Bihar Daroga Question Paper | Bihar Si Question Paper pdf in hindi
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Si Exam Question Paper | Bihar Si Important Question Paper | Bihar si previous year question pdf download

Bihar SI PT Exam 2021 Practice set in Hindi pdf  :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga si Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set pdf In hindi  को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Si Exam Question Paper

1. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया?

(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Show Answer
  Answer :-  (C) अमेरिका


2. देश की पहली चालक रहित मेट्रो रेल का परिचालन कहां किया गया?

(A) दिल्ली एनसीआर
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) लखनऊ

Show Answer
  Answer :-  (A) दिल्ली एनसीआर


3. 1 जनवरी 2021 से भारत सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना इसके संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(i) भारत 2 वर्ष के लिए अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया है।
(ii) भारत आठवीं बार सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना है।
(iii) भारत के साथ चार अन्य देश नॉर्वे, मेक्सिको, आयरलैंड और केन्या भी अस्थायी सदस्य बने ।

(A) I और II
(B) II और III
(C) I और III
(D) I, II और III

Show Answer
  Answer :-  (D) I, II और III


4. NASA द्वारा प्रायोजित आर्टेमिस (Artemis ) मिशन का संबंध किससे है?

(A) चंद्रमा
(B) मंगल
(C) सूर्य
(D) बृहस्प

Show Answer
  Answer :-  (A) चंद्रमा


5. दिसंबर 2020 में यूनेस्को ने किस देश की ‘हॉकर संस्कृति’ को सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है?

(A) जापान
(B) फिलिपींस
(C) सिंगापुर
(D) थाईलैंड

Show Answer
  Answer :-  (C) सिंगापुर


6. ‘लाइट हाउस परियोजना’ का संबंध किससे है?

(A) घर तक बिजली पहुंचाने से
(C) आकाशीय बिजली से सुरक्षा से
(B) घरों को स्वच्छ रखने से
(D) पर्यावरण अनुकूल मजबूत घर प्रदान करने से

Show Answer
  Answer :-  (D) पर्यावरण अनुकूल मजबूत घर प्रदान करने से


7. भारत का पहला बौद्ध थीम पार्क किस राज्य में बनाया जाएगा?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

Show Answer
  Answer :-  (C) मध्य प्रदेश


8. फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

(A) ब्राजील
(B) कतर
(C) मेक्सिको
(D) यूएसए

Show Answer
  Answer :-  (B) कतर


9. निम्नलिखित में से किस राज्य को डिजिटल इंडिया 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया?

(A) उत्तरप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-  (C) बिहार


10. हाल ही में भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा का परिचालन किस राज्य में किया गया?

(A) गुजरात
(B) उत्तराखंड
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा

Show Answer
  Answer :-  (D) हरियाणा


Bihar Si Important Question Paper 

11. नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Show Answer
  Answer :-  (B) कर्नाटक


12. किस राज्य की विधानसभा में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2020 पारित किया, जिसके बाद राज्य में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया?

(A) ओडिशा
(B) तेलंगाना
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गोवा

Show Answer
  Answer :-  (C) आंध्र प्रदेश


13. 47वें G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2021 में कहां किया जाएगा?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) इटली

Show Answer
  Answer :-  (B) ब्रिटेन


14. अरब देशों में पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश ने स्थापित किया है?

(A) सऊदी अरब
(B) कतर
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) बहरीन

Show Answer
  Answer :-  (C) संयुक्त अरब अमीरात


15. पुस्तक ‘कोविड- 19 : सभ्यता का संकट और समाधान’ के लेखक है –

(A) रामचंद्र गुहा
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) मोहम्मद हामिद अंसारी
(D) प्रणव मुखर्जी

Show Answer
  Answer :-  (B) कैलाश सत्यार्थी


16. मार्च 2021 में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(i) इसमें प्रथम स्थान फिनलैंड को प्राप्त हुआ।
(ii) इसमें भारत को 139वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
(iii) 2020 में भारत का स्थान 144वाँ था ।

(A) केवल (i)
(B) (i) एवं (ii)
(C) केवल (iii)
(D) सभी सही है

Show Answer
  Answer :-  (D) सभी सही है


17. ‘SLINEX-2020’ क्या है?

(A) भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला नौसैनिक अभ्यास
(B) भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला थल सेना अभ्यास
(C) भारत और सिंगापुर के बीच होने वाला नौसैनिक अभ्यास
(D) भारत और सेशेल्स के बीच होने वाला नौसैनिक अभ्यास

Show Answer
  Answer :-  (A) भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला नौसैनिक अभ्यास


18. हाल ही में भानु अथैया का निधन हो गया, उनका संबंध किस क्षेत्र से है?

(A) एथलेटिक्स
(B) राजनीति
(C) साहित्य
(D) फिल्म जगत

Show Answer
  Answer :-  (D) फिल्म जगत


19. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस उत्तरी अमेरिकी देश की मलेरिया मुक्त घोषित किया गया?

(A) कोस्टारिका
(B) अलसल्वाडोर
(C) ग्वाटेमाला
(D) प्यूर्टोरिको

Show Answer
  Answer :-  (B) अलसल्वाडोर


20. एशिया का सबसे लंबा मंदिर रोपवे किस राज्य में निर्मित किया गया है?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड
(D) असम

Show Answer
  Answer :-  (A) गुजरात


Bihar si previous year question pdf download 

21. रणजी ट्रॉफी 2020 का खिताब किस टीम ने जीता?

(A) मुंबई
(B) सौराष्ट्र
(C) विदर्भ
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :-  (B) सौराष्ट्र


22. वर्ष 2020 का लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड किसे प्रदान किया गया?

(A) वी प्रवीण राव
(B) पवन सुखदेव
(C) सोनम वांगचुक
(D) महेंद्र सिंह धोनी

Show Answer
  Answer :-  (C) सोनम वांगचुक


23. हाल ही में चर्चा में रहा ‘हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम’ किस वर्ष लाया गया था?

(A) 2000
(B) 2006
(C) 2002
(D) 2005

Show Answer
  Answer :-  (D) 2005


24. नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

(A) के. कस्तूरीरंगन समिति की सिफारिश पर यह नीति लाई गई ।
(B) शिक्षा पर जीडीपी का 6% खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
(C) इसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय किया गया ।
(D) इससे पूर्व वर्ष 1984 में दूसरी शिक्षा नीति लाई गई थी

Show Answer
  Answer :-  (D) इससे पूर्व वर्ष 1984 में दूसरी शिक्षा नीति लाई गई थी


25. राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 का थीम है?

(A) YUVAAH – उत्साह नए भारत का
(B) राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का इस्तेमाल
(C) विकास, कौशल और सौहार्द के लिए भारतीय युवा
(D) वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी

Show Answer
  Answer :-  (A) YUVAAH – उत्साह नए भारत का


26. 17 मीटर खंभे पर एक मेढक 1 मिनट में 50 से.मी. चढता है परंतु दूसरे मिनट में 20cm फिसल जाता है, तो खम्भे के ऊपरी सिरे पर पहुँचने में उसे कितना समय लगेगा?

(A) 110 मिनट
(B) 112 मिनट
(C) 111 मिनट
(D) 113 मिनट

Show Answer
  Answer :-  (C) 111 मिनट


27. अमित के वेतन का 8%, अशोक के वेतन के 12% के बराबर है। सोहन का वेतन अशोक के वेतन का आधा है। यदि सोहन का वेतन 8000 रु है तो अमित का वेतन कितना है?

(A) 20000 रु
(B) 24000 रु
(C) 16000 रु
(D) 12000 रु

Show Answer
  Answer :-  (B) 24000 रु


28. एक व्यक्ति एक मेज को खरीदकर 20% हानि पर बेचता है। यदि वह इसे 20% कम में खरीदता और 48 रु अधिक में बेचता तो उसे 30% का लाभ होता। इस वस्तु का क्रयमूल्य कितना है?

(A) 240 रु
(B) 300 रु
(C) 250 रु
(D) 200 रु

Show Answer
  Answer :-  (D) 200 रु


29. A किसी काम को 9 दिनों में, B उसे 15 दिनों में तथा C उसे 10 दिनों में समाप्त कर सकता है। B तथा C ने कार्य प्रारंभ किया और 2 दिन बाद काम छोड़कर चले गए। शेष कार्य A कितने दिनों में समाप्त कर सकेगा?

(A) 6 दिन
(B) 5 दिन
(C) 4 दिन
(D) 3 दिन

Show Answer
  Answer :-  (A) 6 दिन


30. एक शंकु, एक अर्ध गोला तथा एक बेलन के आधार तथा ऊँचाई बराबर है। इनके आयतनों का अनुपात ज्ञात करें।

(A) 2:3:1
(B) 1:2:3
(C) 3:2:1
(D) 5:4:3

Show Answer
  Answer :-  (B) 1:2:3


Bihar Daroga Exam Question Paper Pdf 

31. निम्न में से किस हड़प्पा स्थल से चावल की खेती के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?

(A) बनावली
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) चन्दड़ो

Show Answer
  Answer :-  (B) लोथल


32. जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर कौन थे?

(A) ऋषभदेव
(B) सुमतिनाथ
(C) अजितनाथ
(D) संभवनाथ

Show Answer
  Answer :-  (C) अजितनाथ


33. कुशीनारा निम्न में से किस महाजनपद की राजधानी थी?

(A) मल्ल
(B) अवन्ति
(C) सूरसेन
(D) अश्मक

Show Answer
  Answer :-  (A) मल्ल


34.सीरिया के शासक एण्टियोकस प्रथम ने अपने दूत डायमेकस को किसके दरबार में भेजा था?

(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) बिंदुसार
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

Show Answer
  Answer :-  (C) बिंदुसार


35. किरातार्जुनीयम् के रचयिता निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) दण्डी
(B) भारवि
(C) भवभूति
(D) महेंद्रवर्मण

Show Answer
  Answer :-  (B) भारवि


36. तुर्कान – ए – चहलगानी का गठन दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने किया था?

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer
  Answer :-  (B) इल्तुतमिश


37. निम्न में से कौन सैय्यद वंश का संस्थापक था?

(A) जौना खां
(B) मुबारक खां
(C) खिज्र खां
(D) निजाम खां

Show Answer
  Answer :-  (C) खिज्र खां


38. इलाही संवत की शुरुआत किस मुगल बादशाह ने की थी?

(A) शाहजहां
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) अकबर

Show Answer
  Answer :-  (D) अकबर


39. मुगल बादशाह अकबर ने किसे जरी कलम की उपाधि दी?

(A) अब्दुस्समद
(B) बसावन
(C) दसवंत
(D) मुहम्मद हुसैन काश्मीरी

Show Answer
  Answer :-  (D) मुहम्मद हुसैन काश्मीरी


40. दारा शिकोह एवं औरंगजेब के बीच सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?

(A) अप्रैल, 1658
(B) मार्च, 1658
(C) मई, 1658
(D) मई, 1659

Show Answer
  Answer :-  (C) मई, 1658


Bihar Daroga Exam Question Paper in hindi Pdf 

41. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध निम्नलिखित में से किन वर्षों में हुआ था?

(A) 1775-79
(B) 1775-82
(C) 1785-92
(D) 1803-05

Show Answer
  Answer :-  (B) 1775-82


42. रिचर्ड स्ट्रेची की अध्यक्षता में एक अकाल आयोग की स्थापना की गई –

(A) लॉर्ड नॉर्थब्रुक द्वारा
(B) लॉर्ड लिटन द्वारा
(C) लॉर्ड रिपन द्वारा
(D) लॉर्ड डफरिन द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (B) लॉर्ड लिटन द्वारा


43 रहनुमाई माजदायान सभा के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) सर सैयद अहमद खान
(B) गोपाल हरिदेशमुख
(C) दादा भाई नौरोजी
(D) अब्दुल लतीफ

Show Answer
  Answer :-  (C) दादा भाई नौरोजी


44. साइमन कमीशन की नियुक्ति की घोषणा कब की गई?

(A) नवंबर, 1927
(B) फरवरी, 1927
(C) सितंबर, 1927
(D) अक्टूबर, 1927

Show Answer
  Answer :-  (A) नवंबर, 1927


45. अमृत बाजार पत्रिका के संपादक थे—

(A) वारीन्द्र कुमार घोष
(B) शिशिर कुमार घोष
(C) अश्विनी कुमार दत
(D) सचिंद्र नाथ सान्याल

Show Answer
  Answer :-  (B) शिशिर कुमार घोष


46. निम्न में से कौन से ग्रह अंतर्ग्रह कहलाते हैं?

(A) बुध और शुक्र
(B) शुक्र और पृथ्वी
(C) पृथ्वी और मंगल
(D) मंगल और बृहस्पति

Show Answer
  Answer :-  (A) बुध और शुक्र


47. सामान्यतः अपसौर की स्थिति होती है—

(A) 3 जुलाई को
(B) 3 जनवरी को
(C) 4 जून को
(D) 4 जुलाई को

Show Answer
  Answer :-  (D) 4 जुलाई को


48. एम्फीबोलाइट निम्न में से किसके रूपांतरण से बनी शैल है?

(A) कंग्लोमेरेट
(B) फाइलाइट
(C) बेसाल्ट
(D) बालूका पत्थर

Show Answer
  Answer :-  (C) बेसाल्ट


49. प्लाया किसके द्वारा निर्मित निक्षेपात्मक स्थलरूप है?

(A) नदी
(B) पवन
(C) सागरीय जल
(D) हिमनद

Show Answer
  Answer :-  (B) पवन


50. निम्नलिखित में से कौन प्रायद्वीपों का प्रायद्वीप कहा जाता है?

(A) यूरोप
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) दक्षिण अमेरिका

Show Answer
  Answer :-  (A) यूरोप


bihar si previous year question with answer 

51. पश्चिमी घाट किस प्रकार की पर्वत का उदाहरण है?

(A) वलित पर्वत
(B) ब्लॉक पर्वत
(C) गुंबदाकार पर्वत
(D) अवशिष्ट पर्वत

Show Answer
  Answer :-  (D) अवशिष्ट पर्वत


52. पेटागोनिया मरुस्थल किस देश में है?

(A) चिली
(B) मेक्सिको
(C) अर्जेंटीना
(D) यू. एस. ए.

Show Answer
  Answer :-  (C) अर्जेंटीना


53. निम्र में से कौन सी जलसंधि जावा सागर एवं हिंद महासागर को जोड़ती है?

(A) सुंडा जलसंधि
(B) मलक्का जलसंधि
(C) मोजांबिक चैनल
(D) मेसिना जलसंधि

Show Answer
  Answer :-  (A) सुंडा जलसंधि


54. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) जायरे नदी
(B) नाइजर नदी
(C) जांबेजी नदी
(D) लिंपोपो नदी

Show Answer
  Answer :-  (C) जांबेजी नदी


55. ओजोन परत पाई जाती है—

(A) क्षोभमंडल में
(B) समताप मंडल में
(C) मध्यमंडल में
(D) आयन मंडल में

Show Answer
  Answer :-  (B) समताप मंडल में


56. सबसे छोटी समुद्री तटरेखा वाला राज्य कौन सा है?

(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा

Show Answer
  Answer :-  (D) गोवा


57. मिकिर पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :-  (C) असम


58. कौन सा चैनल लक्षद्वीप को मालदीव से अलग करता है?

(A) 8 डिग्री चैनल
(B) 6 डिग्री चैनल
(C) 9 डिग्री चैनल
(D) 10 डिग्री चैनल

Show Answer
  Answer :-  (A) 8 डिग्री चैनल


59. उरी परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर निर्मित—

(A) व्यास
(B) रावी
(D) झेलम
(C) चिनाब

Show Answer
  Answer :-  (D) झेलम


60. कोयना किस नदी की सहायक नदी है ?

(A) तुंगभद्रा
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) सोन

Show Answer
  Answer :-  (C) कृष्णा


Bihar SI PT Exam 2021 Practice set in Hindi pdf

61. निम्नलिखित में से किस वर्ग के जंतु समतापी होते हैं?

(A) मत्स्य
(B) सरीसृप
(C) उभयचर
(D) पक्षी

Show Answer
  Answer :-  (D) पक्षी


62. केंचुए श्वसन करते हैं—

(A) गिल्स द्वारा
(B) फेफड़ा द्वारा
(C) त्वचा द्वारा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (C) त्वचा द्वारा


63. निम्नलिखित में से कौन एककोशिकीय जीव नहीं है?

(A)पैरामीशियम
(B) क्लैमीडोमोनास
(C) कवक
(D) जीवाणु

Show Answer
  Answer :-  (C) कवक


64. पादपों में कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?

(A) लिपिड
(B) प्रोटीन
(C) सेल्यूलोज
(D) A और B

Show Answer
  Answer :-  (C) सेल्यूलोज


65. निम्न में से किस रुधिर वर्ग में कोई भी एंटीबॉडी नहीं जाता है?

(A) O
(B) A
(C) AB
(D) B

Show Answer
  Answer :-  (C) AB


66.पेलाग्रा रोग रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

(A) थायमीन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) कैल्सिफेराल
(D) नियासिन

Show Answer
  Answer :-  (D) नियासिन


67. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है उसके –

(A) ताप से
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आवृत्ति से
(D) A और B

Show Answer
  Answer :-  (B) तरंगदैर्ध्य  


68. विद्युत धारिता का SI मात्रक क्या है?

(A) एंपियर
(B) वोल्ट
(C) फैराडे
(D) टेस्ला

Show Answer
  Answer :-  (C) फैराडे


69. सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक G का मान—

(A) 6.673×10¯¹¹
(B) 6.673×10¯¹⁴
(C) 6.673×10¯¹²
(D) 6.673×10¯¹³

Show Answer
  Answer :-  (A) 6.673×10¯¹¹


70. निम्नलिखित में से किसका तरंगदैर्ध्य सबसे कम है?

(A) रेडियो तरंगे
(B) सूक्ष्म तरंगे
(C) अवरक्त तरंगे
(D) गामा तरंगे

Show Answer
  Answer :-  (D) गामा तरंगे


Bihar SI PT Exam 2021 Practice set in Hindi pdf 

71. स्वतंत्र रूप से गिर रही किसी वस्तु की गति उदाहरण है –

(A) एकसमान चाल का
(B) एकसमान वेग का
(C) एकसमान त्वरण का
(D) असमान वेग का

Show Answer
  Answer :-  (C) एकसमान त्वरण का


72. 20 KHz से अधिक की आवृत्ति वाली तरंगें होती हैं—

(A) अवश्रव्य तरंगे
(B) पराश्रव्य तरंगे
(C) श्रव्य तरंगे
(D) अतिश्रव्य तरंगे

Show Answer
  Answer :-  (B) पराश्रव्य तरंगे


73.कांसा निम्न में से किन धातुओं से मिलकर बना होता है?

(A) तांबा और टिन
(B) तांबा और जस्ता
(C) सीसा और टिन
(D) तांबा, जस्ता और टिन

Show Answer
  Answer :-  (A) तांबा और टिन


74. निम्नलिखित में से किसे हरा कसीस के नाम से जाना जाता है?

(A) कॉपर सल्फेट
(B) फेरस सल्फेट
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) कॉपर क्लोराइड

Show Answer
  Answer :-  (B) फेरस सल्फेट


75. अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी गैस है—

(A) NO
(B) N₂O
(C) SO₂
(D) B और C

Show Answer
  Answer :-  (D) B और C


76. पारा को संग्रहित करने के लिए बने पात्र किससे बने होते हैं?

(A) लोहा
(B) जस्ता
(C) तांबा
(D) लेड

Show Answer
  Answer :-  (A) लोहा


77. निम्न में से कौन सा तत्व सभी अम्लों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होता है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) क्लोरीन

Show Answer
  Answer :-  (C) हाइड्रोजन


78. निम्नलिखित में से कौन फिनोल तथा फॉर्मेल्डिहाइड का बहुलक है?

(A) टेफ्लान
(B) पॉलीथिन
(C) बेकेलाइट
(D) नायलॉन

Show Answer
  Answer :-  (C) बेकेलाइट


79. संविधान सभा के अल्पसंख्यक उप-समिति के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) जे बी कृपलानी
(C) जी वी मावलंकर
(D) एच. सी मुखर्जी

Show Answer
  Answer :-  (D) एच. सी मुखर्जी


80. किस संविधान संशोधन द्वारा सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?

(A) 34 वां
(B) 35 वां
(C) 36 वां
(D) 37 वां

Show Answer
  Answer :-  (C) 36 वां 


bihar sub inspector question papers with answers pdf 

81. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है?

(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 27
(D) अनुच्छेद 28

Show Answer
  Answer :-  (B) अनुच्छेद 26


82. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस संविधान संशोधन के द्वारा शामिल किया गया?

(A) 40 वें
(B) 42 वें
(C) 44 वें
(D) 46 वें

Show Answer
  Answer :-  (B) 42 वें


83. लोकसभा का नेता होता है।

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रधानमंत्री


84. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा
(D) संसद

Show Answer
  Answer :-  (C) लोकसभा


85. निम्नलिखित में से किसे किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार है?

(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) राज्यसभा

Show Answer
  Answer :-  (B) राष्ट्रपति


86. किसे स्थायी मितव्ययिता समिति कहा जाता है?

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(D) विभागीय स्थायी समितियां

Show Answer
  Answer :-  (B) प्राक्कलन समिति


87. किसी राज्य की विधानसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(A) 500
(B) 552
(C) 545
(D) 550

Show Answer
  Answer :-  (A) 500


88. संविधान के किस अनुच्छेद में अवशिष्ट शक्तियों का उल्लेख किया गया है?

(A) अनुच्छेद 246
(B) अनुच्छेद 247
(C) अनुच्छेद 248
(D) अनुच्छेद 249

Show Answer
  Answer :-  (C) अनुच्छेद 248


89. भारत के निम्न में से किस राज्य में पंचायती राज व्यव लागू नहीं है?

(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) सिक्किम
(D) मेघालय

Show Answer
  Answer :-  (D) मेघालय


90. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों का कार्यका होता है –

(A) 5 वर्ष या 70 वर्ष की उम्र तक
(B) 5 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र तक
(C) 3 वर्ष या 70 वर्ष की उम्र तक
(D) 6 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र तक

Show Answer
  Answer :-  (C) 3 वर्ष या 70 वर्ष की उम्र तक


bihar si ka practice set

91. किताम वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में है?

(A) नागालैंड
(B) मिजोरम
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :-  (C) सिक्किम


92. यूनेस्को के द्वारा मानव एवं जैव मंडल कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई?

(A) 1971
(B) 1972
(C) 1976
(D) 1981

Show Answer
  Answer :-  (A) 1971


93. भारत के निम्न में से किस राष्ट्रीय उद्यान में हंगुल पाये जाते हैं?

(A) गिर वन
(B) मानस
(C) काजीरंगा
(D) दाचीगाम

Show Answer
  Answer :-  (D) दाचीगाम


94. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) वियना
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) नैरोबी

Show Answer
  Answer :-  (B) जेनेवा


95. गिनी की राजधानी कहां है?

(A) बिसाऊ
(B) लोम
(C) कोनाक्रे
(D) बांजुल

Show Answer
  Answer :-  (C) कोनाक्रे


96. बांस नृत्य किस राज्य का प्रसिद्व लोक नृत्य है?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) मेघालय

Show Answer
  Answer :-  (C) मिजोरम


97. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का मुख्यालय कहां है?

(A) हैदराबाद
(B) बंगलुरु
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

Show Answer
  Answer :-  (D) नई दिल्ली


98. सोजिम निम्नलिखित में से किस देश की संसद का नाम है?

(A) पोलैंड
(B) आयरलैंड
(C) मलेशिया
(D) ताइवान

Show Answer
  Answer :-  (A) पोलैंड


99. निम्न में से किन वस्तुओं की मांग में उपभोक्ता की आय वृद्धि के साथ गिरावट होती है?

(A) विलासिता वस्तुएं
(B) पूरक वस्तुएं
(C) सामान्य वस्तुएं
(D) निम्नस्तरीय वस्तुएं

Show Answer
  Answer :-  (D) निम्नस्तरीय वस्तुएं


100. लॉरेंज वक्र निम्न में से क्या प्रदर्शित करता है?

(A) बेरोजगारी
(B) मुद्रास्फीति
(C) आय वितरण
(D) आर्थिक संवृद्धि

Show Answer
  Answer :-  (C) आय वितरण


Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar SI Practice Set pdf In hindi  के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। bihar sub inspector question papers with answers pdf 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *