Bihar SI Practice Set In Hindi :- दोस्तों यहां पर Bihar PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar Daroga Full practice set दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Si Practice set in Hindi pdf को अवश्य पढ़ें। Bihar Si Exam Full Practice Set 2023
Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar SI Practice Set In Hindi
1.वेतन निधि सिद्वान्त का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था?
(A) जे. एम. किन्स
(B) जे. वी. से
(C) जे. आर. हिक्स
(D) जे. एस. मिन्हास
2. कीमत प्रक्रिया किसकी एक विशेषता है?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रीत अर्थव्यवस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना निम्न में से किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) डब्लू मिलर
(B) अशोक सिंघाल
(C) प्रो. सी. रंगराजन
(D) प्रणव मुखर्जी
4. एल. के. झा समिति का संबंध किस कार्य क्षेत्र से है?
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) बेरोजगारी
(D) बैंक सेवा सुधार
5. वर्तमान में कितने कम्पनियों को क्रमशः महारत्न तथा नवरत्न का दर्जा प्राप्त है?
(A) 8 एवं 12
(B) 10 एवं 12
(C) 10 एवं 14
(D) 8 एवं 10
6. भारत में ऊर्जा क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा स्त्रोत का योगदान कितना है?
(A) 21%
(B) 52%
(C) 65%
(D) 70%
7. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार बिहार का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?
(A) गोपालगंज
(B) मुंगेर
(C) कैमूर
(D) शिवहर
8. चैलेंजर गर्त का संबंध किस महासागर से है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. भारत में किस प्रकार के चट्टानों में सर्वाधिक हीरा पायाजाता है?
(A) धारवाड़
(B) विंध्यन
(C) अरावली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. वर्णा तथा मूसी निम्न में से किसकी सहायक नदी है?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) तापी
Bihar Police SI online practice Test 2023
11. सिगार घाटी निम्न में से किस हिमालय का भाग है?
(A) शिवालिक
(B) ट्रांस हिमालय
(C) वृहत हिमालय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. भारत का नियाग्रा किस जलप्रपात को कहा जाता है?
(A) चित्रकुट जलप्रपात
(B) बिहार जलप्रपात
(C) जोग जलप्रपात
(D) दूधसागर जलप्रपात
13. ग्रेट सैंडी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) जापान
(B) ब्रिटेन
(C) केन्या
(D) ऑस्ट्रेलिया
14. काली मिट्टी का विस्तार भारत के किस राज्य में सर्वाधिक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केन्या
(D) केरल
15. बिहार में कितने कृषि जलवायु क्षेत्र पाए जाते है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5
16. भारत का प्रधानमंत्री –
(A) चयनित होता है
(B) निर्वाचित होता है
(C) मनोनित होता है
(D) नियुक्त होता है
17. भारत शासन अधिनियम 1935 द्वारा स्थापित अवशिष्ट शक्तियाँ किसे प्रदान की गई थी ?
(A) गर्वनर जनरल
(B) प्रांतीय गर्वनर
(C) प्रांतीय विधानमंडल
(D) संघीय विधानसभा
18. जवाहर लाल नेहरू ने निम्न में से किस अधिनियम को “गुलामी की दास्ता” की संज्ञा दी थी?
(A) भारत शासन अधिनियम, 1858
(B) भारत शासन अधिनियम, 1919
(C) भारत शासन अधिनियम, 1935
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. संविधान के निर्माण के लिए गठित संविधान सभा का प्रतीक चिन्ह क्या था?
(A) गुलाब
(B) कमल
(C) हाथी
(D) तिरंगा
20. संविधान के किस भाग का संबंध केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासन से है ?
(A) भाग V
(B) भाग VI
(C) भाग VII
(D) भाग VIII
Bihar Police Daroga online practice Test 2023
21. वन्य जीव का संरक्षण निम्न में से किसके अन्तर्गत आता है?
(A) मौलिक कर्तव्य
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य के नीति-निदेशक तत्व
(D) A एवं C दोनों
22. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है—
(A) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना ।
(B) अधिकतम लोगों का अधिकतम कल्याण करना।
(C) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. भारत के किस राष्ट्रपति को ” दार्शनिक राजा” कहा है?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन संघ में जाता
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. राधाकृष्णन
(D) डॉ. अब्दुल कलाम
24. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायती राज संस्थान का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 36
(B) अनुच्छेद 38
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 42
25. यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो उसका चुनाव कितने समय के भीतर करवाया जाना अनिवार्य है ?
(A) 1 माह
(B) 3 माह
(c) 6 माह
(D) 1 वर्ष
Bihar SI Practice Set In Hindi pdf download
26. किस समिति ने भारत में लोकपाल की नियुक्ति का सुझाव दिया था?
(A) विधि आयोग
(B) ठक्कर आयोग
(C) सरकारिया आयोग
(D) प्रशासनिक आयोग सुधार
27. सर्वप्रथम किस राज्य में सम्पूर्ण विधान सभा चुनाव EVM मशीन द्वारा कराया गया था?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) गोवा
28. पन्नालाल घोष का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
(A) शहनाई
(B) सरोद
(C) बाँसुरी
(D) कोई नहीं
29. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1948
(B) 1956
(C) 1965
(D) 1969
30. विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 3 मई
(B) 8 मई
(C) 9 जून
(D) 11 जुलाई
Bihar SI Practice Set Question In Hindi
31. ग्रीन बुक निम्न में से किस देश की सरकारी रिपोर्ट या प्रकाशन का नाम है?
(A) चीन
(B) ईरान
(C) ईटली
(D) B एवं C दोनों
32. संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग को दुनिया का पुलिस मैन कहा जाता है?
(A) महासभा
(B) सचिवालय
(C) सुरक्षा परिषद्
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
33. काँची के मुक्तेश्वर मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया था?
(A) कृष्णा I
(B) नन्दिवर्मन II
(C) कृष्णा II
(D) नरसिंहवर्मन III
34. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितने भागों में विभाजित किया था?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 9
35. स्वामी विवेकानन्द के द्वारा बेलूर मठ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1897
(B) 1896
(C) 1887
(D) 1886
36. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकार की माँग की गई थी?
(A) 42वाँ
(B) 44वाँ
(C) 46वाँ
(D) 47वाँ
37. किस गर्वनर जनरल के कार्यकाल के दौरान “नैटिव एक्ट” को पारित किया गया था?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड नार्थ ब्रुक
(C) लार्ड इरविन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38.“मैं एक क्रान्तिकारी के रूप में कार्य करता हूँ” कथन है—
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) भगत सिंह
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) अरविन्द घोष
39. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान बिहार के किस जिले को अपराधिक जिला घोषित किया गया था?
(A) पटना
(B) सारण
(C) गया
(D) भागलपुर
40. विजयनगर साम्राज्य पर शासन करने वाले शासकों का क्रम है-
(A) सुलुब, तुलुब, संगम, अरावीडु
(B) संगम, सुलुब, तुलुब, अरावीडु
(C) संगम, तुलुब, अरावीडु, सुलुब
(D) संगम, सुलुब, अरावीडु, तुलुब
Bihar SI Practice Question In Hindi
41. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने हिन्दु मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित विद्रोह तथा प्रभावित क्षेत्रों में किसका मिलान सही नहीं है?
विद्रोह प्रभावित क्षेत्र
(A) फकीर विद्रोह बंगाल
(B) अहोम विद्रोह असम
(C) चुआर विद्रोह झारखण्ड
(D) तेभागा विद्रोह बंगाल
43. 1857 की क्रान्ति को लखनऊ में दबाने वाला ब्रिटिश नायक कौन था?
(A) हडसन
(B) कर्नल नील
(C) कैंपबेल
(D) विसेंट आयर
44. किस सिख धर्मगुरु ने गुरुमुखी लिपि का आरम्भ किया था?
(A) गुरू नानक ने
(B) गुरु अंगद ने
(C) गुरु अमरदास ने
(D) गुरु मिशन ने
45. गाँधी इरविन पैक्ट कब हुआ था?
(A) 12 फरवरी 1930
(B) 13 मार्च 1931
(C) 8 मार्च 1930
(D) 5 मार्च 1931
46. वर्तमान भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत / केंद्रीयकृत बैंक है—
(A) 10
(B) 18
(C) 12
(D) 14
47. यूएनडीपी ने अपनी पहली मानव विकास रिपोर्ट किस वर्ष प्रकाशित की थी?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1995
48.“दी थर्ड पिलर” पुस्तक के लेखक हैं—
(A) रघुराम जी राजन
(B) विनोद राय
(C) बिमल जालान
(D) वेंकैया नायडू
49. निम्नलिखित में से कौन पर्यावरण में शामिल है?
(A) भूमि
(B) पौधे
(C) पशु
(D) सभी
50. आल्पस पर्वत के विस्तृत क्षेत्र से संबंधित देश कौन है?
(A) फ्रांस
(B) स्विट्जरलैंड
(C) जर्मनी
(D) A + B
बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट इन हिंदी
51. किसी धनराशि का 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 40 रू. है तो धनराशि कितनी है?
(A) 3200 रू.
(B) 3600 रू.
(C) 4000 रू
(D) 4200 रू
52. यदि 2P/ p²-2P+1=1/4 तो (P+1/P) का मान क्या होगा?
(A) 7
(B) 1
(C) 2/5
(D) 10
53. यदि A का 30% = B का 0.25 = C का 1/5 हो तो A : B : C काह मान होगा।
(A) 5:12:16
(B) 10:12:15
(C) 15 : 10:12
(D) 15:12:10
54. 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक मील पत्थर की 15 सेकंड में पार कर लेती है और विपरीत दिशा में चल रही उसकी लम्बाई की एक अन्य रेलगाड़ी को 12 सेकंड में पार कर लेती है तो दूसरी रेलगाड़ी की चाल ज्ञात करें।
(A) 52 km/h
(B) 54 km/h
(C) 58 km/h
(D) 60km/h
55. 1856 में से कौन-सी संख्या घटाई जाए कि शेषफल को 7, 12 और 16 से विभक्त करने पर प्रत्येक दशा में शेष 4 बचे?
(A) 142
(B) 172
(C) 180
(D) 137
56. धान से निकलने वाली गैस है –
(A) इथेन
(B) मीथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) ये सभी
57. निम्नलिखित में से ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है-
(A) पारा
(B) पानी
(C) ईथर
(D) बेंजीन
58. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है—
(A) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(B) आयनीकरण द्वारा
(C) नाभिकीय संलयन द्वारा
(D) ऑक्सीकरण द्वारा
59. दुध उदाहरण है—
(A) विलयन का
(B) फेन का
(C) वायुवियल का
(D) पायस का
60. एक्वारेजिया निम्नलिखित में से किसे मिलाकर बनाया जाता है?
(A) HNO3 & H2SO4
(B) H2SO4 & HCL
(C) HCL + HNO3
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट क्वेश्चन पेपर
61. शक्ति का मात्रक होता है.—
(A) वाट
(B)न्यूटन / मीर
(C) न्यूटन / मी²
(D) जूल
62. बल का व्यंजक न्यूटन के किस है? के किस गति नियम से प्राप्त होता
(A) प्रथम गतिकी नियम
(B) द्वितीय गतिकी नियम
(C) तृतीय गतिकी नियम
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
63. डायनेमो एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है—
(A) रासायनिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(B) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(D) वैद्युत ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में
64. दूध का आपेक्षिक घनत्व किससे मापा जाता है ?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) न्यूट्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
65. आमाशय तथा क्षुद्रान्त्र द्वारा यकृत में पोषयुक्त रक्त पहुँचती है, उस वाहिका का नाम क्या है?
(A) बायीं यकृत धमनी
(B) यकृत शिरा
(C) दायी यकृत धमनी
(D) यकृत प्रवेश द्वार शिरा
66. निम्नलिखित में से कौन पारिस्थितिकी तन्त्र का अजैविक घटक नहीं है?
(A) जीव
(B) प्रकाश
(C) जल
(D) मिट्टी
67. आनुवंशिक विकारों के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
एक महिला वर्णान्ध है पर उसका पति वर्णान्ध नहीं है। इसके एक पुत्र और एक पुत्री है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन के सही होने की सर्वाधिक संभावना है?
(A) दोनों संतान वर्णान्ध से ग्रस्त होंगे
(B) दोनों संतान वर्णान्ध नहीं होंगे
(C) पुत्री वर्णान्ध किन्तु पुत्र वर्णान्ध नहीं
(D) पुत्र वर्णान्ध किन्तु पुत्री वर्णान्ध नहीं
68. निम्न में से कौन अन्य जीवों से भिन्न है?
(A) मकड़ी
(B) बिच्छू
(C) केकड़ा
(D) बरुथी
69. फूल के प्रजनन का भाग कौन-सा होता है?
(A) पुंकेसर और कार्पल्स
(B) कैलिक्स और कार्पल्स
(C) कैलिक्स और कोरोला
(D) कोरोला और पुंकेसर
70. ज्वार निम्न में से किस कुल का फसल है?
(A) सोलेनेसी
(B) ग्रैमिनी
(C) लेग्यूमिनोसी
(D) क्रूसीफेरी
bihar si question paper full in hindi
71. ग्लूकोज के पूर्ण अपघटन से कितने ATP अणु उत्पन्न होते हैं?
(A) 11
(B) 36
(C) 12
(D) 38
72. निम्नलिखित में से कौन सही कथन नहीं है?
(A) टमाटर में लाल रंग का एक कारण लाइकोपीन होता. है
(B) पपीते के पीले रंग का कारण सोलेनिन है
(C) सेब के लाल रंग का कारण एंथेसायनिन होता है
(D) लाल मिर्च के लाल होने का कारण कैप्सेशिन है
73. निम्न में से कौन सा कण रक्त में नहीं पाया जाता है?
(A) लाल रक्त कण
(B) श्वेत रक्त कण
(C) विम्बाणु
(D) प्रोथोम्बिन
74. सत्यफल होता है?
(A) विकसित अण्डाशय
(B) विकसित बीजाण्ड
(C) निषेचित एवं विकसित अण्डाशय
(D) निषेचित एवं विकसित बीजाण्ड
75. प्रसिद्ध पुस्तक जीवन की उत्पति किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) ओपरीन
(B) डार्विन
(C) मिलर
(D) स्मिथ
76. हाल ही में ऑनलाइन लेन-देन को ट्रैक करने के लिए डिजिटल सूचकांक किसके द्वारा लांच किया गया है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
77. हाल ही में इंडोनेशिया के किस द्वीप पर लगभग 45,500 साल पुराना गुफा चित्र खोजी गई है?
(A) सुमात्रा द्वीप
(B) जावा द्वीप
(C) बोर्निओ द्वीप
(D) सुलावेसी द्वीप
78. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2021 में भारत का स्थान क्या रहा है?
(A) 83 वाँ
(B) 84 वाँ
(C) 85 वाँ
(D) 87 aŤ
79. अपने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए किस नगर निगम ने जनवरी 2021 में थैला बैंक की शुरुआत की है?
(A) पटना नगर निगम
(B) हैदराबाद नगर निगम
(C) दिल्ली नगर निगम
(D) लखनऊ नगर निगम
80. पुस्तक- अमेजिंग अयोध्या किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) शोभा डे
(B) अनीता देसाई
(C) नीना राय
(D) शैली-चोपड़ा
bihar si exam model paper 2023 in hindi
81. हाल ही में किसने प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ‘एसोचैम इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(A) विनीत अग्रवाल
(B) डॉ. रचना अग्रवाल
(C) सुनील कनोरिया
(D) दीपक सूद
82. 9वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 2020 कहां आयोजन कहाँ किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) पुणे
83. किस राज्य सरकार ने अपने राज्य के लोगों को कुशल, समयबद्ध और पारदर्शी ऑनलाइन सेवा प्रदान करने हेतु बिजली उपभोक्ता सेवा पोर्टल ‘मोविद्युत’ और मोबाइल
ऐप लांच किया है?
(A) तेलंगाना
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
84. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस राष्ट्र के प्रवासियों को अस्थायी कानूनी निवास की पेशकश की है?
(A) मेक्सिको
(B) ब्राजील
(C) चिली
(D) वेनेजुएला
85. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब किसने जीता है?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) आलिया भट्ट
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) सुष्मिता सेन
86. न्गोजी ओकोन्ज़ो – हवेला को डब्ल्यूटीओ की पहली महिला प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गई है इनका संबंध किस देश से है ?
(A) लीबिया
(B) अल्जीरिया
(C) नाइजीरिया
(D) जाम्बिया
87. 8वां भारत-श्रीलंका नौसैन्य अभ्यास ‘स्लीनेक्स – 2020 ‘ का आयोजन कहां किया गया?
(A) त्रिंकोमाली
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) विशाखापत्तनम
(D) कोलंबो
88. हाल ही में भारत के किस राज्य में वैज्ञानिकों ने चमकने वाले मशरूम की खोज की है?
(A) उत्तराखंड
(B) मणिपुर
(C) केरल
(D) मेघालय
89. वर्ष 2021 में एंटी करप्शन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) रोहन सिन्हा
(B) विजय खन्ना
(C) अंजलि भारद्वाज
(D) मोहन त्रिपाठी
90. किस राज्य सरकार द्वारा ‘संजीवन’ मोबाइल ऐप लांच किया गया है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
bihar si exam Practice set 2023 in hindi
91. वर्ष 2034 में एशियाई खेलों का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) बैंकॉक
(B) नई दिल्ली
(C) दोहा
(D) रियाद
92. किस वेटलैंड्स को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत पक्षी अभयारण्य घोषित करने की घोषणा की गई है?
(A) रेणुका वेटलैंड्स
(B) कलिवेली वेटलैंड्स
(C) अष्टमुडी वेटलैंड्स
(D) भोज वेटलैंड्स
93. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले तीसरे क्रिकेटर कौन बन गए हैं?
(A) क्रिस गेल
(B) किरोन पोलार्ड
(C) ग्लेन मैक्सवेल
(D) जोस बटलर
94. किस टीम ने मार्च 2021 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 का खिताब जीता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
(B) इंडिया लीजेंड्स
(C) पाकिस्तान लीजेंड्स
(D) श्रीलंका लीजेंड्स
95. 6 अप्रैल 2021 को किसे इंडियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) आशा भोसले
(B) जसपाल सिंह
(C) राहुल महाजन
(D) शरद पगारे
96. भारतीय सेना में कैप्टन बनने वाले पहले सांसद कौन हैं?
(A) दीपक मित्तल
(B) अनुराग ठाकुर
(C) राहुल बिरला
(D) सचिन पायलट
97. हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने सहेली समन्वय योजना की शुरुआत की है ?
(A) दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) केरल
(D) पंजाब
98. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार किस स्थान पर एक शीतकालीन खेल संस्थान स्थापित किया जाएगा?
(A) गुलमर्ग
(B) श्रीनगर
(C) ऊटी
(D) लेह
99. अप्रैल 2021 में की गई घोषणा के अनुसार भारत के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन बने हैं ?
(A) एन वी रमन
(B) सुनील अरोड़ा
(C) सुशील चन्द्रा
(D) मुखमीत भाटिया
100. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 3 मई
(B) 8 मई
(C) 17 नवंबर
(D) 19 दिसंबर
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023
Read More :-
2. Bihar Si Practice Set Pdf | Bihar Si Practice set in Hindi Pdf Exam | बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023
3. Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 || Bihar SI full Practice Set 2023