार्थ का उपयोग किया जाता है, वह है?

(A) ताँबा

(B) प्लेटिनम

(C) टंगस्टन

(D) नाइक्रोम

Show Answer
Answer :- (D) नाइक्रोम


[43]. किसी मकान में दो बच्चों A तथा B में से A अधिक प्रकाश देता है तथा B कम । दोनों में से किसका प्रतिरोध अधिक है?

(A) A का

(B) B का

(C) दोनों के

(D) प्रतिरोध समान है

Show Answer
Answer :- (B) B का


[44]. 210 वाट के एक विद्युत बल्ब में 5 मिनट में लगभग कितने कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न होगी?

(A) 15,000

(B) 1,050

(C) 63,000

(D) 80,00

Show Answer
Answer :- (A) 15,000


[45]. क्रमशः 2 ओम और 4 ओम के दो प्रतिरोधों A और B के समान्तर परिपथ में से होकर एक विद्युत धारा प्रवाहित होती है। A और B में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात है?

(A) 2:1

(B) 1:2

(C) 4:1

(D) 1:4

Show Answer
Answer :- (A) 2:1

Bihar Board Class 12th Physics Important Question


[46]. यदि एक 60W तथा एक 40 W का बल्ब श्रेणीक्रम में जोड़ दिया जाए तो-

(A) 60 W वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा

(B) 40 W वाला बल्ब अतिधक प्रकाशित होगा

(C) दोनों एक ही तरह प्रकाशित होगे

(D) केवल 60 W वाला बल्व प्रकाशित होगा

Show Answer
Answer :- (B) 40 W वाला बल्ब अतिधक प्रकाशित होगा


[47]. किसी चालक से प्रवाहित धारा होता है ?

(A) I = ne²AVd

(B) I = neAVd

(C) I = Vd

(D) I= n²e² AVd

Show Answer
Answer :- (A) I = ne²AVd


[48]. यदि विद्युतीय क्षेत्र E तथा अनुगमन वेग V हो तब संचालकता होगा —

(A) E/Vd

(B) Vd/E

(C) E.Vd

(D) E²Vd

Show Answer
Answer :- (B) Vd/E


[49]. किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध —

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) शून्य हो जाता है

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ता है


[50]. विद्युत अपघट्य के अन्दर विद्युत्-धारा प्रवाहित होती है।

(A) इलेक्ट्रॉनों द्वारा

(B) केवल धनायनों द्वारा

(C) केवल ऋणायनों द्वारा

(D) धन एवं ऋण आयनों द्वारा

Show Answer
Answer :- (D) धन एवं ऋण आयनों द्वारा


[51]. वोल्टामीटर से मापन होता है?

(A) धारा का

(B) वि. वा. बल का

(C) प्रतिरोध का

(D) आयनों के द्रव्यमान का

Show Answer
Answer :- (A) धारा का


[52]. रासायनिक तुल्यांक बराबर होता है।

(A) परमाणु भार/ संयोजकता

(B) परमाणु भार/संयोजकता

(C) परमाणु भार × संयोजकता

(D) केवल परमाणु भार

Show Answer
Answer :- (A) परमाणु भार/ संयोजकता


[53]. फैराडे मात्रक है।

(A) आवेश का

(B) धारिता का

(C) धारा का

(D) प्रतिरोध का

Show Answer
Answer :- (A) आवेश का


[54]. एक तार का प्रतिरोध ताप गुणांक 0.00125 प्रति °C है। 300 K पर इसका प्रतिरोध । ओम है। निम्न में से किस ताप पर इसका प्रतिरोध 2 ओम होगा ?

(A) 1154K

(B) 1100K

(C) 1400K

(D) 1127 K

Show Answer
Answer :- (B) 1100K


[55]. दो प्रतिरोध समान्तर क्रम में जुड़े है और उनका तुल्य प्रतिरोध 1.2 ओम है। जब इनमें से एक तार टूट जाता है तो प्रभावी प्रतिरोध 2 ओम हो जाता है। टूटे तार का प्रतिरोध था?

(A) 0.6 ओम

(B) 2 ओम

(C) 3 ओम

(D) 1.2 ओम

Show Answer
Answer :- (C) 3 ओम

physics objective question in hindi class 12th


[56]. वैद्युत् अपघटन में—

(A) ऋणायन एनोड पर तथा धनायन कैथोड पर एकत्रित होते हैं

(B) ऋणायन कैथोड पर तथा धनायन एनोड पर एकत्रित होते हैं

(C) ऋणायन तथा धनायन दोनों ही कैथोड पर एकत्रित होते हैं

(D) ऋणायन तथा धनायन दोनों ही एनोड पर एकत्रित होते है

Show Answer
Answer :- (A) ऋणायन एनोड पर तथा धनायन कैथोड पर एकत्रित होते हैं


[57]. वैद्युत अपघटन के लिए प्रयुक्त होती है?

(A) A.C. (प्रत्यावर्ती धारा)

(B) D.C. (दिष्ट धारा)

(C) A.C. तथा D.C. दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) D.C. (दिष्ट धारा)


[58]. चार प्रतिरोध-कुण्डलियाँ जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 4 ओम है, समानांतर क्रम मे जोड़ी गई है। उनका संयुक्त प्रतिरोध होगा।

(A) 1 ओम

(B) 4 ओम

(C) 16 ओम

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) 1 ओम


[59]. 12 ओम प्रतिरोध का एक तार एक वृत्त के रूप में मोड़ दिया गया है। व्यास के किनारों के बीच प्रतिरोध होगा।

(A) 3 ओम

(B) 6 ओम

(C) 9 ओम

(D) 12 ओम

Show Answer
Answer :- (A) 3 ओम


[60]. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट द्वारा मापा जाता है?

(A) आवेश

(B) ऊर्जा

(C) विभवान्तर

(D) धारा

Show Answer
Answer :- (B) ऊर्जा


[61]. विद्युत वाहक बल की विमा है।

(A) ML²T⁻²

(B) M⁻¹L²T⁻²

(C) MLT⁻²

(D) MLTA-1

Show Answer
Answer :- (D) MLTA-1


[62]. यदि 0.005 ओम के एक प्रतिरोध को 1 मेगा-ओम प्रतिरोध के समान्तर क्रम में जोड़ दिया जाए, तो तुल्य प्रतिरोध होगा?

(A) एक मेगा-ओम से कम, परन्तु 0.005 ओम से अधिक

(B) 0.005 ओम से कम

(C) 1 मेगा ओम से अधिक

(D) 1 ओम तथा 1 मेगा-ओम के बीच

Show Answer
Answer :- (B) 0.005 ओम से कम


[63]. विद्युतीय विभव की विमा है?

(A) ML²T⁻³A⁻¹

(B) MLT⁻³A⁻³

(C) MLT⁻³A⁻²

(D) ML²T⁻³A⁻²

Show Answer
Answer :- (A) ML²T⁻³A⁻¹


[64]. निश्चित द्रव्यमान के चाँदी के एक टुकड़े का तार बनाना है। लम्बाई l काट के क्षेत्रफल A के निम्न संयोजनों में से किसका प्रतिरोध न्यूनतम होगा।

(A) l तथा A

(B) 2l तथा A/2

(C) l/2 तथा 2A

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) l/2 तथा 2A


[65]. मैगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध 50 x 10⁻⁸ ओम-मीटर है। 50 सेमी के एक घन का प्रतिरोध होगा लम्बाई के गर –

(A) 10⁻⁶ ओम

(B) 2.5 x 10⁻⁵ ओम

(C) 10⁻⁸ ओम

(D) 5 x 10⁻⁴ ओम

Show Answer
Answer :- (A) 10⁻⁶ ओम

Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer


[66]. समान वोल्टता के 200 वाट व 100 वाट वाले बल्बों के प्रतिरोध क्रमशः R₁ है। तब :

(A) R₁ = 2R₂

(B) R₂ = 2R₁

(C) R₂ = 4R₁

(D) R₁ = 4R₂

Show Answer
Answer :- (B) R₂ = 2R₁


[67]. यदि एक ताँबे के तार को खीचकर उसकी लम्बाई 1% बढ़ा दी जाए तो प्रतिरोध में प्रतिशत वृद्धि होगी।

(A) 0.2

(B) 2

(C) 1

(D) 0.1

Show Answer
Answer :- (A) 0.2


[68]. प्रतिरोध का विमा है?

(A) [ML²T⁻³I⁻²]

(B) [MLT⁻²I⁻²]

(C) [MLT⁻²I⁻¹]

(D) [MLTI⁻²]

Show Answer
Answer :- (A) [ML²T⁻³I⁻²]


[69]. किसी तार का प्रतिरोध R लम्बाई l अनुप्रस्थ-काट का क्षेत्रफल A तथा विशिष्ट प्रतिरोध p हो, तब—

(A) R= p. l/A

(B) R = Al/p

(C) R = pAl

(D) p = Al/A

Show Answer
Answer :- (A) R= p. l/A


[70]. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है?

(A) Ωm²

(B) Ω.m

(C) Am

(D) Ω.m⁻¹

Show Answer
Answer :- (A) Ωm²


[71]. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता की विमा है?

(A) [ML³T⁻³I⁻²]

(B) [ML²T⁻³I⁻²]

(C) [MLT⁻²I⁻²]

(D) [MLT⁻²I⁻¹]

Show Answer
Answer :- (A) [ML³T⁻³I⁻²]


[72]. एक धारा का समीकरण I = 0.6 sin 100 πt से निरूपित होता धारा की आवृति है?

(A) 50 π

(B) 50

(C) 100 π

(D) 100

Show Answer
Answer :- (B) 50


  •  Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer

English 100 Marks Objective 2022

S.N OBJECTIVE QUESTION ( PROSE SECTION )
1. INDIAN CIVILIZATION AND CLUTURE
2. BHARAT IS MY HOME 
3. A PINCH OF SNUFF 
4. I HAVE DREAM
5. IDEAS THAT HAVE HELPMANKIND
6. THE ARTIST
7. A CHILD IS BORN 
8. HOW FREE IS THE PRESS
9. THE EARTH 
10. INDIAN TROUGH A TRAVELLERS EYES 
11. A MARRIGE PROPOSAL

Electric Current class 12th VVI Objective Question Answer

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *