bihar police math mock test download | bihar police math question
Bihar Police Math Question Answer Bihar Police Question Answer

Bihar Police Math Practice Set Online || Bihar Police Math Question Paper || Bihar Police Math Practice Set Pdf Download || Bihar Police Math Question In Hindi

Bihar Police Math Question Pdf Download :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए bihar police math mock test download  दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set pdf को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए bihar police math question with answer को जरुर पढ़िए। Bihar Police Math Question Download Pdf |  Bihar Police Math Question Answer 2022 Pdf.

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Math pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Math Question in hindi | Bihar Police Exam ka Question Answer बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Math Practice Set Online

1. यदि संख्या 34 151.9 से पूरी तरह विभाजित हो जाती है, तो का मान होगा

(A) 8
(B) 4
(C) 0
(D) 5

Show Answer
Answer :- (B) 4 


2. दो अंकों की एक संख्या अपने अंकों के योग से 4 गुना है। यदि इस संख्या में 18 और जोड़ते हैं, तो अंकों के स्थान आपस में बदल जाते हैं। वह संख्या है

(A) 36
(B) 24
(C) 16
(D) 48

Show Answer
Answer :- (B) 24


3. एक व्यक्ति किसी बैंक से 600 रू0 का एक चैक भुनाता है। बैंक से उसे 10 रु० तथा 5 रु0 के कुल 72 नोट मिलते हैं। 10 रु0 तथा 5 रु0 ने नोटो की संख्या का अनुपात क्रमशः कितना है?

(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 1
(d) 1 : 3

Show Answer
Answer :- (a) 2 : 1


4. अनिल ने 1500 रुपए प्रत्येक के हिसाब से दो कुर्सियाँ खरीदों उसने एक को 6% के लाभ पर एवं दूसरे को 4% के हानि पर बेच दिया। कुल सौदे में उसका हानि या लाभ कितने प्रतिशत हुआ?

(A) 2% लाभ
(B) 1% लाभ
(C) 2% हानि
(D) 10% हानि

Show Answer
Answer :- (B) 1% लाभ


5. लोहे के 21 सेमी. लम्बे एक पाइप का बाह्य व्यास 8 सेमी. है और लोहे का घनत्व 7 ग्रामप्रति सेमी है, तो पाइप का वजन है

(A) 3.696 किलोग्राम
(B) 3.234 किलोग्राम
(C) 4.158 किलोग्राम
(D) 5.256 किलोग्राम

Show Answer
Answer :- (B) 3.234 किलोग्राम


6. A एवं B साथ काम करते हुए किसी को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि 13 अकेले उसी काम को 30 दिनों में पूरा करता है। A अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर लेगा ?

(A) 20 दिन
(B) 15 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer
Answer :- (A) 20 दिन


7. 4,000 रुपए के मूलधन पर 10% वार्षिक स्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज होगा

(A) 1,000 रुपए
(B) 804 रुपए
(C) 800 रुपए
(D) 840 रुपए व्यंजक

Show Answer
Answer :- (D) 840 रुपए व्यंजक


8. 3 +3+3 3abc निम्नलिखित में से किसके समान है ?

(A) (a + b + c) (a2 + b2+ c2 + ab + bc + ca)
(B) (a + b + c) (a2 + b2+ c2 – ab – bc – ca)
(C) (a – b – c)(a2 + b2 + c2 – ab – bc – ca)
(D) (a – b – c) (a2 – b2 – c2 + ab + bc + ca)

Show Answer
Answer :- (B) (a + b + c) (a2 + b2+ c2 – ab – bc – ca) 


9. 9×2 22.xy+8y-2 का गुणनखण्ड पर प्राप्त होगा

(A) (3r-8y) (3r-y)
(B) (9x-4y) (x-2y)
(C) (x+4y) (9x-y)
(D) (9x-2y) (x-4y)

Show Answer
Answer :- (B) (9x-4y) (x-2y)


10. 90 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 72 किमी/घण्टा की रफ्तार से जा रही है । रास्ते में एक पुल को पार करने में यदि यह 10 सेकण्ड का समय लेती है, तो पुल की लम्बाई है

(A) 200 मीटर
(B) 110 मीटर
(C) 90 मीटर
(D) 150 मीटर

Show Answer
Answer :- (D) 150 मीटर


bihar police math question download 2022

11. (0.04)-1.5 = ?

(A) 125
(B) 0.008
(C) 25
(D) 1.25

Show Answer
  Answer :- (A) 125   


12. logx4 = 0.4, तो x =?

(A) 0.95
(B) 1
(C) 1.15
(D) 1.26

Show Answer
  Answer :- (D) 1.26   


13. यदि दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमश: 30% और 40% अधिक हैं, तो दूसरी से पहली संख्या का प्रतिशत क्या है ?

(A) 85%
(B) 650/7%
(C) 159/2%
(D) 191/3%

Show Answer
  Answer :- (B) 650/7%   


14. मिनट 12 सेकण्ड घंटे का कितना प्रतिशत है ?

(A) 2%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 20%

Show Answer
  Answer :- (A) 2%   


15. यदि (xy) = 21 है, तो (x2 -y2)

(A) 3 : 5
(B) 5 : 3
(C) 1 : 3
(D) 3 : 1

Show Answer
  Answer :- (A) 3 : 5   


16. A किसी कार्य को 10 दिन में समाप्त कर सकता है, जबकि B इसे 15 दिन में समाप्त कर सकता है। दोनों मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेंगे ?

(A) 5 दिन
(B) 6 दिन
(C) 8 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer
  Answer :- (B) 6 दिन   


17. दो साइकिलों में से प्रत्येक 9990 बेची गयी जिससे एक पर 5% का लाभ और दूसरी पर 5% की हानि हुई, तो पूरे सौदे में लाभ या हानि का प्रतिशत है?

(A) न लाभ न हानि
(B) 2.5 % लाभ
(C) 2.5% हानि
(D) 0.25% हानि

Show Answer
  Answer :- (D) 0.25% हानि   


18. बेस 2 के साथ 0.0625 का लोगरिद्म है—

(A) – 4
(B) -2
(C) 0.25
(D) 0.5

Show Answer
  Answer :- (A) – 4   


19. यदि 2A = 3B और 4B = 5C, तो  A : C है—

(A) 4 : 3
(B) 8 : 15
(C) 15 : 8
(D) 3 : 4

Show Answer
  Answer :- (B) 8 : 15   


20. 4 आदमी तथा 6 औरत मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में समाप्त करते हैं, जबकि 3 आदमी तथा 7 औरतें मिलकर इस कार्य को 10 दिन में समाप्त कर सकते हैं। 10 औरतें : मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर लेंगी ?

(A) 24 दिन में
(B) 32 दिन में
(C) 40 दिन में
(D) 36 दिन में

Show Answer
  Answer :- (C) 40 दिन में   


 Bihar Police Math Question download pdf

21. में, ZBAC = 90° और AD लंबबत BC, तो—

(A) BC, CD = BC2
(B) AB, AC = BC2
(C) BD, CD = AD2
(D) AB, AC = AD2

Show Answer
Answer :- (C) BD, CD = AD2


22. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 6 सेमी ० है। इसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी० में) है?

(A) 9
(B) 12
(C) 15
(D) 18

Show Answer
Answer :- (D) 18


23. (362+5×7)- (2x + 3×2) का मान होगा—

(A) 3/2
(B) 5/6
(C) 4/5
(D) 8/9

Show Answer
Answer :- (B) 5/6


24. एक नाव धारा की दिशा में 150 किमी० /घंटे तथा धारा के विपरीत दिशा में 100 किमी०/घंटे की चाल से चलती है। नाव की औसत चाल क्या है ?

(A) 125 किमी० / घंटा
(B) 250 किमी० / घंटा
(C) 120 किमी/घंटा
(D) 50 किमी/घंटा

Show Answer
Answer :- (C) 120 किमी/घंटा


25. यदि " कोई प्राकृत संख्या है, तो अग्रलिखित में से किसके इकाई स्थान पर शून्य होगा ?

(A) (3.2)n
(B) (3 x 5)n
(C) (2.5)n
(D) (6× 2)n

Show Answer
Answer :- (D) (6× 2)n


26. सबसे छोटी अभाज्य संख्या एवं सबसे छोटी भाज्य संख्या के म० स० और ल० स० का गुणनफल है?

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Show Answer
Answer :- (D) 8


27. किस वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 7,500 रु० का मिश्रधन दो वर्ष में 8,427 रु० होगा, यदि व्याज वार्षिक संयोजित किया जाता है ?

(A) 4%
(B) 5%
(C) 6%
(D) 8%

Show Answer
Answer :- (C) 6%


28. एक निर्माता अपने उत्पाद के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है। खुदरा विक्रेता घटे हुए मूल्य पर पुनः 30% की छूट देता है। दो बट्टे के तुल्य एक बट्टा होगा

(A) 42%
(B) 44%
(C) 46%
(D) 50%

Show Answer
Answer :- (B) 44%


29. यदि log(243) = - 5 , तब—

(A) x = 1/3
(B) x = 3
(C) x = 1/9
(D) x = 9

Show Answer
Answer :- (A) x = 1/3


Bihar Police full Set In Hindi

30. यदि A / B = 2/3 और B / C = 4/5 हो, तो A: B: C बराबर होगा—

(A) 2 : 3 : 5
(B) 5 : 4 : 6
(C) 6 : 4 : 5
(D) 8 : 12 : 15

Show Answer
Answer :- (D) 8 : 12 : 15


bihar police practice set pdf download  :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी Bihar Police Set Practice Online के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police question paper pdf 

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Math Practice Set | bihar police math mock test download | Bihar Police Math Practice Set Pdf Download | Bihar Police Math Question In Hindi | Bihar Police Math Mock Test Constable | Bihar Police Math Mock Test Download Pdf | Bihar Police Question With Answer | Bihar Police Math Question Answer | Bihar Police Math Question Answer 2022 Pdf | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *