Ardhnarishwar Class 12th Hindi Objective Question Answer :- दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं के छात्र है, और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Class 12th Hindi 100 Marks objective question नीचे दिया गया है जो Hindi का chapter – 4 से लिया गया है जो BSEB Inter Exam Hindi 100 Marks के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। class 12th Hindi 100 Marks Objective question 2022
Hindi 100 marks Ardhnarishwar objective class 12th
[1]. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
[2]. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 23 सितम्बर, 1908 को
(B) 22 दिसम्बर, 1912 को
(C) 28 सितम्बर, 1911 को
(D) 25 सितम्बर 1913 को
[3]. निम्नलिखित में कौन सी रचना दिनकर जी की है?
(A) सदियों का संताप
(B) परशुराम की प्रतीक्षा
(C) दरियाई घोड़ा
(D) रसातल यात्रा
[4]. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है?
(A) बुद्धि
(B) समझ
(C) भावना
(D) इनमें कोई नहीं
[5]. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है।
(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र
[6]. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुंकार
(C) रसवंती
(D) प्रणभंग
[7]. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है?
(A) नील कुसुम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी
[8]. ‘दिनकर’ किस युग के कवि है?
(A) भारतेंदु युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) नव्यकाव्यांदोलन युग
[9]. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(A) पद्म श्री
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म
[10]. ‘अर्धनारीश्वर पाठ के लेखक कौन है?
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
class 12th अर्धनारीश्वर objective question
[11]. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है?
(A) नारी के
(B) पुरुष के
(C) नारी और पुरुष दोनों के
(D) इनमें कोई नहीं
[12]. दिनकर जी पहली कविता किस पत्रिका की में प्रकाशित हुई?
(A) छात्र सहोदर
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
[13]. बुद्ध और महावीर ने नारियों का काम का अधिकार दिया-
(A) संन्यास लेने का
(B) भिक्षुणी होने का
(C) पति के त्याग का
(D) इनमें से कोई नहीं
[14]. शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है?
(A) यथार्थ
(B) कल्पित
(C) आदर्श
(D) वास्तविक
[15]. निम्नलिखित में कौन सी रचना दिनकर जी की नहीं है?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) जूठन
(D) कुरुक्षेत्र
[16]. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है?
(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्णा का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
[17]. पुरुष जय नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है। किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है। यह किसका कथन है?
(A) दिनकर जी का
(B) रवीन्द्रनाथ का
(C) प्रेमचन्द का
(D) इनमें से कोई नहीं
[18]. कौन सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?
(A) शुद्ध कविता का खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नये प्रतिमान
[19]. अर्धनारीश्वर का किस विद्या से संबंध है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य
[20]. प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है यह क्या हो जाती है?
(A) आकर्षक
(B) साहसी
(C) कोमल
(D) राक्षसी
Hindi 100 marks अर्धनारीश्वर objective class 12th
[21]. किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारी की साधना की थी?
(A) गाँधी जी ने
(B) रवीन्द्रनाथ ने
(C) दिनकर जी ने
(D) उदयप्रकाश ने
[22]. गांधारी थी?
(A) दुर्योधन को माँ
(B) कृष्ण की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(D) बलराम की माँ
[23]. प्रमचंद थे_
(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार
[24]. संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है?
(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
[25]. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) अर्धनारीश्वर
[26]. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?
(A) समस्तीपुर
(B) बेगूसराय
(C) पटना
(D) भोजपुर
Ardhnarishwar Class 12th Hindi Objective Question Answer
- Class 12th Hindi 100 Marks Objective [ बातचित ]
- Class 12th Hindi 100 Marks [ उसने कहा था ]
- Class 12th Hindi 100 Marks [ संपूर्ण क्रांति ]