RRB Group d science question answer :- अगर आप भी इस बार Railway Group D का फॉर्म भरे है और इसका तैयारी कर रहे है। तो RRB Group D परीक्षा के लिए Top 50 GS लेकर आए है। जो रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। rrb group d science question answer | railway group d general science questions | railway rroup d science pdf
रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा |
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
railway group d gs question 2022
1. दाँत का शिखर बना होता है-
(A) उपास्थि (Cartilage) का
(B) ऐनेमल (Enamel) का
(C) डेन्टीन (Dentine) का
(D) काइटिन (Chitin) का
2. निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण (Synthesis) के लिए कोलेस्टॉल होता है ?
(A) इन्सुलिन (Insulin) आवश्यक
(B) एस्ट्राडियोल (Estradiol)
(C) ग्लाइकोजेन (Glycogen)
(D) उपर्युका सभी
3. सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Rafiation) को क्रिया से क्या उत्पन्न होता है ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
(B) ओजोन (O₃)
(C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)
(D) फ्लोराइड्स (Fluorides)
4. परागण का अर्थ है?
(A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिका (Stigma ) पर जाना
(B) परागकण का अंकुरण
(C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
(D) पुष्प में कीड़ों का आना
5. नारियल में खाने योग्य भाग होता है?
(A) भ्रूणपोष (Endosperm )
(B) मध्य फलभिति
(C) अन्तः फलभिति
(D) बाह्य फलभिति
6. ‘ऑरोजिन ऑफ स्पीशीज’ (Original of species) नामक पुस्तक के लेखक थे?
(A) ओपेरिन (Operin)
(B) मेण्डेल (Mendel)
(C) डार्विन (Darwin)
(D) लैमार्क (Lamarck)
7. विषाणु होते हैं?
(A) आशिक मृतजीवी (Partial saprophyte )
(B) पूर्ण परजीवी (Strictly parasite)
(C) पूर्ण मृतजीवी (Strictly saprophyte)
(D) आशिक परजीवी (Fartial parasite)
8. अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति में रक्तस्त्राव (Bleeding) रुकता नहीं है तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है?
(A) आर. बी. सी. (RBC)
(B) रुधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
(C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
(D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)
9. मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है?
(A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
(B) लीथल जीन्स द्वारा
(C) पोलोजीन्स द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
10. दंत चिकित्सकों द्वारा दंत-परीक्षण हेतु उस पर प्रकाश संकेन्द्रित करने के लिए प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार का होता है ?
(A) कॉनकेव
(B) कॉनवेक्स
(C) समतल
(D) प्लेनोकॉनवेक्स
railway group d gk question 2022
11. लिफ्ट में व्यक्ति का भार उसके भार से अधिक होता है जब लिफ्ट
(A) नियत वेग से ऊपर की ओर जाती है
(B) नियत वेग से नीचे उतरती है.
(C) त्वरित गति से ऊपर जाती है,
(D) त्वरित गति से नीचे आती है
12. चावलों पॉलिस करने पर निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यमिन नष्ट हो जाता है ?
(A) एक्सोरो फाइटॉल
(B) थायमिन
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) कैल्सीफेरॉल
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कण परमाणु के नाभिक से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) मेरॉन
14. निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी (इन्सुलेटर) कौन-सा है ?
(A) लकड़ी
(B) कपड़ा
(C) काँच
(D) कागज
15. प्रकाशिक तंतु का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है ?
(A) बुनाई
(B) वाद्य यंत्र
(C) आँख की शल्य क्रिया
(D) संचार सेवा
16. उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
17. कार्बन डाईऑक्साइड है—
(A) अपचायक
(B) उपचायक
(C) निर्जलीकारक
(D) विरंजन कारक
18. किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है?
(A) 17
(B) 19
(C) 36
(D) 5
19. निम्नलिखित में से वह भेषज कौन-सी है, जो आंत्रज्वर में दी जाती है ?
(A) क्लोरोक्वीन
(B) विटामिन ‘ए’
(C) क्लोरोमाइसिटीन
(D) सल्फा ड्रग्स
20. निम्नलिखित में से वह मसाला पदार्थ कौन-सा है, जो नहाँ से प्राप्त होता है ?
(A) लौंग
(B) दालचीनी
(C) हल्दी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. वनस्पति- संग्रहालय (हर्बेरियम) क्या होता है ?
(A) शुष्क रूप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
(B) औषधीय पौधे का बाग
(C) अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियों का बाग
(D) पौधों के शुष्क नमूनों का परिरक्षण केन्द्र
22. रुधिर स्कंदन निम्नलिखित में किस प्रोटीन के द्वारा होता है ?
(A) फाइब्रॉइन
(B) फाइब्रिनोजन
(C) एल्यूमिन
(D) ग्लोबुलिन
23. 2016 में, इसरो (ISRO) ने सफलतापूर्वक अपने पांचवें नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया, उसका नाम है?
(A) आई आर एन एस एस 1 डी (IRNSS ID)
(B) आई आर एन एस एस 1ई (IRNSS 1E)
(C) वी ई एल ओ एक्स-सी 1 (VELOX-C1)
(D) टी. ई. एल ई ओ एस-1 (TeLEOS-1)
24. 1998 में पोखरण में भारत द्वारा किये गए परमाणु परीक्षण का कोड क्या था?
(A) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(B) ऑपरेशन विजय
(C) ऑपरेशन शक्ति
(D) ऑपरेशन काबूम
rrb group d gs question 2022
25. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं?
(A) OS X
(B) Windows 7
(C) DOS
(D) C++
26. C2H5OH…..का सूत्र है।
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) क्लोरोफील
(C) सिरका
(D) शक्कर
27. ‘डाइक्लोरो डाईफ्लोरो मिथेन’ बाजार में किस नाम से पाया जाता है ?
(A) फ्रीऑन-12
(B) क्लोरोफार्म
(C) गमैक्सिन
(D) एस्परिन
28. ‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है?
(A) पारद (पारा)
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) तांबा
29. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है?
(A) ऐल्युमिनियम
(B) तांबा
(C) चाँदी
(D) यूरेनियम
30. पीतल, तांबा, जर्मन सिल्वर में सबमें पाया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) सिल्कन
(C) कार्बन
(D) सोना
31. जस्ता चढ़ाने की प्रक्रिया में लौह चादर किससे लेपित किया जाता है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) जस्ता
(C) टिन
(D) क्रोमियम
32. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) त्रिवेन्द्रम
(B) बंगलौर
(C) अहमदाबाद
(D) गुवाहाटी
33. मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान है?
(A) कोलम्बिया
(B) स्पुतनिक-I
(C) चन्द्रयान
(D) पाथ फाइंडर
34. शुद्ध कार्बन का सबसे कठोर रूप कौन-सा है?
(A) हीरा
(B) पन्ना
(C) गार्नेट
(D) पुखराज
35. रक्त परिवहन की खोज किसने की थी—
(A) विलियम हार्वे
(B) रोनाल्ड रॉस
(C) रॉबर्ट कोच
(D) बैटिंग
Railway Group D 50 Science MCQ
36. श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) तारापुर
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) खडगवासला
37. भारत ने अपना पहला परमाणु विस्फोट कहाँ किया था?
(A) तारापुर में
(B) पोखरन में
(C) इज्जत नगर में
(D) अहमदनगर में
38. भारत ने अपना पहला परमाणु विस्फोट कब किया था?
(A) 13 मई, 1974
(B) 18 मई, 1974
(C) 13 मार्च, 1968
(D) 16 मई, 1874
39. ‘परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?
(A) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा
(B) राजगोपालाचारी
(C) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) मेघनाद साहा
40. भारत में निर्मित पहला बहुउद्देश्यीय उपग्रह कौन-सा है?
(A) अप्सरा
(B) रोहणी
(C) आर्यभट्ट
(D) इनसैट-2A
41. ‘रडार’ (Readar) का अर्थ है?
(A) रेडियो डिक्टेशन एंड रेजिंग
(B) रेडियो डिक्टेशन एंड रिमोट
(C) रेशनल डिक्टेशन एंड रेडियो
(D) रेडियो डिस्चार्ज एंड रेजिंग
42. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1952
(B) 1972
(C) 1913
(D) 1955
43. भारत का अंटार्कटिका अध्ययन केन्द्र कहाँ स्थित है—
(A) पुना
(B) गोवा
(C) जयपुर
(D) नासिक
44. मलेरिया के कीटाणु की खोज किसने की थी–
(A) रोनाल्ड रॉस
(B) इवानोवस्की
(C) इयॉन बिलकुट
(D) ए. जी. टान्सले
Railway Group d science pdf 2022
45. डी. एन. ए. की खोज किसने की थी?
(A) बैटिंग व बेस्ट
(B) रॉबर्ट कोच
(C) वाटसन एवं क्रिक
(D) इवर्थ
46. लाउडस्पीकर में ऊर्जा परिवर्तन होता है?
(A) ध्वनि से यात्रिक एवं यात्रिक से विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत से यात्रिक एवं यात्रिक से ध्वनि ऊर्जा में
(C) ध्वनि से विद्युत एवं विद्युत से ध्वनि ऊर्जा में
(D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में
47. निम्नलिखित में किस यंत्र में यांत्रिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है?
(A) ट्रांसफार्मर
(B) मोटर
(C) विद्युतमापी
(D) डायनेमो
48. निम्नलिखित में कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है—
(A) डायनेमो
(B) ट्रांसफार्मर
(C) विद्युत मोटर
(D) इंडक्टर
49. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन होता है?
(A) डायनेमों में
(B) इलेक्ट्रिक हीटर में
(C) बैटरी में
(D) परमाणु बम में
50. रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है?
(A) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में बदलने के लिए
(B) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में बदलने के लिए
(C) D.C. को A.C. में बदलने के लिए
(D) A.C. को D.C. में बदलने के लिए
Railway Group d Exam 2022 पर जो बहाली आई हुई है अगर आप फॉर्म भरे हैं तो उसकी तैयारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें RRB GROUP D GK GS का complete Practice Set आपको प्रोवाइड कराया जायेगा Previous Year RRB Group d Question Answer in Hindi भी आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा। rrb group d science question answer | railway group d science question 2022
RRB Group D Chemistry Question
SN | RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET |
1. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 1 |
2. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 2 |
3. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 3 |
4. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 4 |
5. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 5 |