bihar daroga hindi question paper | bihar daroga question pdf
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Daroga Question Answer | Bihar Daroga PT Question Answer | Bihar Daroga si Question Answer | Bihar Police SI Question Papers with answers

Bihar Daroga Question Paper :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Question Paper With Answer दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Exam Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Daroga Important Question को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Daroga Question Answer 

1. अपने विरोधियों के प्रति किसने कठोर “लौह एवं रक्त” की नीति का पालन किया था?

(A) शेरशाह सूरी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) बलवन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer
  Answer :- (C) बलवन


2. फिरोज तुगलक के द्वारा लगाया गया सिंचाई कर उपज का कुल कितना भाग होता था?

(A) 1/3
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/10

Show Answer
  Answer :- (D) 1/10


3. अकबर द्वारा इलाही संवत की शुरूआत किस वर्ष की गई थी?

(A) 1582
(B) 1583
(C) 1575
(D) 1563

Show Answer
  Answer :- (B) 1583


4. निम्नलिखित में से किसे मराठों का मैकियावेली कहा गया है?

(A) नाना फड़नवीस
(B) बाजीराव प्रथम
(C) राजाराम
(D) शम्भाजी

Show Answer
  Answer :- (A) नाना फड़नवीस


5.पाहुल प्रणाली की शुरूआत किसके द्वारा किया गया था?

(A) गुरुनानक
(B) हरगोविंद
(C) गुरुगोविंद
(D) कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) गुरुगोविंद


6. मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए प्रथम मदरसा की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1761
(B) 1781
(C) 1786
(D) 1796

Show Answer
  Answer :- (B) 1781


7. दास प्रथा का अंत किस गवर्नर जनरल के शासनकाल के दौरान किया गया था?

(A) विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(C) लॉर्ड एलनबरो
(D) लार्ड कैनिंग

Show Answer
  Answer :- (C) लॉर्ड एलनबरो


8. प्रसिद्ध पाओ विद्रोह का संबद्ध किस राज्य से है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) बंगाल

Show Answer
  Answer :- (A) आन्ध्र प्रदेश


9.भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की थी ?

(A) दादा भाई नौरोजी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) एस०एन० सेन

Show Answer
  Answer :- (A) दादा भाई नौरोजी


10. 1857 की क्रान्ति के दौरान फैजाबाद में इसका नेतृत्व किसने किया था?

(A) खान बहादुर खाँ
(B) अजीमुल्ला
(C) मौलवी अहमदुल्लाह
(D) लियाकत अली

Show Answer
  Answer :- (C) मौलवी अहमदुल्लाह


bihar daroga question pdf 

11. कैबिनेट मिशन 1946 को मुस्लिम लीग ने कब स्वीकार किया था?

(A) 10 अप्रैल 1946
(B) 6 जून 1946
(C) 25 जून 1946
(D) 22 जुलाई 1946

Show Answer
  Answer :- (B) 6 जून 1946


12. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश निम्नलिखित में कौन था?

(A) वी०एस० स्मिथ
(B) जॉन मिल्टन
(C) जी०सी० हिल्टन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) जी०सी० हिल्टन


13. आग का अविष्कार किस काल के दौरान हुआ था?

(A) पाषाण काल
(B) पुरा-पाषाण काल
(C) नव पाषाण काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) पुरा-पाषाण काल


14. निम्नलिखित में से किस स्थान से नर्तकी की कांस्य मूर्ति प्राप्त हुई है?

(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) धौलावीरा

Show Answer
  Answer :- (C) मोहनजोदड़ो


15. प्रसिद्ध राजवैद्य जीवक किसके दरबार में रहते थे?

(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) बिंदुसार
(D) कालाशोक

Show Answer
  Answer :- (A) बिम्बिसार


16. किस वर्ष राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन किया गया था?

(A) 1938
(B) 1948
(C) 1951
(D) 1967

Show Answer
  Answer :- (A) 1938


17. दुर्गापुर इस्पात कारखाना की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer
  Answer :- (B) द्वितीय


18. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) मुम्बई
(B) कलकत्ता
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली

Show Answer
  Answer :- (C) हैदराबाद 


19. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण है?

(A) निगम कर
(B) सम्पति कर
(C) सीमा शुल्क
(D) सभी

Show Answer
  Answer :- (C) सीमा शुल्क


20. “Principles of Economics” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एडम स्मिथ
(B) मार्शल
(C) कीन्स
(D) रॉबिंस

Show Answer
  Answer :- (B) मार्शल


bihar daroga pt quetsion answer 

21. भोरघाट दर्रा किन दो स्थानों के बीच का संपर्क मार्ग है?

(A) नासिक – मुम्बई
(B) नासिक-पुणे
(C) मुम्बई – पुणे
(D) कोयंबटूर-कोचीन

Show Answer
  Answer :- (C) मुम्बई – पुणे


22. धारला निम्नलिखित में किसकी सहायक नदी है?

(A) नर्मदा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) चम्बल
(D) महानदी

Show Answer
  Answer :- (B) ब्रह्मपुत्र


23. पंचेश्वर परियोजना किन दो देशों की संयुक्त परियोजना है?

(A) भारत-भूटान
(B) भारत-नेपाल
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत-बांग्लादेश

Show Answer
  Answer :- (B) भारत-नेपाल


24. भारत में कोयला भंडारण के मामले में कौन सा राज्य अग्रणी है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) ओडिसा
(C) झारखण्ड
(D) प. बंगाल

Show Answer
  Answer :- (C) झारखण्ड


25.भारत सरकार ने “राष्ट्रीय कृषि नीति” की घोषणा किस वर्ष की थी?

(A) 1990
(B) 2000
(C) 2010
(D) 2015

Show Answer
  Answer :- (B) 2000 


26. दक्षिणी सहाद्रि का निम्नलिखित में से सर्वोच्च शिखर है?

(A) कुन्द्रेमुख
(B) काल्सुवाई
(C) डोडाबेट्टा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) कुन्द्रेमुख 


27. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

(A) राजस्थान
(B) त्रिपुरा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :- (D) मणिपुर 


28. जावा सागर तथा हिन्द महासागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?

(A) पाक जलसंघि
(B) सुण्डा जलसंघि
(C) मलक्का जनलसंघि
(D) बेरिंग जलसंघि

Show Answer
  Answer :- (B) सुण्डा जलसंघि


29. किस महाद्वीप को मानव उत्पत्ति का केंद्र माना जाता है?

(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) A + B दोनों

Show Answer
  Answer :- (B) अफ्रीका 


30. निम्नलिखित में से किस मृदा का क्षेत्रीय विस्तार भारत में सर्वाधिक है?

(A) काली मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) लाल मृदा

Show Answer
  Answer :- (C) जलोढ़ मृदा 


Bihar Daroga Question Paper With Answer 

31. मुर्लेन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) पंजाब
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (B) मिजोरम 


32. विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 10 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 16 अक्टुबर
(D) 16 सितम्बर

Show Answer
  Answer :- (C) 16 अक्टुबर 


33. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष की गई थी?

(A) 1958
(B) 1962
(C) 1969
(D) 1972

Show Answer
  Answer :- (B) 1962 


34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) जेनेवा
(D) विएना

Show Answer
  Answer :- (C) जेनेवा 


35. उदय भूमि निम्न में से किस महापुरुष की समाधि स्थल है?

(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) जगजीवन राम
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) के. आर. नारायणन

Show Answer
  Answer :- (D) के. आर. नारायणन 


36. देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार निम्नलिखित में स निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) महावीर चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) परमवीर चक्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) परमवीर चक्र 


37. रेणुका झील जो भारत में रामसर आर्द्र भूमि क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, का संबंध किस राज्य से है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) उत्तराखण्ड

Show Answer
  Answer :- (B) हिमाचल प्रदेश 


38. निम्नलिखित में से किस ट्रॉफी/कप का संबंध फुटबॉल खेल से नहीं है?

(A) मेयर्स कप
(B) डूरण्ड कप
(C) रोवर्स कप
(D) आशुतोष कप

Show Answer
  Answer :- (A) मेयर्स कप 


39. ओलंपिक ध्वज (Olympic flag ) को सर्वप्रथम किस वर्ष फहराया गया था?

(A) 1920 ईο
(B) 1928 ईο
(C) 1932 ई०
(D) 1936 ईο

Show Answer
  Answer :- (A) 1920 ईο 


40. सूचना क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) आर्थर सी क्लार्क
(B) विलियम चेन
(C) माइकल जोंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नही

Show Answer
  Answer :- (A) आर्थर सी क्लार्क 


bihar daroga ka question paper

41. किस संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल में केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली तथा पुदुचेरी के निर्वाचित सदस्यों को भी शामिल किया गया?

(A) 61 वां संविधान संशोधन
(B) 69 वां संविधान संशोधन
(C) 70 वां संविधान संशोधन
(D) 91 वां संविधान संशोधन

Show Answer
  Answer :- (C) 70 वां संविधान संशोधन


42. लोकसभा के बैठक को गणपूर्ति के अभाव में स्थगित करने का अधिकार किसे है?

(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) संसदीय कार्य मंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) लोकसभा अध्यक्ष


43. किस अनुच्छेद के तहत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच पूर्णतः निषेध है?

(A) अनुच्छेद 120
(B) अनुच्छेद 121
(C) अनुच्छेद 122
(D) अनुच्छेद 132

Show Answer
  Answer :- (C) अनुच्छेद 122


44. भारतीय संविधान की उदेशिका में कितने प्रकार के न्याय का वर्णन किया गया है?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer
  Answer :- (B) 3 


45. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे?

(A) जगजीवन राम
(B) सरदार पटेल
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) सी. एच. भाभा

Show Answer
  Answer :- (B) सरदार पटेल


46. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है

1. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया ब्रिटेन
2. राज्यसभा सदस्यों का निर्वाचन दक्षिण अफ्रीका
3. द्विसदनवाद यू. एस. ए.
4. समवर्ती सूची ऑस्ट्रेलिया

कूट :

(A) 1 और 3
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3
(D) केवल 3

Show Answer
  Answer :- (A) 1 और 3 


47. बिहार में लोकसभा तथा राज्यसभा की कुल सीटें क्रमश: कितनी है?

(A) 36 एवं 12
(B) 40 एवं 16
(C) 40 एवं 18
(D) 36 एवं 16

Show Answer
  Answer :- (B) 40 एवं 16 


48. केंद्र-राज्य संबंधों पर गठित सरकारिया आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1969
(B) 1980
(C) 1983
(D) 1987

Show Answer
  Answer :- (C) 1983


49. 92 वां संविधान संशोधन के तहत किन भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया?

(A) बोडो
(B) मैथिली
(C) डोगरी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी 


50. भारतीय राजनीति के इतिहास में अभी तक कुल कितनी बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer
  Answer :- (B) 3


bihar daroga ka question answer

51. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु क्या है?

(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 62 वर्ष


52. दल-बदल निरोधक अधिनियम को किस वर्ष पारित किया गया था?

(A) 1980
(B) 1985
(C) 1988
(D) 1990

Show Answer
  Answer :- (B) 1985 


53. राष्ट्रीय हरित न्याय अधिकरण (NGT) का मुख्यालय कहां है?

(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) लखनऊ

Show Answer
  Answer :- (A) नई दिल्ली


54. विश्व का पहला परमाणु बिजली घर किस देश में स्थापित किया गया था?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) रूस

Show Answer
  Answer :- (D) रूस


55. बारबरी तथा जमुनापुरी किसकी प्रमुख नस्ले हैं?

(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) बकरी


56. किसी घर में लगे बिजली बल्ब पर 200 V तथा 100w लिखा हुआ है। उस बल्ब का कुल प्रतिरोध कितना होगा?

(A) 200Ω
(B) 400Ω
(C) 100Ω
(D) 200Ω

Show Answer
  Answer :- (B) 400Ω


57. पेड़ पौधे की टहनियों को हिलाने से फूल-पत्तों का गिरना, न्यूटन के किस नियम का उदाहरण है?

(A) पहला नियम
(B) दूसरा नियम
(C) तृतीय नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) पहला नियम


58. प्रकाश का वेग होता है—

(A) 3 × 8¹⁰ मी. / सेकंड
(B) 3 × 10⁸ मी./सेकंड
(C) 3 x 10⁸ मील / सेकंड
(D) 3 × 8¹⁰ सेमी./सेकंड

Show Answer
  Answer :- (B) 3 × 10⁸ मी./सेकंड


59. रॉकेट किसके संरक्षण नियम के सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) कोणीय संवेग
(B) रैखिक संवेग
(C) ऊर्जा का संरक्षण
(D) आवेश का संरक्षण

Show Answer
  Answer :- (B) रैखिक संवेग


60. शेविंग ब्रश के रेशों का आपस में चिपक जाना किसका उदाहरण है?

(A) घर्षण
(B) श्यानता
(C) प्रत्यास्थता
(D) पृष्ठ तनाव

Show Answer
  Answer :- (D) पृष्ठ तनाव


bihar daroga question pdf download

61. फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है?

(A) प्रेरित धारा
(B) वास्तविक धारा
(C) प्रत्यावर्ती धारा
(D) दिष्टकारी धारा

Show Answer
  Answer :- (A) प्रेरित धारा


62. फोटॉन की खोज किसने किया था?

(A) लार स्ट्रॉस
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) हम्फ्री डेवी
(D) ए. एच. टेलर

Show Answer
  Answer :- (B) अल्बर्ट आइंस्टीन


63. किसी तत्व का रासायनिक गुण निम्न में से कौन निर्धारित करता है?

(A) प्रोटॉन की संख्या
(B) न्यूट्रॉन की संख्या
(C) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (C) इलेक्ट्रॉन की संख्या


64. निम्न में से कौन लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है?

(A) ढलवा लोहा
(B) पिटवाँ लोहा
(C) कच्चा लोहा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) पिटवाँ लोहा


65. पीतल निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?

(A) तांबा एवं टिन
(B) तांबा एवं जस्ता
(C) तांबा, जस्ता एवं टिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) तांबा एवं जस्ता


66. समुद्र में गोताखोरी करते समय गोताखोर ऑक्सीजन के साथ किस गैस का प्रयोग करते है?

(A) आर्गन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) A + B

Show Answer
  Answer :- (C) हीलियम 


67. सुक्रोज के जल अपघटन से किसका निर्माण किया जाता है?

(A) ग्लूकोज
(B) लैक्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) A+ C दोनों

Show Answer
  Answer :- (D) A+ C दोनों


68. निम्नलिखित में से किसका वैज्ञानिक नाम “Oryza Sativa ” है ?

(A) चना
(B) धान
(C) मटर
(D) सरसों

Show Answer
  Answer :- (B) धान


69. निम्नलिखित में से कौन ग्रेमिनेसी कुल का पौधा नहीं है?

(A) नारियल
(B) जी
(C) मक्का
(D) ज्वार

Show Answer
  Answer :- (A) नारियल


70. एमाइलेज, इंजाइम का स्त्राव किसके द्वारा होता है?

(A) अग्नाशय
(B) जठर रस
(C) अमाशय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) अग्नाशय


बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 

71. वृक्क के बाहरी तथा भीतरी भाग को क्रमश: क्या कहते है?

(A) कोर्टेक्स एवं मेडूला
(B) मेडूला एवं कोर्टेक्स
(C) नेफ्रान एवं कोर्टेक्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) कोर्टेक्स एवं मेडूला


72. किस विटामिन का रासायनिक नाम टेकोफेरॉल है?

(A) विटामिन-सी
(B) विटामिन-डी
(C) विटामिन-ई
(D) विटामिन-के

Show Answer
  Answer :- (C) विटामिन-ई


73. मलेरिया परजीवी की निम्न में से कौन-सी अवस्था संक्रामक है?

(A) स्पोरोजोआइट
(B) शाइजोजाइट
(C) ट्रोफोजोआइट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) स्पोरोजोआइट


74. चर्चित पुस्तक ‘Platform scale : for a post – pandemic world’ के लेखक हैं?

(A) माधवी भंडारी
(B) नीना रॉय
(C) संगीत पॉल चौधरी
(D) एस गिरीधर

Show Answer
  Answer :- (C) संगीत पॉल चौधरी


75. हाल ही में किस राज्य में जलाभिषेकम अभियान की शुरुआत की गई है?

(A) मध्यप्रदेश
(B) उडिसा
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (A) मध्यप्रदेश


76. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के विजेता कौन है? .

(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मुम्बई
(D) रेलवे

Show Answer
  Answer :- (C) मुम्बई


77. World happiness Report 2021 में भारत का स्थान क्या है?

(A) 131वाँ
(B) 139वाँ
(C) 140वाँ
(D) 142वाँ

Show Answer
  Answer :- (B) 139वाँ


78. विश्व गौरैया दिवस 2021 का थीम क्या था?

(A) Save Sparrow
(B) Better health for sparrow
(C) I love sparrow
(D) Sparrow Fly in sky

Show Answer
  Answer :- (C) I love sparrow


79. हाल ही में तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है?

(A) रूबिना शेख
(B) शाजिया सुलेमन
(C) सामिया सुलुहू हसन
(D) बेगम हसन

Show Answer
  Answer :- (C) सामिया सुलुहू हसन


80. दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?

(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :- (D) कर्नाटक


bihar daroga question paper pdf 

81. इथेनॉल नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?

(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) असम

Show Answer
  Answer :- (B) बिहार


82. हाल ही में किस भारतीय अभिनेता को फिल्म आर्काइव पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) शाहरुख खान
(C) दिलीप कुमार
(D) आयुष्मान खुराना

Show Answer
  Answer :- (A) अमिताभ बच्चन


83. किस देश ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सहित रक्षा सामग्री की आपूर्ति के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

(A) इंडोनेशिया
(B) मालदीव
(C) मॉरीशस
(D) फिलीपींस

Show Answer
  Answer :- (D) फिलीपींस


84. हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार भारत का पहला भू-तापीय विद्युत परियोजना किस केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा?

(A) जम्मू और कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) चंडीगढ़
(D) पुदुचेरी

Show Answer
  Answer :- (B) लद्दाख


85. भारत का पहला स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल को किसने विकसित किया है?

(A) DRDO
(B) HAL
(C) भारतीय सेना
(D) A+C

Show Answer
  Answer :- (D) A+C 


86. किस देश ने जनवरी 2021 में “ओपन स्काईज संधि” से अपना संबंध तोड़ने की घोषणा की है?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) ईरान
(D) क्यूबा

Show Answer
  Answer :- (A) अमेरिका


87. किस राज्य ने जनवरी 2021 में अपना पहला राजकीय पक्षी महोत्सव ‘कलरव’ का आयोजन किया है?

(A) बिहार
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार 


88. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नए महानिर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अजय कुमार भल्ला
(B) राकेश अस्थाना
(C) इंद्र जायसवाल
(D) सुबोध कुमार जयसवाल

Show Answer
  Answer :- (D) सुबोध कुमार जयसवाल 


89. हाल ही ‘सत्य पॉल’ की मृत्यु हो गई, इनका संबंध किस क्षेत्र से था?

(A) फैशन डिजाइनर
(B) प्रोफेसर
(C) सामुदायिक सेवा
(D) अर्थशास्त्री

Show Answer
  Answer :- (A) फैशन डिजाइनर


90. ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ लागू करने वाला भारत का पहला राज्य संयुक्त रूप से कौन है?

(A) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान एवं कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) राजस्थान एवं कर्नाटक


bihar daroga hindi question paper

91. WHO ने हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया है?

(A) घाना
(B) क्यूबा
(C) अल साल्वाडोर
(D) तंजानिया

Show Answer
  Answer :- (C) अल साल्वाडोर


92. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 के तहत किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का खिताब दिया गया है?

(A) पंगा
(B) छिछोरे
(C) मणिकर्णिका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) छिछोरे


93. निम्नलिखित में से कौन सा देश G20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी करेगा?

(A) जापान
(B) भारत
(C) इटली
(D) इंडोनेशिया

Show Answer
  Answer :- (B) भारत 


94. केंद्र सरकार किस संस्थान के सहयोग से गेमिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र बनाएगी?

(A) आईआईटी कानपुर
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी बॉम्बे
(D) आईआईटी मद्रास

Show Answer
  Answer :- (C) आईआईटी बॉम्बे


95. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एससी, एसटी छात्रों के लिए 101 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की है?

(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (D) ओडिशा


96. 10 वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु से 3 गुनी थी। 10 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु से दोगुनी होगी तो वर्तमान में पुत्र की आयु ज्ञात करें।

(A) 20 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (B) 30 वर्ष


97. किसी वस्तु को ₹1100 में बेचने से प्राप्त लाभ उस वस्तु को ₹500 में बेचने से प्राप्त हुई हानि से दुगना है तो वस्तु का क्रय मूल ज्ञात करें?

(A) ₹720
(B) ₹750
(C) ₹800
(D) ₹700

Show Answer
  Answer :- (D) ₹700


98. 6 आदमी किसी काम को 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं उससे दुगुने कार्य को 8 दिनों में पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त आदमियों की आवश्यकता होगी?

(A) 8 आदमी
(B) 6 आदमी
(C) 18 आदमी
(D) 16 आदमी

Show Answer
  Answer :- (C) 18 आदमी


99. एक विद्यार्थी अपने घर से विद्यालय 5 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से जाने पर 6 मिनट की देरी से पहुंचता है यदि वह 6 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चले तो वह समय से 4 मिनट पहले पहुंच जाता है तो उसके घर से विद्यालय की दूरी कितनी है?

(A) 6 किलोमीटर
(B) 4 किलोमीटर
(C) 5 किलोमीटर
(D) 8 किलोमीटर

Show Answer
  Answer :- (C) 5 किलोमीटर 


100. एक तांबे के बने गोले का व्यास 9 सेंटीमीटर है इसे 2 सेंटीमीटर व्यास वाला तार बनाया गया तो इस तार की लंबाई कितनी होगी?

(A) 243 सेंटीमीटर
(B) 121.5 सेंटीमीटर
(C) 143.5 सेंटीमीटर
(D) 153.5 सेंटीमीटर

Show Answer
  Answer :- (B) 121.5 सेंटीमीटर


Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar Daroga Practice Set 2023  के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar daroga practice set pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *